100+ Computer Question Answer Quiz in Hindi 2023

आज हम आपको Computer Question Answer Quiz in Hindi 2023 देने वाले है, जो आपके सभी एग्जाम के लिए काफी अच्छा होगा आपको इसमें 100 से भी अधिक प्रश्न देखने को मिलेगे|

All Exam T yari आपके लिए लेकर आई है, कंप्यूटर के प्रश्न उत्तर हिंदी में, जिन्हें आप ऑनलाइन क्विज की तरह पढ़ सकते है, अगर आपको इनकी pdf की जरूत है, या आप लेना चाहते है, तो आपको नीचे जाकर रिक्वेस्ट डाल देनी है| जैसे ही pdf बनकर तेयार होगी आपको भेज दी जाएगी आप उसे डाउनलोड कर लेना| PDF की जानकारी आपको हमारे Telegram ग्रुप में भी मिलेगी| आइए पढ़ना शुरू करते है Hindi 100+ Computer Question Answer Quiz को|


Top 100+ Computer Question Answer Quiz in Hindi 2022
100+ Computer Question Answer Quiz in Hindi


Top 100+ Computer Question Answer Quiz in Hindi  For Competitve Exams

1. दो प्रकार के आउटपुट डिवाइस कौन से हैं ?

(a) मानीटर और प्रिन्टर

(b) विंडोज 2000विंडोज NT

(c) की बोर्ड और माउस

(d) स्टोरेज डिस्क (फ्लापी, CD)

(e) इनमें से कोई नहीं

(a) मानीटर और प्रिन्टर

2. ऑब्जेक्ट की प्रोपर्टीज में एक्सेस करने के लिए यूज की जाने वाली माउस टेकनीक ____है।

(a) ड्रैगिंग

(b) ड्रॉपिंग

(c) राइट-क्लिकिंग

(d) शिफ्ट-क्लिकिंग

(e) इनमें से कोई नहीं

(c) राइट-क्लिकिंग

3. 'डॉट मैट्रिक्स' किस उपकरण की किस्म है?

(a) स्कैनर

(b) प्रिन्टर

(c) की-बोर्ड

(d) माउस

(e) इनमें से कोई नहीं

(b) प्रिन्टर

4. टैब कुंजी (की) का प्रयोग किसलिए होता है ?

(a) कर्सर को स्क्रीन पर चलाने के लिए

(b) पैराग्राफ इंडेंट करने के लिए

(c) कर्सर को स्क्रीन पर नीचे ले जाने के लिए

(d) केवल (a) और (b)

(e) इनमें से कोई नहीं

(b) पैराग्राफ इंडेंट करने के लिए

5. टेक्स्ट की पंक्ति के आरंभ में जाने के लिए........कुंजी (की) दबाएं।

(a) होम

(b) a

(c) पेज अप

(d) एंटर

(e) इनमें से कोई नहीं

(a) होम

6. ____और ____ सर्वाधिक सामान्य इनपुट डिवाइस हैं।

(a) माइक्रोफोन, प्रिन्टर

(b) स्कैनर, मानीटर

(c) डिजिटल कैमरा, स्पीकर्स

(d) कीबोर्ड, माउस

(e) इनमें से कोई नहीं

(d) कीबोर्ड, माउस

7. कम्प्यूटर की समस्त सूचनाएँ या आउटपुट देखने के लिए किस डिवाइस का प्रयोग किया जाता है?

(a) मानीटर

(b) की बोर्ड

(c) ए.एल.यू

(d) सी.पी.यू.

(e) प्रिंटर

(a) मानीटर

8. निम्नांकित में से कौन एक प्रकार का माउस है ?

(a) मैकेनिकल, जनरल

(b) ऑप्टिकल, मैकेनिकल

(c) फुल डुप्लेक्स

(d) ऑटोमेटिक

(e) इनमें से कोई नहीं

(b) ऑप्टिकल, मैकेनिकल

9. की-बोर्ड में 'फक्शन-की' की संख्या कितनी होती है ?

(a) 14

(b) 13

(c) 12

(d) 15

(e) 16

(c) 12

10. में प्रिंटिंग हेड और कागज का सम्पर्क होता है।

(a) नॉन इम्पैक्ट प्रिंटर

(b) इम्पैक्ट प्रिंटर

(c) उपर्युक्त दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

(e) थर्मल प्रिंटर

(b) इम्पैक्ट प्रिंटर

11. किस प्रिंटर द्वारा एक स्ट्रोक में एक अक्षर प्रिंट होता है?

(a) लेजर प्रिंटर

(b) डाट मैट्रिक्स प्रिंटर

(c) लाईन प्रिंटर

(d) प्लॉटर

(e) इनमें से कोई नहीं

(b) डाट मैट्रिक्स प्रिंटर

12. इनमें से कौन इनपुट डिवाइस नहीं है ?

