Download PDF HSSC Cet Mock Test 2 In Hindi On Based HSSC Exam Pattern 2023

आज हम आपके लिए हरियाणा cet एग्जाम की तेयारी के लिए HSSC Cet Mock Test 2 लेकर आये है| जो हमने बहुत ही महंत से तेयार किया है. तो आप इसे शेयर जरुर करे| धन्यवाद|

Haryana CET Mock Test 2 In Hindi Based On HSSC Exam Pattern 2023 -अगर आप hssc  Cet exam की तैयारी कर रहे हो या Haryana gram sachiv Patwari canel patwari Exam , haryana group d exam की तैयारी कर रहे हो यह Mock Test आपके लिए बहुत ही फ़ायदे मदद रहेगा| 

नए Haryana CET Mock Test के लिए आप हमारे साथ जुड़े| हमारे टेलीग्राम ग्रुप में| PDF का लिंक आपको नीचे मिलेगी|

नॉट - अगर आपको किसी प्रश्न में गलती नजर आए तो हमे कमेंट करके बताए| और उसे ठीक करने में हमारा सहयोग करें|

ध्यान दे - हम आपके लिए डेली Current Affairs के Quiz भी डालते है| आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप को जरुर ज्वाइन करे| वहा से आपको जल्दी अपडेट मिलती रहेगी| Current अफेयर्स और HSSC Haryana CET Mock Test की| 

अभी आप टेस्ट दे अगर आपको किसी प्रश्न के उत्तर को देखना है तो नीचे दिए answer के बटन पर क्लिक करके आप देख सकते है| 

इसे भी देखे : Haryana  HSSC CET Syllabus 2023

Haryana CET Mock Test 1 In Hindi Based HSSC Exam Pattern 2021

Best Haryana CET Mock Test 2 In Hindi Based On HSSC Exam Pattern 2023


आपक के लिए हमने Haryana HSSC Cet Syllabus 2023 पर आधारित Haryana CET Mock Test  तैयार किया है इसे ईमानदारी से दे|  मैथ और रीजनिंग के प्रश्नो के हल अगर आप लेना चाहते है| तो नीचे कमेंट करें|

Free Haryana HSSC CET Mock Test 2 In Hindi 2023


1. निम्नलिखित में से कौन-सा सौर परिवार से सम्बन्धित नहीं है?

(a) क्षुद्र ग्रह

(b) धूमकेतु

(e) ग्रह

(d) निहारिका

(d) निहारिका

2. मानव शरीर में रक्त की अपर्याप्त आपूर्ति को कहते हैं?

(a) इस्कीमिया

(b) हाइपरीमिया

(c) हीमोस्टैसिस

(d) हेमोरेज

(a) इस्कीमिया

3. जनवरी-2021 में हरियाणा में किस स्थान पर प्रदेश के पहले चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन हुआ?

(a) फरीदाबाद

(b) अम्बाला

(c) पंचकुला

(d) पानीपत

(c) पंचकुला

4. नील नदी का स्रोत क्या है?

(a) लेक नासेर

(b) लेक विक्टोरिया

(c) लेक छद

(d) लेक तंगनाइका

(b) लेक विक्टोरिया

5. करनाल का युद्ध बीच लड़ा गया?

(a) नादिरशाह और शाहआलम

(B) नादिरशाह और मोहम्मद शाह

(c) शाहआलम और मोहम्मद शाहं

(d) नादिरशाह और औरंगजेब

(B) नादिरशाह और मोहम्मद शाह

6. रोवर्स कप किस खेल में विजेता टीम को दिया जाता है?

(a) फुटबॉल

(b) बास्केटबॉल

(c) नौका चालन

(d) वॉलीबॉल

(a) फुटबॉल

7. कालका उप-मण्डल हरियाणा के किस जिले में आता है?

(a) कैथल

(b) सिरसा

(c) पंचकूला

(d) कुरुक्षेत्र

(c) पंचकूला

8. एशिया और अमेरिका के तटों को छूने वाला महासागर

(a) अटलाण्टिक

(b) हिन्द

(c) अण्टार्कटिक

(d) प्रशान्त

(d) प्रशान्त

9. ग्रेव का रोग किस कारण से होता है?

