PDF Download 12 January Current Affairs Quiz In Hindi 2022

अब आपको हमारी वेबसाइट पर हर दिन के mcq current affairs पढ़ने को मिलेंगे| आज हम आपको 12 January का Daily Current Affairs In Hindi Objective Question Answer 2022 दे रहे है| Show Ans पर क्लिक करके आप Answer देख सभी करंट अफेयर्स के प्रश्नों का|


अगर आपने हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन नही किया है तो अभी करे| निचे आपको लिंक मिल जाएगा|




12 January Current Affairs Hindi Quiz : Exam Tyari Digital SEO life प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे कैंडीडेट और अध्यापकों के लिए हर दिन का  करेंट अफेयर्स क्विज लेकर आता रहता  है. आज 11 January  के करेंट अफेयर्स क्विज में आपको सभी एग्जामिनेशन से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उतर पढने को मिलेगे जिन से सीधा ही प्रश्न आपके एग्जाम में आ सकता है|


12 January Current Affairs Hindi Quiz 2022


1. यूनेस्को ने भारतीय धरोहरों का विवरण निम्न में से किस भाषा में छापने की सहमति दे दी है?

a. अंग्रेजी

b. उर्दू

c. संस्कृत

d. हिंदी

d. हिंदी

विश्व हिंदी दिवस पर संयुक्त राष्ट्र शैक्षणिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) ने अपनी वेबसाइट पर भारत के विश्व धरोहर स्थलों का हिंदी विवरण जारी करने का निर्णय किया है. शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने यूनेस्को के इस निर्णय की सराहना की. विश्व हिंदी दिवस के मौके पर विदेश मंत्रालय की तरफ से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की.

2. आईपीएल के टाइटल स्पॉन्सरशिप के लिए अगले दो वर्ष के लिए निम्न में से किस कंपनी ने समझौता किया है?

a. टाटा ग्रुप

b. आदित्य बिड़ला समूह

c. इंडियन ऑयल कारपोरेशन

d. रिलायंस इंडस्ट्रीज

a. टाटा ग्रुप

चाइनीज मोबाइल कंपनी वीवो को हटाकर टाटा ग्रुप आईपीएल का नया टाइटल स्पॉन्सर बन गया है. टाटा ग्रुप ने आईपीएल के साथ बतौर टाइटल स्पॉन्सर दो साल के लिए करार किया है. पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि टाटा ग्रुप दोनों साल के लिए करीब 670 करोड़ रुपए बीसीसीआई को भुगतान करेगा. वहीं, वीवो टर्मिनेशन के तौर पर 454 करोड़ रुपए का भुगतान करेगा. इस तरह बीसीसीआई को अगले दो साल 1124 करोड़ रुपए की कमाई होगी.

3. राष्ट्रीय युवा दिवस (National Youth Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?

a. 10 मार्च

b. 18 जनवरी

c. 12 जनवरी

d. 25 अगस्त

c. 12 जनवरी

राष्ट्रीय युवा दिवस (National Youth Day) हर साल 12 जनवरी को मनाया जाता है. आपको बता दें कि भारतीय युवा दिवस को 12 जनवरी को मनाने की एक अहम वजह है. स्वामी विवेकानंद का जन्म इस दिन ही हुआ था. इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य भारत के युवाओं के बीच स्वामी विवेकानंद के आदर्शों और विचारों के महत्व को फैलाना है.

4. इंग्लैंड के पूर्वी मिडलैंड्स में जुरासिक काल का कितने करोड़ साल पुराना समुद्री ड्रैगन का जीवाश्म ‘इच्थियोसॉर’ मिला है?

a. 10 करोड़ साल

b. 18 करोड़ साल

c. 25 करोड़ साल

d. 30 करोड़ साल

b. 18 करोड़ साल

इंग्लैंड के पूर्वी मिडलैंड्स में जुरासिक काल का ऐसे समुद्री ड्रैगन का जीवाश्म मिला है, जो असल में 18 करोड़ साल पहले धरती पर मौजूद था. इस जीव का नाम इच्थियोसॉर (Ichthyosaur) है. पहली बार ब्रिटेन में इसका काफी हद तक सही सलामत जीवाश्म मिला है. इस जीवाश्म को सबसे पहले पिछले साल फरवरी में लीसेस्टशायर स्थित रुटलैंड वाइल्डलाइफ ट्रस्ट के कंजरवेशन टीम लीडर जो डेविस ने खोजा था. यह जीवाश्म करीब 33 फीट लंबा है. इस जीवाश्म का वजन करीब एक टन है.