(a) ज्वाय स्टिक

(b) मैग्नेटिक टेप

(c) मॉनीटर

(d) मैग्नेटिक डिस्क

(e) इनमें से कोई नहीं

(c) मॉनीटर

13. कम्प्यूटर में 'की-बोर्ड' का क्या काम है?

(a) छापना

(b) टाइप करना

(c) इनपुट करना

d) उपर्युक्त सभी

(e) इनमें से कोई नहीं

(c) इनपुट करना

14. की बोर्ड किस प्रकार का डिवाईस है?

(a) आउटपुट

(b) इनपुट

(c) दोनों

(d) डिवाइस नहीं है

(e) आउटपुट तथा इनपुट के बीच

(b) इनपुट

15. कम्प्यूटर की-बोर्ड में (F) से प्रयोग होने वाले फंक्शन बटनों की संख्या कितनी होती है?

(a) नौ

(b) दस

(c) ग्यारह

(d) बारह

(e) बीस

(d) बारह

16. निम्न में से कौन उच्चतम गुणवत्ता वाली आउटपुट प्रदान करता है?

(a) Impact Printers

(b) Non Impact Printers

(c) Plotters

(d) 1 तथा 2 दोनों

(e) Non-Plotters

(c) Plotters

17. ऑपरेटर के द्वारा किये गए कार्य कम्प्यूटर के किस भाग में दिखायी देते हैं ?

(a) सी० पी० यू०

(b) वी० डी० यू०

(c) ए० एल० यू०

(d) आई० बी० एम०

(e) इनमें से कोई नहीं

(b) वी० डी० यू०

18. निम्नलिखित में से कौन-सा एक आउटपुट का माध्यम है?

(a) स्कैनर

(b) माउस

(c) प्रिन्टर

(d) की-बोर्ड

(e) इनमें से कोई नहीं

(c) प्रिन्टर

19. डगलस सी० इन्जेलवर्ट ने स्टेनफार्ड रिसर्च लेबोरेटरी में माउस का आविष्कार कब किया था?

(a) 1977

(b) 1980

(c) 1970

(d) 1952

(e) इनमें से कोई नहीं

(a) 1977

20. अंकीय कोर्ड के माध्यम (digital form) से कम्प्यूटर में इनपुट करने का कौन-सा साधन है ?

(a) की बोर्ड

(b) मानीटर

(c) स्कैनर

(d) माउस

(e) इनमें से कोई नहीं

(c) स्कैनर

21. प्रिन्टर कितने प्रकार के होते हैं?

(a) एक

(b) दो

(c) तीन

(d) चार

(e) पाँच

(b) दो

22. कंप्यूटर से पढ़े जाने वाले अलग-अलग लंबाई-चौड़ाई की लाइनों वाले कोड को क्या कहते हैं?

(a) ASCII कोड

(b) मैग्नेटिक टेप

(c) OCR स्कैनर

(d) बार कोड

(e) इनमें से कोई नहीं

(d) बार कोड

23. लाइन प्रिंटर एक मिनट में कितने चिन्ह छापता है?

(a) 100 से 200

(b) 5 से 50

(c) 5 से 100

(d) 20 से 50

(e) 200 से 2000

(e) 200 से 2000

24. सबसे ज्यादा काम में आनेवाले कैरेक्टर प्रिंटर कौन से होते हैं?

(a) लेजर

(b) लाइन

(c) इंकजेट

(d) डॉट मैट्रिक्स

(e) इनमें से कोई नहीं

(d) डॉट मैट्रिक्स

25. स्कैनर का स्वरूप निम्न में से किस मशीन से मिलता है?

(a) टाइप मशीन

(b) फ्रैंकिंग मशीन

(c) फोटो कॉपीयर

(d) साइक्लोस्टाइल

(e) इनमें से कोई नहीं

(c) फोटो कॉपीयर

26. कम्प्यूटर की-बोर्ड में कितने ऐरो के बटन होते हैं ?

(a) एक

(b) दो

(c) तीन

(d) चार

(e) इनमें से कोई नहीं

(d) चार

27. वर्तमान में चल रहे की-बोर्ड की संख्या रूपी बटनों की संख्या कितनी बार दुहरायी गयी है?

(a) एक

(b) दो

(d) चार

(c) तीन

(e) इनमें से कोई नहीं

(b) दो

28. कम्प्यूटर में माउस के नीचे रखी स्लेट के आकार की वस्तु को क्या कहते हैं?

(a) माउस कवर

(b) माउसपैड

(d) माउस चालक

(c) माउस रक्तक

(e) इनमें से कोई नहीं

(b) माउसपैड

29. निम्न में से आउटपुट डिवाइस कौन है ?

