HSSC Cet Mock Test 3 In Hindi On Based HSSC Exam Pattern 2023

आज हम आपके लिए हरियाणा cet एग्जाम की तेयारी के लिए HSSC Cet Mock Test 3 लेकर आये है| जो हमने बहुत ही महंत से तेयार किया है. तो आप इसे शेयर जरुर करे| धन्यवाद|

Haryana CET Mock Test 3 In Hindi Based On HSSC Exam Pattern 2023 -अगर आप hssc  Cet exam की तैयारी कर रहे हो या Haryana gram sachiv Patwari canel patwari Exam , haryana group d exam की तैयारी कर रहे हो यह Mock Test आपके लिए बहुत ही फ़ायदे मदद रहेगा| 

नए Haryana CET Mock Test के लिए आप हमारे साथ जुड़े| हमारे टेलीग्राम ग्रुप में| PDF का लिंक आपको नीचे मिलेगी|

नॉट - अगर आपको किसी प्रश्न में गलती नजर आए तो हमे कमेंट करके बताए| और उसे ठीक करने में हमारा सहयोग करें|

ध्यान दे - हम आपके लिए डेली Current Affairs के Quiz भी डालते है| आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप को जरुर ज्वाइन करे| वहा से आपको जल्दी अपडेट मिलती रहेगी| Current अफेयर्स और HSSC Haryana CET Mock Test की| 

अभी आप टेस्ट दे अगर आपको किसी प्रश्न के उत्तर को देखना है तो नीचे दिए answer के बटन पर क्लिक करके आप देख सकते है| 

HSSC Cet Mock Test 3 In Hindi On Based HSSC Exam Pattern 2022
HSSC Cet Mock Test 3 In Hindi On Based HSSC Exam Pattern 2023

इसे भी देखे : Haryana  HSSC CET Syllabus 2023

Best Haryana CET Mock Test 3 In Hindi Based On HSSC Exam Pattern 2023


आपक के लिए हमने Haryana HSSC Cet Syllabus 2023 पर आधारित Haryana CET Mock Test  तैयार किया है इसे ईमानदारी से दे|  मैथ और रीजनिंग के प्रश्नो के हल अगर आप लेना चाहते है| तो नीचे कमेंट करें|

Free Haryana HSSC CET Mock Test 3 In Hindi 2023


1. ड्रिप सिंचाई पद्धति का जन्म स्थान कहाँ माना जाता है?

(a) इंग्लैंड

(b) इजराइल

(c) जर्मनी

(d) चीन

(b) इजराइल

2. 'NAFED' सम्बन्धित है?

(a) पशुपालन से

(b) इंधन संरक्षण से

(c) कृषि उत्पादों के विपणन से

(d) कृषि यंत्रों से

(c) कृषि उत्पादों के विपणन से

3. देश के कृषित क्षेत्र के सर्वाधिक भाग पर खाद्यान्न फसलों को उगाया है। दूसरा स्थान किस वर्ग की फसलों का है?

(a) दलहनी वर्ग की फसलों का

(b) तिलहनी वर्ग की फसलों का

(c) फलों के अधीन क्षेत्र

(d) गन्ना के अधीन क्षेत्र

(b) तिलहनी वर्ग की फसलों का

4. 'सदाबहार क्रांति 'भारत में कृषि उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रयोग में लाई गई

(a) नॉर्मन बोरलॉग द्वारा

(b) एम.एस. स्वामीनाधन द्वारा

(c) राज कृष्णा द्वारा

(d) आर.के.वी. राव द्वारा

(b) एम.एस. स्वामीनाधन द्वारा

5. सेब उत्पादक शीर्ष राज्य है?

(a) जम्मू एवं कश्मीर

(b) हिमाचल प्रदेश

(c) हरियाणा

(d) पंजाब

(a) जम्मू एवं कश्मीर

6. छिड़काव सिंचाई किन स्थानों के लिए सर्वोत्तम विधि के रूप में मान्य है?

(a) ऊँची-नीची भूमि

(b) मैदानों में

(c) रेगिस्तानी क्षेत्रों में

(d) तलीय क्षेत्रों में

(c) रेगिस्तानी क्षेत्रों में

7. कृषि लागत एवं मूल्य आयोग की स्थापना हुई।

(a) 1965

(b) 1974 में

(c) 1980 में

(d) 1991

(a) 1965

8. भारत में प्रति व्यक्ति प्रति वर्ष अंडों की खपत लगभग कितनी है?

