Power tariff comes down in haryana

हरियाणा सरकार ने की बिजली सस्ती
हरयाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी ने विधानसभा के तीसरे मानसून सत्र में और लास्ट दिन हरयाणा राज्य के बिजली उपभोक्ता को राहत देते हुए कहा की  200 यूनिट तक की मासिक खपत पर 4.50 रुपये प्रति यूनिट से 2.50 रुपये प्रति यूनिट तक बिजली शुल्क कम किया जायेगा । वही गरीब परिवारों के लोगों के लिए छूट की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आश्वासन दिया कि अगर गरीब परिवार अपनी मासिक बिजली खपत को 50 इकाइयों तक ही रखने में सक्षम हो जात है, तो बिजली दर 2 रुपये प्रति यूनिट की दर से लागू की जाएगी |
उन्होंने कहा कि कम टैरिफ उपभोक्ताओं को 437 रुपये प्रति माह की बचत सुनिश्चित करेगा, जो कि 46.6 फीसदी है।
Power tariff comes down in haryana

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक निर्णय है और इसका लाभ राज्य में
41.53 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को मिलेगा|
लाल डोरा के एक किमी के भीतर बसी ढानियों के लिए बिजली कनेक्शन मुफ्त करने की घोषणा की
मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी ने घोषणा की कि राज्य के उन ढानियों को मुफ्त बिजली कनेक्शन दिए जाएंगे जो गांवों के लाल डोरा के एक किलोमीटर के भीतर बसे हुए है | साथ ही उन्होंने कहा कि एक और योजना राज्य सरकार के सक्रिय विचारधारा के तहत भी है, जिसके तहत एक किलोमीटर त्रिज्या के भीतर 11 घरों का समूह मुफ्त बिजली कनेक्शन प्रदान किया जाएगा, जो इसके लिए आवेदन करेगा। राज्य सरकार का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि राज्य के प्रत्येक परिवार में बिजली कनेक्शन है। 
Haryana-current-affairs-september-2018 Oneliner questions   New Post
मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी ने कहा कि सरकार पीएटी (PAT) योजना के तहत कृषि के लिए कनेक्शन को बिजली आपूर्ति बढ़ाने के लिए भी विचार कर रही है। वर्तमान में, योजना के तहत सुबह और शाम के घंटों में अतिरिक्त तीन घंटे बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है|
मुख्य हेड लाइने – 
·         राज्य में बिजली के लगभग कितने घरेलू उपभोक्ता है – 41.53 लाख
·         200 यूनिट तक कितने प्रति यूनिट तक क्या शुल्क करने की घोषणा की गई है? – 50 रुपये प्रति यूनिट
·         लाल डोरे से कितने किमी तक बसी ढानियों को फ्री बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराए जाएंगे – 1 किमी के अंदर बसी ढानियों को
·         हरियाणा सरकार ने बल्लभगढ़ मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर क्या किया है ? -  राजा मोहर सिंह मेट्रो स्टेशन (अंग्रेजों के विरुद्ध हुई 1857 की क्रान्ति में राजा नाहर सिंह ने भारत की आज़ादी के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे)
·         हरियाणा प्रदेश में कितने साल बाद अनुसूचित जाति आयोग का गठन किया जाएगा ? -. 4 साल
·         भारतीय हॉकी टीम के किस पूर्व कप्तान ने इंटरनेशनल हॉकी से सन्यास ले लिया है ?.- सरदार सिंह सिंह
·         निमोनिया का टीका लगाने की केंद्र की स्कीम को लागू करने वाला पहला राज्य कौन सा बना है ? -. हरियाणा
·         लड़ाकू विमान राफेल का पहला स्क्वॉड्रन देश के किस एयरफोर्स को मिलेगा ? - अंबाला एयरफोर्स एयरफोर्स C. 
Haryana gk Other Post
    Read More Latest Changes in Haryana gk – Haryana GK Updates

Haryana GK in Hindi

     Haryana Current Affairs

Govt. Jobs

     HSSC Exam Special Book