Top 60 + Haryana Gk Objective Question Answer In Hindi 2022

 हम आपके लिए Haryana Gk Objective Question Answer In Hindi लेकर आये है जो hssc cet exam के लिए बहुत ही जरूरी है| तो आप इन प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़े| आप हमारे telegram group को जरुर ज्वाइन करे| जिसमे आपको hssc की सभी जानकारी और free mock test की जानकारी मिलती रहती है|


Haryana Gk Objective Question Answer In Hindi


60 + Haryana Gk Objective Question Answer In Hindi
60 + Haryana Gk Objective Question Answer Hindi


1. आंग्ल-मराठा युद्ध (1803) में कम्पनी की सहायता के प्रतिफल के रूप में कम्पनी ने सरधना की बेगम समरू को कौन-से क्षेत्र दिए।

(a) कुंजपुरा व जीन्द के कुछ गाँव

(b) थानेसर व लाडवा के कुछ गाँव

(c) करनाल व गुड़गांव के कुछ गाँव

(d) शामगढ़ व अग्रोहा के कुछ गाँव

(c) करनाल व गुड़गांव के कुछ गाँव

2. निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है?

(a) 1833 ई. में हरियाणा में प्रशासन की पुन: व्यवस्था की गई

(b) इसके तहत उत्तर-पश्चिमी प्रान्त नाम से नया प्रान्त बनाया गया

(c) ईस प्रान्त में सात डिविजन थे

(d) दिल्ली क्षेत्र को एक डिविजन बनाया गया

(c) ईस प्रान्त में सात डिविजन थे

3. 1833 ई. में प्रशासन की सुविधा के लिए कम्पनी द्वारा अधिगृहीत हरियाणा क्षेत्र को कितने जिलों में बाँटा गया?

(a) चार

(b) पाँच

(c) सात

(d) आठ

(b) पाँच

4. छछरौली किस क्षेत्र में विस्तृत रियासत थी, जो 63 वर्ग किमी में फैली थी?

(a) अम्बाला

(b) हिसार

(c) बलावली

(d) जीन्द

(a) अम्बाला

5. सुमेलित कीजिए

सूची। सूची II

A. बुंगेल सिंह बलावली

B. जाबित खाँ जीन्द

C. भागसिंह रानिया

D. संगतसिंह छछरौली

@कूट :

A, B, C, D

(a) 2, 3, 4, 1

(b) 4, 3, 2, 1

(c) 4, 2, 3, 1

(d) 1, 2, 3, 4

(b) 4, 3, 2, 1

6. निम्न कथनों पर विचार कीजिए

1. 1809 ई. में छछरौली के शासक बुंगेल सिंह की मृत्यु होने पर उसकी विधवा रामकौर ने अंग्रेजों से सहायता मांगी।

2. 1810 ई. में रानिया के शासक जाबित खाँ ने अंग्रेजों की अधीनता मान ली।

3. 1813 ई. में जीन्द के शासक प्रताप सिंह का उत्तराधिकारी भाग सिंह बना।

4. 1835 ई. में बलावली के शासक संगतसिंह को मृत्यु के बाद अंग्रेजों ने सारा क्षेत्र अपने अधीन कर लिया।

उपरोक्त कथनों में से कौन-से कथन सत्य है?

(a) 1 और 2

(b) 1, 2 और 3

(c) 1, 2 और 4

(d) 1,3 और 4

(c) 1, 2 और 4

7. निम्न में से कौन-सा कथन सही है?

(a) 1833 ई. में हरियाणा के जिलों के प्रशासन का भार कलेक्टर को सौंपा गया

(b) जिलों को तहसीलों में विभाजित किया गया

(c) तहसीलों को जेलों में बाँटा गया में

(d) उपरोक्त सभी

(d) उपरोक्त सभी

8. गाँवों में राजस्व की वसूली किसकी मदद से की जाती थी?

(a) तहसीलदार

(b) जेलदार

(c) लम्बरदार

(d) पटवारी

(d) पटवारी

9. छछरौली रियासत के शासक बुंगेल सिंह का उत्तराधिकारी कौन था?

