Computer Language Quiz Questions and Answers In Hindi 2023

Computer Language Quiz Questions and Answers In Hindi 2023: आज हम  आपके लिए computer gk in hindi quiz लेकर आये है| ये कंप्यूटर के प्रश्न आपको कंप्यूटर की भाषा से है| कब किस कंप्यूटर में किस भाषा का प्रयोग किया गया कोन सी Computer Language किस काम आती है उसकी जानकारी आपको प्रश्नों के जरिये देगे जो एग्जाम में बन सकते है| ये सभी वो प्रश्न है जो पहले बहुत सारे एग्जाम में आ चुके है| आइए Computer Language के ये सभी quiz पढ़ते है|


Computer Language Quiz Questions and Answers In Hindi 2022
Computer Language Quiz Questions and Answers In Hindi


Computer Language Quiz Questions and Answers In Hindi


1. ......... का उपयोग करते हुए पहले कम्प्यूटर प्रोग्राम किए गये थे।

(a) एसेंबिल लैंग्वेज

(b) मशीन लैंग्वेज

(c) सोर्स कोर्ड

(d) ओब्जेक्ट कोड

(e) स्पगैटी कोड

(b) मशीन लैंग्वेज

2. 1964 में किसने बेसिक कम्प्यूटर भाषा का विकास किया?

(a) निकोलस बर्थ

(b) जॉन० जी० कैमी

(c) ग्रेस मूरी हॉपर

(e) इनमें से कोई नहीं

(d) जिम क्लार्क

(b) जॉन० जी० कैमी

3. पास्कल:

(a) कम्प्यूटर की एक भाषा है

(b) कम्प्यूटर की इकाई है

(c) कम्प्यूटर का ऑपरेटिंग सिस्टम है

(d) कम्प्यूटर का एक प्रकार है

(e) इनमें से कोई नहीं

(a) कम्प्यूटर की एक भाषा है

4. प्रोग्रामन हेतु विकसित की गई सर्वप्रथम भाषा कौन है?

(a) कोबोल

(b) फोरट्रॉन

(c) सी

(d) सी+

(e) इनमें से कोई नहीं

(b) फोरट्रॉन

5. ..........वे वर्डस हैं जिसे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज ने अपने स्वयं के उपयोग हेतु अलग रखा है।

(a) कंट्रोल वर्ड्स

(b) कंट्रोल स्ट्रक्चर्स

(c) रिजड वर्ड्स

(d) रिज कीस

(e) इनमें से कोई नहीं

(c) रिजड वर्ड्स

6. किसी प्रोग्राम का चित्र के रूप में प्रदर्शन क्या कहलाता है?

(a) चार्ट

(b) हल चार्ट

(c) फ्लोचार्ट

(d) मिक्स चार्ट

(e) इनमें से कोई नहीं

(c) फ्लोचार्ट

7. छोटे बच्चों को ग्राफिक रेखानुकृतियों की शिक्षा देने के लिए कम्प्यूटर में किस भाषा का प्रयोग किया जाता है?

(a) पायलट

(b) सी

(c) लोगो

(d) कोमाल

(e) इनमें से कोई नहीं

(c) लोगो

8. निम्नलिखित में से कौन-सी वैज्ञानिक कम्प्यूटर भाषा है ?

(a) BASIC

(b) COBOL

(c) FORTRAN

(d) PASCAL

(e) इनमें से कोई नहीं

(c) FORTRAN

9. कम्प्यूटर भाषा FORTRAN किस क्षेत्र में उपयोगी है ?

(a) व्यवसाय

(b) रेखाचित्र

(c) विज्ञान

(d) वाणिज्य

(e) इनमें से कोई नहीं

(c) विज्ञान

10. कम्प्यूटर भाषा COBOL किसके लिए उपयोगी है ?

(a) व्यावसायिक कार्य

(b) ग्राफिक कार्य

(c) वैज्ञानिक कार्य

(d) इनमें कोई नहीं

(e) इनमें से कोई नहीं

(a) व्यावसायिक कार्य

11. किस कम्प्यूटर भाषा का प्रयोग वाणिज्यिक कार्यों में किया जाता है?

(a) FORTRAN

(b) BASIC

(c) COBOLtd

(d) PASCAL

(e) इनमें से कोई नहीं

(c) COBOLtd

12. अंग्रेजी भाषा के समान उच्चस्तरीय कम्प्यूटर भाषा है

(a) FORTRAN

(b) PASCAL

(c) COBOL

(d). C++

(e) इनमें से कोई नहीं

(c) COBOL

13. किस भाषा में सर्वाधिक उपयुक्त डॉकूमेन्टेशन संभव है ?

