71+ MadhyaKalin haryana gk Quiz in hindi 2022

आज हम आपके लिए MadhyaKalin haryana gk Quiz in hindi 2022 लेकर आये है जो आगे होने वाले hssc cet exam के haryana group c exam ,haryana police, hpsc exam, htet exam के लिए बहुत ही महत्पूर्ण होगी| इसे पहले हमने आपको और भी हरियाणा समान्य ज्ञान के प्रश्न दिए है जो सभी टोपिक के हिसाब से है|


71+ MadhyaKalin haryana gk Quiz in hindi 2022
71+ MadhyaKalin haryana gk Quiz in hindi


Top 71+ MadhyaKalin haryana gk Quiz in hindi 2022


1. महाराजा अग्रसेन ने हिसार के निकट किस स्थान पर व्यापारियों के समृद्ध नगर की स्थापना की थी?

(a) अग्रोहा

(b) कैथल

(c) सिरसा

(d) पिंजौर

(a) अग्रोहा

2. हरियाणा से प्राप्त अभिलेखों में सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण है?

(a) धुन से प्राप्त अभिलेख

(b) बिजौलिया से प्राप्त अभिलेख

(c) टोपरा से प्राप्त अभिलेख

(d) लाडनूं से प्राप्त अभिलेख

(c) टोपरा से प्राप्त अभिलेख

3. टोपरा (अम्बाला) का अशोक स्तम्भ किस शासक द्वारा दिल्ली लाया गया?

(a) मोहम्मद बिन तुगलक

(b) अलाउद्दीन खिलजी

(c) फिरोजशाह तुगलक

(d) सिकन्दर लोदी

(c) फिरोजशाह तुगलक

4. निम्न में से कौन-सा अभिलेख बारहखड़ी की लिखाई का प्राचीनतम प्रमाण है?

(a) धुन से प्राप्त अभिलेख

(b) सिरसा से प्राप्त अभिलेख

(c) हाँसी से प्राप्त अभिलेख

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

(a) धुन से प्राप्त अभिलेख

5. निम्न में से किस स्थान से प्राप्त पृथ्वीराज द्वितीय का अभिलेख सामरिक महत्त्व को दर्शाता है?

(a) हाँसी

(b) सिरसा

(c) लाडनूं

(d) बिजौलिया

(a) हाँसी

6. पेहोवा से प्राप्त किसके अभिलेख से ज्ञात होता है कि पेहोवा घोड़ों के व्यापार के लिए प्रसिद्ध था?

(a) पृथ्वीराज द्वितीय

(b) भोजदेव

(c) विग्रहराज

(d) सम्राट अशोक

(b) भोजदेव

7. निम्न में से किस अभिलेख में हरियाणा का उल्लेख करते हुए इसकी राजधानी दिल्ली बताई गई है?

(a) लाडनूं अभिलेख

(b) बिजौलिया अभिलेख

(c) पेहोवा अभिलेख

(d) सिरसा अभिलेख

(a) लाडनूं अभिलेख

8. किस अभिलेख में चौहान राजाओं द्वारा हरियाणा के नगरों को विजित करने के सम्बन्ध में उल्लेख मिलता है?

(a) पेहोवा अभिलेख

(b) बिजौलिया अभिलेख

(c) लाओस अभिलेख

(d) सिरसा अभिलेख

(b) बिजौलिया अभिलेख

9. किस सदी के आरम्भ में कन्नौज पर शक्तिहीन आयुध शासकों का शासन था?

(a) छठी

(b) सातवीं

(c) आठवीं

(d) नौवीं

(c) आठवीं

10. सुमेलित कीजिए

सूची I सूची ॥

A. पृथ्वीराज द्वितीय के अभिलेख 1. टोपरा

B. कुषाणकालीन मूर्तियाँ – 2. रोहतक

C. कुषाणकालीन सोने व चाँदी के सिक्के 3. मीताचल

D. विग्रहराज चतुर्थ के अभिलेख 4. हाँसी

@कूट :

A, B, D, C

(a) 2, 3, 4, 1

(b) 4, 3, 2, 1

(c) 1, 2, 3, 4

(d) 4, 2, 3, 1

(d) 4, 2, 3, 1

11. तोमर शासनकाल की जानकारी किस ग्रन्थ में प्राप्त होती है?

