1 to 8 January One Liners Current Affairs in Hindi : आज हम आपको इस लेख में 1 to 8 January का current अफेयर्स देगे. HSSC CET EXAM व अन्य सरकारी नोक्रियो के एग्जाम में current अफेयर्स के प्रश्न पूछे जाते है| आप डेली current affairs quiz भी हमारी वेबसाइट पर करके अपने iq level को बढ़ा सकते है|
जरूरी बाते : Current affairs बहुत ही महत्वपूर्ण होता है तो डेली का current अफेयर्स आपको डेली ही पढ़ना चाहिए| अगर आपनी gk को बहतर बनाना है| तो पुरे महीने का current affairs pdf आपको हम देगे आप हमारे telegram ग्रुप में जुड़े नीचे आपको लिंक मिलेगा|
Weekly Current Affairs Hindi One Liners: Exam Tyari अपने सभी कैंडीडेट की सुविधा हेतु साप्ताहिक करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति (Weekly Current Affairs Hindi One Liners) शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
1 to 8 January One Liners Current Affairs in Hindi 2022 |
1 to 8 January Weekly One Liners Current Affairs in Hindi 2022
देश की पहली कागज रहित अदालत जो बन गई है- केरल हाईकोर्ट
केंद्र सरकार ने किसे रेलवे बोर्ड का नया चेयरमैन नियुक्त किया है- विनय कुमार त्रिपाठी
हाल ही में किस भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी को साल की सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर के रूप में नामित किया गया है- स्मृति मंधाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश में 11 हजार करोड़ रूपए की किस जल विद्युत परियोजना को लॉन्च किया है- सावरा-कुड्डू जलविद्युत परियोजना
किस देश के क्रिकेट टीम के दिग्गज आलराउंडर मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez Retirement) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है- पाकिस्तान
केंद्र सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) के लिए मौजूदा सालाना पारिवारिक आय सीमा को जितने लाख रखने की सिफारिश को मान लिया है- आठ लाख रूपए या इससे कम
राजनीतिक गतिरोध के चलते किस देश के प्रधानमंत्री अब्दुल्ला हमदोक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है- सूडान
जो राज्य देश का पहला एलपीजी युक्त और धुआं मुक्त राज्य बन गया है- हिमाचल प्रदेश
हाल ही में किस राज्य में एक वैज्ञानिक समूह ने ‘5G माइक्रोवेव अवशोषक’ विकसित किये हैं, जो इलेक्ट्रोमैग्नेटिक विकिरण के विरुद्ध एक प्रभावी सुरक्षा कवच के रूप में काम कर सकते हैं- केरल
कोरोनावायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के प्रसार के क्रम में किस देश में उभरे 'IHU (इंस्टीट्यूट्स हॉस्पिटलो-यूनिवर्सिटेयर्स)' नाम के एक नए स्ट्रेन की खोज से दुनिया भर में डर पैदा हो गया है- फ्रांस
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हाल ही में किस विश्वविद्यालय में ‘कल्पना चावला सेंटर फॉर रिसर्च इन साइंस एंड टेक्नोलॉजी’ का उद्घाटन किया है- चंडीगढ़ विश्वविद्यालय
नगालैंड में सशस्त्र बल (विशेष शक्तियाँ) अधिनियम 1958 को 30 दिसंबर 2021 से जितने महीने के लिये बढ़ा दिया गया है- छह महीने
विश्व युद्ध अनाथ दिवस (World Day of War Orphans) किस दिन मनाया जाता है-6 जनवरी
अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) में जो देश नए सदस्य के रूप में जुड़ गए हैं- एंटीगुआ एवं बारबुडा
विनोद कन्नन ने किस एयरलाइंस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) का पदभार संभाल लिया है- विस्तारा
किस वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानी और पूर्व भाजपा नेता का 107 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- अयप्पन पिल्लई
पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किस प्रसिद्ध समाजसेवी का 74 साल की उम्र में निधन हो गया है- सिंधुताई सपकाल
केंद्र सरकार ने 31 मार्च तक पैन को आधार कार्ड से न जोड़ने पर जितने हजार रूपए जुर्माना लगाने की घोषणा की है-10 हजार रूपए
केंद्र सरकार ने जनगणना 2021 को जब तक के लिए स्थगित करने का फैसला किया है- सितम्बर 2022
हाल ही में किस टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 21 साल में अपना पहला टेस्ट मैच जीता है- बांग्लादेश
दक्षिण ध्रुव पर अकेले पहुँचने वाली पहली अश्वेत महिला जो बन गयी हैं- प्रीत चंडी
सार्वजनिक क्षेत्र की ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) ने किसको कंपनी का अंतरिम चेयरमैन और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है- अलका मित्तल
हाल ही में किसने 2022 के लिए सुरक्षा परिषद की आतंकवाद निरोधी समिति (सीटीसी) का अध्यक्ष पद ग्रहण किया- टीएस तिरुमूर्ति
यूको बैंक के नए एमडी एवं सीईओ के रूप में किसने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है- सोमा शंकर प्रसाद
हाल ही में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में जितने नए अस्थायी सदस्यों का चयन किया गया है- पांच
हाल ही में किस देश ने एक ‘हाइपरसोनिक मिसाइल’ का परीक्षण किया है- उत्तर कोरिया
वह राज्य सरकार किसने हाल ही में मेंगलुरु में राज्य का पहला एलएनजी टर्मिनल स्थापित करने हेतु सिंगापुर स्थित ‘एलएनजी एलायंस कंपनी’ के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं- कर्नाटक
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने किस शहर में भारत के पहले ओपन रॉक संग्रहालय का उद्घाटन किया- हैदराबाद
उत्तर प्रदेश सरकार ने मैनपुरी सैनिक स्कूल का नाम किसके नाम पर रखने की घोषणा है- जनरल बिपिन रावत
हाल ही में किस देश ने लोगों की ऑनलाइन जासूसी मामले में फेसबुक और गूगल कंपनियों पर 1768 करोड़ रूपए का जुर्माना लगा दिया है- फ्रांस
पाकिस्तान के न्यायिक आयोग ने सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति के लिए किस महिला जस्टिस के नामांकन को मंजूरी दे दी है- आयशा मलिक
आयुष मंत्रालय ने आयुष आहार योजना को हाल ही में लॉन्च किया. आयुष मंत्रालय के मंत्री जो हैं- सर्बानंद सोनोवाल
प्रधानमंत्री द्वारा किस शहर में मेजर ध्याानचंद खेल विश्व्विद्यालय की आधारशिला रखी गई- मेरठ
हाल ही में किस देश ने अंडर-19 एशिया कप क्रिकेट का खिताब जीत लिया है- भारत
हाल ही में साहित्य अकादमी ने जितने भाषाओं में साहित्य अकादमी पुरस्कार 2021 की घोषणा की-20
विश्व ब्रेल दिवस (World Braille Day) किस दिन मनाया जाता है-4 जनवरी
1971 युद्ध में शामिल नौसेना के किस तत्कालीन वाइस एडमिरल का 100 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- एसएच शर्मा
तीन ट्रिलियन डॉलर मार्केट वैल्यू वाली दुनिया की पहली कंपनी जो बन गयी है- एपल
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के किस अंतरिम कोच ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है- सकलैन मुस्ताक
Download PDF