(a) थायमस की अतिसक्रियता से

(b) थायरॉइड की अतिसक्रियता से

(c) थायमस की अल्पसक्रियता से

(d) थायरॉइड की अल्पसक्रियता से

(b) थायरॉइड की अतिसक्रियता से

10. कलन्दर की मजार पर मेला कहाँ लगता है?

(a) झज्जर

(b) पानीपत

(c) सोनीपत

(d) रोहतक

(b) पानीपत

11. पद्मश्री का सम्मान पाने वाली सबसे पहली अभिनेत्री कौन थी?

(b) देविका रानी

(c) सुलोचना

(d) नरगिस दत्त

(a) कानन देवी

(d) नरगिस दत्त

12. युग्मन और प्रतिकर्षण किसकी दो अवस्थाएँ है?

(a) विनिमय

(b) सहलग्नता

(c) व्यत्यासिका (क्याज्मा)

(d) उत्परिवर्तन

(d) उत्परिवर्तन

13. कौन-से बाजार रूप फर्मों के निर्वाध प्रवेश और निर्बाध प्रस्थान की अनुमति देते है?

(a) पूर्ण एवं एकाधिकारी

(b) पूर्ण एवं अल्पाधिकार

(c) अल्पाधिकार एवं एकाधिकार

(d) एकाधिकार एवं एकाधिकारी

(b) पूर्ण एवं अल्पाधिकार

14. हरियाणा राज्य में वन्य प्राणियों को संरक्षण के लिए वन प्राणी संरक्षण अधिनियम कब लागू किया गया?

(a) वर्ष 1972

(b) वर्ष 1986

(c) वर्ष 1978

(d) वर्ष 1980

(a) वर्ष 1972

15. किसी शिशु के वंशागत जीनों की कुल संख्या में….

(a) पिता से प्राप्त जीनों की संख्या अधिक होती है

(b) माता से प्राप्त जीनों की संख्या अधिक होती है

(c) माता और पिता (प्रत्येक) से प्राप्त जीनों की संख्या समान होती है।

(d) माता-पिता से प्राप्त जीनों की संख्या एकसमान कभी नहीं होती

(c) माता और पिता (प्रत्येक) से प्राप्त जीनों की संख्या समान होती है।

16. थियोसोफिकल सोसायटी ने भारत में कब और कहाँ अपना मुख्य कार्यलय संस्थापित किया था?

(a) 1882, अड्यार

(b) 1885, वेल्लूर

(e) 1890, आवडी

(d) 1896, वेल्लूर

(a) 1882, अड्यार

17. निम्नलिखित में से कौन-सा रोग विषाणु द्वारा फैलता है?

(a) इन्फ्लुएंजा

(b) निमोनिया

(c) हैजा

(d) कुकुरखाँसी

(a) इन्फ्लुएंजा

18. विद्वानों के अनुसार, हरियाणा किसका अपभ्रंश है?

(a) ढील्लिका

(b) हरिनामा

(c) अहिराणा

(d) इनमें से कोई नहीं

(d) इनमें से कोई नहीं

19. ध्वनि का तारत्व किस पर निर्भर करता है?

(a) आवृत्ति पर

(b) तीव्रता पर

(c) वेग पर

(d) आयाम पर

(a) आवृत्ति पर

20. एक कृत्रिम पारिस्थितिक तन्त्र निरूपित किया जाता है?

(a) मत्स्य पालन रंकी द्वारा

(b) कृषि भूमि द्वारा

(c) जल जीवशाला द्वारा

(d) उपरोक्त सभी

(c) जल जीवशाला द्वारा

21. गोला बारूद उद्योग हरियाणा के किस नगर का…प्रमुख है?

(a) सूरजपुर

(b) यमुनानगर

(c) पंचकूला

(d) गुरुग्राम

(d) गुरुग्राम

22. भारत में 'पौली क्रान्ति' का सम्बन्ध है?