(a) यशस्तिलक चम्पू

(b) हर्षचरित

(c) राजतरंगिणी

(c) कथाकोश

(a) यशस्तिलक चम्पू

12. तरावडी (तराइन) का प्रथम युद्ध कब हुआ था?

(a) 1191 ई.

(b) 1192 ई.

(c) 1193 ई.

(d) 1194 ई.

(a) 1191 ई.

13. दक्षिण-पश्चिम हरियाणा में भादानकों के बारे में कहाँ से जानकारी प्राप्त होती है?

(a) खालिमपुर शिलालेख

(b) काव्य मीमांसा

(c) विविध तीर्थस्रोत

(d) ये सभी

(d) ये सभी

14. भादानक किसके सामन्त बनकर अहीरवाल क्षेत्र पर अधिकार कर स्वतन्त्र सत्ता बना ली?

(a) चौहान

(b) तोमर

(c) प्रतिहार

(d) ये सभी

(c) प्रतिहार

15. महमूद गजनवी ने थानेसर पर कब आक्रमण किया था? 125

(a) 1013 ई. में

(b) 1014 ई. में

(c) 1016 ई. में

(d) 1017 ई. में

(b) 1014 ई. में

16. बारहवीं शताब्दी में किस चौहान शासक ने हरियाणा प्रदेश पर आक्रमण कर तोमरों को पराजित किया था?

(a) विग्रहराज चतुर्थ

(b) विग्रहराज द्वितीय

(c) अणोंराज

(d) पृथ्वीराज चौहान

(c) अणोंराज

17. दिल्ली संग्रहालय हरियाणा के अनुसार 'धरती पर स्वर्ग' की तिथि थी

(a) 1126 ई.

(b) 1328 ई.

(c) 1500 ई.

(d) 1570 ई.

(b) 1328 ई.

18. गुलाम वंश के शासक बलबन ने हरियाणा के शक्तिशाली मेवों की शक्ति को नष्ट करने का प्रयास कब किया था?

(a) 1260 ई. में

(b) 1265 ई. में

(c) 1266 ई. में

(d) 1267 ई. में

(b) 1265 ई. में

19. तुगलक शासक फिरोज तुगलक ने प्रदेश के हिसार जिले में कौन-सा नगर बसाया था?

(a) टोहाना

(b) झाँसी

(c) सिवानी

(d) फतेहाबाद

(d) फतेहाबाद

20. निम्नलिखित में से प्रदेश के किस नगर पर तैमूर ने आक्रमण किया था?

(a) सिरसा

(b) कुरुक्षेत्र

(c) हिसार

(d) ये सभी

(d) ये सभी

21. 1526 ई. में हरियाणा में किस स्थान पर बाबर और इब्राहिम लोदी के बीच प्रसिद्ध युद्ध हुआ था?

(a) पानीपत

(b) कुरुक्षेत्र

(c) तावड़

(d) जींद

(a) पानीपत

22. तरावड़ी (तराइन) के प्रथम युद्ध में निम्न में से कौन पराजित हुआ?

(a) पृथ्वीराज प्रथम

(b) पृथ्वीराज द्वितीय

(c) पृथ्वीराज तृतीय

(d) मोहम्मद गोरी

(d) मोहम्मद गोरी

23 गोहाना क्षेत्र में किस शासक के विरुद्ध विद्रोह हुआ था?

(a) बलवन

(b) फिरोजशाह तुगलक

(c) बाबर

(d) अलाउद्दीन खिलजी

(b) फिरोजशाह तुगलक

24. निम्न में से किस नगर की स्थापना फिरोजशाह तुगलक द्वारा की गई थी?

(a) हिसार

(b) फतेहाबाद

(c) फिरोजाबाद

(d) ये सभी

(d) ये सभी

25. किसके शासनकाल में हरियाणा के कैथल में भयानक विद्रोह हुआ?

(a) बाबर

(b) अकबर

(c) शाहजहाँ

(d) औरंगजेब

(a) बाबर

26. नारनौल के सतनामियों ने किसके शासनकाल में विद्रोह किया?

