HSSC Mock Test 4 In Hindi 2023 On Based HSSC Exam Pattern 2023

 आज हम आपके लिए हरियाणा cet एग्जाम की तेयारी के लिए HSSC Cet Mock Test 4 लेकर आये है| जो हमने बहुत ही महंत से तेयार किया है. तो आप इसे शेयर जरुर करे| धन्यवाद|

Haryana CET Mock Test 4 In Hindi Based On HSSC Exam Pattern 2023 -अगर आप hssc  Cet exam की तैयारी कर रहे हो या Haryana gram sachiv Patwari canel patwari Exam , haryana group d exam की तैयारी कर रहे हो यह Mock Test आपके लिए बहुत ही फ़ायदे मदद रहेगा| 

नए Haryana CET Mock Test के लिए आप हमारे साथ जुड़े| हमारे टेलीग्राम ग्रुप में| PDF का लिंक आपको नीचे मिलेगी|

नॉट - अगर आपको किसी प्रश्न में गलती नजर आए तो हमे कमेंट करके बताए| और उसे ठीक करने में हमारा सहयोग करें|

ध्यान दे - हम आपके लिए डेली Current Affairs के Quiz भी डालते है| आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप को जरुर ज्वाइन करे| वहा से आपको जल्दी अपडेट मिलती रहेगी| Current अफेयर्स और HSSC Haryana CET Mock Test की| 

अभी आप टेस्ट दे अगर आपको किसी प्रश्न के उत्तर को देखना है तो नीचे दिए answer के बटन पर क्लिक करके आप देख सकते है| 

इसे भी देखे : Haryana  HSSC CET Syllabus 2023

Haryana CET Mock Test 1 In Hindi Based HSSC Exam Pattern 2021

Best Haryana CET Mock Test 4 In Hindi Based On HSSC Exam Pattern 2023


आपक के लिए हमने Haryana HSSC Cet Syllabus 2023 पर आधारित Haryana CET Mock Test  तैयार किया है इसे ईमानदारी से दे|  मैथ और रीजनिंग के प्रश्नो के हल अगर आप लेना चाहते है| तो नीचे कमेंट करें|

Free Haryana HSSC CET Mock Test 4 In Hindi 2023


1. किसान क्रेडिट कार्ड वार्षिक समीक्षा की शर्त पर कितने वर्ष के लिए वैध है?

(a) 2 वर्ष

(b) 3 वर्ष

(c) 4 वर्ष

(d) 5 वर्ष

(b) 3 वर्ष

2. 'नाबार्ड' एक शीर्ष वित्तीय संस्था है जो बनी है।

(a) व्यापार एवं उद्योग के विकास हेतु

(b) ग्रामीण बैंकिंग विकास हेतु

(c) कृषि एवं ग्रामीण क्षेत्रों के विकास हेतु

(d) निर्यात विकास हेतु

(c) कृषि एवं ग्रामीण क्षेत्रों के विकास हेतु

3. गुलाबी क्रांति का सम्बन्ध किस क्षेत्र से है?

(a) शहतूत उत्पादन

(b) संतरा उत्पादन

(c) मछली उत्पादन

(d) झींगा उत्पादन

(d) झींगा उत्पादन

(a)

5. नारियल उत्पादक राष्ट्रों में भारत का कौन-सा स्थान है ?

(a) प्रथम

(b) तीसरा

(c) द्वितीय

(d) चौथा

(b) तीसरा

6. मूल्य स्थिरीकरण कोष की स्थापना का अनुमोदन किन फसलों के लिए किया गया है?

