3 to 9 January Most Important Current Affairs Quiz in Hindi 2022

अब आपको हमारी वेबसाइट पर हर दिन के mcq current affairs पढ़ने को मिलेंगे| आज हम आपको 3 to 9 January का Daily Current Affairs In Hindi Objective Question Answer 2022 दे रहे है| Show Ans पर क्लिक करके आप Answer देख सभी करंट अफेयर्स के प्रश्नों का|


अगर आपने हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन नही किया है तो अभी करे| निचे आपको लिंक मिल जाएगा|


3 to 9 January Most Important Current Affairs Quiz in Hindi  2022
3 to 9 January Most Important Current Affairs Quiz in Hindi  2022

3 to 9 January Current Affairs Hindi Quiz : Exam Tyari Digital SEO life प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे कैंडीडेट और अध्यापकों के लिए हर दिन का  करेंट अफेयर्स क्विज लेकर आता रहता  है. आज 3 to 9 January  के करेंट अफेयर्स क्विज में आपको सभी एग्जामिनेशन से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उतर पढने को मिलेगे जिन से सीधा ही प्रश्न आपके एग्जाम में आ सकता है|


3 to 9 January Current Affairs Hindi Quiz 2022


प्रश्न . विश्व ब्रेल दिवस (World Braille Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?

a. 10 मार्च

b. 12 अप्रैल

c. 4 जनवरी

d. 20 अगस्त

c. 4 जनवरी

प्रति वर्ष विश्व ब्रेल दिवस 04 जनवरी को लुई ब्रेल के जन्मदिन के स्मरणोत्सव के रूप में मनाया जाता है. विश्व ब्रेल दिवस को संचार के साधन के रूप में ब्रेल के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने हेतु मनाया जाता है. विश्वभर में 04 जनवरी 2019 को पहला अंतरराष्ट्रीय ब्रेल दिवस मनाया गया था. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने विश्व ब्रेल दिवस के लिए 06 नवम्बर 2018 को प्रस्ताव पारित किया था.

प्रश्न . 1971 युद्ध में शामिल नौसेना के किस तत्कालीन वाइस एडमिरल का 100 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?

a. एसएच शर्मा

b. आर राजकुमार

c. अधीर अरोड़ा

d. रवनीत सिंह

a. एसएच शर्मा

पाकिस्तान के खिलाफ 1971 के युद्ध में नौसेना की पूर्वी कमान का नेतृत्व करने वाले वाइस एडमिरल एसएच शर्मा का सौ वर्ष की आयु में निधन हो गया. 1971 युद्ध में शर्मा ईस्टर्न फ्लीट के फ्लैग आफिसर कमांडिंग थे. शर्मा ईस्टर्न नौसेना कमांड के फ्लैग आफिसर के पद पर भी रहे थे.

प्रश्न . विनोद कन्नन ने किस एयरलाइंस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) का पदभार संभाल लिया है?

a. गो एयर

b. एयर इंडिया

c. स्पाइसजेट

d. विस्तारा

d. विस्तारा

विनोद कन्नन ने विस्तारा एयरलाइन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) का पदभार संभाल लिया है. कन्नन ने लेस्ली थंग का स्थान लिया है. वे 16 जुलाई, 2017 से 31 दिसंबर, 2021 तक कंपनी के सीईओ रहे. कंपनी ने कहा कि इसके साथ ही दीपक रजावत को पदोन्नत कर विस्तारा का मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी (सीसीओ) बनाया गया है. कन्नन जून, 2019 में मुख्य रणनीति अधिकारी के रूप में विस्तारा से जुड़े थे.

प्रश्न . किस वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानी और पूर्व भाजपा नेता का 107 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?

a. सरोज पांडेय

b. अयप्पन पिल्लई

c. लालकृष्ण आडवाणी

d. बलराज मधोक

b. अयप्पन पिल्लई

स्वतंत्रता सेनानी, जाने माने वकील और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता के अय्यप्पन पिल्लई का उम्र संबंधी बीमारियों के कारण निधन हो गया. वे 107 वर्ष के थे. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रशंसक पिल्लई ने ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ में सक्रिय भूमिका निभाई थी. महात्मा गांधी की सलाह पर ही पिल्लई ने छोटी उम्र में ही त्रावणकोर की तत्कालीन रियासत में सार्वजनिक सेवा के क्षेत्र में कदम रखा था.

