PDF Download 11 January Current Affairs Quiz In Hindi 2022

 अब आपको हमारी वेबसाइट पर हर दिन के mcq current affairs पढ़ने को मिलेंगे| आज हम आपको 11 January का Daily Current Affairs In Hindi Objective Question Answer 2022 दे रहे है| Show Ans पर क्लिक करके आप Answer देख सभी करंट अफेयर्स के प्रश्नों का|


अगर आपने हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन नही किया है तो अभी करे| निचे आपको लिंक मिल जाएगा|




11 January Current Affairs Hindi Quiz : Exam Tyari Digital SEO life प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे कैंडीडेट और अध्यापकों के लिए हर दिन का  करेंट अफेयर्स क्विज लेकर आता रहता  है. आज 11 January  के करेंट अफेयर्स क्विज में आपको सभी एग्जामिनेशन से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उतर पढने को मिलेगे जिन से सीधा ही प्रश्न आपके एग्जाम में आ सकता है|


11 January Current Affairs Hindi Quiz 2022

1. ‘चंपा’ नाम से किस मशहूर कन्नड़ लेखक और प्रोफेसर का बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में 83 वर्ष की उम्र में निधन हो गया?

a. चंद्रशेखर पाटिल

b. राहुल सचदेवा

c. अनिल त्यागी

d. मोहन अग्निहोत्री

a. चंद्रशेखर पाटिल

‘चंपा’ नाम से मशहूर कन्नड़ लेखक और प्रोफेसर चंद्रशेखर पाटिल का बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में 09 जनवरी 2022 को 83 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. वे काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने पाटिल के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि कन्नड़ साहित्य के क्षेत्र में उनका योगदान अमूल्य है.

2. किस राज्य सरकार ने कोविड-19 गाइडलाइन्स के तहत 'जल्लीकट्टू' के आयोजन को मंज़ूरी दे दी है?

a. तेलंगाना

b. तमिलनाडु

c. कर्नाटक

d. केरल

b. तमिलनाडु

तमिलनाडु सरकार ने कोविड-19 संक्रमण बढ़ने के बीच, 'जल्लीकट्टू' कार्यक्रम की अनुमति दे दी है. बता दें कि जल्लीसकट्टू (Jallikattu) तमिलनाडु के ग्रामीण इलाकों का एक परंपरागत खेल है जो पोंगल त्यौहार पर आयोजित कराया जाता है. इसमें बैलों से इंसानों की लड़ाई होती है. हालांकि सरकार ने पिछली बार की तरह इस बार भी राज्य भर में दर्शकों की संख्या और अनिवार्य टीकाकरण सहित कई प्रतिबंधों के साथ 'जल्लीकट्टू' कार्यक्रम की अनुमति दी है.

3. लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) ने निम्न में से किस महिला क्रिकेटर को ऑल वीमेन मैच आधिकारिक टीम का एम्बेस्डर नियुक्त किया है?

a. मिताली राज

b. स्मृति मंधाना

c. शेफाली वर्मा

d. झूलन गोस्वामी

d. झूलन गोस्वामी

लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) ने झूलन गोस्वामी को एलएलसी की महिला अधिकारिता पहल को बढ़ावा देने और क्रिकेट में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए अपनी ऑल वूमेन मैच आधिकारिक टीम में एक राजदूत के रूप में नियुक्त किया है. एलएलसी ने लीग के लिए सभी महिला मैच आधिकारिक टीम की स्थापना की. यह इसकी सभी महिला आधिकारिक टीमों में से पहली है जो एक संपूर्ण पुरुष लीग का संचालन करेगी.

4. किस राज्य के गंजम ज़िले ने खुद को बाल विवाह मुक्त ज़िला घोषित किया है?

a. ओडिशा

b. पंजाब

c. दिल्ली

d. बिहार

a. ओडिशा

ओडिशा के गंजम ज़िले ने खुद को बाल विवाह मुक्त ज़िला घोषित किया है. ज़िला प्रशासन ने दो वर्ष 2020 और 2021 में 450 बाल विवाह और वीडियो-रिकॉर्ड 48,383 विवाहों को रोकने में सक्षमता दिखाई. इसके लिये गंजम ज़िले में निर्भया कढ़ी कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी. किशोरियों को स्कूल छोड़ने से रोकने और उनकी काउंसलिंग करने के उद्देश्य से इस अभियान की शुरुआत की गई थी.