(a) चाय, काफी, रबर, तम्बाकू

(b) कपास, जूट, गन्ना, मूंगफली

(c) सेब, काजू, आम, मसाला

(d) धान, गेहूँ, ज्वार, बाजरा

(a) चाय, काफी, रबर, तम्बाकू

7. पादपालय एक सुविधा है

(a) रोग मुका परिस्थितियों में पौधों को उगाने के लिए

(b) पौधों को संकटापन्न प्रजातियों के संरक्षण के लिए

(c) नियंत्रित परिस्थितियों में पौधों को उगाने के लिए

(d) उत्परिवंतन प्रेरित करने के लिए

(c) नियंत्रित परिस्थितियों में पौधों को उगाने के लिए

8. भारत अपनी दलहन खपत का लगभग कितना प्रतिशत भाग उत्पादित करता है।

(a) 40%

(b) 55%

(c) 60-65%

(d) 35-40%

(b) 55%

9. भारत Bt बैंगन के प्रवेशन पर लोगों के विरोध के कारण क्या हैं? |

1. Bt बैंगन की रचना इसके जीनोम में मृदा कवक के जीन को प्रवेश कराकर की गई है

2. Bt बैंगन के बीज टर्मिनेटर बीज हैं, जिसके कारण किसानों को प्रत्येक मौसम के पहले बीज कंपनियों से बीज खरीदना पड़ता

3. आशंका है कि Bt बैंगन के उपभोग का स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है

4. यह भी चिंता है कि Bt बैंगन के प्रवेशन से जैव विविधता पर विपरीत प्रभाव हो सकता है

>> निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उतर चुनिए :

(a) केवल 1,2 और 3

(b) केवल 2 और 3

(c) केवल 3 और 4

(d) 1,2,3 और 4

(c) केवल 3 और 4

10. चाय का जन्म स्थान कहाँ है

(a) भारत

(b) इग्लैण्ड

(c) चीन

(d) अफ्रीका

(c) चीन

11. नैनों टेक्नोलॉजी उन पदार्थों सम्बन्धित हैं जिनकी विमाएँ है?

(a) 103 मी तक

(b) 106 मी तक

(c) 10-9 मी तक

(d) 10-12 मी तक

(c) 10-9 मी तक

12. एक इन्टेलिजेंट टर्मिनल की क्या विशेषता होती है?

(a) इसमें माइक्रोप्रोसेसर होता है किन्तु यूजर द्वारा इसका प्रोग्राम नहीं किया जा सकता

(b) यह र यह एक बड़े सी. पी.यू का प्रयोग करके छोटे डाटा प्रोसेसिंग कार्य को प्रोसेस कर सकता है

(c) यूजर को अंग्रजी में जानकारी आदि देता है

(d) यूजर से डाटा प्रास नहीं कर सकता

(a) इसमें माइक्रोप्रोसेसर होता है किन्तु यूजर द्वारा इसका प्रोग्राम नहीं किया जा सकता

13. कंप्यूटर के प्रोसेसर की गति को निमलिखित में से किसमें मापा जाता है?

(a) बी.पी.एस

(b) एम.आई.पी.एस

(c) बौड

(d) हट्न

(b) एम.आई.पी.एस

14. 'C' भाषा?

(a) निम्नस्तरीय भाषा है

(b) उच्चस्तरीय भाषा है

(c) मशीन के स्तर की भाषा है

(d) संयोजन स्तर की भाषा है

(b) उच्चस्तरीय भाषा है

15. NIS का पूर्ण रूप क्या है?

(a) नेशनल इन्फेक्शियस डिसीजिज सेमीनार

(b) नेशनल ईरोगैशन शेड्यूल

(c) नेशनल इम्यूनाइजेशन शेड्यूल

(d) नेशनल इन्फॉर्मेशन सेक्टर

(d) नेशनल इन्फॉर्मेशन सेक्टर

16. माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन के नवीनतम ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोण-7 में भारतीय भाषाओं के कितने फॉप्ट है?

(a) 14

(b) 26

(c) 37

(d) 49

(d) 49

17. 14 के टी.वी या कंप्यूटर मॉनिटर में 14 की विमा होती है?