(a) प्रिन्टर

(b) मॉनीटर

(c) माउस

(d) 1 तथा 2 दोनों

(e) इनमें से कोई नहीं

(d) 1 तथा 2 दोनों

30. डेटा किस रूप में हो सकते है?

(a) अलिखित

(b) लिखित

(c) अश्रव्य

(d) चाक्षुष (visual)

(e) a तथा b दोनों

(e) a तथा b दोनों

31. कम्प्यूटर तथा मानव का संपर्क......... के द्वारा होता है

(a) इनपुट एवं आउटपुट

(b) इनपुट

(c) आउटपुट

(d) सीपीयू

(e) इनमें से कोई नहीं

(a) इनपुट एवं आउटपुट

32. निवेश/निर्गम के प्रकार में कौन शामिल नहीं है?

(a) ध्वनि माध्यम

(b) प्रकाश माध्यम

(c) यांत्रिक माध्यम

(d) दृश्यमूलक माध्यम

(e) इनमें से कोई नहीं

(b) प्रकाश माध्यम

33. निम्न में से कौन-सा माउस (Mouse) जैसा कार्य करता है?

(a) की-बोर्ड

(b) स्कैनर

(c) आइकॉन

(d) ट्रेकबॉल

(e) इनमें से कोई नहीं

(d) ट्रेकबॉल

34. इनमें से कौन इनपुट डिवाइस नहीं है?

(a) माउस

(b) की-बोर्ड

(c) लाईट-पेन

(d) वी०डी०यू०

(e) इनमें से कोई नहीं

(d) वी०डी०यू०

35. माउस का कौन-सा बटन सामान्यतया OK के लिए उपयोग में लाया जाता है?

(a) बायाँ

(b) दायाँ

(c) बीच वाला

(d) व्हील

(e) इनमें से कोई नहीं

(a) बायाँ

36. सर्वाधिक तेज गति का प्रिन्टर (Printer) है?

(a) लेजर प्रिन्टर

(b) जेट प्रिन्टर

(c) थर्मल प्रिन्टर

(d) डेजी हील प्रिन्टर

(e) इनमें से कोई नहीं

(a) लेजर प्रिन्टर

37. L.C.D. का पूरा नाम क्या होता है ?

(a) Lead Crystal Device

(b) Light Central Display

(c) Liquid Central Display

(d) Liquid Crystal Display

(e) इनमें से कोई नहीं

(d) Liquid Crystal Display

38. कम्प्यूटर सिस्टम में के माध्यम से टेक्सट और न्यूमैरिकल डाटा प्रवेश कराने कि पद्धति सर्वाधिक सामान्य पद्धति है?

(a) की-बोर्ड

(b) स्कैनर

(c) प्रिन्टर

(d) प्लॉटर

(e) इनमें से कोई नहीं

(a) की-बोर्ड

39. आउटपुट डिवाइसेज निम्नलिखित संभव बनाते हैं?

(a) डाटा देखना या प्रिन्ट करना

(b) डाटा स्कैन करना

(c) डाटा इनपुट करना

(d) डाटा भेजना

(e) इनमें से कोई नहीं

(a) डाटा देखना या प्रिन्ट करना

40. डाक्यूमेंट की हार्ड कॉपी की जाती है।

(a) प्रिन्टर पर प्रिंट

(b) फ्लापी पर स्टोर

(c) CD पर स्टोर

(d) हार्ड डिस्क में स्टोर

(e) इनमें से कोई नहीं

(a) प्रिन्टर पर प्रिंट

41. निम्नलिखित में से किस समूह में केवल इनपुट डिवाइस होते हैं?

(a) माउस, की-बोर्ड, मॉनीटर

(b) माउस, की-बोर्ड, प्रिन्टर

(c) माउस, की-बोर्ड, प्लॉटर

(d) माउस, की-बोर्ड, स्कैनर

(e) इनमें से कोई नहीं

(e) इनमें से कोई नहीं

42. निम्नलिखित में से किस समुह में केवल आउटपुट डिवाइस हैं ?

(a) स्कैनर प्रिन्टर मॉनीटर

(b) की-बोर्ड, प्रिन्टर मॉनीटर

(c) माउस, प्रिन्टर, मॉनीटर

(d) प्लॉटर, प्रिन्टर, मॉनीटर

(e) इनमें से कोई नहीं

(d) प्लॉटर, प्रिन्टर, मॉनीटर

43. कम्प्यूटर के मेमोरी में डाला गया (Enter) कोई आँकड़ा या निर्देश को माना जाता है।

(a) स्टोरेज

(b) आउटपुट

(c) इनपुट

(d) सूचना

(e) इनमें से कोई नहीं

(c) इनपुट

44. कम्प्यूटर के मेमोरी में डाल गये कार्य को प्रदर्शित करता है?