(a) धान के

(b) तिलहन के उत्पादन से

(c) चाय के उत्पादन से

(d) फूलों के उत्पादन से

(b) तिलहन के उत्पादन से

23. रेल की पटरियाँ अपने वक्रों पर किस कारण से बैक की गई होती है?

(a) रेलगाड़ी के मार के क्षैतिज घटक से आवश्यक अपकेन्द्री बल प्राप्त किया जा सकता है|

(b) रेलगाड़ी के पहियों और पटरियों के बीच किसी भी प्रकार का घर्षण बल उत्पन्न नहीं हो संकता

(c) रेलगाड़ी के भार के क्षतिज घटक से आवश्यक अभिकेन्द्री बल प्राप्त किया जा सकता है|

(d) रेलगाड़ी अन्दर की और नहीं गिर सकती|

(c) रेलगाड़ी के भार के क्षतिज घटक से आवश्यक अभिकेन्द्री बल प्राप्त किया जा सकता है|

24. निम्नलिखित में वह कौन-सा अम्ल है, जो मूलतः कार्बनिक नहीं होता है?

(a) लैक्टिक अम्ल

(b) सल्फ्यूरिक अम्ल

(c) सिट्रिक अम्ल

(d) ऑक्सेलिक अम्ल

(b) सल्फ्यूरिक अम्ल

25. राज्य समूह जिनसे मणिपुर की सीमाएँ लगी हुई है?

(a) मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा

(b) नागालैण्ड, मिजोरम और मेघालय

(c) नागालैण्ड, असोम और मिजोरम

(d) नागालैण्ड, मेघालय और त्रिपुरा

(c) नागालैण्ड, असोम और मिजोरम

26. निम्न में से हरियाणा का सर्वोच्च खेल पुरस्कार कौन-सा है?

(a) द्रोण पुरस्कार

(b) अर्जुन पुरस्कार

(c) भीम पुरस्कार

(d) इनमें से कोई नहीं

(c) भीम पुरस्कार

27. वर्ष 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में निम्नलिखित में से किसने परमवीर चक्र अपनी सेवाओं के लिए प्राप्त किया?

(a) होशियार सिंह दहिया

(b) करम सिंह

(c) विक्रम बन्ना

(d) योगेन्द्र सिंह यादव

(a) होशियार सिंह दहिया

28. नानबाई की भट्टी में डबलरोटी बनाते समय खमीर (यीस्ट) मिलाने का कारण है?

(a) डबलरोटी को सख्त बनाने के लिए

(b) डबलरोटी को नरम और स्पंजी बनाने के लिए

(c) खाद्य-मान ऊँचा करने के लिए

(d) इससे डबलरोटी ताजी रहती है

(b) डबलरोटी को नरम और स्पंजी बनाने के लिए

29. मोरनी, पंचकुला में स्थित प्रजनन केन्द्र, एक उद्देश्यपरक"""का प्रजनन केन्द्र है।

(a) नौला मोर

(b) चिंकारा

(c) तीतर

(d) भारतीय गिद्ध

(c) तीतर

30. 'मिल्क ऑफ मैग्नीशिया' एक निलम्बन है?

(a) मैग्नीशियम कार्बोनेट का

(b) मैग्नीशियम हाइड्रॉक्साइड का

(c) मैग्नीशियम क्लोराइड का

(d) मैग्नीशियम सल्फेट का

(b) मैग्नीशियम हाइड्रॉक्साइड का

31. हरियाणा पुलिस और महिला एवं बाल विकास विभाग ने राज्य के खोए हुए बच्चों को ढूंढने और बचाने हेतु ..." शुरू किया?

(a) ऑपरेशन चिल्डून

(b) ऑपरेशन बेटी बचाओ

(c) ऑपरेशन मुस्कान

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

(c) ऑपरेशन मुस्कान

32. सच्चर फॉर्मूला लागू होने का क्या प्रभाव हुआ?