(a) स्क्रीन की लंबाई की

(b) स्क्रौन की चौड़ाई

(c) स्क्रीन के विकर्ण की

(d) सम्पूर्ण मॉनिटर को अधिकतम लंबाई की

(c) स्क्रीन के विकर्ण की

18. कंप्यूटर का जनक किसे कहते हैं ?

(a) चार्ल्स बेबैज

(b) स्टीफन हॉकिंग

(c) डब्लयू.जी.ग्रेस

(d) जॉन लेत्रन

(a) चार्ल्स बेबैज

19. क्लिकजैकिंग क्या है ?

(a) वेब प्रयोक्ताओं को गोपनीय जानकारी प्रकट करने के लिए फुसलाने वाली एक दुर्भाग्यपूर्ण तकनीक

(b) एक बिट सेकण्ड में डाटा भेजने और प्राप्त करने वाला एक साधन

(c) कम्प्यूटर इंजीनियरी का एक रूप

(d) किसी छवि को मॉनिटर पर दिखाने के लिए प्रयुक्त एक अंकीय प्रक्रिया

(a) वेब प्रयोक्ताओं को गोपनीय जानकारी प्रकट करने के लिए फुसलाने वाली एक दुर्भाग्यपूर्ण तकनीक

20. भारत का पहला कंप्यूटर कहाँ स्थापित किया गया था?

(a) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली

(b) भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलूर

(c) इंडियन आयरन एण्ड स्टील कंपनी लि., बर्नपूर

(d) भारतीय सांख्यिकीय संस्थान, कलकत्ता

(d) भारतीय सांख्यिकीय संस्थान, कलकत्ता

21. गुरुत्वाकर्षण नियमों के आविष्कारक कौन हैं?

(a) एडीसन

(c) फैराडे

(b) न्यूटन

(d) इनमें से कोई नहीं

(b) न्यूटन

22. विद्युत प्रतिरोध मापा जाता है

(a) वोल्ट में

(b) एम्पियर में

(c) ओम में

(d) कूलॉम में

(c) ओम में

23. इलेक्ट्रॉनों की खोज निम्नलिखित में से किसके द्वारा की गई?

(a) मोसले

(b) मिलिकान

(c) थॉमसन

(d) रदरफोर्ड

(c) थॉमसन

24. सोडियम का प्रतीक है

(a) S

(b) So

(c) Na

(d) K

(c) Na

25. जेनेटिक इंजीनियरिंग तकनीक से निम्न में पहले किसे बनाया गया है?

(a) ट्रांसजैनिक बैक्टीरिया

(b) ट्रांसजैनिक चूहे

(c) ट्रांसजैनिक गाय

(a) ट्रांसजैनिक बकरी

(a) ट्रांसजैनिक बैक्टीरिया

26. 'पैरासिटामॉल' उपयोग में लाया जाता है

(a) शरीर के दर्द निवारण में

(b) प्रतिजैविक के रूप में

(c) बाम की तरह

(d) नासल ड्रॉप के रूप में

(a) शरीर के दर्द निवारण में

27, एक वायरस किसी मनुष्य के अंग में प्रति सेंकड अपनी संख्या का तीन गुना हो सकता है। तब 28 तथा 30 सेकंड पश्चात वायरस के संख्या का अनुपात क्या है?

(a) 9:1

(b) 1:3

(c) 1:9

(d) 14:15

(c) 1:9

28. मानव नेत्र के दूरदृष्टि दोष को यह भी कहा जाता है?

(a) मायोपिया

(b) मोतिया बिन्द

(c) रतौंधी

(d) हाइपरमेट्रोपिया

(d) हाइपरमेट्रोपिया

29. तालाब को कहा जा सकता है एक

(a) कृत्रिम इकोसिस्टम

(b) प्राकृतिक ईकोसिस्टम

(c) बॉयोम

(d) पौधों और जन्तुओं का एक समुदाय

(b) प्राकृतिक ईकोसिस्टम

30. निम्नलिखित में कौन-सा विटामिन जल में विलेय होता है?

