Time
and work (काम और समय)
आज हम आप को काम और समय के बेसिक को कराएगे जिस से आप को आने वाली
किसी भी परिक्षा में आका समय बचेगा और आप परिक्षा को समय से पहले कर लेगे |
Time and work काम और
समय
नोट :- हमेसा याद रखे अगर
कोई व्यक्ति काम करने में अधिक समय लेता है तो वह काम कम करता है और अगर कोई
व्यक्ति काम अधिक करता है तो वह कम समय लेता है | यानि काम
और समय एक दुसरे के विपरीत है | इसक को
कुछ उदाहरण से समझ सकते है|
Time and work 1st question
Q1. अगर A किसी काम
का ¼ भाग 5 दिन
मे करेता है तो पूरा काम कितने दिन में करेगा ?
हल :- ¼ भाग करता
है =5 दिन में
पुरा काम
करेगा ¼/5
इसको पलट
क्र रखने पर ये 5*4 = 20 दिन में
Time and work 2nd question
Q 2. P किसी काम
का ¼ भाग 10
दिन में कर सकता है Q 40% काम को 40 दिन में कर
सकता है और R 1/3 भाग 13 दिन में कर सकता है | पहले कोन
काम पुरा करेगा ?
Q
काम पुरा करेगा -
40*100/40=100 दिन में
R
काम पुरा करेगा - 13*3=39 दिन में
तो सबसे पहले काम को R पुरा
करेगा क्युकि R काम पुरा करने में कम समय ले रहा है और P. Q काम को
पुरा करने में R से अधिक समय ले रहे है |
Time and work 3rd question
Q3. A किसी काम को 10 दिन में कर सकता है Q काम को 15 दिन में कर सकता
है दोनों मिलकर इस काम को कितने दिन में पुरा करेगे ?
हल :- A
= 10
B
= 15 (अब
दोनों का Lcm लेने पर )
A = 10
B = 15
30
अब A का एक
दिन काम – 30/10 = 3
B का एक
दिन काम – 30/15 = 2
यानि एक दिन में कुल काम जो
है 3+2=5 होता है
तो A + B मिल कर
30 काम को – 30/5 = 6 दिन में पुरा कर देगे |
अगर
आप को यह पोस्ट अच्छी लगी तो पोस्ट को लाइक जुरूर करे और हमे कमेंट बॉक्स में
कमेंट करके बताये की आप को और किस तरह की ट्रिक चाहिए | आप हमे
अपनी अपनी समस्या हमारी ईमेल पर बेज सकते है आगे आने वाली पोस्ट मे हम उसको जरुर
बतायेगे |
अगर आप को कुछ समझ नही
आया होतो हमे कमेंट कर के बताये