(a) RAM

(b) प्रिन्टर

(c) मॉनिटर

(d) ROM

(e) इनमें से कोई नहीं

(c) मॉनिटर

45. नंबर पैड डिरेक्सनल एरो के रूप में कार्य कराने के लिए आप 'की' दबाते हैं।

(a) नम लॉक

(b) कैप्स लॉक

(c) एरो लॉक

(d) शिफ्ट

(e) इनमें से कोई नहीं

(a) नम लॉक

46. स्कैनर स्कैन करता है।

(a) पिक्चर्स

(b) टेक्स्ट

(c) पिक्चर्स और टेक्स्ट दोनों

(d) न पिक्चर्स न टेक्स्ट

(e) इनमें से कोई नहीं

(c) पिक्चर्स और टेक्स्ट दोनों

47. से गेम खेलना आसान हो जाता है।

(a) माउस

(b) जॉयस्टिक

(c) की-बोर्ड

(d) पेन

(e) इनमें से कोई नहीं

(b) जॉयस्टिक

48. सॉफ्ट कॉपी एक आउटपुट है, तो हाई कॉपी क्या है ?

(a) कम्प्यूटर का एक भौतिक पुर्जा

(b) कम्प्यूटर के प्रिंटेड पुर्जे

(c) प्रिंटेड आउटपुट

(d) भौतिक आउटपुट डिवाइस

(e) इनमें से कोई नहीं

(c) प्रिंटेड आउटपुट

49. Ctrl, Shift और Alt को कुंजियाँ कहते हैं।

(a) मोडिफायर

(b) फंक्शन

(c) अल्फा न्यूमेरिक

(d) एडजस्टमेंट

(e) इनमें से कोई नहीं

(a) मोडिफायर

50. अधिकांश प्रोडक्ट्स पर प्रिंटेड लाइनों के पैटर्न को कहते हैं।

(a) प्राइसेस

(b) OCR

(c) स्कैनर्स

(d) बारकोडस

(e) इनमें से कोई नहीं

(d) बारकोडस

51. MICR में C का पूरा रूप क्या है?

(a) कोड

(b) कलर

(c) कम्प्यूटर

(d) कैरेक्टर

(e) इनमें से कोई नहीं

(d) कैरेक्टर

52. कम्प्यूटर प्रिंटर किस प्रकार का डिवाइस है?

(a) इनपुट

(b) आउटपुट

(c) सॉफ्टवेयर

(d) स्टोरेज

(e) इनमें से कोई नहीं

(b) आउटपुट

53. किसी विशिष्ट कार्य को करने के लिए कौन-सी कुंजी दूसरी कुंजी के साथ कांबिनेशन में प्रयुक्त की जाती है?

(a) फंक्शन

(b) स्पेसवार

(c) एरो

(d) कंट्रोल

(e) इनमें से कोई नहीं

(d) कंट्रोल

54. .......एक प्रकार के सस्ते कैमरे होते हैं जो कंप्यूटर के साथ लगे रहते हैं और उनका उपयोग विडियोकानफरन्सिंग, विडियो चैटिंग और लाइव वेब ब्रोडकास्ट के लिए होता है।

(a) वेबकैम्स

(b) वेबपिक्स

(c) ब्राउजरकैप्स

(d) ब्राउजरपिक्स

(e) इनमें से कोई नहीं

(a) वेबकैम्स

55. OCR का पूर्ण रूप क्या है?

(a) Optical Character Recognition

(b) Optical CPU Recognition

(c) Optimal Character Rendering

(d) Other Character Restoration

(e) इनमें से कोई नहीं

(a) Optical Character Recognition

56. ग्राफिकल यूजर एनवायरनमेंट में स्टैंडर्ड प्वाइंटिंग डिवाइस के रूप में कौन-सी डिवाइस प्रयोग में लायी जाती है?

(a) की बोर्ड

(b) माउस

(c) जॉएस्टिक

(d) ट्रैक बॉल

(e) इनमें से कोई नहीं

(b) माउस

57. निम्न में से कौन-सा आउटपुट डिवाइस नहीं है ?

(a) प्लॉटर

(b) प्रिंटर

(c) मॉनिटर

(d) टचस्क्रीन

(e) इनमें से कोई नहीं

(d) टचस्क्रीन

58. माऊस.......सामान्यतः बाण | अॅरो के आकार में दिखाई देता है।

(a) इंडिकेटर / दर्शक

(b) मार्कर

(c) मीटर

(d) पॉइंटर

(e) इनमें से कोई नहीं

(d) पॉइंटर

59. व्यक्तिगत कंप्यूटर हेतु सबसे साधारण स्टोरेज डिवाइज / उपकरण है............