(a) विटामिन A

(b) वियमिन E

(c) विटामिन C

(a) विटामिन D

(c) विटामिन C

31. हड़प्पा की सभ्यता निम्नलिखित से संबंधित है

(a) कांस्य युग

(b) नवपाषाण युग

(c) पुरापाषाण युग

(d) लौह युग

(a) कांस्य युग

32. गौतम बुद्ध के संबंध में सभी सही हैं, सिवाय एक के

(a) उनका जन्म लुम्बिनी में हुआ था

(b) उनकी मृत्यु कुशीनगर में हुई थी

(c) उन्हें ज्ञान की प्राप्ति बोधगया में हुई थी

(d) उन्हें ज्ञान की प्राप्ति राजगृह में हुई थी

(d) उन्हें ज्ञान की प्राप्ति राजगृह में हुई थी

33. 1854 का सर चार्ल्स चुड का डिस्पैच संव्यवहत करता था

(a) प्रशासनिक सुधारों का

(b) सामाजिक सुधारों का

(c) आर्थिक सुधारों का

(d) शैक्षिक सुधारों का

(d) शैक्षिक सुधारों का

34. धन निष्कासन का विरोध किसने किया था?

(a) सर सैय्यद अहमद खान

(b) स्वामी विवेकानन्द

(c) महात्मा गांधी

(d) इनमें से कोई नहीं

(d) इनमें से कोई नहीं

35. निम्न में से किसकी नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति द्वारा नहीं की जाती है?

(a) लोक सभा अध्यक्ष

(b) भारत के मुख्य न्यायाधीश

(c) वायु सेना प्रमुख

(d) थलसेना प्रमुख

(a) लोक सभा अध्यक्ष

36. राज्य सभा के लिए नामित/निर्वाचित प्रथम फिल्म अभिनेत्री कौन थी?

(a) नरगिस दत्त

(b) वैजयंतीमाला

(d) जयललिता

(c) हेमा मालिनी

(a) नरगिस दत्त

37. उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों की संख्या में वृद्धि करने की शक्ति किसके पास है?

(a) संसद

(b) राष्ट्रपति

(c) प्रधानमंत्री

(d) विधि मंत्रालय

(a) संसद

38. भारतीय संविधान के किस भाग में संघीय न्यापालिका का उल्लेख है?

(a) भाग-2

(b) भाग-3

(c) भाग-4

(d) भाग-5

(d) भाग-5

39. संयुक्त राष्ट्र संघ की छः राजभाषाएं रूसी, चौनी, अंग्रेजी, फ्रेंच, स्पेनिश

(a) हिन्दी

(b) अरबी

(c) उर्दू

(d) जापानी

(b) अरबी

40. बांदीपुर प्रोजेक्ट टाइगर रिजर्व किस राज्य में स्थित है?

(a) असम

(b) मध्यप्रदेश

(c) कर्नाटक

(d) राजस्थान

(c) कर्नाटक

41. भारत में बॉम्बे हाई निम्नलिखित में से किसके लिए भली-भांति जाना जाता है?

