HSSC Exam Practice set 1 in Hindi pdf download

HSSC CET Exam Practice set 1 in Hindi pdf download - आपके लिए हम लेकर आए हैं हरियाणा के एग्जाम्स के लिए प्रैक्टिस सेट जिस की आंसर की आपको साथ में मिल जाएगी लेकिन जो बच्चे हमारे ग्रुप से जुड़े हुए हैं या कभी बाद में आकर आप देखोगे तो आपको आंसर की मिल जाएगी लेकिन ग्रुप वाले बच्चों के लिए आंसर की 1 दिन बाद लाई जाएगी क्योंकि इससे उनकी प्रैक्टिस अच्छे से हो जाएगी।

डेली हम आपको हरियाणा के एक एग्जाम के लिए प्रैक्टिस सेट इस वेबसाइट पर देंगे। 

HSSC CET Exam Practice set 1 in Hindi pdf download 


HSSC CET Exam Practice set 1 in Hindi pdf में अपको सभी विषयों से प्रश्न देखने को मिलेंगे।

इस CET practice set में आपको हिंदी इंग्लिश साइंस हिस्ट्री जियोग्राफी पॉलीटिकल मैथ रिजनिंग करंट अफेयर और हरियाणा जीके के प्रश्न देखने को मिलेंगे।

अगर किसी प्रश्न में आपको कोई गलती नजर आती है तो हमे उसके लिए खेद है। आप उस गलती को सुधारने में हमारी मदद करें आप हमें उसके बारे में हमारे टेलीग्राम ग्रुप हमारे फेसबुक पेज या वेबसाइट पर कमेंट करके बता सकते हैं।

प्रैक्टिस सेट से कुछ प्रश्न यहां पर लिखे गए हैं आप ही ने देख सकते हैं। HSSC Exam Practice set 1 in Hindi pdf download।

HSSC CET Exam Practice set in Hindi

1. सिन्धु घाटी सभ्यता की लिपि कौन-सी थी?
(a) फारसी
(b) द्रविड़
(c) संस्कृत
(d) इनमें से कोई नहीं

2. भारत के राज चित्र में प्रयुक्त होने वाला शब्द 'सत्यमेव जयते' किस
उपनिषद् से लिया गया है।
(a) मुण्डक उपनिषद् th) कठ उपनिषद्
(c) ईश उपनिषद्
(d) बृहदारण्यक उपनिषद

3. चौथी पीढ़ी के तहत आने वाले पर्सनल कम्प्यूटर्स में होती/होते हैं
(a) इन्फॉर्मेशन
(b) डाटा
(c) वैक्यूम ट्यूब
(d) माइक्रोप्रोसेसर्स

4. चरागाह को 'पम्पास' कहा जाता है
(a) आशीका में
(b) दक्षिण अमेरिका में
(c) ब्रिटेन में
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका में

5. दो वास्तविक संख्याओं का अन्तर 7 है। यदि इनके वर्गों का अन्तर 210 है, तो उन दोनों वास्तविक संख्याओं का योग है
(a) 30
(0) 40
(c)35
(d) 28

6. नीचे दिए प्रश्नों में एक अनुक्रम दिया गया है, जिसमें एक संख्या/अक्षर लुप्त है। दिए गए विकल्पों में से वह सही विकल्प चुनिए. जो अनुक्रम को पूरा करे।
49, 64, 7, 100, 121
(a) 74
(0) 80
(c)75
(d) 81

7. प्रकाश वर्ष निम्नलिखित में से किसका मात्रक होता है?
(a) वेग
(b) काल
10) खगोलीय
(d) प्रकाश यी तीवता

8. निम्नलिखित में से किस देश का अलिखित संविधान है?
(a) यू.एस.ए.
(b) यू.के.
(c) पाकिस्तान
(d) भारत

9. भारतीय संविधान में मूलभूत अधिकार किस संविधान से लिए
गए थे?
la) अमेरिकी
(b) यू.के.
(c) सोवियत संघ
(d) इनमें से कोई नहीं

10. मॉड्यूलेशन व डिमॉड्यूलेशन के लिए प्रयोग होने वाला उपकरण
क्या है?
(a) प्वॉइण्टर
(b) कनेक्टर
10) हिमोड
(d) मॉडम

11. जवाहर रोजगार योजना क्रियान्वित की जाती है
(a) ग्राम पंचायतों द्वारा
(b) जिला कलेक्टरों द्वारा
(c) राज्य सरकारों द्वारा
केन्द्रीय सरकार द्वारा

12. निम्नलिखित अंक समूह में कितनी संख्याओं में ऐसे 4 हैं, जो 2.3.6 के बाद आते है।
104 5324 652354 432354 0412354567
(a) 1
(b)3
Id)2

Download PDF HSSC CET Exam Practice set 1 in Hindi - Click Here

Download Answer key for HSSC cET Exam Practice set 1 in Hindi - Click Here

आपके लिए -