LSG vs RR: पापा सुनील शेट्टी के साथ मैच देखने पहुंची अथिया, शून्य पर आउट हुए केएल राहुल तो फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन

 

RR vs LSG: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए.




RR vs LSG: रविवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला देखने अथिया अपने पापा सुनील शेट्टी के साथ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पहुंची. इस मैच में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद राजस्थान ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 165 रन बना दिए. 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की शुरुआत बेहद खराब रही. पहली ही गेंद पर केएल राहुल शून्य पर आउट हो गए. उन्हें ट्रेंट बोल्ट ने बोल्ड किया. ऐसे में ट्विटर पर फैंस ने जमकर राहुल की खिंचाई की. बता दें कि अथिया राहुल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड हैं. ऐसे में राहुल के ज़ीरो पर आउट होने पर ट्विटर पर मीम्स की बाढ़ आ गई.