(a) FORTRAN

(b) COBOL

(c) PASCAL

(d) c++

(e) इनमें से कोई नहीं

(b) COBOL

14. FORTRAN, ALGOL, PASCAL आदि भाषाओं को सिखाने के लिए किस भाषा की नीव का पथर कहा जाता है?

(a) c++

(b) BASIC

(c) COBOL

(d) उपर्युक्त तीनों

(e) इनमें से कोई नहीं

(b) BASIC

15. जटिल वैज्ञानिक गणनाओं के लिए प्रयोग किया जाता है:

(a) BASIC

(b) FORTRAN

(c) COBOL

(d) PASCAL

(e) इनमें से कोई नहीं

(b) FORTRAN

16. BASIC भाषा का प्रयोग निम्न में से किस कार्य के लिए किया जाता है ?

(a) वाणिज्यिक कार्यों के लिए

(b) वैज्ञानिक गणना हेतु

(c) बच्चों को सिखाने हेतु

(d) प्रारंभ में सरल भाषा को सिखाने हेतु

(e) इनमें से कोई नहीं

(b) वैज्ञानिक गणना हेतु

17. भाषा जिसे कम्प्यूटर बिना ट्रांसलेशन प्रोग्राम के समझता है, कहलाती है

(a) अमरीकन भाषा

(b) मशीनी भाषा

(c) गुप्त प्रच्छल भाषा

(d) उपर्युक्त तीनों

(e) इनमें से कोई नहीं

(b) मशीनी भाषा

18. कम्प्यूटर भाषा JAVA के आविष्कारक कौन हैं ?

(a) IBM

(b) माइक्रोसॉफ्ट

(c) सन माइक्रोसिस्टम

(d) इनफोसिस्टम

(e) इनमें से कोई नहीं

(c) सन माइक्रोसिस्टम

19. अधिकतर कम्प्यूटर समझ सकता है

(a) अंग्रेजी भाषा सदृश उच्चस्तरीय निर्देश

(b) BASIC

(c) कोई भी भाषा

(d) उपर्युक्त तीनों

(e) इनमें से कोई नहीं

(a) अंग्रेजी भाषा सदृश उच्चस्तरीय निर्देश

20. सारे कम्प्यूटरों में लागू होती है:

(a) बेसिक भाषा

(b) कोबोल भाषा

(c) मशीनी भाषा

(d) फोरट्रान भाषा

(e) इनमें से कोई नहीं

(c) मशीनी भाषा

21. की-बोर्ड, सिंवाल्स का एक सेट और स्टेटमेंट कन्स्ट्रक्ट करने के लिए नियमों के एक सेट है, जिसके द्वारा मानव कम्प्यूटर द्वारा निष्पादित किये जाने वाले अनुदेशों के संप्रेषित कर सकता है।

(a) कम्प्यूटर प्रोग्राम

(b) प्रोग्रामिंग लैंग्वेज

(c) एसेंबल

(d) सिंटैक्स

(e) इनमें से कोई नहीं

(a) कम्प्यूटर प्रोग्राम

22. इंटरनेट पर प्रयुक्त कम्प्यूटर लैंग्वेज है

(a) बेसिक

(b) कोबोल

(c) जावा

(d) पास्कल

(e) इनमें से कोई नहीं

(c) जावा

23. मल्टीमीडिया वेबपेज, वेबसाइट और वेब आधारित एप्लिकेशन विकसित विकसित करने लिए सबसे लोकप्रिय लैंग्वेज निम्न में से कौन-सी है?

(a) कोबोल

(b) जावा

(c) बेसिक

(d) एसेम्बलर

(e) इनमें से कोई नहीं

(b) जावा

24. यूनिक्स नामक ऑपरेटिंग प्रणाली विशेष रूप से ____ हेतु प्रयोग में लायी जाती है?

(a) डेस्कटॉप कंप्यूटर

(b) लैपटॉप कंप्यूटर

(c) सुपर कंप्यूटर

(d) वेब सर्वर्स

(e) ये सभी

(d) वेब सर्वर्स

25. C, BASIC,COBOL और जावा _______भाषाओं के उदाहरण हैं।

(a) लो-लेवल

(b) कंप्यूटर

(c) सिस्टम प्रोग्रामिंग

(d) हाइ-लेवल

(e) इनमें से कोई नहीं

(d) हाइ-लेवल

26. किस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को ट्रांसलेटर की जरूरत नहीं होती है ?

(a) BASIC

(b) हाई लेवल लैंग्वेज

(c) एसेंबली लैंग्वेज

(d) C

(e) मशीन लैंग्वेज

(e) मशीन लैंग्वेज

27. निम्नलिखित में से कौन-सा मशीन इंडिपेंडेंट प्रोग्राम है ?

(a) हाई लेवल लैंग्वेज

(b) लो लेवल लैंग्वेज

(c) एसेंबली लैंग्वेज

(d) मशीन लैंग्वेज

(e) इनमें से कोई नहीं

(a) हाई लेवल लैंग्वेज

28. एसेम्बली लैंग्वेज क्या है ?

(a) मशीन लैंग्वेज

(b) हाई-लेवल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज

(c) लो-लेवल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज

(d) कंप्यूटरों को असैम्बल करने के लिए लैंग्वेज

(e) इनमें से कोई नहीं

(c) लो-लेवल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज

Download Computer Language Quiz Questions and Answers PDF In Hindi