(a) पंजाब को पंजाबी क्षेत्र, हिन्दी क्षेत्र और उर्दू क्षेत्र तीन हिस्सों में बाँट दिया गया

(b) पंजाब को पंजाबी क्षेत्र और हिन्दी क्षेत्र दो हिस्सों में बाँट दिया गया

(c) पंजाब को पंजाबी क्षेत्र और उर्दू क्षेत्र दो हिस्सों में बाँट दिया गया

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

(b) पंजाब को पंजाबी क्षेत्र और हिन्दी क्षेत्र दो हिस्सों में बाँट दिया गया

33. फतेहाबाद, हरियाणा की सारा गुरपाल निम्न में से किस व्यवसाय के साथ जुड़ी हुई है?

(a) मॉडलिंग

(b) एक्टिग

(c) संगीत

(d) 'a' और 'b' दोनों

(d) 'a' और 'b' दोनों

34. सहस्राब्दी ई. पू. के पूर्व हड़प्पन नागरिकता से सम्बन्धित सजावटी आकार और शिल्प की एक विस्तृत श्रृंखला के साथ मिट्टी के बर्तन बनाने में कुशल थे?

(a) बनावली

(b) रोहतक

(c) मिताथल

(d) इनमें से कोई नहीं

(a) बनावली

35. लवणीय मृदा ... के भागों में पाई जाती है?

(a) गुरुग्राम

(b) सोनीपत

(c) रोहतक

(d) ये सभी

(d) ये सभी

36. 'सुभाषचन्द्र बोस' पार्क कहाँ स्थित है?

(a) हिसार

(b) अम्बाला

(c) सोनीपत

(d) पानीपत

(b) अम्बाला

37. निम्नलिखित में से कौन-सी हरियाणा की मुख्य फसल नहीं है?

(a) गेहूँ

(b) चावल

(c) चाय

(d) गना

(c) चाय

38. ...... जिला हल्के इन्जीनियरिंग वस्तु उद्योग हेतु प्रसिद्ध है?

(a) अम्बाला

(b) रेवाड़ी

(c) फरीदाबाद

(d) गुरुग्राम

(c) फरीदाबाद

39. कम्प्यूटर का मॉनीटर होता है

(a) स्टोरेज डिवाइस

(b) प्रोसेसिंग डिवाइस

(c) इनपुट डिवाइस

(d) आउटपुट डिवाइस

(d) आउटपुट डिवाइस

40. भारत के संविधान में मौलिक अधिकार

(a) मूल संविधान का हिस्सा थे

(b) चौथे संशोधन द्वारा जोड़े गए थे

(c) संसद द्वारा वर्ष 1952 में जोड़े गए थे

(d) 42वें संशोधन द्वारा जोड़े गए थे

(a) मूल संविधान का हिस्सा थे

41. हरियाणा गवर्नेस रिफॉर्म अथॉरिटी का अध्यक्ष कौन है?

(a) डॉ. सुनील वर्मा

(b) डॉ. प्रमोद कुमार

(c) डा. अजय शमां

(d) इनमें से कोई नहीं

(b) डॉ. प्रमोद कुमार

42. टेक्स्ट हाइलाइट करके Edit -Copy क्लिक करने पर क्या होगा?

(a) टेक्स्ट डॉक्यूमेण्ट से कॉपी होकर क्लिपबोर्ड पर रखा जाएगा

(b) टेक्स्ट डॉक्यूमेण्ट से निकाल कर क्लिपबोर्ड पर रखा जाएगा

(c) क्लिपबोर्ड से टेक्स्ट डॉक्यूमेण्ट में, जहाँ पर कर्सर ब्लिंक कर रहा है वहाँ रखा जाएगा

(d) (a) और (c) दोनों

(a) टेक्स्ट डॉक्यूमेण्ट से कॉपी होकर क्लिपबोर्ड पर रखा जाएगा

43. किस प्रदेश में गेहूँ का सर्वाधिक क्षेत्र है?.