(a) जोधसिंह

(b) रामकौर

(c) जाबित खाँ

(d) भागसिंह

(b) रामकौर

10. कहाँ की सेना ने अंग्रेजों के साथ मिलकर कैथल पर हमला किया?

(a) पटियाला

(b) जीन्द

(c) नाभा

(d) ये सभी

(d) ये सभी

11. अजीत सिंह किस रियासत का शासक था?

(a) कैथल

(b) लाडवा

(c) पटियाला

(d) भिवानी

(b) लाडवा

12.1845 ई. में कहाँ के शासक को अंग्रेजों ने विद्रोही घोषित कर सहारनपुर की जेल में बन्द कर दिया?

(a) लाडवा

(b) कैथल

(c) नाभा

(d) रेवाड़ी

(a) लाडवा

13. 16 अप्रैल, 1843 को कहाँ के किले पर अंग्रेजों ने अधिकार कर लिया?

(a) लाडवा

(b) कैथल

(e) बलावली

(d) जीन्द

(b) कैथल

14. 19वीं सदी में हरियाणा में कितने प्रतिशत लोग हिन्दू थे?

(a) 65%

(b) 70%

(c) 75%

(d) 80%

(b) 70%

15. 19वीं सदी में हरियाणा में मुसलमानों के सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार कीजिए

1. 19वीं सदी में हरियाणा में 28% मुसलमान थे, जो अनेक जातियों में विभाजित थे।

2. मुसलमानों में गुड़गाँव के मेव कृषक प्रमुख थे।

3. रोहतक, हिसार और करनाल जिलों के मुसलमान राँघड कहलाते थे।

4. ये राँघड़ मूलत: राजपूत थे, जो बाद में मुसलमान बन गए।

उपरोक्त कथनों में से कौन-से कथन सही हैं?

(a) 1 और 4

(b) 2,3 और 4

(c) 1, 2 और 3

(d) 1, 2, 3 और 4

(d) 1, 2, 3 और 4

16. 19वीं सदी में हरियाणा में लगभग कितने गाँव थे?

(a) 2,000

(b) 2,500

© 3,000

(d) 3,500

© 3,000

17. 19वीं सदी में हरियाणा में खेतों की बुआई प्रायः किस दिन से प्रारम्भ होती थी?

(a) सोमवार

(b) बुधवार

(c) शुक्रवार

(d) रविवार

(b) बुधवार

18. हरियाणा में किस वर्ष में आए अकाल को 'नबिया अकाल' कहा जाता है?

(a) 1803 ई.

(b) 1812-13 ई.

(c) 1817-18

(d) 1833-34 ई.

(d) 1833-34 ई.

19. हरियाणा में 1857 की क्रान्ति का प्रारम्भ कहाँ से हुआ?

(a) अम्बाला छावनी

(b) सिरसा छावनी

(c) हाँसी छावनी

(d) रेवाड़ी छावनी

(a) अम्बाला छावनी

20. निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है?

(a) शम्सुद्दीन लुहारू का नवाब था

(b) शम्सुद्दीन और दिल्ली के रेजिडेण्ट फ्रेजर में शत्रुता थी

(c) शम्सुद्दीन ने अन्या नामक शिकारी से फ्रेजर की हत्या करवा दी

(d) अंग्रेजों के भय से शम्सुद्दीन ने विष खाकर आत्महत्या कर ली।

(d) अंग्रेजों के भय से शम्सुद्दीन ने विष खाकर आत्महत्या कर ली।

21. किस वर्ष 'दिल्ली अखबार' निकाला गया?

(a) 1832

(b) 1836 ई.

(c) 1838 ई.

(d) 1842 ई.

(b) 1836 ई.

22. बर्मा युद्ध में अंग्रेजों की हार की चर्चा सुनकर हरियाणा के किसानों ने अंग्रेजों के विरुद्ध बगावत कर दी। इस विद्रोह (बगावत) का प्रारम्भ किस स्थान से हुआ?

(a) रोहतक

(b) हिसार

(c) हाँसी

(d) गुड़गाँव

(a) रोहतक

23. रणजीत सिंह ने किसे शरण देने की अपेक्षा उक्त शासक को पकड़कर अंग्रेजों को सौंप दिया?