(a) तेल अनुसंधान

(b) हँगिंग गार्डन

(c) गहरे समुद्र में मत्स्य आखेट

(d) परमाणु रिएक्टर

(a) तेल अनुसंधान

42. भारत में सबसे बड़ी जनजाति है

(a) टोडा

(b) गोंड

(c) चेचस

(d) गारो

(b) गोंड

43. पृथ्वी की ओजोन की परत प्राणियों के लिए उपयोगी होती है,, क्योंकि

(a) यह वायु को वियोजित करके ऑक्सीजन के स्त्रोत का काम करती है।

(b) यह पृथ्वी के नाइट्रोजन चक्र को बनाए रखती है

(c) यह पृथ्वी के तापमान को बनाए रखती है

(d) यह उन्हें सूर्य की अत्यधिक परबैंगनी किरणों से बचाती है

(d) यह उन्हें सूर्य की अत्यधिक परबैंगनी किरणों से बचाती है

44. ग्रह सूर्य के चारों ओर घूमते हैं, इसका कारण है

(a) चुम्बकीय बल

(b) स्थिर विद्युत बल

(c) गुरुत्वाकर्षण बल

(d) विद्युत चुम्बकीय बल

(c) गुरुत्वाकर्षण बल

45. जब कोई व्यक्ति ध्रुवीय क्षेत्रों से भूमध्य रेखा की ओर आता है, तब

(a) पादपों और पशुओं की भिन्नता घटती है

(b) पादपों की भिन्नता घटती है, लेकिन पशुओं की भिन्नता बढ़ती है

(c) पादप और पशु जातियां समरूप रहती हैं

(d) पादपों और पशुओं की भिन्नता बढ़ती है

(d) पादपों और पशुओं की भिन्नता बढ़ती है

46. निम्नलिखित में से कौन-सा तारा पृथ्वी के सबसे निकट है ?

(a) ध्रुव

(b) अल्फा सेन्चुरी

(c) सूर्य

(d) साइरस

(c) सूर्य

47. नाटो (NATO) का मुख्यालय कहाँ है?

(a) ब्रुसेल्स

(b) लंदन

(c) न्यूयॉर्क

(d) पेरिस

(a) ब्रुसेल्स

48. निम्नलिखित में से किसका निःशस्त्रीकरण से संबंध नहीं है?

(a) साल्ट

(b) एन.पी.टी.

(c) सी.टी.बी.टी.

(d) नाटो

(d) नाटो

49. तमिलनाडु की भूतपूर्व राज्यपाल श्रीमति मीर साहेब फातिमा बीबी थी एक

(a) पत्रकार

(b) लेखक

(c) प्रोफेसर

(d) जज

(d) जज

50. हाई एल्टीच्यूड रिसर्च लेबोरेटरी स्थित है

(a) श्रीनगर में

(b) गुलमर्ग में

(c) लद्दाख में

(d) पहलगाम में

(c) लद्दाख में

51. 'लीजेंड ऑफ कर्ण' उपन्यास किसने लिखा है।

(a) दीपचंद ने

(b) करण वीर अरोड़ा ने

(c) ओ.पी. आदित्य ने

(d) बलदेवराज ने

(b) करण वीर अरोड़ा ने

52. हरियाणा के किस जिले में प्रथम बागवानी विश्वविद्यालय स्थापित किया जा रहा है?

(a) सोनीपत

(b) करनाल

(c) कुरुक्षेत्र

(d) इनमें से कोई नहीं

(b) करनाल

53. हरियाणा तिलक अखबार कब शुरु हुआ?

(a) 1933 में

(b) 1923 में

(c) 1942 में

(d) इनमें से कोई नहीं

(b) 1923 में

54. पंचायत चुनाव में भाग लेने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए?

(a) 21 वर्ष

(b) 18 वर्ष

(c) 25 वर्ष

(d) इनमें से कोई नहीं

(a) 21 वर्ष

55. मई 2017 में विश्व की सबसे ऊँची चोटी एवरेस्ट को चीन की तरफ से फतह करने वाली पहली भारतीय महिला कौन बन गई है?

(a) संध्या

(b) गीता जुत्सी

(c) सीमा अन्तिल

(d) अनिता कुंडू

(d) अनिता कुंडू

56. फतेहाबाद हरियाणा की सारा गुरपाल निम्न में से किस व्यवसाय के साथ जुड़ी हुई है?