(a) 55

(b) 45

(c) 66

(d) 60

(a) 55

9. कथन A : पारंपरिक खेती के आधुनिक वैज्ञानिक खेती रूपांतर में हरित क्रांति की तकनीक की महत्त्वपूण भूमिका रही है।

कारण R : इसमें सामाजिक एवं पर्यावरणीय लागत सम्मिलित नहीं होती। नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए

(1) (A) तथा तथा (R) दोनों सही हैं (R), (A) की सही व्याख्या है।

(2) (A) तथा (R) दोनों सही हैं (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।

(3) (A) सही है परंतु (R) गलत है

(4) (A) गलत है परंतु (R) सही है।

(2) (A) तथा (R) दोनों सही हैं (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।

10. सर्वाधिक रबड़ उत्पादक राष्ट्र कौन-सा है?

(a) इण्डोनेशिया

(b) थाईलैण्ड

(c) मलेशिया

(d) भारत

(b) थाईलैण्ड

11. डिस्क पर भंडारण हेतु किसी डाटा फाइल का आकार छोटा करने के लिए उसके संसाधन को क्या कहते हैं?

(a) प्रवर्धन

(b) न्यूनीकरण

(c) संपीडन

(d) विरलन

(d) विरलन

12. निम्नलिखित में से यह मोबाइल टेलीफोन नेटवर्क कौन-सा है जो जी.एस.एम. टेक्नोलॉजी पर आधारित नहीं है?

(a) आइडिया

(b) बीपीएल मोबाइल

(c) एअरटेल

(d) रिलांएस इन्फोकॉम

(d) रिलांएस इन्फोकॉम

13. टेलीटेक्स्ट किसे कहते हैं?

(a) टेलीफोन की बातचीत को टी.वी के पर्दे पर फ्लैश करना |

(b) संदेश की विषयवस्तु को टेलेक्स मशीन पर मुद्रित करना

(c) एस.टी.डी कोड के बिना स्थानीय टेलीफोन को बाहर के टेलीफोन के साथ संयोजित करना

(d) समाचारों और सूचना की विषयवस्तुओं को टी.वी के पर्दे पर फ्लैश करना

(d) समाचारों और सूचना की विषयवस्तुओं को टी.वी के पर्दे पर फ्लैश करना

14. एक कॉम्पेक्ट डिस्क किस प्रकार की डाटा भंडारण पद्धति होती है?

(a) चुम्बकीय

(b) प्रकाशिक

(c) वैद्युत

(d) विद्युत यांत्रिक

(b) प्रकाशिक

15, वर्ल्ड वाइड वेब संकल्पना किसने बनाई थी?

(a) टिम बरनर्स-ली

(b) माइक्रोसाफॅट

(c) आर्थर क्लार्क

(d) एटी एंड टी बेल लैब

(a) टिम बरनर्स-ली

16. कंप्यूटर में आई.सी. का अर्थ होता है।

(a) एकीकृत आवेश

(b) एकीकृत धारा

(c) एकीकृत परिपथ

(d) आंतरिक परिपथ

(c) एकीकृत परिपथ

17. WLL का पूरा रूप है?

(a) वॉकिंग लैंड लाइन

(b) वॉकिंग लूप लाइन

(c) वायरलेस लैंड लाइन

(d) वायरलेस इन लोकल लूप

(d) वायरलेस इन लोकल लूप

18. कंप्यूटर वायरस होता है?

(a) एक रासायनिक द्रव्य जो सिलिकॉन पर आक्रमण करता है

(b) एक सूक्ष्म जीव जो एकीकृत परिपथों को नष्ट कर देता है

(c) वह डाटा जिसे कंप्यूटर संभाल नहीं पाता

(d) एक विशेष प्रकार का कंप्यूटर प्रोग्राम

(d) एक विशेष प्रकार का कंप्यूटर प्रोग्राम

19. किस कंपनी ने कुछ समय पहले एक टेराबाइट हार्ड ड्राइव क्षमता वाले भारत के पहले निजी कंप्यूटर को प्रवर्तित करने की घोषण की थी?

