हरियाणा भौगोलिक स्वरूप के प्रश्न उत्तर 2022 | Haryana Bogolic Sawrup GK Questions Quiz In Hindi

Haryana Bogolic Sawrup GK Questions Quiz In Hindi 2022 : आज हम आपके लिए हरियाणा भोगोलिक स्वरुप के प्रश्न उत्तर देने वाले है, तो आप इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़े हमने आपको इससे पहले हरियाणा समान्य ज्ञान के आधुनिक मध्य इतिहास के क्विज दिए है अगर आपने नही पढ़ा है, तो जरुर पढ़े| तो चलिए हरियाणा भौगोलिक स्वरूप के प्रश्न उत्तर पढ़ना शुरू करे|


Haryana Bogolic Sawrup GK Questions Quiz In Hindi 2022
Haryana Bogolic Sawrup GK Questions Quiz In Hindi 2022


Haryana Bogolic Sawrup GK Questions Quiz In Hindi 2022


1. हरियाणा एक लैण्डलॉक्ड राज्य है, जो निम्न के बीच स्थित है ?

(a) 8 डिग्री 37 मिनट से 31 डिग्री 35 मिनट उत्तर

(b) 24 डिग्री 26 मिनट से 27 डिग्री 28 मिनट उत्तर

(c) 29 डिग्री 20 मिनट से 31 डिग्री 30 मिनट उत्तर

(d) 27 डिग्री 37 मिनट से 30 डिग्री 35 मिनट उत्तर

(d) 27 डिग्री 37 मिनट से 30 डिग्री 35 मिनट उत्तर

2. हरियाणा राज्य का देशान्तरीय विस्तार है?

(a) 674°28° पूर्वी देशान्तर से 77°36° पूर्वी देशान्तर के मध्य

(b) 74°28° पूर्वी देशान्तर से 77°36' पश्चिमी देशान्तर के मध्य

(c) 77°28 पूर्वी देशान्तर से 77"36 पूर्वी देशान्तर के मध्य

(d) 77°28' पूर्वी देशान्तर से 84°28' पूर्वी देशान्तर के मध्य

(a) 674°28° पूर्वी देशान्तर से 77°36° पूर्वी देशान्तर के मध्य

3. हरियाणा का अक्षांशीय विस्तार है?

(a) 28°39' 30°55

(b) 27°39 से 30°55'

(c) 27°40 से 30°57'

(d) 30°39 से 27°56'

(b) 27°39 से 30°55'

4. हरियाणा राज्य का कुल क्षेत्रफल है?

(a) 36,154 वर्ग किमी

(b) 44,212 वर्ग किमी

(c) 49,103 वर्ग किमी

(d) 51,206 वर्ग किमी

(b) 44,212 वर्ग किमी

5. किस भू-गर्भिक काल में हरियाणा राज्य की भू-गर्भिक संरचना में महत्त्वपूर्ण परिवर्तन हुए?

(a) ओजोइक काल

(b) पेलेजोइक काल

(c) मेसोजोइक काल

(d) केनेजोइक काल

(c) मेसोजोइक काल

6. किस भू-गर्भिक काल में हरियाणा राज्य में नदी, नाले, पहाड़ आदि का सुचारु रूप से निर्माण हुआ?

(a) पेलेजोइक काल

(b) कैनेजोइक

(c) मेसोजोइक काल

(d) ओजोइक काल

(b) कैनेजोइक

7. हरियाणा के मैदानी भाग की समुद्र तल से ऊँचाई है

(a) 700 से 900 फीट

(b) 750 से 800 फीट

(c) 800 से 1,000 फीट

(d) 900 से 1,100 फीट

(a) 700 से 900 फीट

8. कर्नल एम एल भार्गव के अनुसार, हरियाणा के किस भाग को समुद्र छूता था?

(a) पूर्वी भाग

(b) पश्चिमी भाग

(c) उत्तरी भाग

(d) दक्षिणी भाग

(d) दक्षिणी भाग

9. निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है?