(a) मध्य प्रदेश

(b) उत्तर प्रदेश

(c) बिहार में

(d) पंजाब में

(b) उत्तर प्रदेश

44. एक्सेल में फाइल खोलने और बन्द करने के लिए किस टूलबार का प्रयोग किया जा सकता है?

(a) फॉर्मेटिंग

(b) स्टैण्डर्ड ...

(c) टाइटल

(d) फॉमेटिंग या टाइटल

(b) स्टैण्डर्ड ...

45. भारतीय शर्करा संस्थान स्थित है?

(a) कानपुर में

(b) लखनक में

(c) झाँसी में

(d) कोयम्बटूर में

(a) कानपुर में

46. Word में किसी शब्द पर ..... क्लिक किया जाए, तो वह सिलेक्ट हो जाता है।

(a) एक बार

(c) तीन बार

(d) चार बार

(b) दो बार

(b) दो बार

47. जनवरी, 2021 में नवगठित अमेरिकी सरकार के शीर्ष पदाधिकारियों का कौन-सा जोड़ा समुलित नहीं है?

(a) सेक्रेटरी ऑफ डिफेस-लॉयड ऑस्टिन

(b) सेनेटरी ऑफ स्टेट - एरनी ब्लिकन

(c) अटॉनी जनरल -मेरिक मारलैण्ड

(d) सेक्रेटरी ऑफ ट्रेजरी - जॉम मॉरिश

(d) सेक्रेटरी ऑफ ट्रेजरी - जॉम मॉरिश

48. यूजर और ऑपरेटिंग सिस्टम के बीच इण्टरएक्शन के तरीके को निम्नलिखित में से कौन कण्ट्रोल करता है?

(a) यूजर इण्टरफेस

(b) लैंग्वेज ट्रांसलेटर

(c) प्लेटफॉर्म

(d) स्क्रीन सेवर

(a) यूजर इण्टरफेस

49. इण्टरनेशनल क्रॉप रिसर्च इन्स्टीट्यूट फॉर सेमी एरिड ट्रॉपिक्स स्थित है?

(a) जोधपुर में

(b) भरतपुर में

(c) हैदराबाद में

(d) कोलम्बो में

(c) हैदराबाद में

50. आउटपुट देखने के लिए " का प्रयोग किया जाता है?

(a) मॉनीटर

(b) की-बोर्ड

(c) माउस

(d) स्कैनर

(a) मॉनीटर

51. कमला हैरिस 20 जनवरी, 2021 को अमेरिका की नई उप-राष्ट्रपति बनी। उनका जन्म कहाँ हुआ था।

(a) हैदराबाद

(b) ऑकलैण्ड

(c) कर्नाटक

(d) शिकागो

(b) ऑकलैण्ड

52. सेकेण्डरी मैमोरी नॉन-वोलेटाइल होती है। यह स्थायी तौर पर डाटा स्टोर करने सक्षम हो सकती है और जरूरत पड़ने पर डाटा सप्लाई कर सकती है, इसलिए इसे ........ भी कहा जाता है।

(a) स्टोरेज मीडिया सेण्टर

(b) सेकेण्डरी स्टोरेज मीडिया

(c) डाटा सप्लायर

(d) प्राइमरी स्टोरेज मीडिया

(b) सेकेण्डरी स्टोरेज मीडिया

53. केन्द्रीय कपास अनुसन्धान संस्थान स्थित है?

(a) नागपुर में

(b) मुम्बई में

(c) कानपुर में

(d) अहमदाबाद में

(a) नागपुर में

54. CD का आकार कैसा होता है?

(a) वर्गाकार

(b) आयताकार

(c) गोलाकार

(d) षट्कोणीय

(c) गोलाकार

55. भारत किस फसल का अधिकतम क्षेत्र व उत्पादन है?

(a) गेहूं

(b) धान

(c) मक्का

(d)-ज्वार

(b) धान

56. डायरेक्टरी के भीतर की डायरेक्टरी को कहते हैं।

(a) मिनी डायरेक्टरी

(b) जूनियर डायरेक्टरी

(c) पार्ट डायरेक्टरी

(d) सब डायरेक्टरी

(d) सब डायरेक्टरी

57. भारत की मुख्य दलहन फसल कौन-सी है?