(a) इन्फोससि

(b) विप्रो

(c) एच.सी.एच इन्फोसिरटम्स

(d) आई.बी.एम

(c) एच.सी.एच इन्फोसिरटम्स

20. कंप्यूटर के लिए आईसी चिप आमतौर पर बनाए जाते है ?

(a) क्रोमियम के

(b) सिलिकॉन के

(c) शिसा के

(d) कॉपर के

(b) सिलिकॉन के

21. एक मछुआरा झील में फंस गया है, क्योंकि उसके मोटरबोट की मोटर खराब हो गई है। किनारे तक पहुंचने के लिए उसे क्या करना चाहिए?

(a) उसे नाव के अंदर ही किनारे की ओर चलना आरंभ कर देना चाहिए।

(b) उसे इकट्ठा की हुई मछलियों को किनारे से दूर फेंकना चाहिए।

(c) उसे नाव पर लेट जाना चाहिए।

(d) उसे इक्ट्ठा की हुई मछलियों को किनारे की ओर फेंकना आरंभ कर देना चाहिए।

(b) उसे इकट्ठा की हुई मछलियों को किनारे से दूर फेंकना चाहिए।

22. विद्युत मात्रा की इकाई है

(a) एम्पियर

(b) ओम

(c) वोल्ट

(d) कूलॉम

(a) एम्पियर

23. हैलोजन कांच पर प्रहार करती है

(a) क्लोरीन

(b) फ्लोरीन

(c) आयोडीन

(d) ब्रोमीन

(b) फ्लोरीन

24. चांदी का रासायनिक प्रतीक है?

(a) Si

(b) S

(c) Ag

(d) Sn

(c) Ag

25. मानव शरीर में क्रोमोसोम्स (Chromosomes) की संख्या होती है

(a) 46

(b) 48

(c) 49

(d) 50

(a) 46

26. सूक्ष्म जीवाणुओं युक्त पदार्थ का शीतिकरण एक प्रक्रिया है, जिसका कार्य है?

(a) जीवाणु का नाश करना

(b) जीवाणुओं के विकास की गति घटाना

(c) जीवाणुओं के निष्क्रिय करना

(d) जीवाणु के जीवद्रव्य का संकुचन करना

(c) जीवाणुओं के निष्क्रिय करना

27. निम्नलिखित में से कौन-सा रोग विषाणु के कारण होता है?

(a) चेचक

(b) यक्ष्मा

(c) मलेरिया

(d) हैजा

(a) चेचक

28. निम्न में से किसकी कमी से व्यक्ति को पेंधा नामक रोग हो जाता है?

(a) वसा

(b) विटामिन

(c) आयोडीन

(d) प्रोटीन

(c) आयोडीन

29. प्रकाश-संश्लेषण में पौधे कौन-सी गैस का अवचूषण करते हैं?

(a) कार्बन डाइऑक्साइड

(b) ऑक्सीजन

(c) नाइट्रोजन

(d) हाइड्रोजन

(a) कार्बन डाइऑक्साइड

30. हम एक मिनट में............ बार सांस लेते हैं।

(a) 16-18

(b) 30-20

(c) 100-110

(d) 4-8

(a) 16-18

31. मोहनजोदड़ो कहाँ स्थित है?

(a) पंजाब

(b) सिन्ध

(c) गुजरात

(d) उत्तर प्रदेश

(b) सिन्ध

32. 'बुद्ध' शब्द का तात्पर्य होता है

(a) एक विजेता

(b) एक परिमोचक

(c) एक ज्ञान संपन्न व्यक्ति

(d) एक भ्रमणकारी

(c) एक ज्ञान संपन्न व्यक्ति

33. भारत में 1982 ई. में स्थानीय स्वशासन संस्थाओं की स्थापना किसने की थी?

(a) लिटन

(b) रिपन

(c) जॉर्ज बार्लो

(d) कर्जन

(b) रिपन

34. भारत में स्थानीय स्वशासन के जनक हैं?

(a) लॉर्ड मेयो

(b) आचार्य विनोबा भावे

(c) लॉर्ड रिपन

(d) महात्मा गांधी

(c) लॉर्ड रिपन

35. अंग्रेजों ने भारत तथा इंग्लैंड के बीच सीधा तार संबंध कब स्थापित किया था?

(a) 1860 ई.

(b) 1865 ई.