प्रश्न . हाल ही में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में कितने नए अस्थायी सदस्यों का चयन किया गया है?

a. दस

b. चार

c. पांच

d. तीन

c. पांच

हाल ही में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में पाँच नए अस्थायी सदस्यों (अल्बानिया, ब्राज़ील, गैबॉन, घाना और संयुक्त अरब अमीरात) का चयन किया गया है. अल्बानिया पहली बार सुरक्षा परिषद में शामिल हो रहा है, जबकि ब्राज़ील 11वीं बार सुरक्षा परिषद में अस्थायी सदस्य के तौर पर शामिल हो रहा है. गैबॉन और घाना पहले तीन बार परिषद में रहे हैं तथा संयुक्त अरब अमीरात एक बार परिषद में शामिल हो चुका है.

प्रश्न . हाल ही में किस देश ने एक ‘हाइपरसोनिक मिसाइल’ का परीक्षण किया है?

a. उत्तर कोरिया

b. नेपाल

c. बांग्लादेश

d. भूटान

a. उत्तर कोरिया

हाल ही में उत्तर कोरिया ने एक ‘हाइपरसोनिक मिसाइल’ का परीक्षण किया है, जिसने सफलतापूर्वक अपने लक्ष्य को नष्ट कर दिया. उत्तर कोरिया ने इससे पूर्व सितंबर माह में पहली बार एक ‘हाइपरसोनिक मिसाइल’ का परीक्षण किया था. ‘हाइपरसोनिक मिसाइल’ आमतौर पर बैलिस्टिक मिसाइलों की तुलना में कम ऊँचाई पर लक्ष्य की ओर उड़ते हैं और ध्वनि की गति से पाँच गुना अधिक या लगभग 6,200 किलोमीटर प्रति घंटे (3,850 मील प्रति घंटे) की गति से लक्ष्य तक पहुँचते हैं. हाइपरसोनिक हथियारों को अगली पीढ़ी के हथियार माना जाता है.

प्रश्न . केंद्र सरकार ने जनगणना 2021 को निम्न में से कब तक के लिए स्थगित करने का फैसला किया है?

a. मार्च 2023

b. जुलाई 2024

c. दिसंबर 2023

d. सितम्बर 2022

c. दिसंबर 2023

केंद्र सरकार ने कम से कम सितंबर, 2022 तक राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (National Population Register) को अपडेट करने के लिए जनगणना के पहले चरण और विवरण के संग्रह को स्थगित कर दिया है. जनगणना के संचालन के लिए प्रशासनिक इकाइयों की सीमाओं को फ्रीज करना एक पूर्व-आवश्यकता है. यह कम से कम तीन महीने पहले किया जाता है. जनगणना 2021 का पहला चरण, जिसमें हाउस लिस्टिंग, हाउसिंग सेंसस और NPR को अपडेट करना शामिल है, अप्रैल-सितंबर, 2020 से आयोजित होने वाला था. हालांकि, COVID-19 महामारी के बीच इसे अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया था.

प्रश्न . हाल ही में किस टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 21 साल में अपना पहला टेस्ट मैच जीता है?

a. पाकिस्तान

b. बांग्लादेश

c. श्रीलंका

d. भारत

b. बांग्लादेश

बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली टेस्ट जीत हासिल कर ही ली. माउंट माउंगानुई में बांग्लादेश की टीम ने 05 जनवरी 2022 को इतिहास रच दिया. मौजूदा दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में उसने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से मात दी. इसके साथ ही बांग्लादेश ने कीवियों के खिलाफ 21 साल में पहली टेस्ट जीत हासिल की. बांग्लादेश के लिए यह जीत और भी अहम है, क्योंकि उसने न्यूजीलैंड को उसके घर में मात दी. यह किसी भी फॉर्मेट में बांग्लादेश की न्यूजीलैंड में पहली जीत है.