अब आपको हमारी वेबसाइट पर हर दिन के mcq current affairs पढ़ने को मिलेंगे| आज हम आपको 1 to 7 January का Daily Current Affairs In Hindi Objective Question Answer 2022 दे रहे है| Show Ans पर क्लिक करके आप Answer देख सभी करंट अफेयर्स के प्रश्नों का|
अगर आपने हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन नही किया है तो अभी करे| निचे आपको लिंक मिल जाएगा|
1 to 7 January Current Affairs Hindi Quiz : Exam Tyari Digital SEO life प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे कैंडीडेट और अध्यापकों के लिए हर दिन का करेंट अफेयर्स क्विज लेकर आता रहता है. आज 6 to 7 January के करेंट अफेयर्स क्विज में आपको सभी एग्जामिनेशन से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उतर पढने को मिलेगे जिन से सीधा ही प्रश्न आपके एग्जाम में आ सकता है|
1 to 7 January Current Affairs Hindi Quiz 2022
प्रश्न . उत्तर प्रदेश सरकार ने मैनपुरी सैनिक स्कूल का नाम किसके नाम पर रखने की घोषणा है?
a. जनरल मनोज मुकुंद नरवणे
b. एडमिरल करमबीर सिंह
c. जनरल बिपिन रावत
d. ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह
c. जनरल बिपिन रावत
सीएम योगी ने एक बार फिर बड़ा फैसला लेते हुए मैनपुरी के सैनिक स्कूल का नाम बदलने का निर्णय लिया है. अब मैनपुरी का सैनिक स्कूल शहीद जनरल बिपिन रावत के नाम पर होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह शहीद जनरल रावत को सच्ची श्रद्धांजलि होगी. इससे युवाओं को प्रेरणा मिलेगी. मैनपुरी स्थित सैनिक स्कूल की शुरुआत एक अप्रैल 2019 को हुई थी. उत्तर प्रदेश सरकार और रक्षा मंत्रालय के बीच 30 अप्रैल 2015 को हुए एक समझौते के आधार पर इस स्कूल की स्थापना की गई थी.
प्रश्न . हाल ही में किस देश ने लोगों की ऑनलाइन जासूसी मामले में फेसबुक और गूगल कंपनियों पर 1768 करोड़ रूपए का जुर्माना लगा दिया है?
a. फ्रांस
b. चीन
c. नेपाल
d. जापान
a. फ्रांस
गूगल और फेसबुक पर फ्रांस ने लोगों की ऑनलाइन जासूसी (कुकी ट्रेकिंग) के मामले में 1,768 करोड़ रुपये (21 करोड़ यूरो) का जुर्माना ठोका है. नियामक का कहना है, अगर कंपनियां उसके आदेश का तीन महीने के भीतर पालन नहीं करती हैं तो उन्हें प्रतिदिन एक लाख यूरो के रूप में अतिरिक्त जुर्माना चुकाना पड़ेगा.
प्रश्न . पाकिस्तान के न्यायिक आयोग ने सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति के लिए किस महिला जस्टिस के नामांकन को मंजूरी दे दी है?
a. सोभना मलिक
b. आयशा मलिक
c. आयशा कोहली
d. मोहनी अग्निहोत्री
b. आयशा मलिक
पाकिस्तान के न्यायिक आयोग ने सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति के लिए जस्टिस आयशा मलिक के नामांकन को मंजूरी दी है. जिसके बाद जस्टिस आयशा पाकिस्तान के न्यायिक इतिहास में पहली महिला एससी जज होंगी. हार्वर्ड लॉ स्कूल से एलएलएम स्नातक, न्यायमूर्ति आयशा मलिक 2012 में लाहौर उच्च न्यायालय में न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत होने से पहले एक प्रमुख कॉर्पोरेट और वाणिज्यिक कानून फर्म में भागीदार थीं. वहीं अपने प्रमोशन के दौरान वह पिछले 20 वर्षों में लाहौर उच्च न्यायालय की पहली महिला न्यायाधीश थीं.