(c) 1870 ई.

(d) 1875 ई.

(b) 1865 ई.

36. भारत के राष्ट्रपति को पद से कौन हटा सकता है?

(a) लोक सभा

(b) संसद

(c) भारत का मुख्य न्यायाधीश

(d) प्रधानमंत्री

(b) संसद

37. राज्य सभा द्वारा लोक सभा को धन विधेयक कितने समय लौटा दिए जाने चाहिए?

(a) 1 महीना

(b) 3 महीने

(c) 14 दिन

(d) 6 महीने

(c) 14 दिन

38. निम्नलिखित सूची-I को सूची-II से मिलाइए और उस विकल्प का चयन कीजिए जो सुमेलित हो-

सूची-I सूची-II

A. भारत के मुख्य न्यायाधीश 1. माता प्रसाद

B. नदियों को आपस में जोड़ने वाले कार्यदल के अध्यक्ष 2. वी.एन. खरे

C. भारत के नियंत्रक एवं लेखा परीक्षक 3. सुरेश प्रभु

D. राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष 4. तरलोचन सिंह

E. यू. पी. एस. सी. के अध्यक्ष 5. वी. एन. कौल


Answer. (d)

39. केरल का उच्च न्यायालय कहाँ स्थित है?

(a) तिरुवनंतपुरम

(b) कोचीन

(c) एनाकुलम

(d) कोट्टायम

(c) एनाकुलम

40. कौन सी भाषा संविधान की आठवीं अनुसूची में नहीं है?

(a) उर्दू

(b) अंग्रेजी

(c) सिन्धी

(d) नेपाली

(b) अंग्रेजी

41. संयुक्त राष्ट्र (UN) की स्थापना किस दिन हुई?

(a) 26 जून, 1945

(b) 24 अक्टूबर, 1945

(c) 28 सितंबर 1944

(d)7 अक्टूबर, 1944

(b) 24 अक्टूबर, 1945

42. जिम कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान कहाँ है?

(a) असम

(b) उत्तर प्रदेश

(c) महाराष्ट्र

(d) इनमें से कोई नहीं

(a) असम

43. राजस्थान की खेतड़ी परियोजना किसके उत्पादन के लिए है।

(a) जस्ता

(b) तांबा

(c) इस्पात

(d) एल्युमीनियम

(b) तांबा

44. बडग जनजाति किस क्षेत्र में रहती है?

(a) आंध्र प्रदेश का तेलंगाना जिला

(b) असम की उत्तरी कछार पहाड़ियाँ

(c) तमिलनाडु की नीलगिरी पहाड़ियाँ

(d) अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह

(c) तमिलनाडु की नीलगिरी पहाड़ियाँ

45. ग्रीनविच किस देश में है?

(a) सं.रा. अमेरिका

(b) यूनाइटेड किंगडम

(c) हॉलैंड

(d) भारत

(b) यूनाइटेड किंगडम

46. ग्रह अपनी विभिन्न धुरियों पर गतिशील रहते हैं

(a) सूर्य से अपनी धुरी पर परिक्रमण द्वारा

(b) गुरुत्वाकर्षण के अभिकेन्द्री बल द्वारा

(c) बृहत आकार तथा गोलाकार आकृति द्वारा

(d) अपने परिक्रमण तथा घनत्व द्वारा

(b) गुरुत्वाकर्षण के अभिकेन्द्री बल द्वारा

47. एशिया का प्राचीनतम तथा विशालतम बौद्ध मठ स्थित है?

(a) त्वांग (अरुणाचल प्रदेश) में

(b) ल्हासा (तिब्बत) में

(c) त्रिंकोमाली (श्रीलंका) में

(d) उलानबटेर (मंगोलिया) में

(a) त्वांग (अरुणाचल प्रदेश) में

48. भारत वर्ष में एस.टी.डी. सेवा कब शुरू हुई?

(a) 1960

(b) 1958

(c) 1974

(d) 1978

(a) 1960

49. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार आज अधिकांश संख्या में लोगों की मृत्यु किस रोग से होती है?

(a) एड्स

(b) तपेदिक

(c) मलेरिया

(d) इबोला

(b) तपेदिक

50. दूसरा परमाणु किस शहर पर डाला गया?