(a) प्रताप सिंह

(b) भागसिंह

(c) गुलाबसिंह

(d) फतेहसिंह

(a) प्रताप सिंह

24. रणजीत सिंह ने किस स्थान से जीन्द शासक को पकड़कर अंग्रेजों को सौंप दिया?

(a) सिरसा

(b) फतेहाबाद

(c) लाहौर

(d) पंचकुला

(c) लाहौर

25. किसान विद्रोह में कहाँ के किसान सेना के वाहनों पर आक्रमण कर लूटमार करने लगे?

(a) हिसार

(b) गुड़गाँव

(c) भिवानी

(d) हाँसी

(c) भिवानी

26. विलियम फ्रेजर दिल्ली का रेजिडेण्ट कब बना?

(a) 1825 ई.

(b) 1830 ई.

(c) 1835 ई.

(d) 1837 ई.

(b) 1830 ई.

27. 1822 ई. में फतेहूसिंह की मृत्यु के बाद उसका उत्तराधिकारी कौन बना?

(a) संगतसिंह

(b) गुलाबसिंह

(c) भागसिंह

(d) प्रताप सिंह

(a) संगतसिंह

28. निम्न में से हरियाणा के किस रियासत के शासक को लकवा मार गया था?

(a) जीन्द

(b) बलावली

(c) रोहतक

(d) रानिया

(a) जीन्द

29. 1809 ई. में बुंगेल सिंह की मृत्यु के बाद छछरौली रियासत पर जोधसिंह ने अधिकार कर लिया। जोधसिंह किस रियासत का शासक था?

(a) रानिया

(b) बलावली

(c) जीन्द

(d) कलसिया

(d) कलसिया

30. जीन्द के शासक प्रताप सिंह के विरुद्ध किसने अंग्रेजों का साथ दिया?

(a) पटियाला शासक

(b) नाभा शासक

(c) कैथल शासक

(d) ये सभी

(d) ये सभी

31. निम्न में से किसने अंग्रेजों के विरुद्ध प्रताप सिंह (जीन्द शासक) का साथ दिया?

(a) रणजीत सिंह

(b) फूलसिंह

(c) रानी सौद्राही

(d) गुलाबसिंह

(b) फूलसिंह

32. रानी सौद्राही किस रियासत से सम्बद्ध थी?

(a) बलावली

(b) कलसिया

(c) जीन्द

(d) रानिया

(c) जीन्द

33. निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?

(a) ब्रिटिश कम्पनी ने पटौदी परगना फैज तलब खाँ को दिया

(b) अहमद बख्श को फर्रुखनगर दिया गया

(c) होडल क्षेत्र मुर्तजा खाँ को दिया गया

(d) पलवल मोहम्मद अली खाँ अफरीद को दिया गया

(b) अहमद बख्श को फर्रुखनगर दिया गया

34. ब्रिटिश कम्पनी ने रेवाड़ी परगने के 87 गाँव जागीर के रूप में किसे प्रदान किए?

(a) राव तेजसिंह

(b) बम्ब खाँ

(c) बल्लभगढ़ के राजा

(d) फैज तलब खाँ

(a) राव तेजसिंह

35. निम्न में से कौन-सा क्षेत्र कम्पनी ने बम्बू खाँ को दिया?

(a) रोहतक, महम

(b) हिसार, हाँसी

(c) अग्रोहा, तोशाम

(d) ये सभी

(d) ये सभी

36. निम्न कथनों पर विचार कीजिए

1. कम्पनी ने हरियाणा को दो भागों में बाँट दिया, जिनमें प्रथम भाग का नियन्त्रण सीधे कम्पनी के हाथ में था।

2. यह क्षेत्र दिल्ली के 60 किमी उत्तर तथा 60 किमी दक्षिण में फैला था।

3. इस क्षेत्र में समालखा, टपुकड़ा, नूह और हथिन को शामिल नहीं किया गया था।

4. इस क्षेत्र पर सीधे गवर्नर जनरल दखल देता था।

उपरोक्त कथनों में से कौन-से कथन सत्य है?

