Haryana HSSC CET Practice Set PDF Download 3 in hindi - हम आपके लिए लेकर आए हैं आज हरियाणा hssc CET exam special Practice Set PDF in Hindi. जिसमें आपको सभी सब्जेक्ट से प्रश्न देखने को मिलेंगे। जैसे हिंदी इंग्लिश इतिहास भूगोल विज्ञान हरियाणा सामान्य ज्ञान राजनीति और करंट अफेयर के प्रश्न भी आपको देखने को मिलेंगे।
Haryana HSSC CET Practice Set PDF Download 3 के बारे में कुछ जरूरी बाते
1. - अपना practice set का निर्धारित समय 90 मिनट रखें। और पूरी ईमानदारी से करें।
2. - सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।
3. - प्रस्तुत प्रैक्टिस सेट में कुल 100 प्रश्न दिए गए हैं। प्रत्येक प्रश्न के चार वैकल्पिक उत्तर दिए गए हैं आपको इनमें से सर्वश्रेष्ठ विकल्प चुनना ।।।
4. - प्रेक्टिस सेट तैयार करते समय हरियाणा पुलिस के नवीनतम् पाठ्यक्रम के आधार पर पूछे जाने वाले सम्भावित प्रश्नों को ध्यान में रखा गया है।
5. - प्रैक्टिस सेट को हल करने के बाद आप उत्तरमाला से उत्तरों का मिलान कर उसकी शुद्धता की जाँच करें। जिसे आप हमारी साइट से ही डाउनलोड कर सकते है।
Haryana HSSC CET Practice Set PDF से लिए गए कुछ प्रश्न
Haryana HSSC CET Practice Set PDF को आप नीचे दिए गए लिंक से क्लिक करके डाउनलोड कर सकत हैं।
1. भारतीय संविधान में शामिल नीति-निर्देशक सिद्धान्त किस देश के संविधान से प्रेरित है?
(a) अमेरिका (b) ऑस्ट्रेलिया) कनाडा
(d) आयरलैण्ड
2. संविधान के निर्माताओं के मनोभाव और आदर्श प्रतिबिम्बित होते हैं
(a) मूल अधिकारों में
(D) राज्य के नीति-निर्देशक सिद्धान्तों में
(0) उद्देशिका में
(4) मूल कर्तव्यों में
3. किसकी सेना ने ग्रीक शासक सिकन्दर के साथ झेलम नदी के तट पर मुकाबला किया?
(a) ऐम्बी
(b) चन्द्रगुप्त मौर्य
(c) घनानन्द
(d) पोरस
4. वर्धमान महावीर ने परिनिर्वाण कहाँ प्राप्त किया?
(a) पावा
(b) सारनाथ
(c) श्रवणबेलगोला
5.200x20x2x02x002 का मान बताइए।
(a) 320 (6) 0.32 (c) 32 (d) 0.032
6. निम्न में से कौन-सी प्राचीन फसल है?
(a) मक्का
(b) आलू
(c) गेहूँ
(d) धान
7. एक लड़के की तस्वीर की ओर इशारा करते हुए सुरेश ने कहा, "वह मेरी माँ का एकमात्र पुत्र का पुत्र है।" सुरेश का लड़के के साथ क्या सम्बन्ध है?
(b) पाचा
(c) बबेरा या ममेरा भाई
(d) पिता
(a) भाई
8. बुध नक्षत्र में एक वर्ष में दिनों की संख्या कितनी होती है?
(a) 56
(b) 88
(c) 300
(d) 36
9. पृथ्वी के समीप पाई जाने वाली वायुमण्डलीय परत क्या कहलानी है।
(a) आयनोस्फीयर
(b) स्ट्रेटोस्पीयर
(c) द्रोपोस्फीयर
(d) ऐक्सोनवर
10. निम्नलिखित सोयाबीन उगाने वाले प्रदेशों पर विचार कीजिए
1.राजस्थान
2. महाराष्ट्र
3. मध्य प्रदेश
4. उत्तर प्रदेश
उपरोक्त प्रदेशों का उनके क्षेत्र और उत्पादन के सन्दर्भ में सपान क्रम में
सही अनुक्रम कौन-सा है?
(a) 3-2-1-4
(b)4-2-1-3
(c) 3-1-2-4
(d) 4-1-2-9
11. वल्र्ड हैप्पीनेस इण्डेक्स, 2018 में भारत को कौन-सा स्थान प्राप्त
हुआ?
(a) 133वों
(b) 139वाँ
(c) 142वों
(D) 147
12. चूहों के विष का रासायनिक नाम है
(a) जिंक ऑक्साइड
(b) पोटेशियम सायनाइब
(c) लेट नाइट्रेट
(d) जिंक फॉस्पाइड
13. अनपेक्षित ई-मेल या जंक मेल होता है
(a) बम्ब
(b) ट्रोजन
(C) स्पैम
(d) वर्म
14. एक क्लव में लड़के और लड़कियाँ 7:4 के अनुपात में हैं। यदि लड़कों की तुलना में 21 लड़कियाँ कम हैं, तो क्लब में कुल बच्चों की संख्या होगी
(a) 49
(0) 77
(c) 84
(d) 90
➡️ आपके लिए 👇
Download HSSC CET Practice Set PDF 2 Click here.