(a) नागासाकी

(b) हिरोशिमा

(c) बर्लिन

(d) पर्ल हार्बर

(a) नागासाकी

51. हरियाणा के वर्तमान एडवोकेट जनरल कौन है?

(a) बलदेवराज महाजन

(b) ओ.पी. आदित्य

(c) अनिल विज

(d) इनमें से कोई नहीं

(a) बलदेवराज महाजन

52. किस उत्सव को बसोडा भी कहा जाता है?

(a) गुग्गा नवमी

(b) तीज

(c) शीतला अष्टमी

(d) सोमवती अमावस्या

(c) शीतला अष्टमी

53. हरियाणा तिलक के संपादक कौन थे?

(a) पंडित नेकीराम शर्मा

(b) राव तुलाराम

(c) पंडित श्रीराम शर्मा

(d) हरदेव

(c) पंडित श्रीराम शर्मा

54. पंचायत चुनाव में भाग लेने के लिए महिलाओं और अनुसूचित जाति के व्यक्ति के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता कितनी निर्धारित की गयी है?

(c) 12वीं पास

(a)10वीं पास

(b) 8वीं पास

(d) इनमें से कोई नहीं

(b) 8वीं पास

55. पहली सरदार प्रकाश सिंह मैमोरियल शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन

कहाँ पर संपन्न हुआ?

(a) नरवाना में

(b) मुरथल में

(c) गोहाना में

(d) जगाधरी में

(b) मुरथल में

56. तुलीका गांगुली, टेलीविजन व्यक्तित्व तथा प्लेसबैक सिंगर, का जन्म हरियाणा के किस जिले में हुआ था?

(a) सोनीपत

(b) फरीदाबाद

(c) अंबाला

(d) इनमें से कोई नहीं

(b) फरीदाबाद

57. निम्न में से कौन हरियाणा के कालीदास' के नाम से जाना जाता है?

(a)दीपचंद बहमन

(b) किशनलाल भट्ट

(c) पं. लखमीचन्द

(d) पंडित भरतु कुत्वी

(a)दीपचंद बहमन

58. निम्न में से किस स्थल से राजसौ मुकुट खोजा गया?

(a) बनावली

(b) राखीगढ़ी

(c) कुणाल

(d) उपरोक्त सभी

(c) कुणाल

59. हरियाणा की द्वितीय आधिकारिक भाषा कौन सी है?

(a) हिन्दी

(b) पंजाबी

(c) हरियाणवी

(d) अंग्रेजी

(b) पंजाबी

60. चौधरी देवीलाल हर्बल पार्क इस जिले में स्थित है?

(a) यमुनानगर

(b) रेवाड़ी

(c) कुरुक्षेत्र

(d) मेवात

(a) यमुनानगर

61. हरियाणा में सर्व शिक्षा अभियान के कार्यान्वयन के लिए कौन प्राथमिकतया उत्तरदायी है?

(a) SCERT

(b) हरियाणा शिक्षा मंडल

(c) हरियाणा सरकार

(d) हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद

(d) हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद

62. हरियाणा में सिंधु घाटी सभ्यता के निम्न में से कौन से उत्खनन स्थल सही मिलन है?

(a) मीताथल -भिवानी

(b) राखीगढ़ी - फतेहाबाद

(c) बनावली - यमुनानगर

(d) सीसवाल - कुरुक्षेत्र

(a) मीताथल -भिवानी

63. हरियाणा में मोतीलाल नेहरू स्पोर्ट्स स्कूल कहाँ स्थित है?

(a) राई (सोनीपत)

(b) पटौदी (गुड़गाँव)

(c) थानेश्वर (कुरुक्षेत्र)

(d) मोरनी (अम्बाला)

(a) राई (सोनीपत)

64. 24 मार्च, 1967 को पद ग्रहण करने वाले हरियाणा के प्रथम गैर- मुख्यमंत्री का नाम बताइए।

(a) भजनलाल

(b) देवीलाल

(c) बंसीलाल

(d) राव बीरेन्दर सिंह

(d) राव बीरेन्दर सिंह

65. भौगोलिक रूप से हरियाणा राज्य ने भारत के कुल क्षेत्र का प्रतिशत भू-भाग ग्रहण किया है।

(a) 1.4

(b) 2.3

(c) 4

(d) 3.2

(a) 1.4

66. हरियाणा राज्य के वर्तमान में विपक्ष के नेता अभय सिंह चौटाला किस पार्टी के हैं?