प्रश्न . एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक इंडिया के किस प्रमुख ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है?
a. अमन गुप्ता
b. मोहित गोयल
c. पियूष मेहता
d. संजय भार्गव
d. संजय भार्गव
स्टारलिंक इंडिया के कंट्री निदेशक संजय भार्गव ने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने लिंक्डइन पोस्ट के जरिये यह जानकारी दी. सरकार ने कुछ सप्ताह पहले ही कहा था कि स्टारलिंक इंटरनेट सर्विसेज के पास भारत में उपग्रह आधारित इंटरनेट सेवाएं देने के लिये लाइसेंस नहीं है. उल्लेखनीय है कि भार्गव ने एक अक्टूबर 2021 को ही स्टारलिंक इंडिया के हेड का पद संभाला था. अब ठीक तीन महीने में उन्होंने पद छोड़ दिया है. वह पहले भी मस्क के साथ काम कर चुके हैं. भार्गव PayPal की शुरुआत करने वाली ग्लोबल टीम का हिस्सा रह चुके हैं.
प्रश्न . हाल ही में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में कितने नए अस्थायी सदस्यों का चयन किया गया है?
a. दस
b. चार
c. पांच
d. तीन
c. पांच
हाल ही में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में पाँच नए अस्थायी सदस्यों (अल्बानिया, ब्राज़ील, गैबॉन, घाना और संयुक्त अरब अमीरात) का चयन किया गया है. अल्बानिया पहली बार सुरक्षा परिषद में शामिल हो रहा है, जबकि ब्राज़ील 11वीं बार सुरक्षा परिषद में अस्थायी सदस्य के तौर पर शामिल हो रहा है. गैबॉन और घाना पहले तीन बार परिषद में रहे हैं तथा संयुक्त अरब अमीरात एक बार परिषद में शामिल हो चुका है.
प्रश्न . हाल ही में किस देश ने एक ‘हाइपरसोनिक मिसाइल’ का परीक्षण किया है?
a. उत्तर कोरिया
b. नेपाल
c. बांग्लादेश
d. भूटान
a. उत्तर कोरिया
हाल ही में उत्तर कोरिया ने एक ‘हाइपरसोनिक मिसाइल’ का परीक्षण किया है, जिसने सफलतापूर्वक अपने लक्ष्य को नष्ट कर दिया. उत्तर कोरिया ने इससे पूर्व सितंबर माह में पहली बार एक ‘हाइपरसोनिक मिसाइल’ का परीक्षण किया था. ‘हाइपरसोनिक मिसाइल’ आमतौर पर बैलिस्टिक मिसाइलों की तुलना में कम ऊँचाई पर लक्ष्य की ओर उड़ते हैं और ध्वनि की गति से पाँच गुना अधिक या लगभग 6,200 किलोमीटर प्रति घंटे (3,850 मील प्रति घंटे) की गति से लक्ष्य तक पहुँचते हैं. हाइपरसोनिक हथियारों को अगली पीढ़ी के हथियार माना जाता है.
प्रश्न . किस राज्य सरकार ने हाल ही में मेंगलुरु में राज्य का पहला एलएनजी टर्मिनल स्थापित करने हेतु सिंगापुर स्थित ‘एलएनजी एलायंस कंपनी’ के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं?
a. बिहार
b. कर्नाटक
c. पंजाब
d. दिल्ली
b. कर्नाटक
कर्नाटक सरकार ने हाल ही में मेंगलुरु में राज्य का पहला एलएनजी टर्मिनल स्थापित करने हेतु सिंगापुर स्थित ‘एलएनजी एलायंस कंपनी’ के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं. इस टर्मिनल की स्थापना ‘न्यू मैंगलोर पोर्ट ट्रस्ट’ (NMPT) के सहयोग से 2250 करोड़ रुपए के निवेश से की जाएगी. इस संबंध में की गई घोषणा के मुताबिक, यह परियोजना 200 लोगों को प्रत्यक्ष रोज़गार प्रदान करेगी. यह कर्नाटक का पहला और देश का छठा ‘तरलीकृत प्राकृतिक गैस’ (LNG) टर्मिनल होगा.
प्रश्न . केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने किस शहर में भारत के पहले ओपन रॉक संग्रहालय का उद्घाटन किया?
a. पटना
b. रांची
c. हैदराबाद
d. दिल्ली
c. हैदराबाद
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने 06 जनवरी 2022 को हैदराबाद में भारत के पहले ओपन रॉक संग्रहालय का उद्घाटन किया. विज्ञप्ति में कहा गया कि ‘ओपन रॉक म्यूजिक’, कई कम ज्ञात तथ्यों के बारे में जनता को शिक्षित और सूचित करने के उद्देश्य से स्थापित किया गया है. इसमें भारत के विभिन्न हिस्सों से लगभग 35 विभिन्न प्रकार की चट्टानें हैं, जिनकी उम्र 3.3 अरब वर्ष से लेकर पृथ्वी के इतिहास के लगभग 5.5 करोड़ वर्ष तक है.