(a) शाहजहाँ

(b) बाबर

(c) औरंगजेब

(d) जहाँगीर

(c) औरंगजेब

27. जलालुद्दीन खिलजी दिल्ली का सुल्तान बनने से पूर्व कहाँ का मुक्ती रह चुका था?

(a) रेवाड़ी

(b) हाँसी

(c) कैथल

(d) हिसार

(c) कैथल

28. फिरोज तुगलक ने किस नगर के मन्दिर में पूजा करने वालों को बन्दी बनाकर उनकी हत्या करवा दी?

(a) कैथल

(b) मेवात

(c) रेवाड़ी

(d) गोहाना

(d) गोहाना

29. निम्न कथनों में कौन-सा कथन असत्य है?

(a) फिरोजशाह तुगलक ने मेवाती सरदार बहादुर नादिर को इस्लाम में दीक्षित किया

(b) तैमूर आक्रमण के बाद स्वतन्त्र राज्यों में बहादुर नाहर और मोहन सिंह मण्ढार के राज्य महत्त्वपूर्ण धे

(c) सल्तनत काल में हरियाणा की जलवायु गर्म और सूखी थी

(d) सल्तनत काल में हरियाणा में गाँवों की अपेक्षा नगर अधिक थे, जो व्यापार के केन्द्र थे

(d) सल्तनत काल में हरियाणा में गाँवों की अपेक्षा नगर अधिक थे, जो व्यापार के केन्द्र थे

30. किस क्षेत्र में जाटवाँ नामक राजपूत के नेतृत्व में सितम्बर, 1192 के समय गोरी की सेना के साथ भयंकर युद्ध हुआ?

(a) रोहतक

(b) सिरसा

(c) महम

(d) हाँसी

(d) हाँसी

31. कहाँ के गवर्नर तेजपाल ने अहीरवाल क्षेत्र में गोरी की सेना से जमकर लड़ाई की?

(a) रवाड़ी

(b) सिरसा

(c) हाँसी

(d) रोहतक

(a) रवाड़ी

32. मेवात के किस प्रशासक ने गोरी की सेना को चुनौती दी?

(a) तेजपाल

(b) हेमराज

(c) इब्राहिम

(d) इनमे से कोई नहीं

(b) हेमराज

33. किस तिथि को हेमू दिल्ली का हिन्दू सम्राट बना?

(a) 2 सितम्बर, 1556

(b) 7 अक्टूबर, 1556

(c) 12 अक्टूबर, 1556

(d) 21 अक्टूबर, 1556

(b) 7 अक्टूबर, 1556

34. हेमू ने कहाँ अपना सीधा नियन्त्रण लागू किया?

(a) दिल्ली

(b) हरियाणा

(c) a' और 'b' दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

(c) a' और 'b' दोनों

35. हेमू द्वारा दिल्ली पर अधिकार करने की सूचना पाकर अकबर ने मुगल सेनापतियों को कहाँ एकत्र होने के आदेश दिए?

(a) हिसार

(b) रेवाड़ी

(c) अम्बाला

(d) थानेसर

(d) थानेसर

36. अकबर ने हरियाणा को कहाँ मिलाया?

(a) दिल्ली में

(b) आगरा में

(c) अधिकांश भाग दिल्ली तथा कुछ भाग आगरा में

(d) हरियाणा को अलग ही रहने दिया

(c) अधिकांश भाग दिल्ली तथा कुछ भाग आगरा में

37. किस इलाके में 1543 ई. में वीरभान ने सतनामी पन्थ की स्थापना की?

(a) नारनौल

(b) मेवात

(c) बादशाहपुर

(d) रेवाड़ी

(a) नारनौल

38. किसने औरंगजेब के विरुद्ध विद्रोह किया?

(a) साँवलिया मेव

(b) ह्थनिसिंह बडगुजर

(c) नन्दराम

(d) ये सभी

(d) ये सभी

39. निम्न कथनों में से कौन-सा कथन असत्य है?