(a) फ्लॉपी डिस्क

(b) यूएसबी अंगूठा ड्राइव

(c) झिप डिस्क

(d) हार्ड डिस्क ड्राइव

(e) पेन ड्राइव

(a) फ्लॉपी डिस्क

60. कंप्यूटर्स के लिए निम्न में से कौन से डिजिटल इनपुट डिवायसिस/उपकरण है?

(a) डिजिटल कॅमकोर्डर

(b) माइक्रोफोन

(c) स्कैनर

(d) ये सभी

(e) इनमें से कोई नहीं

(d) ये सभी

61. एक विक्रेता क्लर्क, चेक आउट काउंटर पर किसी चीज का टैग स्कॅन कर रहा है बजाय इसके कि सिस्टीम में कीइंग करना, वह ......का प्रयोग कर रहा है।

(a) इनपुट ऑटोमेशन

(b) आइटम डेटा ऑटोमेशन

(c) स्कैनिंग ऑटोमेशन

(d) सोर्स डाटा ऑटोमेशन

(e) इनमें से कोई नहीं

(d) सोर्स डाटा ऑटोमेशन

62. उस कुंजी को क्या कहते हैं जो कंप्यूटर की मेमरी से सूचना और स्क्रीन करेक्टरों को इरेज कर देगी?

(a) एडिट

(b) डिलीट कुंजी

(c) डमी आउट

(d) ट्रस्ट की

(e) इस्केप कुंजी

(b) डिलीट कुंजी

63. सिलेक्ट या हाइलाइट करने के लिए प्रायः किसका प्रयोग किया जाता है ?

(a) आइकन

(b) की बोर्ड

(c) हार्डडिस्को

(d) फ्लॉपी डिस्क

(e) माउस

(e) माउस

64. श्री x के पास अपनी रिपोर्ट को प्रिंट करने के लिए कोई प्रिंटर नहीं है। वह इसे श्री Y के कंप्यूटर में ले जाना चाहता है क्योंकि श्री Y के पास प्रिंटर है। श्री X अपनी रिपोर्ट की सेव कर सकता है?

(a) हार्ड ड्राइव

(b) कागज का टुकड़ा

(c) स्कैनर

(d) मॉनिटर

(e) फ्लॉपी डिस्क

(e) फ्लॉपी डिस्क

65. डाटा इनपुट करने के लिए बार-बार प्रयोग में आने वाले हार्डवेयर का भाग क्या कहलाता है ?

(a) की बोर्ड

(b) फ्लॉपी डिस्क

(c) कर्सर

(d) सॉफ्टवेयर

(e) हार्डवेयर

(a) की बोर्ड

66. ......को स्क्रीन या मानीटर भी कह सकते हैं।

(a) प्रिंटर

(b) स्कैनर

(c) हार्ड डिस्क

(d) सॉफ्टवेयर

(e) डिस्प्ले

(e) डिस्प्ले

67. ट्रैक बाल ..... का एक उदाहरण है।

(a) प्रोग्रामिंग डिवाइस

(b) पॉइंटिंग डिवाइस

(c) आउटपुट डिवाइस

(d) सॉफ्टवेयर डिवाइस

(e) प्रिंटिंग डिवाइस

(b) पॉइंटिंग डिवाइस

68. इन्फार्मेशन इनपुट करने के लिए आप माउस जैसे ..... का यूज करते हैं।

(a) आउटपुट डिवाइस

(b) इनपुट डिवाइस

(c) स्टोरेज डिवाइस

(d) प्रोसेसिंग डिवाइस

(e) इनमें से कोई नहीं

(b) इनपुट डिवाइस

69. माउस के दाएं बटन पर क्लिक करने से क्या दिखाई देता है?

(a) वही होता है जो बाईं तरफ क्लिक करने पर होता है

(b) एक विशेष मेनू

(c) कुछ नहीं होता है

(d) माउस पर दाईं तरफ क्लिक नहीं हो सकता

(e) कंप्यूटर स्लीप मोड में चला जाता है

(b) एक विशेष मेनू

70. ..... एक इनपुट डिवाइस का उदाहरण है।

(a) प्रिंटर

(b) मॉनिटर

(c) स्कैनर

(d) सैंट्रल प्रोसैसिंग यूनिट

(e) इनमें से कोई नहीं

(c) स्कैनर

71. 'कंट्रोल' व 'शिफ्ट' किस प्रकार की कुंजियां हैं ?

(a) एडजेस्टमेंट

(b) फंक्शन

(c) मोडिफायर

(d) अल्फान्यूमरिक

(e) इनमें से कोई नहीं

(c) मोडिफायर

72. निम्न में से किस तरह के वर्ग में की बोर्ड शामिल होगा?