प्रश्न . विश्व ब्रेल दिवस (World Braille Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 10 मार्च
b. 12 अप्रैल
c. 4 जनवरी
d. 20 अगस्त
c. 4 जनवरी
प्रति वर्ष विश्व ब्रेल दिवस 04 जनवरी को लुई ब्रेल के जन्मदिन के स्मरणोत्सव के रूप में मनाया जाता है. विश्व ब्रेल दिवस को संचार के साधन के रूप में ब्रेल के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने हेतु मनाया जाता है. विश्वभर में 04 जनवरी 2019 को पहला अंतरराष्ट्रीय ब्रेल दिवस मनाया गया था. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने विश्व ब्रेल दिवस के लिए 06 नवम्बर 2018 को प्रस्ताव पारित किया था.
प्रश्न . 1971 युद्ध में शामिल नौसेना के किस तत्कालीन वाइस एडमिरल का 100 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
a. एसएच शर्मा
b. आर राजकुमार
c. अधीर अरोड़ा
d. रवनीत सिंह
a. एसएच शर्मा
पाकिस्तान के खिलाफ 1971 के युद्ध में नौसेना की पूर्वी कमान का नेतृत्व करने वाले वाइस एडमिरल एसएच शर्मा का सौ वर्ष की आयु में निधन हो गया. 1971 युद्ध में शर्मा ईस्टर्न फ्लीट के फ्लैग आफिसर कमांडिंग थे. शर्मा ईस्टर्न नौसेना कमांड के फ्लैग आफिसर के पद पर भी रहे थे.
प्रश्न . तीन ट्रिलियन डॉलर मार्केट वैल्यू वाली दुनिया की पहली कंपनी निम्न में से कौन बन गयी है?
a. एपल
b. फेसबुक
c. ट्विटर
d. इंस्टाग्राम
a. एपल
दिग्गज टेक कंपनी एपल ने सभी बड़ी कंपनियों को पीछे छोड़ते हुए इतिहास रच दिया है. 03 जनवरी को कंपनी की मार्केट वैल्यू 3 ट्रिलियन डॉलर पहुंच गई जो कि अब तक की सबसे अधिक वैल्यू है. द न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, 1976 में शुरू हुई एपल ने अगस्त 2018 में एक ट्रिलियन डॉलर का जादुई आंकड़ा छुआ था. उसे यह उपलब्धि हासिल करने में 42 साल का लंबा सफर तय करना पड़ा.
प्रश्न . पाकिस्तान क्रिकेट टीम के किस अंतरिम कोच ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है?
a. मैथ्यू हेडन
b. रमीज रजा
c. वकार यूनिस
d. सकलैन मुस्ताक
d. सकलैन मुस्ताक
पाकिस्तान के अंतरिम कोच सकलैन मुश्ताक ने अपने पद से इस्तीफा देते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को जानकारी दी है कि वह पूर्णकालिक तौर पर पाकिस्तान कोच का पद नहीं संभाल पाएंगे. पूर्व स्पिनर सकलैन मुश्ताक के अंडर में पाकिस्तान ने 3 सीरीज खेली और सभी में बेहतरीन प्रदर्शन किया. पाकिस्तान टी-20 विश्व कप में भारत और न्यूजीलैंड को हराते हुए सेमीफाइनल में पहुंची थी.
प्रश्न . आयुष मंत्रालय ने आयुष आहार योजना को हाल ही में लॉन्च किया. आयुष मंत्रालय के मंत्री कौन हैं?
a. तेजस्वी सूर्य
b. अश्विनी वैष्णो
c. सर्बानंद सोनोवाल
d. मनसुख मांडविया
c. सर्बानंद सोनोवाल
आयुष आहार आयुष मंत्रालय के मंत्री सर्बानंद सोनोवाल द्वारा लॉन्च किया गया. इस परियोजना का उद्देश्य पौष्टिक आहार के माध्यम से स्वस्थ जीवन को बढ़ावा देना है. इस योजना के अंतर्गत पोषक डाइट के माध्यम से स्वास्थ्य जीवन को प्रतोसहित किया जाएगा.