(a) मूंग

(b) उर्द

(c) चना

(d) मोठ

(c) चना

58. प्रोग्राम में ऑप्शनों की स्क्रीन सूची को क्या कहते हैं, जो बताती है कि उस प्रोग्राम में क्या है?

(a) स्क्रीन

(b) आइकन

(e) मेन्यू

(d) बैकअप

(e) मेन्यू

59. कागज (पेपर) बनाए जाते हैं?

(a) अरहर से

(6) अलसी (फ्लैक्स) से

(c) बागरा से

(d) सनई से

(6) अलसी (फ्लैक्स) से

60. क्षेत्रफल की दृष्टि से हरियाणा का सबसे कम मात्रा में वनक्षेत्र वाला जिला है?

(a) रेवाड़ी

(b) फतेहाबाद

(c) गुरुग्राम

(d) जीन्द

(b) फतेहाबाद

61. 

HSSC Cet Mock Test 2 In Hindi On Based HSSC Exam Pattern 2022

(a) 603

(b) 800

(c) 598

(d) 597

(d) 597

62. दो संख्याओं को 33 से अलग-अलग भाग देने पर शेष क्रमश: 21 तथा 28 प्राप्त होते हैं। यदि उन दोनों संख्याओं के योगफल को 33 से भाग दिया जाए, तो शेष प्राप्त होगा?

(A) 10

(b) 12

(c) 14

(d) 16

(d) 16

63. दो संख्याओं का योगफल 84 तथा उनका म.स. 12 है। ऐसी संख्याओं के कुल युग्मों की संख्या होगी?

(a)2

(b)3

(c)4

(d)5

(b)3

64. दो संख्याओं का योगफल 8 है तथा उनका गुणनफल 15 है। उनके व्युत्क्रमों का योगफल होगा?

(a) 8/15

(b) 15/8

(c) 23

(d)7

(a) 8/15

HSSC Cet Mock Test 2 In Hindi On Based HSSC Exam Pattern 2022


(d)

66. किसी ताँबे के तार को जब एक वर्ग के आकार में मोड़ा जाता है, तो वह 121 सेमी क्षेत्रफल वाले क्षेत्र को घेरता है। यदि उसी तार को एक वृत्त के आकार में मोड़ा जाए, तो तार द्वारा घरे गए क्षेत्र का क्षेत्रफल होगा?

(a) 154 सेमी

(b) 143 सेमी

(c) 132 सेमी.

(d) 121 सेमी

[(a) 154 सेमी

67. किसी घनाभ के तीन संलग्न तलों के पृष्ठीय क्षेत्रफल p,q,r है। उसका आयतन होगा?

HSSC Cet Mock Test 2 In Hindi On Based HSSC Exam Pattern 2022


(d)

68. एक नल किसी पानी की टंकी को 40 मिनट में भर सकता है तथा एक अन्य नल पूरी टंकी को 60 मिनट में खाली कर सकता है। यदि दोनों नल खुले हों, तो खाली टंकी कितने घण्टे में पूरी पर जाएगी?

(a)2

(b) 2.5

(c)3

(d) 3.5

(a)2

69. A.B तथा C मिलकर किसी कार्य को 30 मिनट में पूरा कर सकते हैं। A तथा B मिलकर उस कार्य को 50 मिनट में पूरा कर सकते हैं। C अकेला उस कार्य को कितने समय में पूरा कर सकेगा?

(a) 80 मिनट

(b) 75 मिनट

(c) 80 मिनट

(d) 150 मिनट

(b) 75 मिनट

HSSC Cet Mock Test 2 In Hindi On Based HSSC Exam Pattern 2022


(b)

71. एक आदमी अपनी कार 50 किमी पूर्व दिशा की ओर चलाता है। वह दाएँ घूमा और 30 किमी गया, फिर पश्चिम की ओर घूमा और 10 किमी चला। वह आरम्भिक स्थल से कितनी दूर है?