(a) मॉडलिंग

(b) एक्टिंग

(c) संगीत

(d) मॉडलिंग तथा एक्टिंग दोनों

(d) मॉडलिंग तथा एक्टिंग दोनों

57. हरियाणा में पिछले विधानसभा चुनाव, 2014 हुए थे

(a) ग्यारहवीं विधानसभा हेतु

(b) दसवीं विधानसभा हेतु

(c) नौवीं विधानसभा हेतु

(d) तेरहवीं विधानसभा हेतु

(d) तेरहवीं विधानसभा हेतु

58. हरियाणा राज्य से राज्य सभा के सदस्यों के लिए कितनी सीटों का आवंटन है?

(a) 5

(b) 8

(c) 10

(d) 12

(a) 5

59. निम्नलिखित में से कौन सा जिला यमुना नदी द्वारा सिंचित नहीं है?

(a) पानीपत

(b) यमुनानगर

(c) करनाल

(d) महेन्द्रगढ़

(d) महेन्द्रगढ़

60. प्रसिद्ध हास्यराज (यूमरिस्ट) कवि सुरेन्द्र शर्मा का संबंध हरियाणा के किस जिले से है

(a) फतेहाबाद

(b) महेन्द्रगढ़

(c) भिवानी

(d) पानीपत

(b) महेन्द्रगढ़

61. लाहौर उच्च न्यायालय की स्थापना किस अधिनियम के तहत हुई थी?

(a) GOI अधिनियम, 1919

(b) GOI अधिनियम, 1915

(c) GOI अधिनियम, 1935

(d) इनमें से कोई नहीं

(b) GOI अधिनियम, 1915

62. एशिया का सबसे बड़ा पशु-पालन फार्म हरियाणा में कहाँ स्थित है?

(a) अम्बाला

(b) Bhiwani

(c) हिसार

(d) इनमें से कोई नहीं

(c) हिसार

63. श्री धर्मवीर, जो हरियाणा राज्य के पहले राज्यपाल थे, का कार्यकाल कितने दिनों का रहा?

(a) लगभग 5 पहले

(b) लगभग 7 महीने

(c) लगभग 10 महीने

(d) इनमें से कोई नहीं

(c) लगभग 10 महीने

64. हरियाणा के निम्नलिखित में से किस जिले में लाल चेस्टनट मिट्टी पाई जाती है?

(a) रोहतक

(b) सिरसा

(c) यमुनानगर

(d) भिवानी

(c) यमुनानगर

65. सीताराम पंचाल ने निम्न सभी बॉलीवुड मूवी में अदाकारी की है, सिवाय

(a) पानसिंह तोमर

(b) बैडिट क्वीन

(c) पीपली लाइव

(d) दंगल

(d) दंगल

66. निम्नलिखित में से हरियाणा का कौन सा खिलाड़ी कुश्ती से नहीं जुड़ा हुआ है?

(a) योगेश्वर दत्त

(b) सुमन कुंडू

(c) साक्षी मलिक

(d) चांद राम

(d) चांद राम

67. भारतीय संविधान के कौन से अनुच्छेद के तहत हरियाणा लोक सेवा आयोग का गठन हुआ है?

(a) अनुच्छेद-323

(b) अनुच्छेद-315

(c) अनुच्छेद-317

(d) अनुच्छेद-319

(b) अनुच्छेद-315

68. मोहरसिंह स्टेडियम (मयूर) हरियाणा के किस जिले में स्थित है?

(a) फरीदाबाद

(b) अम्बाला

(c) कुरुक्षेत्र

(d) इनमें से कोई नहीं

(a) फरीदाबाद

69. हरियाणा के निम्न जिलों को जनगणना-2011 के अनुसार उनके जनसंख्या के घटते क्रम के आधार पर व्यवस्थित कीजिए :

1. फरीदाबाद

2. हिसार

3. पानीपत

4. गुड़गाँव

(a) 1, 2, 3, 4

(b) 1, 2, 4,3

(c) 4, 1, 2, 3

(d) 1, 4,2,3

(b) 1, 2, 4,3

70. 31वें सूरजकुंड मेला, 2017 में थीम राज्य निम्न में से कौन सा राज्य था?