प्रश्न . प्रधानमंत्री द्वारा किस शहर में मेजर ध्याॉनचंद खेल विश्वआविद्यालय की आधारशिला रखी गई?
a. कानपुर
b. मेरठ
c. लखनऊ
d. गोरखपुर
b. मेरठ
प्रधानमंत्री द्वारा मेरठ में मेजर ध्यायनचंद खेल विश्व1विद्यालय की आधारशिला रखी गई. यह विश्व विद्यालय मेरठ के सरधना कस्बे् में सलावा और कैली गांवों में स्थायपित किया जा रहा है. इसके निर्माण पर लगभग 700 करोड़ रुपए का खर्च आने का अनुमान है.
प्रश्न . हाल ही में किस देश ने अंडर-19 एशिया कप क्रिकेट का खिताब जीत लिया है?
a. पाकिस्तान
b. भारत
c. बांग्लादेश
d. श्रीलंका
b. भारत
भारत ने अंडर-19 एशिया कप क्रिकेट का खिताब जीत लिया है. दुबई में हुए फाइनल मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 9 विकेट से हरा दिया. टॉस जीतकर पहले बल्ले बाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने 9 विकेट पर 106 रन बनाए. बारिश से बाधित मैच में डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर मैच 38 ओवर का कर दिया गया और भारतीय टीम ने 102 रन के संशोधित लक्ष्यर को 21 ओवर और तीन गेंद में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया.
प्रश्न . हाल ही में साहित्य अकादमी ने कितने भाषाओं में साहित्य अकादमी पुरस्कार 2021 की घोषणा की?
a. 20
b. 25
c. 30
d. 32
a. 20
हाल ही में साहित्य अकादमी ने 20 भाषाओं में साहित्य अकादमी पुरस्कार 2021 की घोषणा की. साहित्य अकादमी ने वर्ष 2021 के लिये युवा पुरस्कार और बाल साहित्य पुरस्कार की भी घोषणा की है. साहित्य अकादमी पुरस्कार वर्ष 1954 में स्थापित, एक साहित्यिक सम्मान है. यह पुरस्कार साहित्य अकादमी (नेशनल एकेडमी ऑफ लेटर्स) द्वारा प्रतिवर्ष प्रदान किया जाता है.
प्रश्न . दक्षिण ध्रुव पर अकेले पहुँचने वाली पहली अश्वेत महिला निम्न में से कौन बन गयी हैं?
a. प्रीत चंडी
b. प्रियंका राधाकृष्णन
c. रूबी धल्ला
d. अनिता आनंद
a. प्रीत चंडी
ब्रिटिश मूल की सिख सेना अधिकारी प्रीत चंडी (Sikh army officer Preet Chandi) ने अकेले दक्षिणी ध्रुव (South Pole) का सफर पूरा करने वाली पहली "गैर श्वेत महिला" बनकर इतिहास रच दिया है. सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, चंडी का साहसिक कार्य पिछले साल नवंबर में शुरू हुआ, जब उन्होंने अंटार्कटिका के हरक्यूलिस इनलेट से असमर्थित अपनी यात्रा शुरू की.
प्रश्न . सार्वजनिक क्षेत्र की ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) ने किसको कंपनी का अंतरिम चेयरमैन और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है?
a. रोशनी नाडर
b. सौम्या स्वामीनाथन
c. सुचित्रा ईला
d. अलका मित्तल
d. अलका मित्तल
सार्वजनिक क्षेत्र की ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) ने अलका मित्तल (Alka Mittal) को कंपनी का अंतरिम चेयरमैन और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है. अलका मित्तल ऊर्जा क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी का नेतृत्व करने वाली पहली महिला हैं. अलका मित्तल 27 नवंबर, 2018 को ओएनजीसी के निदेशक मंडल में शामिल हुई थीं और यह उपलब्धि हासिल करने वाली भी वह पहली महिला थीं. वे 1985 में एक स्नातक प्रशिक्षु के रूप में ओएनजीसी में शामिल हुईं और पहले कॉर्पोरेट कार्यालय में प्रमुख सीएसआर के रूप में काम कर चुकी थीं.