(a) 50 किमी

(b) 60 किमी

(c) 100 किमी

(d) 20 किमी

(a) 50 किमी

72. राजू उत्तर की ओर मुंह करके 20 किमी चलता है, फिर वह अपनी दाई ओर घुमा और 20 किमी चलता है, फिर 10 किमी उत्तर-पूर्व दिशा में चलता है, फिर वह अपनी दाई ओर घूमा और 20 किमी चलता है, वह फिर अपनी दाई ओर घूमा और 20 किमी चलता है और फिर वह अपनी बाई ओर घूमा और 20 किमी चलता है अब राजू का मुहं किस दिशा की ओर है?

(a) दक्षिण-पूर्व

(b) उत्तर-पूर्व

(c) दक्षिण-पश्चिम

(d) उत्तर-पश्चिम

(a) दक्षिण-पूर्व

73. गाजर, भोजन, वनस्पति को कौन-सी आकृति निरूपित करती है?

HSSC Cet Mock Test 2 In Hindi On Based HSSC Exam Pattern 2022


(a)

74. निम्न आकृति मालिक, दलाल और कार्यकर्ता को निरूपित करती है। उस क्षेत्र को पहचानिए जो तीनों को निरूपित करता है, अर्थात् मालिक, दलाल और कार्यकर्ता को कार्यकर्ता को?

HSSC Cet Mock Test 2 In Hindi On Based HSSC Exam Pattern 2022


(b)

निर्देश (प्र.सं. 75-77) नीचे दिए गए विकल्पों में से सम्बन्धित अक्षर-समुह/शब्द को चुनिए।

75. नदी : बाँध :: यातायातः?

(a) वाहन

(b) गति

(c) सिग्नल बत्ती

(d) पथ

(c) सिग्नल बत्ती

76. पक्षी-विज्ञानी : पक्षी : : पुरातत्वविद् : ?

(a) अश्मोपकरण (आर्टिफेक्ट)

(b) द्वीप समूह

(c) मध्यस्थ

(d) जलचर

(a) अश्मोपकरण (आर्टिफेक्ट)

77. AYBZ : CWDX :: EUFV:?

(a) GSHT

(b) GHST

(c) SHGT

(d) MVGT

(a) GSHT

78. बच्चों की एक पंक्ति में, रवि दाई ओर से चौथा है और श्याम बाईं ओर से दुसरा है। यदि वे आपस में अपना स्थान बदल लें, तो रवि दाई और से नौवाँ हो जाता है। श्याम की बाई ओर से क्या स्थिति होगी?

(a) पाँचवी

(b) छठी

(c) सातवीं

(d) आठवीं

(c) सातवीं

79. एक आदमी की आयु 32 वर्ष थी जब उसका पहला बेटा हुआ। जब उसके बेटे की आयु 7 वर्ष हुई, तब उसकी पत्नी 35 वर्ष की थी। उस आदमी और उसकी पत्नी की आयु बीच अन्तर है?

(a) 7 वर्ष

(b)3 वर्ष

(c) 5 वर्ष

(d)4 वर्ष

(d)4 वर्ष

80. नीचे दिए गए विकल्पों में से उस शब्द को चुनिए, जो नीचे दिए गए शब्द में शामिल अक्षरों से नहीं बन सकता।

PERMANENT


(a) REMNANT

(b) TRAMP

(c) MENTOR

(d) AMPERE

(c) MENTOR

81. किस शहर को हार्ट ऑफ हरियाणा नाम से जाना जाता है?

(a) हिसार

(b) रेवाड़ी

(c) पानीपत

(d) जीन्द

(d) जीन्द

82. नाहर वन्य जीव अभयारण्य कहाँ स्थित है?

(a) पलवल

(b) रेवाड़ी

(c) रोहतक

(d) मेवात

(b) रेवाड़ी

83. राज्य के किस नगर का प्राचीन नाम सर्पदमन है?