(a) INC

(b) INLD

(c) BSP

(d) HJC

(b) INLD

67. गलत युग्म पहचानिए :

(a) बाटा शू - फरीदाबाद

(b) राजदूत मोटर्स - फरीदाबाद

(c) एच.एम.टी. - फरीदाबाद

(d) एटलस - सोनीपत

(c) एच.एम.टी. - फरीदाबाद

68. हरियाणा का रेवाड़ी जिला भारत में किस उद्योग के लिए प्रसिद्ध है ?

(a) पीतल के बर्तन का उद्योग

(b) टिल्ला जूता उद्योग

(c) हीरो-होण्डा मोटर साइकिल उद्योग

(d) ये सभी

(d) ये सभी

69. केन्द्रीय मृदा लवणता अनुसंधान संस्थान (CSSRI), करनाल की स्थापना किस वर्ष हुई?

(a) 1985

(b) 1988 में

(c) 1978

(d) 1969 में

(d) 1969 में

70. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार हरियाणा के किस शहर में महिलाओं की जनसंख्या सर्वाधिक हैं ?

(a) गुड़गाँव

(b) करनाल

(c) भिवानी

(d) फरीदाबाद

(d) फरीदाबाद

71. सबसे बड़ा सरकारी पशुधन फार्म' हरियाणा के किस नगर में स्थित है?

(a) करनाल

(b) हिसार

(c) पानीपत

(d) इनमें से कोई नहीं

(b) हिसार

72. CNN-IBN इंडियन ऑफ द इयर का स्पेशल एचीवमेंट अवार्ड 2017 किसने जीता?

(a) मानुषी छिल्लर

(b) कपिल देव

(c) परिणीति चोपड़ा

(d) गीता फोगाट

(a) मानुषी छिल्लर

73. हरियाणा सरकार में निम्नलिखित में से सभी राज्य मंत्री हैं, सिवाय

(a) करण देव कंबोज

(b) मनीष ग्रोवर

(c) नायब सिंह

(d) अनिल विज

(d) अनिल विज

74. हरियाणा के किस जिले में मार्च 2017 में प्रथम डाकघर पासपोर्ट केंद्र 'पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र खोला गया?

(a) हिसार

(b) फरीदाबाद

(c) करनाल

(d) अंबाला

(c) करनाल

75. 18वीं शताब्दी के दौरान महेन्द्रगढ़ जिले का कौन सा शहर जयपुर राज्य का एक भाग था?

(a) मालरा

(b) नारनौल

(c) पाथेरा

(d) इनमें से कोई नहीं

(b) नारनौल

76. किस देश की युवती ने 2017 मिस वल्र्ड का ताज जीता है?

(a) भारत

(b) श्रीलंका

(c) यू.एस.ए.

(d) यू.के.

(a) भारत

77, सरदार सरोवर परियोजना कहाँ स्थित है?

(a) महाराष्ट्र

(b) राजस्थान

(c) गुजरात

(d) मध्य प्रदेश

(c) गुजरात

78. 'इण्डिया डिवाइडेड' किताब किसने लिखी थी?

(a) सरदार पटेल

(b) मोहम्मद अली जिन्ना

(c) राजेन्द्र प्रसाद

(d) मौलाना अबुल कलाम आजाद

(c) राजेन्द्र प्रसाद

79. उत्तर प्रदेश की राजधानी है?

(a) कानपुर

(b) लखनऊ

(c) आगरा

(d) इलाहाबाद

(b) लखनऊ

80. x, 55, 275, 1375, दी गई श्रेणी में x का मान क्या है?