(a) प्रिंटिंग डिवाइस

(b) आउटपुट डिवाइस

(c) पाइंटिंग डिवाइस

(d) स्टोरेज डिवाइस

(e) इनपुट डिवाइस

(e) इनपुट डिवाइस

73. आउटपुट डिवाइस का प्रयोग करके आप ...... कर सकते हैं।

(a) डाटा इनपुट

(b) डाटा स्टोर

(c) डाटा स्कैन ।

(d) डाटा व्यू या प्रिंट

(e) इनमें से कोई नहीं

(d) डाटा व्यू या प्रिंट

74. कंप्यूटर के लिए ग्राफिकल इमेज और पिक्चर निम्न में से कौन डाल सकता है?

(a) प्लॉटर

(b) स्कैनर

(d) प्रिंटर

(c) माउस या

(e) कीबोर्ड

(b) स्कैनर

75. कर्सर की मौजूदा स्थिति के बाईं ओर के एक कैरेक्टर को डिलीट करने के लिए किस कुंजी का प्रयोग किया जाता है ?

(a) बैकस्पेस

(b) डिलीट

(c) इन्सर्ट

(d) इस्केप

(e) कंट्रोल

(a) बैकस्पेस

76. किन कुंजियों से नंबर जल्दी टाइप किए जा सकते हैं ?

(a) कंट्रोल, शिफ्ट एवं आल्ट

(b) फंक्शन कुंजियां

(c) न्यूमरिक की पैड

(d) ऐरो कुंजियां

(e) इनमें से कोई नहीं

(c) न्यूमरिक की पैड

77. का प्रयोग हाथ से लिखे या मुद्रित टेक्स्ट को डिजिटल इमेज बनाने के लिए किया जाता है जिसे मेमरी में स्टोर किया जाता है।

(a) प्रिंटर

(b) लेजर बीम

(c) स्कैनर

(d) टचपैड

(e) कीबोर्ड

(c) स्कैनर

78. मॉनिटर के डिस्ले आकार को कैसे मापा जाता है?

(a) जिग-जैग

(b) हॉरिजॉन्टली

(c) वर्टिकली

(d) केंद्र से सबसे दूर के कोने तक

(e) डायगोनली

(e) डायगोनली

79. मॉनिटर का रेजोल्यूशन जितना अधिक हो________

(a) पिक्सल उतने ही अधिक होंगे

(b) स्क्रीन कम साफ होगी

(c) पिक्सल और अधिक अलग अलग हो जाते हैं

(d) पिक्सल एक साथ पास-पास हो जाते हैं

(e) इनमें से कोई नहीं

(a) पिक्सल उतने ही अधिक होंगे

80. सबसे ज्यादा प्रयोग में आने वाली पाइंटिंग इनपुट डिवाइस कौन-सी है ?

(a) ट्रैकबॉल

(b) टचपैड

(c) टचस्क्रीन

(d) माउस

(e) स्कैनर

(d) माउस

81. माउस के दो मानक बटनों के बीच स्थित व्हील का क्या प्रयोग होता है ?

(a) वेब पेजों पर क्लिक करना

(b) शट डाउन करना

(c) सिलेक्ट आइटमों को क्लिक करना

(d) विभिन्न वेब पेजों पर जम्प करना

(e) स्क्रॉल करना

(e) स्क्रॉल करना

82. ....... वॉइस डाटा को शब्दों में इंटरप्रेट कर सकता है जिसे कंप्यूटर समझ सकता है।

(a) स्पीच इनपुट हार्डवेयर

(b) टॉकिंग सॉफ्टवेयर

(c) वर्ड रिकोग्नीशन सॉफ्टवेयर

(d) स्पीच रिकोग्नीशन सॉफ्टवेयर

(e) एडोब रीडर

(d) स्पीच रिकोग्नीशन सॉफ्टवेयर

83. जब तक कंप्यूटर हस्तलेख को न पहचान ले, तब तक इनपुट डिवाइस को_____

(a) सूचना को सेकेंडरी स्टोरेज में स्टोर करना होगा

(b) सूचना को ऑप्टीमाइज करना होगा

(c) सूचना को डिजिटाइज करना होगा

(d) सूचना को स्क्रीन पर दिखाना होगा

(e) आउटपुट डिवाइस भी बनना होगा

(c) सूचना को डिजिटाइज करना होगा

84. कंप्यूटरों के लिए प्राथमिक आउटपुट डिवाइस कौन-सी है ?