(a) सफीदो

(b) अजरौदा

(c) सोहना

(d) सिरसा

(a) सफीदो

84. हरियाणा में ताजेवाला से कौन-सी नहर निकलती है?

(a) इन्दिरा नहर

(b) पश्चिमी यमुना नहर

(c) भाखड़ा नहर

(d) ओखला बैराज

(b) पश्चिमी यमुना नहर

85. राज्य में चूना पत्थर कहाँ पाया जाता है?

(a) हिसार

(b) रेवाड़ी

(c) महेन्द्रगढ़

(d) बल्लभगढ़

(c) महेन्द्रगढ़

86. कलेसर वन्य जीव अभयारण्य कहाँ स्थित है?

(a) पंचकूला

(b) यमुनानगर

(c) कुरुक्षेत्र

(d) झज्जर

(b) यमुनानगर

87. च्यवन ऋषि की स्मृति में किस पहाड़ी पर मेला लगता है?

(a) दादरी पहाड़ी

(b) मोरनी हिल्स

(c) ढोसी पहाड़ी

(d) सतनावी की पहाड़ी

(c) ढोसी पहाड़ी

88. हरियाणा सरकार ने सभी सरकारी विभागों तथा बोर्ड-निगमों की गाडियों व स्वास्थ्य विभाग की एम्बुलेन्स कब तक इलेक्ट्रिक करने की योजना बनाई है?

(a) वर्ष 2020

(b) वर्ष 2022

(e) वर्ष 2023

(d) वर्ष 2024

(d) वर्ष 2024

89. निम्न में से कौन-सी प्राचीन फसल है?

(a) मक्का

(b) आलू

(e) गेहूँ

(d) धान

(d) धान

90. पार्श्व गायक सोनू निगम इस जिले के हैं?

(a) कुरुक्षेत्र

(e) कैथल

(b) जीन्द

(d) फरीदाबाद

(d) फरीदाबाद

91. The discussion was wound up after a long fruitful exchange of view. Which word best expresses the underlined word?

(a) postponed

(b) cut short

(c) interrupted

(d) concluded

(d) concluded

92. Rearrange the jumbled parts of the sentence and mark your response accordingly.

The Spirit of man has slowly and P Painfully surmounted and his Growing intelligence has faced R All the obstacles that have come in his way successfully s.

(a) QPSR

(b) PQRS

(c) RPQS

(d) PROS

(b) PQRS

93. Find out which part of a sentence has an error. If a sentence is free from error, your answer is (d).

A year has been gone byſay since he left us (b) / and we never hear any news of him. (c) / No error (d)

(c)

94. Select the word or group/words you consider most appropriate for the blank space and mark your response accordingly.

He looks as if he … weary.

(a) is

(b) was

(c) would be

(d) were

(a) is

95. Select the option that is opposite in meaning to the underlined word. My mother has been working hard for the last two weeks and feels run down.

(a) morbid

(b) energetic

(c) exhausted

(d) emotional

(b) energetic

96. “ये शब्द पठनीय हैं," वाक्य में रेखांकित शब्द क्या है?

(a) विशेष्य

(b) विशेषण

(c) प्रविशेषण

(d) क्रिया-विशेषण

(b) विशेषण

97. 'मेरा भाई संजु से पत्र लिखवाता है वाक्य में लिखवाता कौन-सी क्रिया है?

(a) यौगिक

(b) नाम धातु

(c) प्रेरणार्थक

(d) पूर्वकालिक

(c) प्रेरणार्थक

98. निम्न में तद्भव शब्द है?

(a) नेह

(b) स्नेह

(c) नकुल

(d) नख

(a) नेह

99, पीताम्बर में कौन-सा समास है?

(a) कर्मधारय

(b) अव्ययीभाव

(c) बाहुव्रीहि

(d) तत्पुरुष

(c) बाहुव्रीहि

100.'टेढ़ी खीर' मुहावरे का उचित अर्थ है

(a) टेका होना

(b) उत्पन्न होना

(e) कम होना

(d) कठिन कार्य

(d) कठिन कार्य

Download PDF