(a) 22

(b) 11

(c) 5

(d) इनमें से कोई नहीं

(b) 11

81. दी गई श्रेणी को पूर्ण कोजिए :

PLX, OKW, NJV,........LHT

(a) MJN

(b) MJI

(c) MIU

(d) IJT

(c) MIU

82. दिए गए शब्दों को अर्थपूर्ण अनुक्रम प्रदान कौजिए :

1. रन आउट अपील

2. डिलीवरी

3. डिसीजन

5. थर्ड अम्पायर

>>>आंसर

(a) 2 3 4 1 5

(b) 2 5 4 1 3

(c) 2 4 1 5 3

(d)3 4 5 1 2

(c) 2 4 1 5 3

83. उसका चयन कीजिए जो अन्य से भिन्न है।

(a) शेन वान

(b) रवीन्द्र जड़ेजा

(c) रिकी पोंटिंग

(d) ब्रेट ली

(b) रवीन्द्र जड़ेजा

84. श्रेणी 3, 7, 11, 15....... के 40वें पद तक का योग ज्ञात कीजिए।

(a) 3442

(b) 3443

(c) 3242

(d) 3240

(d) 3240

85. तीन साझेदार A, B और C किसी व्यवसाय में क्रमश: ₹1,600, ₹1,800 तथा ₹2,300 निवेश करते हैं। यदि उनका लाभ ₹399 " हो, तो B का अंश कितना होगा?

(a) ₹ 126

(b) ₹ 162

(c) ₹ 161

(d) इनमें से कोई नहीं

(a) ₹ 126

86. 3 + 7 x 7 - 6/6 का मान है

(a) 10

(b) 69

(c) 51

(d) 45

(c) 51

87. एक विक्रेता एक पड़ी ₹425 में बेचता है, तो उसे 15% हानि होती है। 10% लाभ अर्जित करना हो, तो उसे इस घड़ी को कितनी कौमत पर बेचना चाहिए था?

(a) ₹ 1500

(b) ₹ 540

(c) ₹ 1600

(d) ₹ 550

(d) ₹ 550

88. विद्युत अपघटन की प्रक्रिया ऐसी धातुओं को प्राप्त करने में उपयोगी है, जो हैं?

(a) मध्यम अभिक्रियाशील

(b) अत्यधिक निष्क्रिय

(c) सभी प्रकार की धातुओं को

(d) अत्यधिक अभिक्रियाशील

(d) अत्यधिक अभिक्रियाशील

89. शुक्राणु और अण्डाणु का संलयन कहाँ होता है?

(b) गर्भाशय

(a) अंडाशय

(c) योनि

(d) फैलोपियन ट्यूब

(d) फैलोपियन ट्यूब

90. विद्युत परिपथ में, जल में किया गया काम, जब एक इकाई विद्यल आवेश एक बिंदु से दूसरे बिंदु पर स्थानांतरित होता है, उसे कहते है।

(a) विद्युत धारा

(b) विभवान्तर

(c) प्रतिरोध

(d) चालकता

(b) विभवान्तर

91. What is synonym of 'omnipotent?

(a) dangerous

(b) all-powerful

(c) realize

(d) diverse

(b) all-powerful

92. What is the antonym of 'sparse?

(a) diacover

(b) plenty

(c) unstable

(d) active

(b) plenty

93. Giver one word substitute of 'one who can easily be cheated'.

(a) omnipresent

(b) sorcerer

(c) martyr

(d) gullible

(d) gullible

94. Fill in the blank using the correct article. Rahul is tallest boy in the class.

(a) a

(b) an

(c) the

(d) no article

(c) the

95. Fill in the blank using the correct conjunction.

He is a cricketer_______he loves sports.

(a) a

(b) an

(c) the

(d) no article

(d) no article

96. 'नाक कट जाना' मुहावरे का सही अर्थ है

(a) नाक में चोट लगना

(b) प्रतिष्ठा नष्ट होना

(c) बदनाम करना

(d) परेशान करना

(b) प्रतिष्ठा नष्ट होना

97. निम्न में से 'हरिदा' का तद्भव रूप है:

(a) हरिद्वार

(b) हल्दी

(c) हलधर

(d) हरिंदर

(b) हल्दी

98. 'बेखटके' किस समास का उदाहरण है?

(a) हंद समास

(b) अव्ययीभाव समास

(c) तत्पुरुष समास

(d) हि समास

(b) अव्ययीभाव समास

99. 'रघुपति राघव राजा राम' में कौन सा अलंकार है?

(a) अनुप्रास अलंकार

(b) उपमा अलंकार

(c) रूपक अलंकार

(d) उत्प्रेक्षा अलंकार

(a) अनुप्रास अलंकार

100.निम्न में से किस शब्द की वर्तनी सही है।

(a) अगामी

(b) वाहिनी

(c) प्रतिकुल

(d) परिक्षण

(b) वाहिनी

Download PDF