(a) सिक्किम

(b) बिहार

(c) झारखंड

(d) इनमें से कोई नहीं

(c) झारखंड

71. ढोसी तीर्थस्थल का सम्बन्ध किस ऋषि से है?

(a) विश्वामित्र

(b) भृगु

(c) च्यवन

(d) इनमें से कोई नहीं

(c) च्यवन

72. हरियाणा की मानुषी छिल्लर द्वारा महिलाओं और लड़कियों के लिए कौन सा अभियान प्रारंभ किया गया?

(a) बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ

(b) बेटी समृद्धि योजना

(c) प्रोजेक्ट शक्ति

(d) इनमें से कोई नहीं

(c) प्रोजेक्ट शक्ति

73. हरियाणा सरकार में निम्नलिखित में से सभी मंत्रालय श्री ओमप्रकाश धनखड़ के पास हैं, सिवाय

(a) कृषि

(b) विकास एवं पंचायत

(c) मत्स्य

(d) लोक निर्माण

(d) लोक निर्माण

74. हरियाणा सरकार ने किसी पेय या खाद्य पदार्थ साथ के मिश्रण पर प्रतिबंध लगाया है।

(a) द्रव नाइट्रोजन

(b) एल्युमिनियम

(c) द्रव हाइड्रोजन

(d) दव पेट्रोलियम जेली

(a) द्रव नाइट्रोजन

75. पेहोवा, पिण्ड दान के लिए हरियाणा का प्रसिद्ध स्थल किस जिले में है?

(a) कुरुक्षेत्र

(b) पानीपत

(C) सोनीपत

(d) हिसार

(a) कुरुक्षेत्र

76. कितने प्रतिशत पृथ्वी की सतह को भारत आवरित करता है?

(a) 3.5

(b) 2.9

(c) 2.4

(d) 1.5

(c) 2.4

77. ठोस कार्बन डाइऑक्साइड को. कहते हैं।

(a) हीरा

(b) शुष्क बर्फ

(c) पारा

(d) धातु

(b) शुष्क बर्फ

78. भारत के संविधान में कितने मूलभूत कर्तव्य निहित है?

(a) 11

(b) 12

,(c) 9

(d) 13

(a) 11

79. किस देश ने पहला T-20 क्रिकेट का विश्वकप जीता?

(a) भारत

(c) इंग्लैण्ड

(b) ऑस्ट्रेलिया

(d) पाकिस्तान

(a) भारत

80. वह शब्द चुनें जो शेष से भिन्न है।

(a) नोकिया

(b) सेमसंग

(c) एपल

(d) हुंडई

(d) हुंडई

81. दिए गए आइटमों को उनके आकार के बढ़ते क्रम में विकसित करें :

1. मोबाइल

2. लेपटॉप

3. टीवी

4. होम थियेटर

(a) 2 3 4 1

(b) 1 3 2 4

(c) 1 4 3 2

(d) 1 2 3 4

(d) 1 2 3 4

82. 6A,_______, 876ABC, 9876ABCD श्रेणी को पूर्ण करें।

(a) 76AB

(b) 6ABC

(c) 876A

(d) इनमें से कोई नहीं

(a) 76AB

83. GRINDING : SXZWJZWS : : RINGING : ? समान संबंध का चयन कीजिए।

(a) XZWszws

(b) XZXQZJW

(c) XZWJSEJ

(d) XZJSWEJ

(a) XZWszws

84. 11 परिणामों का औसत 50 है। यदि पहले 6 परिणामों का औसत 49 हो तथा अंतिम 6 परिणामों का औसत 52 हो, तो छठे परिणाम को ज्ञात करें?