(a) हरियाणा के केवल उत्तर-पूर्वी भाग के पंचकुला जिले में शिवालिक श्रेणियाँ पाई जाती हैं

(b) हरियाणा के दक्षिणी भाग में फरीदाबाद, गुड़गाँव, रेवाड़ी तथा महेन्द्रगढ़ जिलों में अरावली की अवशिष्ट श्रेणियाँ पाई जाती

(c) हरियाणा के विशाल सपाट मैदान की रचना हिमालय से निकलने वाली नदियों के निक्षेपण

(d) इस मैदान की ऊँचाई समुद्र तल से 500 मी है

(d) इस मैदान की ऊँचाई समुद्र तल से 500 मी है

10. जलोढ़ पंखों का निर्माण हुआ है

(a) बाँगर क्षेत्र में

(b) गिरिपाद मैदान के दक्षिणी भाग में

(c) बालू युक्त मैदानों में

(d) शिवालिक श्रेणियों में

(b) गिरिपाद मैदान के दक्षिणी भाग में

11. हरियाणा राज्य का क्षेत्रफल देश के कुल क्षेत्रफल का कितने प्रतिशत है?

(a) 1.34%

(b) 1.5%

(c) 2%

(d) 1.4%

(a) 1.34%

12. भौगोलिक दृष्टि से हरियाणा को तीन इकाइयों में बाँटा गया है।निम्न में से कौन इसमें शामिल नहीं है?

(a) पानीपत

(b) कुरुक्षेत्र

(c) हरियाणा

(d) भट्टियाना

(a) पानीपत

13. हरियाणा का घग्घर-यमुना मैदान कितने प्रतिशत भाग पर विस्तृत है?

(a) 85.2%

(b) 89.35%

(c) 25.55%

(d) 9376%

(d) 9376%

14. घग्घर-यमुना मैदान की ऊँचाई है

(a) 200 मी से कम

(b) 300 मी से कम

(c) 400 मी से कम

(d) 500 मी से कम

(b) 300 मी से कम

15. राज्य का कितना प्रतिशत भाग पहाड़ी एवं चट्टानी है, जो अरावली की अवशिष्ट पहाड़ियों के रूप में जाना जाता है?

(a) 2.04%

(b) 2.89%

(c) 3.09%

(d) 4.12%

(c) 3.09%

16. हरियाणा के कितने प्रतिशत भाग में उप-शिवालिक तथा शिवालिक की पहाड़ियों का विस्तार है?

(a) 38%

(b) 2.11%

(c) 1.87%

(d) 2.93%

(a) 38%

(17. निम्न में से कौन-सा प्रदेश हरियाणा के उत्तर-पूर्व में अवस्थित है?

(a) उत्तर प्रदेश

(b) पंजाब

(c) हिमाचल प्रदेश

(d) राजस्थान

(c) हिमाचल प्रदेश

18. सुमेलित कीजिए

सूची। सूची ॥

A. शिवालिक 1. हरियाणा का पूर्वी किनारा

B. गिरिपाद मैदान 2. शिवालिक के गिरिपाद से अरावली तक

C. जलोढ़ मैदान 3. यमुना से घग्घर नदी तक

D. बाढ़ का मैदा 4:राज्य का उत्तर-पूर्वी भाग

@कूट :

A B C D

(a) 1, 2, 3, 4

(b) 2, 1, 4, 3

(c) 3, 2, 1, 4

(d) 4, 3, 2, 1

(d) 4, 3, 2, 1

19. निम्न कथनों पर विचार कीजिए

(a) पंचकुला से 30 किमी दूर हरियाणा की सबसे ऊँची मोरनी पहाड़ियाँ हैं।

(b) मोरनी पहाड़ियों की ऊँचाई समुद्र तल से 2,000 मी है।

(c) हरियाणा के पर्वतपदीय मैदान को स्थानीय भाषा में 'घर'कहा जाता है।

(d) शिवालिक पहाड़ियों से नि:सृत बारहमासी नदियों से मैदान में बने गहरे खड्डे को पहाड़ी भाषा में 'चो' कहा जाता है।

उपरोक्त कथनों में से कौन-से सत्य है?

(a) 1, 2 और 3

(b) 1, 3 और 4

(c) 2, 3 और 4

(d) 1, और 4

(b) मोरनी पहाड़ियों की ऊँचाई समुद्र तल से 2,000 मी है।

20. निम्न में से कौन-सा कथन सही है?