5. किस राज्य सरकार ने घड़ियाल के संरक्षण के लिये ओरंग राष्ट्रीय उद्यान (Orang National Park) को उसके मौजूदा आकार से तीन गुना अधिक विस्तृत करने हेतु एक प्रारंभिक अधिसूचना जारी की है?

a. बिहार

b. पंजाब

c. राजस्थान

d. असम

d. असम

असम सरकार ने घड़ियाल के संरक्षण के लिये ओरंग राष्ट्रीय उद्यान (Orang National Park) को उसके मौजूदा आकार से तीन गुना अधिक विस्तृत करने हेतु एक प्रारंभिक अधिसूचना जारी की है. घड़ियाल जिसे गेवियल भी कहते हैं, यह एक प्रकार का एशियाई मगरमच्छ है जो अपने लंबे, पतले थूथन के कारण अन्य से अलग होता हैं. मगरमच्छ सरीसृपों का एक समूह है जिसमें मगरमच्छ, घड़ियाल, कैमन आदि शामिल हैं.

6. हाल ही में रक्षा मंत्री ने किस देश में राष्ट्रीय पर्वतारोहण और संबद्ध खेल संस्थान (NIMAS) द्वारा आयोजित भारत के पहले बहुआयामी साहसिक खेल अभियान को हरी झंडी दिखाई है?

a. नेपाल

b. चीन

c. फ्रांस

d. रूस

c. फ्रांस

हाल ही में रक्षा मंत्री ने फ्राँस में राष्ट्रीय पर्वतारोहण और संबद्ध खेल संस्थान (NIMAS) द्वारा आयोजित भारत के पहले बहुआयामी साहसिक खेल अभियान को हरी झंडी दिखाई है. अभियान की शुरुआत नवंबर 2021 में की गई थी और टीम का नेतृत्त्व निमास के निदेशक ने किया था जिसमें 12 लोग आठ सेना के जवान और अरुणाचल प्रदेश के चार युवा शामिल थे. यह अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामेंग ज़िले में स्थित एक उन्नत खेल प्रशिक्षण संस्थान है.

7. पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्रीह की पुण्यह तिथि हर साल किस तारीख को मनाया जाता है?

a. 10 मार्च

b. 12 जुलाई

c. 11 जनवरी

d. 25 अगस्त

c. 11 जनवरी

पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्रीी की पुण्यय तिथि हर साल 11 जनवरी को मनाया जाता है. लाल बहादुर शास्त्रील ने अपनी विनम्र स्वाभाव, मृदुभाषी व्यवहार एवं आम लोगों से जुड़ने की क्षमता से भारत की राजनीति पर अमिट छाप छोड़ी है. लाल बहादुर शास्त्री का जन्म 02 अक्टूबर 1904 को मुगलसराय में हुआ था. वे देश के दूसरे प्रधानमंत्री थे. 11 जनवरी साल 1966 में आज के दिन लाल बहादुर शास्त्री का निधन हो गया था.

8. हाल ही में यूरोपीय संसद के किस अध्यक्ष का इटली के एक अस्पताल में निधन हो गया है?

a. चार्ल्स मिशेल

b. डेविड सासोली

c. एंटोनियो तज़ानी

d. मारियो ड्रैगियो

b. डेविड सासोली

यूरोपीय संसद के अध्यक्ष डेविड सासोली (David Sassoli) का इटली के एक अस्पताल में निधन हो गया है. डेविड सासोली का जन्म 1956 में इटली के फ्लोरेंस में हुआ था. डेविड सासोली को साल 2009 में पहली बार यूरोपीय संसद का अध्यक्ष चुना गया था. वे साल 2014 में संसद के उपाध्यक्ष चुने गए थे.

Download PDF