प्रश्न . हाल ही में किसने 2022 के लिए सुरक्षा परिषद की आतंकवाद निरोधी समिति (सीटीसी) का अध्यक्ष पद ग्रहण किया?
a. टीएस तिरुमूर्ति
b. विकास स्वरुप
c. हर्षवर्धन श्रृंगला
d. विजय केशव गोखले
a. टीएस तिरुमूर्ति
भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने 2022 के लिए सुरक्षा परिषद की आतंकवाद निरोधी समिति (सीटीसी) का अध्यक्ष पद ग्रहण किया. हालांकि भारत अभी 15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद का अस्थायी सदस्य है और उसके दो साल का कार्यकाल 31 दिसंबर 2022 को समाप्त होगा. आतंकवाद निरोधी समिति (सीटीसी) की स्थापना 2001 में 9/11 के आतंकवादी हमलों के मद्देनजर की गई थी. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 1373 (2001) ने परिषद की एक सहायक संस्था के रूप में आतंकवाद विरोधी समिति की स्थापना की थी.
प्रश्न . यूको बैंक के नए एमडी एवं सीईओ के रूप में निम्न में से किसने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है?
a. राहुल सचदेवा
b. सोमा शंकर प्रसाद
c. अनिल अग्निहोत्री
d. मोहन लाल सेठ
b. सोमा शंकर प्रसाद
यूको बैंक के नए एमडी एवं सीईओ के रूप में सोमा शंकर प्रसाद ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है. यूको बैंक भारत का एक प्रमुख बैंक है और इसका मुख्यालय कोलकाता में है. आरबीआई ने एक बयान में बताया कि यूको बैंक के विभिन्न कार्य मानदंडों में सुधार आया है. साल 1943 में स्थापित यूको बैंक एक वाणिज्य बैंक है.
प्रश्न . पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किस प्रसिद्ध समाजसेवी का 74 साल की उम्र में निधन हो गया है?
a. उर्वशी साहनी
b. दिव्या गुप्ता
c. सिंधुताई सपकाल
d. स्वाती बेडेकर
c. सिंधुताई सपकाल
मशहूर सामाजिक कार्यकर्ता और पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित सिंधुताई सपकाल (Sindhutai Sapkal) का 04 जनवरी 2022 को निधन हो गया है. उन्हें अनाथ बच्चों की मां (Mother of Orphans) के रूप में जाना जाता था. सिंधुताई सपकाल ने अपना पूरा जीवन अनाथ बच्चों की जिंदगी संवारने में लगा दिया. सिंधुताई 1400 से ज्यादा बच्चों की मां और एक हज़ार से अधिक की दादी थीं.
प्रश्न . केंद्र सरकार ने 31 मार्च तक पैन को आधार कार्ड से न जोड़ने पर निम्न में से कितने हजार रूपए जुर्माना लगाने की घोषणा की है?
a. 20 हजार रूपए
b. 10 हजार रूपए
c. 25 हजार रूपए
d. 30 हजार रूपए
b. 10 हजार रूपए
केंद्र सरकार ने 31 मार्च तक पैन को आधार कार्ड से न जोड़ने पर 10 हजार रूपए जुर्माना लगाने की घोषणा की है. यदि पैन कार्ड धारक (PAN Card Holder) समय से इस महत्वपूर्ण लिंकिंग पूरा नहीं करते हैं, तो उनका पैन अमान्य हो जाएगा. यदि कोई शख्स तय तारीख तक यह काम पूरा नहीं करता है तो उसका पैन अमान्य हो जाएगा और उसे फिर से चालू करवाने के लिए उसे 1,000 रुपये तक देना पड़ सकता है. इसके अलावा, यदि कोई व्यक्ति निष्क्रिय होने पर अपने पैन कार्ड का उपयोग करता है, तो उसे 10,000 रुपये तक का जुर्माना लगेगा.
प्रश्न . केंद्र सरकार ने जनगणना 2021 को निम्न में से कब तक के लिए स्थगित करने का फैसला किया है?
a. मार्च 2023
b. जुलाई 2024
c. दिसंबर 2023
d. सितम्बर 2022
d. सितम्बर 2022
केंद्र सरकार ने कम से कम सितंबर, 2022 तक राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (National Population Register) को अपडेट करने के लिए जनगणना के पहले चरण और विवरण के संग्रह को स्थगित कर दिया है. जनगणना के संचालन के लिए प्रशासनिक इकाइयों की सीमाओं को फ्रीज करना एक पूर्व-आवश्यकता है. यह कम से कम तीन महीने पहले किया जाता है. जनगणना 2021 का पहला चरण, जिसमें हाउस लिस्टिंग, हाउसिंग सेंसस और NPR को अपडेट करना शामिल है, अप्रैल-सितंबर, 2020 से आयोजित होने वाला था. हालांकि, COVID-19 महामारी के बीच इसे अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया था.
