HSSC CET Practice Set PDF Download 2 - हम आपके लिए लेकर आए हैं आज हरियाणा hssc CET exam special Practice Set PDF in Hindi. जिसमें आपको सभी सब्जेक्ट से प्रश्न देखने को मिलेंगे। जैसे हिंदी इंग्लिश इतिहास भूगोल विज्ञान हरियाणा सामान्य ज्ञान राजनीति और करंट अफेयर के प्रश्न भी आपको देखने को मिलेंगे।
HSSC CET Practice Set PDF Download 2 के बारे में कुछ जरूरी बाते
1. - अपना practice set का निर्धारित समय 90 मिनट रखें। और पूरी ईमानदारी से करें।
2. - सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।
3. - प्रस्तुत प्रैक्टिस सेट में कुल 100 प्रश्न दिए गए हैं। प्रत्येक प्रश्न के चार वैकल्पिक उत्तर दिए गए हैं आपको इनमें से सर्वश्रेष्ठ विकल्प चुनना ।।।
4. - प्रेक्टिस सेट तैयार करते समय हरियाणा पुलिस के नवीनतम् पाठ्यक्रम के आधार पर पूछे जाने वाले सम्भावित प्रश्नों को ध्यान में रखा गया है।
5. - प्रैक्टिस सेट को हल करने के बाद आप उत्तरमाला से उत्तरों का मिलान कर उसकी शुद्धता की जाँच करें। जिसे आप हमारी साइट से ही डाउनलोड कर सकते है।
HSSC CET Practice Set PDF से लिए गए कुछ प्रश्न
CEt Practice Set PDF को आप नीचे दिए गए लिंक से क्लिक करके डाउनलोड कर सकत हैं।
1. निम्नलिखित में से कौन-सा सौर परिवार से सम्बन्धित नहीं है?
(a) क्षुद्र ग्रह (D) धूमकेतु (c) प्रह 1) निहारिका
2. सूर्य के सबसे निकट कौन-सा ग्रह है?
(a) पृथ्वी
(b) बुध
(c) मंगल
(d) शुक्र
3. निम्नलिखित में से विद्या की सबसे पुरानी पीठ कौन सी है?
(a) तक्षशिला (b) नालन्दा
(c) उपोन (d) विक्रमशिला
7. WRITE : JEVGR :: WRONG: ?
(a) JEBAT (b) JECAT (c) JEDAT (d) JEDAD
8. यदि किसी चल यस्तु पर लगने वाले बलों का योग शून्य हो, तो यह वस्तु
(a) धीमी होकर लक जाएगी
(b) अपनी गति की दिशा बदल लेगी
(c) समान रूप से त्वरण करती रहेगी
(d) सतत वेग से चलती रहेगी
9. आदर्श गैस समीकरण है
(a) pVmRT
(b) pv-ART
(e) pv-(powyn-C
( (d) p = RT
10. कोशिका में निम्न में से कौन-सी पाचन थैली कहलाती है।'
(a) गॉल्जीकाय
(b) माइटोकॉण्डिया
(6) राइबोसोम
(d) लाइसोयोग
11. बाइनरी (द्विआधारी) प्रणाली में 11+1
(a) 12
(b) 111
(c) 110
(d) 100
12. हरिषेण निम्नलिखित राजाओं में से किसका राजकवि था?
(a) अशोक
(b) समुद्रगुप्त
(d) हर्षवर्धन
13. भारत में प्रधानमन्त्री तब तक अपने पद पर रहता है, जब तक
प्राप्त है
(a) सशस्त्र बलों का समर्थन
(c) लोकरामा कर विश्वास
(b) राज्यसभा का विश्वास
(d) जगवा का समर्थन
14. अमृता शेरगिल किस रूप में प्रसिद्ध हुई?
(a) मूर्तिकार
(b) चित्रकार
(c) संगीतकार
(1) नृत्यांगना
15. नासा द्वारा खोजी गई नवीनतम आकाशगंगा का नाम
है
(a) बॉन
(c) रेतिक
(b) रोलिक
D) पेरैक्स
Download HSSCCET Practice Set PDF 1 Click here.