Haryana Current Affairs August 2018

Haryana current affairs August 2018


In this post we have brought you some important questions related to Haryana Current Affairs that you can not have any problem in testing Haryana GK 2018Haryana gk mock test, you can read the hssc exam pattern from this post and HSSC in HSCC exam 2018 Exam like HSSC Group DHaryana Policelab attendant and HSSC further examination will be easy for you.
haryana current affairs august 2018

इस पोस्ट में हमने आपको हरियाणा करंट अफेयर्स से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न लाए हैं कि Haryana gk 2018Haryana gk mock test करने में आपको कोई समस्या नहीं हो सकती हैआप इस पोस्ट से hssc exam pattern  के आधार पर सकते हैं और HSCC exam 2018 में होने वाली hssc की परीक्षा जैसे HSSC Group DHaryana Policelab attendant and HSSC (एचएसएससी ) आगे की परीक्षा आपके लिए आसान होगी।
haryana current affairs august 2018 भूटान में हुए फुटबॉल के मैच में हिसार की बेटियों ने गोल्ड मेडल जीता –
haryana current affairs august 2018
हरयाणा की बेटियो ने दिन-प्रतिदिन किसी न किसी क्षेत्र में देश-प्रदेश का नाम रौशन कर रही है और ये भी साबित कर रही है की बेटियाँ भी बेटों से कम नहीं है| हरयाणा के हिसार जिले की बेटियों ने ऐसा ही कारनामा करके दिखा दिया है|

Haryana k nye rajyapal
भूटान में आयोजित हुई फुटबॉल चैंपियनशिप (Football Championship) में संत जोसफ इंटरनेशनल स्कूल (Saint joseph international school)  की बेटियों ने गोल्ड जीत कर अपना और अपने स्कूल का नाम पूरे हरियाणा में रौशन किया है|
यह जानकारी मंगलवार को हिसार स्थित गोबिंद पैलेस में प्रेस वार्ता के दौरान संत जोसफ इंटरनेशनल स्कूल के निर्देशक (Director) ने दी ।
उन्होंने बताया कि ऐसा करके स्कूल की खिलाड़ी बेटियों ने साबित कर दिया कि अगर उन्हें सही मार्ग दर्शक, उचित सुविधा, पोजिटिव माहौल मिले तो वे हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखा कर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर अपने क्षेत्र, प्रदेश, राज्य और देश का नाम रौशन कर सकती है| जैसा की स्कूल की आठ बेटियों ने भारतीय महिला अंडर-15 आयुर्वग फुटबॉल टीम ने देश का नेतृत्व भूटान में करते हुए किया हैं। इसके अलावा सीबीएसई नार्दन रीजन सुब्रतों कप (CBSE Northern Region Subroto Cup) में भी गोल्ड मैडल जीता था तथा नेशनल में स्थान बनाया।
आपको बता दें, की हाल ही में सम्पन्न हुई अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा सैफ अंडर-15 (International Competition Saif Under-15) आयुवर्ग की महिला फुटबॉल चैम्पियनशिप (Women’s Football Championship) भूटान में आयोजित हुई थी। जिसमें बंगला देश की टीम को फाइनल में हरा कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। फाइनल में पहुंचने  से पहले भी भारतीय टीम ने श्रीलंका, भूटान, नेपाल को हराया|
सीबीएसई नेशनल अंडर-17 (Cbse National Under-17) महिला फुटबॉल का मुकाबला ग्वालियर में इण्डियन एयर फोर्स द्वारा अक्टूबर माह में आयोजित करवाए जाएंगे| ग्रुप  का लक्ष्य उच्च व गुणवत्ता शिक्षा देकर शिक्षा, खेलकूद व अन्य गतिविधियों में विद्यार्थी को अंतर्राष्ट्रीय सुविधा मुहैया करवा कर नए आयाम स्थापित करना है, जिसमें बच्चों द्वारा हासिल लक्ष्य के माध्यम से हम काफी करीब पहुंच गए है।
इस पर स्कूल संचालक ने कहा कि प्रतिभौगिक स्तर के सभी विद्यालयों को साथ लाना तथा राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए उनका सहयोग करना है, विद्यालयों में प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा करके उनके सुधार के लिए और अच्छे विकल्प प्रदान करना है।
बता दें की सेंट जोसफ स्कूल फुटबॉल टीम की ये है खिलाड़ी लड़किया- शोभा, मनीषा, खुशबू, सुमन, पूनम, प्रीति, नकेता, रीनू, ममता, सारिका, मोनिका, कोमल, निशा, वर्षा, पूनम सिंह, कविता, मनीषा, अंजु, किरण, रितु जिन्होंने गोल्ड हासिल कर अपने स्कूल का ही नहीं पुरे देश का नाम रोशन किया है।
haryana current affairs august 2018 हरियाणा के बहादुरगढ़ के जस्सू पं का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सर्कल कबड्डी में चयन हुआ  है
haryana current affairs august 2018

