PDF Download 10 January Current Affairs Quiz In Hindi 2022

अब आपको हमारी वेबसाइट पर हर दिन के mcq current affairs पढ़ने को मिलेंगे| आज हम आपको 10 January का Daily Current Affairs In Hindi Objective Question Answer 2022 दे रहे है| Show Ans पर क्लिक करके आप Answer देख सभी करंट अफेयर्स के प्रश्नों का|


अगर आपने हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन नही किया है तो अभी करे| निचे आपको लिंक मिल जाएगा|


10 January Daily Current Affairs In Hindi Objective Question Answer 2022
10 January Daily Current Affairs In Hindi Objective Question Answer 2022

10 January Current Affairs Hindi Quiz : Exam Tyari Digital SEO life प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे कैंडीडेट और अध्यापकों के लिए हर दिन का  करेंट अफेयर्स क्विज लेकर आता रहता  है. आज 10 January  के करेंट अफेयर्स क्विज में आपको सभी एग्जामिनेशन से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उतर पढने को मिलेगे जिन से सीधा ही प्रश्न आपके एग्जाम में आ सकता है|


10 January Current Affairs Hindi Quiz 2022


प्रश्न . हाल ही में किस देश ने 18 साल से छोटी लड़की के विवाह पर कानून बनाकर प्रतिबन्ध लगाने की घोषणा की है?

a. नेपाल

b. फिलीपींस

c. चीन

d. पाकिस्तान

b. फिलीपींस

फिलीपींस सरकार ने काननू बनाकर बाल विवाह पर पाबंदी लगा दी है. बाल विवाह पर रोक लगाने वाला कानून 06 जनवरी 2022 से प्रभावी हो गया है. अब 18 साल से छोटी लड़की की शादी करने पर मां-बाप को 12 साल तक की जेल हो सकती है. बता दें कि फिलीपींस में अब तक हर 6 में से एक लड़की की शादी 18 साल की उम्र से पहले ही कर दी जाती थी. संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) के आंकड़ों के अनुसार, नाबालिग लड़कियों की शादी करने के मामले में दुनिया भर के देशों में फिलीपींस 12वें स्थान पर है.

प्रश्न . आरबीआई के किस पूर्व गवर्नर को एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (एआईआईबी) का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है?

a. उर्जित पटेल

b. रघुराम राजन

c. अरविंद सुब्रमण्यम

d. मनमोहन सिंह

a. उर्जित पटेल

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल (Urjit Patel) को बीज़िंग (चीन) स्थित बहुदेशीय वित्त संस्थान एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (एआईआईबी) का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. उर्जित पटेल ने 05 सितंबर, 2016 को रिजर्व बैंक के 24वें गवर्नर का पद संभाला था. उन्होंने रघुराम राजन का स्थान लिया था. उन्होंने दिसंबर, 2018 में ‘व्यक्तिगत कारणों’ से गवर्नर पद से इस्तीफा दे दिया था. वे गवर्नर बनने से पहले केंद्रीय बैंक के डिप्टी-गवर्नर थे और उनके पास मौद्रिक नीति विभाग का प्रभार था.

प्रश्न . विश्व हिंदी दिवस (World Hindi Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?

a. 12 मार्च

b. 20 अगस्त

c. 10 जनवरी

d. 15 मई

c. 10 जनवरी

हिंदी की लोकप्रियता को लेकर दुनियाभर में 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता है. इस दिन का उद्देश्य दुनियाभर में हिंदी का प्रचार-प्रसार करना है. अंतरराष्ट्रीय भाषा के तौर पर हिंदी को स्थापित करने का भी उद्देश्य है. विश्व हिंदी दिवस के मौके पर भारत समेत दुनिया के तमाम देशों में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन होता है. इसकी शुरुआत साल 2006 में हुई. पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने यूपीए की सरकार में साल 2006 को विश्व हिंदी दिवस की घोषणा की गई.