प्रश्न . हाल ही में किस टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 21 साल में अपना पहला टेस्ट मैच जीता है?
a. पाकिस्तान
b. बांग्लादेश
c. श्रीलंका
d. भारत
b. बांग्लादेश
बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली टेस्ट जीत हासिल कर ही ली. माउंट माउंगानुई में बांग्लादेश की टीम ने 05 जनवरी 2022 को इतिहास रच दिया. मौजूदा दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में उसने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से मात दी. इसके साथ ही बांग्लादेश ने कीवियों के खिलाफ 21 साल में पहली टेस्ट जीत हासिल की. बांग्लादेश के लिए यह जीत और भी अहम है, क्योंकि उसने न्यूजीलैंड को उसके घर में मात दी. यह किसी भी फॉर्मेट में बांग्लादेश की न्यूजीलैंड में पहली जीत है.
प्रश्न . विश्व युद्ध अनाथ दिवस (World Day of War Orphans) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 10 मार्च
b. 12 मई
c. 6 जनवरी
d. 20 अगस्त
c. 6 जनवरी
हर साल 06 जनवरी को विश्व युद्ध अनाथ दिवस के रूप में मनाया जाता है. कोरोनावायरस महामारी के कारण, इस वर्ष यह दिन और भी अधिक प्रासंगिक हो गया है. विश्व अनाथ दिवस दुनिया को याद दिलाता है कि दर्दनाक परिस्थितियों में बच्चों की देखभाल करना प्राथमिकता है. इस दिन को पूरी दुनिया में युद्ध अनाथों की दुर्दशा के बारे में जागरूकता पैदा करने और उनके सामने आने वाली दर्दनाक स्थितियों के समाधान के उद्देश्य से मनाया जाता है.
प्रश्न . अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) में कौन से देश नए सदस्य के रूप में जुड़ गए हैं?
a. एंटीगुआ एवं बारबुडा
b. डोमिनिका
c. बहामास
d. जमैका
a. एंटीगुआ एवं बारबुडा
अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) में शामिल होने वाला 102वां देश एंटीगुआ एवं बारबुडा बन गया है. गुयाना में भारतीय उच्चायोग ने ट्वीट करते हुए यह जानकारी दी और फ्रेमवर्क समझौते पर दस्तखत किए. भारतीय उच्चायुक्त डॉ. केजे श्रीनिवास की मौजूदगी में एंटीगुआ एवं बारबुडा अंतरराष्ट्रीय सौर ढांचे में शामिल हुए. अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन अपने सदस्य देशों में ऊर्जा पहुंच लाने, ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने और ऊर्जा संक्रमण को चलाने के साधन के रूप में सौर ऊर्जा प्रौद्योगिकियों की बढ़ती तैनाती के लिए यह एक सहयोगी मंच है.
प्रश्न . विनोद कन्नन ने किस एयरलाइंस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) का पदभार संभाल लिया है?
a. गो एयर
b. एयर इंडिया
c. स्पाइसजेट
d. विस्तारा
d. विस्तारा
विनोद कन्नन ने विस्तारा एयरलाइन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) का पदभार संभाल लिया है. कन्नन ने लेस्ली थंग का स्थान लिया है. वे 16 जुलाई, 2017 से 31 दिसंबर, 2021 तक कंपनी के सीईओ रहे. कंपनी ने कहा कि इसके साथ ही दीपक रजावत को पदोन्नत कर विस्तारा का मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी (सीसीओ) बनाया गया है. कन्नन जून, 2019 में मुख्य रणनीति अधिकारी के रूप में विस्तारा से जुड़े थे.
प्रश्न . किस वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानी और पूर्व भाजपा नेता का 107 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
a. सरोज पांडेय
b. अयप्पन पिल्लई
c. लालकृष्ण आडवाणी
d. बलराज मधोक
b. अयप्पन पिल्लई
स्वतंत्रता सेनानी, जाने माने वकील और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता के अय्यप्पन पिल्लई का उम्र संबंधी बीमारियों के कारण निधन हो गया. वे 107 वर्ष के थे. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रशंसक पिल्लई ने ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ में सक्रिय भूमिका निभाई थी. महात्मा गांधी की सलाह पर ही पिल्लई ने छोटी उम्र में ही त्रावणकोर की तत्कालीन रियासत में सार्वजनिक सेवा के क्षेत्र में कदम रखा था.