(a) 1.3 और

(b) 2,3 और 1

(c) 1 और 3

(d) 1 और 2

(d) 1 और 2

37. किस स्थान के हरियाणा लाइट इन्फैण्ट्री के सैनिकों ने 1857ई. में बगावत प्रारम्भ की?

(a) हिसार

(b) हाँसी

(c) सिरसा

(d) य सभी

(d) य सभी

38. कहाँ अधिकार करने के लिए जनरल वॉर्न कोर्टलैण्ड ने फिरोजपुर से सेना भेजी?

(a) पानीपत

(b) थानेसर

(c) हिंसार

(d) रोहतक

(c) हिंसार

39. 1857 की क्रान्ति में कहाँ के क्रान्तिकारियों ने सेनापति एनसन को मार दिया?

(a) पानीपत

(b) करनाल

(c) हिसार

(d) रोहतक

(a) पानीपत

40. 'मथुरा अखबार' कैसा पत्र था?

(a) दैनिक

(b) साप्ताहिक

(c) पाक्षिक

(d) मासिक

(b) साप्ताहिक

41. नारनौल के समीप नसीबपुर नामक गाँव में लड़े गए (स्वाधीनता-संग्राम के) युद्ध में अंग्रेजों ने किन तीन शक्तियों को नष्ट किया था?

(a) रेवाड़ी, झज्जर और जोधपुर

(b) गुड़गाँव, रेवाड़ी और जोधपुर

(c) जीन्द, जगाधरी और पेहोवा

(d) पानीपत, झज्जर और तावडू

(a) रेवाड़ी, झज्जर और जोधपुर

42. प्रथम स्वाधीनता संग्राम में बल्लभगढ़ के किस राजा ने दिल्ली में क्रान्तिकारी सेनाओं का नेतृत्व किया था?

(a) राजा कर्णसिंह

(b) राजा नाहरसिंह

(c) राजा सूरजभान

(d) राजा सत्यपाल

(b) राजा नाहरसिंह

43. निम्नलिखित में से प्रदेश की किस रियासत ने 1857 की जन क्रान्ति में अंग्रेजों को महत्त्वपूर्ण सहयोग दिया था?

(a) बहादुरगढ़

(b) तावडू

(c) झज्जर

(d) जीन्द

(b) तावडू

44. ईस्ट इण्डिया कम्पनी के विरुद्ध छछरौली के विद्रोह का नेतृत्व किसने किया था?

(a) जाधसिंह

(b) सूरजमल

(c) प्रताप सिंह

(d) गुलाबसिंह

(a) जाधसिंह

45. निम्न में से कौन-सा सुमेलित नहीं है?

(a) रानिया का विद्रोह-जाबित खाँ

(b) बलावली का विद्रोह-गुलाबसिंह

(c) कैथल का विद्रोह-प्रताप सिंह

(d) लाइदा का विद्रोह-अजीत सिंह

(c) कैथल का विद्रोह-प्रताप सिंह

46. 1857 के मेरठ विद्रोह में जिन सैनिकों ने भाग लिया था, उनमें से अधिकतर हरियाणा के किस जिले से सम्बन्धित थे?

(a) गुड़गाँव

(b) रोहतक

(c) हिसार

(d) ये सभी

(d) ये सभी

47. हरियाणा का कौन-सा वीर सेनानी मेरठ क्रान्ति के समय मेरठ का नायब कोतवाल था?

(a) राव तुलाराम

(b) विक्रम सिंह

(c) राव कृष्ण गोपाल

(d) रामेश्वर दयाल

(c) राव कृष्ण गोपाल

48. 1857 के आन्दोलन के समय विलियम फोर्ड कहाँ का कलेक्टर था?

(a) अम्बाला

(b) रोहतक

(c) गुड़गाँव

(d) हिसार

(c) गुड़गाँव

49. शहजादा मोहम्मद आजम ने कहाँ के क्रान्तिकारियों का नेतृत्व किया?