5. हाल ही दक्षिण अफ्रीका के किस खिलाड़ी ने खेल के सभी प्रारूपों से सन्यास लेने की घोषणा कर दी है?

a. डीन एल्गर

b. कैगिसो रबाडा

c. केशव महाराज

d. क्रिस मॉरिस

d. क्रिस मॉरिस

हाल ही दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रिस मॉरिस ने खेल के सभी प्रारूपों से सन्यास लेने की घोषणा कर दी है. साल 2012 में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले मॉरिस ने साउथ अफ्रीका के लिए 4 टेस्ट, 42 वनडे और 23 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. जिसमें उनके नाम क्रमश: 12, 48 और 34 विकेट दर्ज हैं. साथ ही तीनों फॉर्मेट्स को मिलाकर उन्होंने कुल 773 रन बनाए हैं. मॉरिस ने जुलाई 2019 में साउथ अफ्रीका के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था.

6. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने किस देश में अमेरिकी राजदूत के लिए एरिक गार्सेटी को मनोनीत किया है?

a. भारत

b. नेपाल

c. चीन

d. जापान

a. भारत

लॉस एंजिलिस के मेयर एरिक गार्सेटी (Eric Garcetti) को भारत में अमेरिका के अगले राजदूत के तौर पर नामित किया है. अमेरिकी संसद के उच्च सदन सीनेट से मंजूरी मिलने के बाद 50 वर्षीय गार्सेटी मौजूदा राजदूत केनथ जस्टर का स्थान लेंगे. व्हाइट हाउस ने कई अन्य राजदूतों के साथ उनके नामांकन की घोषणा करते हुए कहा कि गार्सेटी 2013 से लॉस एंजिलिस के मेयर रहे हैं और उनके पास शानदार अनुभव है.

7. भारत सरकार ने हाल ही में जीवन बीमा निगम (LIC) में कितने प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) की अनुमति देने का निर्णय लिया है?

a. 30 प्रतिशत

b. 40 प्रतिशत

c. 20 प्रतिशत

d. 10 प्रतिशत

c. 20 प्रतिशत

भारत सरकार ने हाल ही में जीवन बीमा निगम (LIC) में 20 प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) की अनुमति देने का निर्णय लिया है. यह विदेशी मुद्रा प्रबंधन नियम (FEMA) में संशोधन करके किया जायेगा. वर्तमान में बीमा क्षेत्र में 74 प्रतिशत FDI की अनुमति है. हालाँकि, यह LIC पर लागू नहीं होता क्योंकि इसका अपना कानून है.

8. हाल ही में, किस देश के मैरीलैंड अस्पताल में डॉक्टरों ने एक मरीज की जान बचाने के आखिरी प्रयास में एक सुअर के दिल का प्रत्यारोपण किया?

a. अमेरिका

b. नेपाल

c. चीन

d. जापान

a. अमेरिका

हाल ही में, अमेरिका के मैरीलैंड अस्पताल में डॉक्टरों ने एक मरीज की जान बचाने के आखिरी प्रयास में एक सुअर के दिल का प्रत्यारोपण किया. यह चिकित्सा के इतिहास में पहली बार किया गया है. यह जीवन रक्षक प्रत्यारोपण के लिए जानवरों के अंगों का उपयोग करने पर दशकों से चली आ रही बहस में एक महत्वपूर्ण कदम है. यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड मेडिकल सेंटर के डॉक्टरों के मुताबिक, प्रत्यारोपण ने इस बात पर प्रकाश डाला कि आनुवंशिक रूप से संशोधित जानवर का हृदय मानव शरीर में तत्काल अस्वीकृति के बिना कार्य कर सकता है.

Download PDF