प्रश्न . हाल ही में किस राज्य में एक वैज्ञानिक समूह ने ‘5G माइक्रोवेव अवशोषक’ विकसित किये हैं, जो इलेक्ट्रोमैग्नेटिक विकिरण के विरुद्ध एक प्रभावी सुरक्षा कवच के रूप में काम कर सकते हैं?
a. केरल
b. बिहार
c. झारखंड
d. तमिलनाडु
a. केरल
हाल ही में केरल में एक वैज्ञानिक समूह ने ‘5G माइक्रोवेव अवशोषक’ विकसित किये हैं, जो इलेक्ट्रोमैग्नेटिक विकिरण के विरुद्ध एक प्रभावी सुरक्षा कवच के रूप में काम कर सकते हैं. आपको बता दें कि स्मार्ट और उन्नत इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की बढ़ती खोज ने दुनिया को ‘इलेक्ट्रोमैग्नेटिक प्रदूषण’ के अपरिहार्य खतरे में डाल दिया है. हाई-एंड उपकरणों को प्रभावित करने के अलावा ‘इलेक्ट्रोमैग्नेटिक हस्तक्षेप’ (EMI) जीवित जीवों के स्वास्थ्य के लिये भी हानिकारक माना जाता है.
प्रश्न . कोरोनावायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के प्रसार के क्रम में किस देश में उभरे 'IHU (इंस्टीट्यूट्स हॉस्पिटलो-यूनिवर्सिटेयर्स)' नाम के एक नए स्ट्रेन की खोज से दुनिया भर में डर पैदा हो गया है?
a. नेपाल
b. चीन
c. फ्रांस
d. जापान
c. फ्रांस
कोरोनावायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के प्रसार के क्रम में फ्रांस में उभरे 'IHU (इंस्टीट्यूट्स हॉस्पिटलो-यूनिवर्सिटेयर्स)' नाम के एक नए स्ट्रेन की खोज से दुनिया भर में डर पैदा हो गया है. IHU संस्करण का पहला ज्ञात मामला नवंबर 2021 के मध्य में फ्रांस के एक व्यक्ति में पाया गया था जो अफ्रीका के कैमरून से लौटा था. यह वेरिएंट B.1.640 का एक उप-वंश है. इसे बी.1.640.2 के रूप में वर्गीकृत किया गया है.
प्रश्न . रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हाल ही में किस विश्वविद्यालय में ‘कल्पना चावला सेंटर फॉर रिसर्च इन साइंस एंड टेक्नोलॉजी’ का उद्घाटन किया है?
a. चंडीगढ़ विश्वविद्यालय
b. नालंदा विश्वविद्यालय
c. इलाहाबाद विश्वविद्यालय
d. लखनऊ विश्वविद्यालय
a. चंडीगढ़ विश्वविद्यालय
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हाल ही में चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में ‘कल्पना चावला सेंटर फॉर रिसर्च इन साइंस एंड टेक्नोलॉजी’ का उद्घाटन किया है. अंतरिक्ष विज्ञान, उपग्रह विकास और अंतरिक्ष अनुसंधान में भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिये छात्रों को प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से नया अंतरिक्ष विज्ञान अनुसंधान केंद्र स्थापित किया गया है. यह केंद्र चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा निर्मित उपग्रह (CUSat) के लिये ग्राउंड कंट्रोल स्टेशन के रूप में कार्य करेगा.
प्रश्न .. नगालैंड में सशस्त्र बल (विशेष शक्तियाँ) अधिनियम 1958 को 30 दिसंबर 2021 से कितने महीने के लिये बढ़ा दिया गया है?
a. सात महीने
b. दस महीने
c. चार महीने
d. छह महीने
d. छह महीने
नगालैंड में सशस्त्र बल (विशेष शक्तियाँ) अधिनियम 1958 को 30 दिसंबर 2021 से छह महीने के लिये बढ़ा दिया गया है. यह कानून सेना को राज्य के अशांत क्षेत्र में कहीं भी स्वतंत्र रूप से संचालित करने के लिए व्यापक अधिकार देता है. अफस्पा कानून के तहत सेना पांच या इससे ज़्यादा लोगों को एक जगह इक्ट्ठा होने से रोक सकती है. इसके तहत सेना किसी के घर में बिना वारंट के घुसकर तलाशी ले सकती है. ये कानून सेना को बिना वारंट के किसी को भी गिरफ्तार करने की ताकत देता है.