(a) स्कैनर

(b) प्रिंटर

(c) कीबोर्ड

(d) माउस

(e) मानिटर

(e) मानिटर

85. Cyber Law में ‘‘DOS” का पूरा रूप (Full Form) क्या है ?
(a) डिनाइअल ऑफ सरविस
(b) डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम
(c) डिसटेंन्स ऑपरेटिंग सरविस
(d) डिनाइअल ऑपरेटिंग सिस्टम

(a) डिनाइअल ऑफ सरविस

86.  कम्प्यूटर के निर्देशों (Computer Commands) को क्रियान्वित (Executes) कौन करता है?
[A] ऐरिथमेटिक यूनिट (Arithmetic Unit)
[B] लाॅजिक यूनिट (Logic Unit)
[C] (A) व (B) दोनों
[D] कन्ट्रोल यूनिट (Control Unit)

[C] (A) व (B) दोनों

87. पैकमैन (Pac-Man) नामक प्रसिद्ध कम्प्यूटर किस काम के लिए बना था?
[A] पुस्तक प्रकाशन
[B] शेयर बाजार
[C] बैंक
[D] खेल

[D] खेल

88.  Microprocessor Computer किस पीढ़ी (Generation) से संबंधित है?
[A] प्रथम पीढ़ी
[B] द्वितीय पीढ़ी
[C] तृतीय पीढ़ी
[D] चतुर्थ पीढ़ी

[D] चतुर्थ पीढ़ी

89.  वह Memory Unit जो CPU से सीधा संपर्क करता है, ________ कहलाता है?
[A] मेन मेमोरी
[B] सेकण्डरी मेमोरी
[C] ऑक्सीलियरी मेमोरी
[D] रेजिस्टर

[C] ऑक्सीलियरी मेमोरी

90.  अप्रार्थनीय संदेश प्रणाली (Abuse Messaging System) का दुरुपयोग करना कहलाता है?
[A] फिसिंग (Phishing)
[B] स्पाम (Spam)
[C] मैलवेयर (Malware)
[D] फाइअरवाॅल (Firewall)

[B] स्पाम (Spam)

91.  _______ साॅफ्टवेयर का उपयोग WEB-PAGE को देखने के लिए किया जाता है?
[A] साइट (Site)
[B] होस्ट (Host)
[C] ब्राउजर (Browser)
[D] लिंक (Link)

[C] ब्राउजर (Browser)

92.  ________ इलेक्ट्रानिक बैठक प्रणाली (Electronic Meeting System) है?
[A] Tele-Officing
[B] Tele-Conferencing
[C] Tele -Banking
[D] Tele-Shopping

[B] Tele-Conferencing

93.  हाल ही में मिटाए गए फाइल (Recently Deleted Files) जमा (Store) होते हैं?
[A] डेस्कटाॅप
[B] रिसाइकल बिन
[C] टास्कबार
[D] माइ कम्प्यूटर

[B] रिसाइकल बिन

94.  एक कागजी प्रति (Hard Copy) बनाता है?
[A] लाइन प्रिंटर (Line Printer)
[B] डाॅट मेट्रिक्स प्रिंटर (Dot Matrix Printer)
[C] प्लाॅटर (Plotter)
[D] उपरोक्त सभी (All of above)

[D] उपरोक्त सभी (All of above)

95.  इम्पेक्ट प्रिंटर (Impact Printer) है ?
[A] डाॅट मेट्रिक्स प्रिंटर
[B] ड्रम प्रिंटर
[C] (A) एव (B) दोनों
[D] इंकजेट प्रिंटर

[C] (A) एव (B) दोनों

96.  पेरिफेरल उपकरण (Peripheral Equipment) का उदाहरण है?
[A] सी.पी.यू.
[B] प्रिंटर
[C] माइक्रोप्रोसेसर
[D] वर्ड 

[B] प्रिंटर

97.  एक हाइब्रीड कम्प्यूटर (Hybrid Computer) होता है –
[A] डिजिटल कम्प्यूटर जैसे लगता है (Resembles Digital Computer)
[B] एनालाॅग कम्प्यूटर जैसे लगता है (Resemble Analogue Computer
[C] डिजिटल और एनाॅलाॅग दोनों कम्प्यूटर एक जैसे लगते हैं (Both a Digital & Analogue Computer)
[D] कोई नहीं (None of the above)

[C] डिजिटल और एनाॅलाॅग दोनों कम्प्यूटर एक जैसे लगते हैं

98.  CPU (Control Processing Unit) सीधा ________भाषा (Computer Language) को समझ सकता है
[A] सी-लैड्ग्विज (C Language)
[B] मशीन लैड्ग्विज (Machine Language)
[C] असेमब्लि लैड्ग्विज (Assembly Language)
[D] हाई लेवल लैड्ग्विज (High Level Language)

[B] मशीन लैड्ग्विज (Machine Language)

99.  अच्छी गुणवत्ता (Best Quality) का चित्रालेख (Graphics) कौन उत्पन्न करता है?
[A] लेजर प्रिंटर (laser Printer)
[B] इंकजेट प्रिंटर (Ink-jet Printer)
[C] प्लाॅटर (Plotter)
[D] डाॅट मेट्रिक्स प्रिंटर (Dot Matrix Printer)

