हरियाणा में शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 नवंबर से शुरू हो गई है। इस बार HTET का आयोजन 18 और19 दिसंबर 2021 को होना है।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) ने हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। गौरतलब है कि HTET 2021 के लिए नोटिफिकेशन 15 नवंबर को जारी किया गया था। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी 15 नवंबर से शुरू कर दी गई है और यह 25नवंबर तक चलेगी। इसके बाद अभ्यर्थी 26 से 28 नवंबर तक अपने सबमिट किये गये आवेदन में आवश्यक संशोधन या सुधार कर पाएंगे। HTET 2021 का आयोज 18व 19 दिसंबर को किया जाना है और परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड आठ दिसंबर से डाउनलोड के लिए उपलब्ध करा दिये जाएंगे। अगर आप भी इस शिक्षक पात्रता परीक्षा या अन्य किसी भी शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं,तो बेहतर तैयारी के लिए आप सफलता के FREE CTET - UPTET - State TET : आचार्य सीरीज की सहायता ले सकते है।
CTET और HTET में क्या है अंतर :
HTET का आयोजन जहाँ हरियाणा सरकार के स्कूलों में शिक्षकों की बहाली के लिए किया जाता है वहीं केंद्रीय स्कूलों में शिक्षकों की बहाली के लिए CTETका आयोजन किया जाता है। CTET में उतीर्ण होना केंद्रीय सरकारी शिक्षक कार्य के लिए न्यूनतम पात्रता है। CTETप्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद अभ्यर्थी केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS), नवोदय (NVS), आर्मी शिक्षक, ईआरडीवो (ERDO)जैसे केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षक की नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। CTETका प्रमाणपत्र रखने वाले अभ्यर्थी कुछ अन्य राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में भी शिक्षक की नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। तो वहीं HTETमें उतीर्ण होने वाले अभ्यर्थी हरियाणा सरकार के स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती निकलने पर आवेदन कर सकते हैं।
दोनों परीक्षाओं में ये है अंतर :
CTET में दो पेपर का आयोजन होता है और पेपर 1 में उतीर्ण होने वाले अभ्यर्थी कक्षा 1 से 5 तक तथा पेपर 2 में उतीर्ण होने वाले अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8तक के छात्रों को पढ़ाने के पात्र हो जाते हैं। जबकि, HTET का आयोजन तीन स्तरों पर शिक्षक पात्रता निर्धारित करने के लिए किया जाएगा। इसमें लेवल 1पहली कक्षा से पांचवी कक्षा (प्राइमरी टीचर) के लिए, लेवल 2 कक्षा 6 से कक्षा 8 (टीजीटी) शिक्षक के लिए और लेवल 3 परीक्षा पीजीटी (पोस्ट ग्रेजुएट टीचर)यानी 9वी से 12वीं तक के शिक्षक बनने के लिए आयोजित की जाएगी।
यहाँ से करें प्रतियोगी परीक्षाओं की पक्की तैयारी :
अगर आप किसी शिक्षक पात्रता परीक्षा या SSC GD, UP SI, UP लेखपाल जैसे अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं,तो पक्की एवं बेहतर तैयारी करने के लिए आप सफलता ऐप डाउनलोड करके सफलता के फ्री कोर्स से जुड़ सकते हैं। एक्सपर्ट्स फैकल्टीज के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे इन कोर्सेस में आपको स्टडी क्लासेज के साथ फ्री-मॉक टेस्ट, ई-बुक्स, डेली, वीकली और मंथली करेंट अफेयर्स का भी बिल्कुल फ्री में लाभ उठा सकते हैं।