IPL 2022, RR vs LSG: राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में 3 रनों से जीत दर्ज कर ली. इस जीत में तेज गेंदबाज कुलदीप सेन का अहम योगदान रहा.
IPL में रविवार शाम राजस्थान रॉयल्स (RR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में राजस्थान ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 3 रन से जीत हासिल कर ली. लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 165 रन बनाए थे. लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 162 रन ही बना सकी. इस मैच का रोमांच आखिरी ओवर तक चला और दर्शकों ने खूब लुत्फ उठाया.
इस मैच में राजस्थान के तेज गेंदबाज कुलदीप सेन ने अहम भूमिका निभाई और टीम को जीत दिला दी. लखनऊ को आखिरी ओवर में जीत के लिए 15 रनों की जरूरत थी, लेकिन कुलदीप ने बेहतरीन गेंदबाजी की और लखनऊ के हाथों से मैच छीनकर राजस्थान की झोली में डाल दिया. कुलदीप सेन की अब खूब चर्चा हो रही है. चलिए कुलदीप के आईपीएल तक पहुंचने के सफर के बारे में जान लेते हैं.
मिडिल क्लास से ताल्लुक रखते हैं कुलदीप सेन
कुलदीप मध्य प्रदेश के रीवा जिले के हरिहरपुर के रहने वाले हैं. उनके पिता रामपाल सेन शहर में एक छोटा सा सैलून चलाते हैं. पांच भाई-बहनों में से तीसरे कुलदीप ने आठ साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. यहां तक कि जिस अकादमी के लिए उन्होंने खेला, उसकी फीस भी माफ कर दी ताकि वह अपने सपनों को साकार कर सके. कुलदीप ने कड़ी मेहनत की और आज आईपीएल तक पहुंच गए हैं. कुलदीप सेन 2018 में रणजी ट्रॉफी टीम में शामिल हुए थे. जूनियर स्तर पर उनके प्रदर्शन से सभी लोग काफी प्रभावित हुए और सीनियर टीम के लिए ड्राफ्ट करने का फैसला लिया गया. अपने पदार्पण सत्र में उन्होंने पंजाब के खिलाफ एक पारी में पांच विकेट लिए थे और सत्र का अंत 25 विकेट के साथ किया था. 16 प्रथम श्रेणी मैचों में कुलदीप ने 44 विकेट हासिल किए हैं, जबकि टी20 में उन्होंने 18 में से 12 विकेट लिए हैं.