[C] प्लाॅटर (Plotter)

100. लेसर प्रिंटर (Laser Printer) संबंधित है?
[A] कैरिक्टर प्रिंटर
[B] पेज प्रिंटर (Page Printer)
[C] लाइन प्रिंटर (Line Printer)
[D] प्लाॅटर (Plotter)

[B] पेज प्रिंटर (Page Printer)

101. एम.एस.-एक्सेल (MS-Excel) में चार्ट बनाने का कौन सा विकल्प (Option) सही है?
[A] फाॅरम्यूला (Formula) – चार्ट (Chart)
[B] इन्सर्ट (Insert) – चार्ट (Chart)
[C] डाटा (Date) – चार्ट (Chart)
[D] व्यू (View) – चार्ट (Chart)

[B] इन्सर्ट (Insert) – चार्ट (Chart)

102.  लाॅजिकल अनुक्रम (Logical Sequence) में डाटा को व्यवस्थित (Data Arranging) करना ______ कहलाता है?
[A] साॅर्टिंग (Shorting)
[B] अरेंजिंग (Arranging)
[C] क्लासिफाईंग (Classifying)
[D] समराईजिंग (Summarizing)

[A] साॅर्टिंग (Shorting)

103.  GUI (Graphical User Interface) लोड होने एवं कम्प्यूटर बूट (Computer Boot) होने के बाद कौन सा पहला प्रोग्राम (Programme) चलता है?
[A] डेक्सटाॅप मैनेजर (Desktop Manager)
[B] फाईल मैनेजर (File Manager)
[C] विंडोस एक्सप्लोरर (Window Explorer)
[D] प्रमाणीकरण (Authentication)

[D] प्रमाणीकरण (Authentication)

104.  एम.एस. -पावर पाईंट (MS- Power Point) में अधिकतम जूम प्रतिशत (Zoom Percentage) ________ होता है?
[A] 100 %
[B] 200 %
[C] 300 %
[D] 400 %

[D] 400 %

105. बाहरी आक्रमण (Outside Attack) से नेटवर्क को बचाने का तरीका (Mechanism) ___________ होता है
[A] फायरवाॅल (Firewall)
[B] ऐनटिवाइरस (Anti Virus)
[C] डिजिटल सिग्नेचर (Digital Signature)
[D] फाॅरमैटिंग (Formatting)

[D] फाॅरमैटिंग (Formatting)

106. Computer Programme हेतु विकसित की गयी सर्वप्रथम भाषा (Language) कौन सी है ?
[A] VB dot NET (VB.NET)
[B] FORTRAN
[C] BASIC
[D] JAVA 

[B] FORTRAN

107. सबसे पहले कम्प्यूटर का नाम क्या था ?
[A] ATARIS
[B] ENIAC
[C] TANDY
[D] NOVELLA

[B] ENIAC

108. जब एक से अधिक Computer को जोड़कर DATA या INFORMATION शेयर किया जाता है, तो उसे क्या कहा जाता है?
[A] नेटवर्किंग
[B] डेटाबेस
[C] इंटरनेट
[D] प्रोसेस

[A] नेटवर्किंग

109. Computer में सूचना (Information) किसे कहा जाता है ? computer awareness gk question
[A] डेटा को
[B] संख्याओं को
[C] प्रोसेस्ड डेटा को
[D] ये सभी

[C] प्रोसेस्ड डेटा को

110. कम्प्यूटर के क्षेत्र में महान क्रांति (Revolution) कब से आई ?
[A] 1977
[B] 2000
[C] 1955
[D] 1960

[D] 1960

111. कम्प्यूटर में भेजे गए DATA को क्या कहते हैं ?
[A] एल्गोरिथ्म
[B] इनपुट
[C] आउटपुट
[D] कैलक्युलेशन्स

Show Answer

[B] इनपुट

112. ATM क्या होता है ?
[A] बिना स्टाफ के नकदी लेनदेन
[B] बैंकों के स्टाफ मुक्त-युक्त कांउटर
[C] बैंकों की शाखाएँ
[D] इनमें से कोई नहीं

[A] बिना स्टाफ के नकदी लेनदेन

113. Computer Process द्वारा INFORMATION में किसे परिवर्तित किया जाता है ?
[A] इनपुट
[B] डेटा
[C] नंबर
[D] सभी कथन सत्य है

[B] डेटा

114. भारत में निर्मित ‘परम कम्प्यूटर किस प्रकार का कम्प्यूटर है ?
[A] माइक्रो कम्प्यूटर
[B] मिनी कम्प्यूटर
[C] मेनफ्रेम कम्प्यूटर
[D] सुपर कम्प्यूटर

[D] सुपर कम्प्यूटर

PDF के लिए Request भेजे