(a) हरियाणा के उत्तर-पूर्वी भाग में पंचकुला जिले में शिवालिक श्रेणी पाई जाती है

(b) शिवालिक श्रेणी का विस्तार हरियाणा के दक्षिणी भागों फरीदाबाद तथा गुड़गाँव तक है

(c) हरियाणा की उत्तर-पूर्वी तथा दक्षिण में स्थित उच्च भूमियों के मध्य अरावली पर्वत की अवशिष्ट पहाड़ियाँ पाई जाती हैं

(d) उपरोक्त सभी

(a) हरियाणा के उत्तर-पूर्वी भाग में पंचकुला जिले में शिवालिक श्रेणी पाई जाती है

21. निम्न में से किसे हरियाणा ने तीन तरफ से घेर रखा है?

(a) हिमाचल प्रदेश

(b) दिल्ली

(c) पंजाब

(d) उत्तर प्रदेश

(b) दिल्ली

22. हरियाणा किस तरफ से किसी अन्तर्राष्ट्रीय सीमा को स्पर्श करता है?

(a) पश्चिम की तरफ से

(b) उत्तर-पश्चिम की तरफ से

(c) दक्षिण-पश्चिम की तरफ से

(d) किसी तरफ से भी नहीं

(d) किसी तरफ से भी नहीं

23. राज्य में समतल एवं तरंगित मैदान है

(a) 15%

(b) 25%

(c) 93.76%

(d) 82.76%

(c) 93.76%

24. निम्न में से कौन-सा मोरनी पहाड़ियों का सर्वोच्च शिखर है?

(a) करोह

(b) करोठ

(c) कराट

(d) इनमें से कोई नहीं

(a) करोह

25. अरावली की पहाड़ियाँ हरियाणा के किस क्षेत्र में स्थित हैं?

(a) पामेवात

(b) कुरुक्षेत्र

(c) सिरसा

(d) हिसार

(a) पामेवात

26. अरावली की श्रेणियाँ हरियाणा के किस भाग में स्थित हैं?

(a) उत्तरी भाग

(b) दक्षिणी भाग

(c) पूर्वी भाग

(d) पश्चिमी भाग

(b) दक्षिणी भाग

27. निम्नलिखित में से कौन-सा हरियाणा का सर्वाधिक विस्तृत प्राकृतिक विभाग है?

(a) शिवालिक का पहाड़ी भाग

(b) रेतीला भाग

(c) पटमैदानी भाग

(d) अरावली की पहाड़ियों का शुष्क भाग

(c) पटमैदानी भाग

28. डॉ. जसवीर सिंह ने अपनी किस पुस्तक में हरियाणा को मुख्य रूप से आठ भागों में विभाजित किया है?

(a) एन एग्रीकल्चरल ज्योग्राफी ऑफ हरियाणा

(b) क्लाइमेट ऑफ हरियाणा

(c) ग्रीन हरियाणा

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

(a) एन एग्रीकल्चरल ज्योग्राफी ऑफ हरियाणा

29. निम्न में से कौन-सा प्रदेश हरियाणा के पश्चिम में अवस्थित है?

(a) पंजाब

(b) राजस्थान

(c) उत्तर प्रदेश

(d) हिमाचल प्रदेश

(b) राजस्थान

30. हरियाणा के किस भाग में शिवालिक पर्वत श्रेणियाँ स्थित हैं?

(a) उत्तर-पश्चिमी

(b) उत्तर-पूर्वी

(c) दक्षिण-पश्चिमी

(d) दक्षिण-पूर्वी

(b) उत्तर-पूर्वी

31. निम्न में से हरियाणा के किस जिले में शिवालिक पहाड़ियों का विस्तार नहीं है?

(a) रोहतक

(b) अम्बाला

(c) यमुनानगर

(d) पंचकुला

(a) रोहतक

32. हरियाणा के किस जिले के निकट मोरनी पहाड़ियाँ स्थित हैं?

(a) अम्बाला

(b) करनाल

(c) यमुनानगर

(d) पंचकुला

(d) पंचकुला

33. घग्घर द्वारा निर्मित बाढ़ का मैदान कहलाता है

(a) नली

(b) बेट

(c) वैली

(d) जेली

(a) नली

34. निम्न में से कौन-सा प्रदेश हरियाणा के उत्तर में स्थित है?

(a) उत्तर प्रदेश

(b) पंजाब

(c) हिमाचल प्रदेश

(d) राजस्थान

(c) हिमाचल प्रदेश

35. हरियाणा के दक्षिण-पूर्व में कौन-सा प्रदेश स्थित है?