प्रश्न . पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन ओपेक (Opec) का नया महासचिव निम्न में से किसे बनाया गया है?

a. शौकत तरीन

b. हैथम अल घिस

c. सुनील बहादुर

d. बासिल राजपक्षे

b. हैथम अल घिस

पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (OPEC) ने कुवैती तेल कार्यकारी हैथम अल घिस (Haitham Al Ghais) को अपना नया महासचिव नियुक्त किया है, क्योंकि कोरोनोवायरस महामारी से हल्की रिकवरी के बीच तेल की मांग में सुधार जारी है. कुवैत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन के एक अनुभवी और 2017 से जून 2021 तक कुवैत के ओपेक गवर्नर अल घिस, मोहम्मद बरकिंडो (Mohammad Barkindo) की जगह अगस्त में समूह की बागडोर संभालेंगे.

प्रश्न . जल संरक्षण प्रयासों में जल शक्ति मंत्रालय की तरफ से किस राज्य को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है?

a. बिहार

b. पंजाब

c. दिल्ली

d. उत्तर प्रदेश

d. उत्तर प्रदेश

जल संरक्षण के क्षेत्र में प्रयासों के लिये तीसरे राष्ट्रीय जल पुरस्कार-2020 में उत्तर प्रदेश को पहला स्थान मिला है, जबकि राजस्थान ने दूसरा स्थान हासिल किया है. जल शक्ति मंत्रालय ने यह जानकारी दी. जल शक्ति मंत्री ने कहा कि भारत में दुनिया की पूरी आबादी का 18 प्रतिशत से अधिक लोग रहते हैं, लेकिन इसके पास दुनिया के नवीकरणीय जल संसाधनों का केवल 4 प्रतिशत हिस्सा है. उन्होंने कहा कि एक संसाधन के रूप में पानी भारत के लिए महत्वपूर्ण है, जो दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है.

प्रश्न . निम्न में से किस देश ने 12 से 15 साल के बच्चों को बूस्टर डोज देने की अनुमति दे दी है?

a. अमेरिका

b. भारत

c. नेपाल

d. बांग्लादेश

a. अमेरिका

अमेरिका ने 12 से 15 साल के बच्चों को बूस्टर डोज देने की अनुमति दे दी है. इस बात की जानकारी राष्ट्रपति जो बाइडन ने दी. उन्होंने बताया कि FDA ने अब 12 साल से 15 साल के उम्र वाले बच्चों के लिए बूस्टर डोज की अनुमति दी है. ओमिक्रोन वैरिएंट से बचने का सुरक्षित तरीका हमारे बच्चों का वैक्सीनेशन ही है.

प्रश्न . खेलो इंडिया 2023 की मेजबानी निम्न में से किस राज्य को सौंपी गयी है?

a. बिहार

b. मध्य प्रदेश

c. तमिलनाडु

d. झारखंड

b. मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश को खेलो इंडिया यूथ गेम 2022-2023 की मेजबानी मिली है. राज्य सरकार ने इस गेम के आयोजन सहित अन्य खेल गतिविधियों के लिए 215 करोड़ का बजट स्वीकृत किया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में भोपाल में हुई मंत्री-परिषद की बैठक में खेलो इंडिया योजना के तहत तीन वर्षों के लिए 215 करोड़ 53 लाख रुपए की नीतिगत और सैद्धांतिक स्वीकृति दी गई. Khelo India Youth Games का उद्देश्य देश में युवाओं के बीच खेल की संस्कृति को बनाए रखना है.

प्रश्न . प्रवासी भारतीय दिवस (Pravasi Bharatiya Divas) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?

a. 12 मार्च

b. 20 मई

c. 25 अक्टूबर

d. 9 जनवरी

d. 9 जनवरी

हर साल 9 जनवरी को प्रवासी भारतीय दिवस मनाया जाता है. इस दिवस के द्वारा भारत के विकास में विदेशों में रहने वाले भारतीय समुदायों के लोगों के योगदान के प्रति सम्मान व्यक्त किया जाता है. इस दिवस के द्वारा विदेशों में रहने वाले भारतीयों को उनकी जड़ों से जोड़ने का प्रयास किया जाता है. इस दिवस को मनाने की शुरुआत सन 2003 से हुई थी.