(a) सतनामी सम्प्रदाय के लोग भक्ति आन्दोलन के सन्तों के अनुगामी थे

(b) सतनामियों में छोटी जातियों के लोगों की संख्या अधिक थी

(c) सतनामियों ने फौजदार ताहिर खाँ को पराजित कर नारनौल पर अधिकार कर लिया

(d) नारनौल पर अधिकार करने के बावजूद सतनामियों ने किसानों से मालगुजारी नहीं वसूली

(d) नारनौल पर अधिकार करने के बावजूद सतनामियों ने किसानों से मालगुजारी नहीं वसूली

40. सूरवंशी आदिलशाह के समय उसका प्रधानमन्त्री हेमू बना। हेमू कहाँ का निवासी था?

(a) हिसार

(b) कैथल

© रेवाड़ी

(d) रवाड़ी

(d) रवाड़ी

41. 1486 ई. में शेरशाह का जन्म किस स्थान पर हुआ?

(a) हिसार

(b) नौरंगाबाद

(c) नारनौल

(d) कैथल

(c) नारनौल

42. 1680 ई. में राजाराम और उसके भतीजे चूड़ामन के नेतृत्व में जाट विद्रोह का केन्द्र था

(a) सिनसिनी व सौंधी

(b) मथुरा व मेवात

(c) होडल व पलवल

(d) दिल्ली व आगरा

(a) सिनसिनी व सौंधी

43. बाबर ने हरियाणा को किन सरकारों में विभाजित किया?

(a) दिल्ली, मेवात व हिसार

(b) मेवात, हिसार व सरहिन्द

(c) दिल्ली, हिसार व सरहिन्द

(d) दिल्ली, मेवात, हिसार व सरहिन्द

(d) दिल्ली, मेवात, हिसार व सरहिन्द

44. सल्तनत काल में हरियाणा का सबसे छोटा इक्ता कौन-सा था?

(a) दिल्ली

(b) पलवल

(c) रेवाड़ी

(d) हाँसी

(b) पलवल

45. हरियाणा में कर एकत्र करने वाले साहिबे दीवान को किस कवि (लेखक) ने 'मुसाहिब' कहा है?

(a) तुलसीदास

(b) सूरदास

(c) अमीर खुसरो

(d) मीर

(b) सूरदास

48. जब रजिया बेगम का सेनापति कुतुबुद्दीन हसन गोर रणथम्भौर आक्रमण के लिए जा रहा था तो किसने गुरिल्ला पद्धति से परेशान कर उसे वापस लौटा दिया?

(a) मवाती

(b) जाट

(c) राजपूत

(d) ये सभी

(a) मवाती

47. 1525 ई. में बाबर द्वारा हरियाणा में प्रवेश करने पर सबसे पहले किसने उसे रोकने का प्रयास किया?

(a) हमीद खाँ

(b) हसन खाँ मेवाती

(c) आलम खाँ

(d) दौलत खाँ

(a) हमीद खाँ

48. पानीपत की जीत के बाद बाबर का किन स्थानों पर अधिकार हो गया?

(a) आगरा

(b) दिल्ली

(c) हरियाणा

(d) ये सभी

(d) ये सभी

49. कौन चित्तौड़ के शासक संग्राम सिंह के साथ मिलकर बाबर के विरुद्ध युद्ध की तैयारी कर रहा था?

(a) हसन खाँ मेवाती

(b) नाहर खाँ

(c) हमीद खाँ सारंगवानी

(d) मोहम्मद उगली

(a) हसन खाँ मेवाती

50. बाबर और हसन खाँ के मध्य कब युद्ध हुआ, जिसमें हजारों मेवाती मारे गए तथा बाबर की विजय हुई?

(a) 7 मार्च, 1527

(b) 17 मार्च, 1528

(c) 13 अगस्त, 1527

(d) 18 अगस्त, 1528

(a) 7 मार्च, 1527

51. 1530 ई. में मण्ढार राजपूतों के नेता मोहन सिंह की सेना ने किसे पराजित किया?

(a) तरसम बेग

(b) नौरंगबेग

(c) अलीकुली हमदान

(d) ये सभी

(c) अलीकुली हमदान

52. हुमायूँ ने अपने भाई को कहाँ की सरकार सौंपी?

(a) हिसार

(b) सरहिन्द

(c) काबुल व कन्धार

(d) मेवात

(d) मेवात

Download MadhyaKalin haryana gk Quiz in hindi PDF