(a) 50

(b) 52

(c) 56

(d) 60

(c) 56

85. 26 व्यक्तियों के एक समूह में 15 को चाय पसंद है और 18 को कॉफी पसंद है। ऐसा कोई भी नहीं है जिसे दोनों नापसंद हों। चाय और कॉफी दोनों को पसंद करने वाले व्यक्तियों की संख्या है?

(a) 9

(b) 7

(c) 5

(d) 3

(b) 7

86. यदि किसी संख्या का 40% 42 में जोड़ा जाए, तो परिणाम वही संख्या है, तो संख्या है

(a) 110

(b) 100

(c) 60

(d) 70

(d) 70

87. एक परीक्षा में, 52% प्रत्याशी अंग्रेजी में अनुत्तीर्ण हुए. 42% गणित में तथा 17% दोनों में अनुत्तीर्ण हुए| दोनों विषयों में उत्तीर्ण होने वालों की संख्या है?

(a) 83%

(b) 23%

(c) 64%

(d) इनमें से कोई नहीं

(b) 23%

88. लोहे में जंग लगने के लिए आवश्यक है?

(a) केवल ऑक्सीजन

(b) केवल पानी

(c) ऑक्सीजन और पानी

(d) ऑक्सीजन और पानी कुछ भी नहीं

(c) ऑक्सीजन और पानी

89. टेस्टीस द्वारा सावित नर लिंग हार्मोन है

(a) टेस्टोस्टेरोन

(b) एस्ट्रोजन

(c) प्रोजेस्टेरोन

(d) प्रोजेस्टोजन

(a) टेस्टोस्टेरोन

90. विद्युत आवेश के प्रवाह की दर को कहा जाता है

(a) विद्युत विभव

(b) विद्युत धारा

(c) विद्युत चालकता

(d) विद्युत प्रतिरोध

(b) विद्युत धारा

91. What is the synonym of 'vanquish?

(a) conquer

(b) introduce

(d) surprise

(c) error

(a) conquer

92. What is the antonym of 'optimist?

(a) weak

(b) guilty

(c) immature

(d) pessimist

(d) pessimist

93. Give one word substitute of one who is indifferent to pleasure or pain?

(a) plutocracy

(b) desperate

(c) stoic

(d) philanderer

(c) stoic

94. Fill in the blank using the correct article.

Mr. James is ____________ Englishman.

(a) a

(b) an

(c) the

(d) no article

(b) an

95. Fill in the blank using the correct conjunction.

I will drink Pepsi__________I finish my lunch.

(a) and

(b) after

(c) but

(d) although

(b) after

96. 'रीना ने कहानी लिखकर पुरस्कार प्राप्त किया।' किस वाक्य का उदाहरण है।

(a) सरल वाक्य

(b) संयुक्त वाक्य

(c) मित्र वाक्य

(d) इनमें से कोई नहीं

(a) सरल वाक्य

97. 'वह मधुर गाती है। रेखांकित शब्द क्रिया-विशेषण का कौन-सा प्रकार है।

(a) स्थानवाचक क्रिया-विशेषण

(b) गुणवाचक क्रिया-विशेषण

(c) संख्यावाचक क्रिया-विशेषण

(d) रौतिवाचक क्रिया-विशेषण

(b) गुणवाचक क्रिया-विशेषण

98. 'जो कहा गया है' वाक्यांश के लिए एक शब्द है

(a) कथन

(b) कत्थक

(c) कथिल

(d) संवाद

(c) कथिल

99. 'फूंक फूंक कर पैर रखना' मुहावरे का अर्थ है

(a) धीरे-धीरे चलना

(b) डर कर कदम रखना

(c) पैर रखते हुए फूंक मारना

(d) सोच-विचार कर काम करना

(d) सोच-विचार कर काम करना

100. 'महोत्सव' का संधि-विग्रह है

(a) महा + उत्सव

(b) महँ + उत्सव

(c) महान + उत्सव

(d) महो + उत्सव

(a) महा + उत्सव

Download Hssc Mock Test PDF : Click Here