बहादुरगढ़ के एक गांव सिद्धीपुर लोवा का पहलवान जस्सू पं जिनका नाम सर्कल कबड्डी के बड़े सितारों में अदब से लिया जाता है, अब अतंररास्ट्रीय स्तर पर कबड्डी का सितारा बन चुका है। जस्सू पं 80kg भार वर्ग और ओपन वर्ग में यूरोप के 4 देशों में कबड्डी में अपना जौर दिखाएंगे।
आपको बता दें कि यूरोप के 4 देशों में होने वाले सर्कल कबड्डी टूर्नामेंट में रेडर के तौर पर जस्सू पं का चयन हो गया है। जस्सू पं हालैंड (Holland) क्लब के तरफ से प्रतियोगिता में भाग लेगा। जस्सू पं रेडर के तौर पर तीसरी बार यूरोप में खेलेंगे जा रहे है | सर्कल कबड्डी में आने से पहले जस्सू पं इंटरनेशनल लेवल के पहलवान भी रह चुके है।
सुशील और योगेश्वर के साथ कुश्ती के दांव पेंच सीख चुके है जस्सू पं
जस्सू पं इससे पहले भी यूरो कप (Yuro Cup) में भारतीय टीम का हिस्सा था और जर्मनी में खेलते हुए सैकेंड बेस्ट रेडर भी रहा था। जस्सू पं सर्कल कबड्डी से पहले सुशील और योगेश्वर के साथ कुश्ती के दांव पेंच सीखता था। 57 किलो ग्राम भार में कुश्ती खेलते हुए जस्सू पं ने सब जूनियर, जूनियर, स्टेट और इंटर यूनिवर्सिटी कुश्ती में सिल्वर और गोल्ड मेडल भी जीता था।
साल 2009 में ईरान में हुई एशियन कुश्ती चैम्पियनषिप में भी जगह बनाई थी। लेकिन चोटिल होने के कारण जस्सू पं को कुश्ती छोड़नी पड़ गई।
कैसे बने जस्सू पं सर्कल कबड्डी के सितारे
एक दिन वह गांव वालों के साथ सर्कल कबड्डी खेलने गया| उन्होने इतने शानदार अंदाज और तकनीक से कबड्डी खेली जिससे उन्हे हरियाणा के बेस्ट प्लेयरों की मौजूदगी में बेस्ट रेडर बनाया गया और उसी दिन से उनकी सर्कल कबड्डी शुरू हो गई।

haryana current affairs august 2018 बैंकॉक में हुई बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में सबसे कम उम्र में बॉक्सिंग बेल्ट जीतने वाला हरयाणा का छोरा –
haryana current affairs august 2018

बैंकॉक में हुई बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में हरयाणा के फरीदाबाद जिले के छोरे प्रदीप खरेरा ने बेल्ट जीत कर देश का नाम रोशन कर दिया है | बैंकॉक में 5 अगस्त 2018 को आयोजित WBC एशियन चैम्पियनशिप(WBC Asian Championship) टाईटल बॉक्सिंग में प्रदीप खरेरा ने बॉक्सिंग में सबके छक्के छुड़ाते हुए बेल्ट पर जीत हासिल की।
प्रदीप खरेरा  WBC एशियन चैम्पियनशिप टाईटल बॉक्सिंग बेल्ट जीत कर देश के सबसे कम उम्र के पहले ऐसे खिलाड़ी बने जो दूसरे देश में बेल्ट जीती है। प्रदीप खरेरा की आयु मात्र 22 वर्ष है, अब तक प्रदीप खरेरा ने नेशनल गेम में 3 गोल्ड मैडल और 2 गोल्ड मैडल इंटरनेशनल गेम में जीत चुका है।
प्रदीप खरेरा ने बताया कि अब वह वर्ल्ड चैम्पियनशिप की तैयारी करेंगे। वह चाहते हैं कि सरकार उनकी कोई मदद करे ताकि वह वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भी गोल्ड जीत कर देश और प्रदेश का नाम रोशन कर सके।

आगे प्रदीप खरेरा ने बताया कि उन्हें हरियाणा सरकार से अबतक कोई मदद नहीं मिली है। प्रदीप खरेरा के पिता राजीव खरेरा सरकारी महकमे में क्लर्क के पद पर कार्यरत हैं। वह आज भी किराए के मकान में रहते हैं। राजीव खरेरा भी अपने बेटे की इस जीत पर काफी खुशी जाहिर कर रहे हैं।
haryana current affairs august 2018


नोट
हम Haryana GKHaryana Group DHaryana police previous paper in HindiHaryana gk mock test, hssc  previous paper, Haryana GK 2018 and  hssc  previous  paper and Haryana Current Affairshssc exam pattern से संबंधित प्रश्न आपके लिए लाते रहते हैं  इसलिए आपको हमें सब्सक्राइब करना चाहिए ताकि जब भी हमें Haryana GKHaryana Group DHaryana police previous paper in HindiHaryana gk mock test, hssc  previous paper, Haryana GK 2018 and  hssc  previous  paper and Haryana Current Affairshssc exam pattern मिलें तो आप इससे संबंधित कुछ भी पोस्ट करें तो आपको अधिसूचना मिलनी चाहिए

We continue to bring you questions related to Haryana GKHaryana Group DHaryana police previous paper in HindiHaryana gk mock test, hssc  previous paper, Haryana GK 2018 and  hssc  previous  paper and Haryana Current Affairshssc exam pattern so you must subscribe to us so that whenever we get Haryana GKHaryana Group DHaryana police previous paper in HindiHaryana gk mock test, hssc  previous paper, Haryana GK 2018 and  hssc  previous  paper and Haryana Current Affairshssc exam pattern If you post anything related to it then you should get the notification


Haryana Current Affairs August 2018:-Other post
Haryana k nye rajyapal
Asiyai Khel 2018 full information I Download free pdf


Haryana Current Affairs July 2018 :-

Haryana current affairs in hindi july 2018



Haryana Current Affairs June 2018 :-

Haryana Current Affairs in Hindi 1 June - 7 June 2018
Haryana Current Affairs in Hindi 8 June - 14 June 2018
Haryana Current Affairs in Hindi 15 June - 30 June 2018