(a) दिल्ली

(b) राजस्थान

(c) हिमाचल प्रदेश

(d) उत्तर प्रदेश

(a) दिल्ली

36. 'मारकण्डा' क्या है?

(a) हरियाणा की पहाड़ी

(b) हरियाणा की कृषि पद्धति

(c) हरियाणा की नदी

(d) हरियाणा की झील

(c) हरियाणा की नदी

37. गिरिपाद मैदान से सम्बद्ध कथनों में कौन-सा कथन गलत है?

(a) इस मैदान का दाल उत्तर-पूर्व से दक्षिण-पश्चिम की तरफ है?

(b) यह मैदान अत्यधिक उपजाऊ है

(c) यह मैदान अपेक्षाकृत कम उपजाऊ है

(d) इस मैदान के दक्षिणी भाग में जलोढ़ पंखों का निर्माण हुआ है

(c) यह मैदान अपेक्षाकृत कम उपजाऊ है

38. हरियाणा के किस मैदान का ढाल अत्यन्त मन्द है?

(a) जलोढ़ मैदान

(b) बाढ़ का मैदान

(c) बालू के टिब्बे युक्त मैदान

(d) उपरोक्त सभी

(a) जलोढ़ मैदान

39. हरियाणा के उत्तर-पश्चिमी भाग में घग्घर तथा मारकण्डा नदियों द्वारा बनाए गए बाढ़ के मैदान को क्या कहते हैं?

(a) नैली

(b) बेट

(c) घग्घर के मैदान को नैली तथा मारकण्डा के मैदान को बेट

(d) घग्घर के मैदान को बेट तथा मारकण्डा के मैदान को नैली

(c) घग्घर के मैदान को नैली तथा मारकण्डा के मैदान को बेट

40. हरियाणा में राजस्थान से आने वाली गर्म-शुष्क पवनों द्वारा निर्मित बालुका टीले के मध्य निम्न स्थल 'ताल' बन जाता है, जिसमें वर्षा के पानी से अस्थायी छिछली झीलें बन जाती हैं, जिन्हें कहा जाता है,

(a) ठांठ

(b) बावड़ी

(c) a' और 'b' दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

(c) a' और 'b' दोनों

41. तरंगित बालू मैदान कहाँ पाए जाते हैं?

(a) महेन्द्रगढ़

(b) रेवाड़ी

(c) गुड़गाँव

(d) ये सभी

(d) ये सभी

42. अरावली का पथरीला प्रदेश कहाँ नहीं है?

(a) महेन्द्रगढ़

(b) गुड़गाँव

(c) भिवानी

(d) पंचकुला

(d) पंचकुला

43. हरियाणा के किस मैदान का सबसे ऊँचा भाग नारनौल नगर के दक्षिण-पश्चिम में कुलताजपुर ग्राम में है, जो 652 मी ऊँचा है?

(a) तरंगित बालू मैदान

(b) जलोढ़ मैदान

(c) अरावली का पथरीला प्रदेश

(d) बाढ़ का मैदान

(c) अरावली का पथरीला प्रदेश

44. भौगोलिक दृष्टि से हरियाणा को तीन इकाइयों में बाँटा जाता है। इनमें कौन शामिल नहीं है?

(a) कुरुक्षेत्र

(b) हरियाणा

(c) भट्टियाना

(d) फतेहगढ़

(d) फतेहगढ़

45. हरियाणा में सर्वाधिक विस्तार पाया जाता है

(a) जलोढ़ मैदान

(b) गिरिपाद मैदान

(c) बाढ़ का मैदान

(d) तरंगित बालू मैदान

(a) जलोढ़ मैदान

46. निम्न में से किस भौगोलिक अवसंरचना को हरियाणा की स्थानीय भाषा में 'घर' पुकारते हैं?

(a) अरावली पर्वतीय क्षेत्र

(b) बांगर प्रदेश

(c) गिरिपाद मैदान

(d) मोरनी पहाड़ियाँ

(c) गिरिपाद मैदान

47. 'अनकाई' दलदल पाया जाता है

(a) सिरसा जिले में

(b) अम्बाला जिले में

(c) कैथल जिले में

(d) पंचकुला जिले में

(a) सिरसा जिले में

Download Haryana Bogolic Sawrup GK Questions Quiz In Hindi 2022 PDF