(a) गुड़गाँव

(b) रोहतक

(c) पानीपत

(d) हिसार

(d) हिसार

50. सुमेलित कीजिए :

सूची I (क्रान्तिकारी) सूची II (स्थान)

A. राव तुलाराम 1. करनाल

B. विसारत 2. हिसार

C. मोहम्मद आजम 3. रोहतक

D. बू अली कलन्दर मस्जिद का इमाम 4. गुड़गाँव

@कूट :

A, B, C, D

(a) 4, 3, 2, 1

(b) 1, 2, 3, 4

(c) 4, 3, 2, 1

(d) 1, 3, 4, 2

(a) 4, 3, 2, 1

51. निम्न में से किसने 1857 की क्रान्ति को सफल बनाने हेतु अहीरों को संगठित कर आन्दोलन किया?

(a) विसारत

(b) मोहम्मद आजम

(c) गोपाल देव

(d) ये सभी

(c) गोपाल देव

52. बल्लभगढ़ के अन्तिम राजा का नाम बताइए, जोकि 1857 के स्वतन्त्रता संग्राम में शहीद हुआ था?

(a) नाहरसिंह

(b) विजय सिंह

(c) प्रताप सिंह

(d) मेहरसिंह

(a) नाहरसिंह

53. 1819 ई. में ईस्ट इण्डिया कम्पनी द्वारा हरियाणा के अधिगृहीत क्षेत्र को कितने भागों में विभाजित किया गया?

(a) एक

(b) दो

(c) तीन

(d) चार

(c) तीन

54. कम्पनी द्वारा हरियाणा के प्रशासन की पुनर्व्यवस्था के तहत उत्तर-पश्चिम प्रान्त के नाम से नया प्रान्त कब बनाया गया?

(a) 1833 ई.

(d) 1843 ई.

(c) 1813 ई.

(d) 1843 ई.

(d) 1843 ई.

55. रामकौर का सम्बन्ध निम्न में से किसके साथ था?

(a) जीन्द

(b) अलवर

(c) छछरौली

(d) कैथल

(c) छछरौली

56. निम्न में से किसका/किनका सम्बन्ध कैथल विद्रोह से है?

(a) साहिब कौर

(b) सूरज कौर

(c) a और b दोनों

(d) जोध सिंह

(c) a और b दोनों

57. निम्न में से किसने 1857 ई. की क्रान्ति के दौरान अंग्रेजों का सबसे मुखर विरोध किया?

(a) लुहारू रियासत

(b) पटौदी रियासत

(c) दुजाना रियासत

(d) इनमें से कोई नहीं

(d) इनमें से कोई नहीं

58. स्वामी दयानन्द सरस्वती ने 1880 ई. में हरियाणा में कहाँ आर्य समाज की शाखा की स्थापना की?

(a) रेवाड़ी

(b) हिसार

(c) अम्बाला

(d) पानीपत

(a) रेवाड़ी

59. अंग्रेज सरकार द्वारा 1858 ई. में हरियाणा को किससे अलग कर पंजाब में मिलाया गया?

(a) राजस्थान

(b) दिल्ली

(c) हिमाचल प्रदेश

(d) उत्तर प्रदेश

(d) उत्तर प्रदेश

60. 1886 ई. में हरियाणा के ब्राह्मणों द्वारा गठित 'सनातन धर्म सभा' का मुख्य उद्देश्य क्या था?

(a) आर्य समाज की अनुषंगी शाखा के रूप में कार्य करना।

(b) पूजा-पाठ व कर्मकाण्ड की रक्षा करना।

(c) सामाजिक कुरीतियों को दूर करना।

(d) कीर्तन पद्धति का अधिकाधिक प्रचार करना।

(b) पूजा-पाठ व कर्मकाण्ड की रक्षा करना।

61. प्रदेश के किस स्थान को जॉर्ज थॉमस ने अपनी राजधानी बनाया था?

(a) रानिया

(b) टोहाना

(c) हाँसी का दुर्ग

(d) बहरामपुर

(c) हाँसी का दुर्ग

62. 1802 ई. में जॉर्ज थॉमस की मृत्यु प्रदेश में किस स्थान पर हुई थी?

(a) महेन्द्रगढ़

(b) बहरामपुर

(c) नारनौल

(d) बावल

(b) बहरामपुर

63. 1809-10 ई. में समस्त हरियाणा किसके अधिकार में था?

(a) मराठों के

(b) सतनामियों के

(c) मुगलों के

(d) अंग्रेजों के

(d) अंग्रेजों के