Haryana Current Affairs in Hindi (8 june – 14 june 2018)
HARYANA CURRENT AFFAIRS JUNE 2018 – LATEST HARYANA GK IN HINDI
HARYANA CURRENT AFFAIRS IN HINDI PDF JUNE 2018 – LATEST HARYANA GK IN HINDI FOR HSSC
मूल रूप से हरियाणा के रहने वाली किस महिला ने मिसेज यूनिवर्स ऑस्ट्रेलिया, बेस्ट इन नेशनल कॉस्ट्यूम और स्पोर्टस वियर का खिताब जीता – हरियाणा के हांसी के छोटे से गांव गंगनखेड़ी की पूनम जाखड़
§ पूनम का जन्म हांसी से पांच किलोमीटर दूरी पर जींद रोड पर स्थित गंगनखेड़ी गांव में हुआ था। शुरूआती शिक्षा राजकीय कन्या स्कूल से पूरी कर बाद में चंडीगढ़से उच्च शिक्षा ग्रहण की है। पूनम ने ग्रेजुएशन की डिग्री अमेरिका की हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से हासिल की। इस समय पूनम ऑस्ट्रेलिया के न्यू कास्टल शहर में अपने पति के साथ रहती है। पूनम के पति यूनिवर्सिटी आफ न्यू कास्टल में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। उसकी एक दो साल की बेटी है।
हरियाणा शिक्षा विभाग की तरफ से 10वीं की परीक्षा में 80 फीसदी से ज्यादा अंक लाने वाले छात्रों के लिए इंजिनियरिंग और डॉक्टरी की दो साल की पढाई निशुल्क मिलेगी। इस योजना को क्या नाम दिया गया है – सुपर-100
§ यह स्कीम आर्थिक रुप से कमजोर बच्चों के लिए है।
§ इस योजना के लिए 14 जून को छात्रों को टेस्ट लिया जाएगा और उन्हे दो साल के लिए निशुल्क शिक्षा उपलब्ध करवाई जाएगी। इस दौरान जितना भी खर्च आयेगा वो शिक्षा विभाग की तरफ से वहन किया जाएगा। इस टेस्ट के जरिये प्रदेश के 100 बच्चों का चयन किया जाएगा।
आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) ने जेईई एडवांस 2018 (JEE Advanced Result 2018) के परिणाम घोषित किए – चंडीगढ़ के प्रणव गोयल ने 360 में से 337 अंक प्राप्त कर टॉप किया
नायब तहसीलदारों को हरियाणा सरकार का तोहफा, मुहैया करवाई जाएगी गाड़ी
हरियाणा सरकार ने सरकारी दफ्तरों में महिलाओं के यौन उत्पीडन की शिकायतों के निवारण के लिए मुख्य सचिव के कार्यालय की आंतरिक शिकायत समिति का गठन किया है। इस समिति के अध्यक्ष कौन होंगे – सहकारिता और सतर्कता विभागों की अतिरिक्त मुख्य सचिव नवराज संधू
हरियाणा सरकार ने प्रदेश में खिलाडि़यों को ग्रुप डी की नौकरी में 10 फीसदी आरक्षण देने के आदेश जारी कर दिए है।
हरियाणा सरकार ने सरकारी सेवा में प्रवेश के लिए ऊपरी आयु सीमा को 40 वर्ष से बढ़ाकर 42 वर्ष करने का निर्णय लिया है।
खेल मंत्री अनिल विज ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र हुड्डा की सरकार के दौरान और भाजपा के कार्यकाल के दौरान अंतराष्ट्रीय स्तर पर खेल पदक जीतने वाले 207 खिलाडिय़ों को नौकरी के लिए इसी महीने नियुक्ति पत्र देने की बड़ी घोषणा की।
§ इन 207 आवेदनों के अलावा भी समाचार पत्रों में विज्ञापन दिया जाएगा कि 50 साल तक का कोई भी ऐसा व्यक्ति आवेदन कर सकता है जो इन शर्तों को पूरा करता हो।
§ खेल विभाग द्वारा इसके लिए बाकायदा एक चार्ट बना कर खेल विभाग की वेब साइट पर डाल दिया जाएगा जिससे खिलाड़ी को उसके पदक के अनुसार मिलने वाली नौकरी का पता चल सके।
फरीदाबाद से भाजपा नेता और 3 बार के पूर्व सांसद रामचंद्र बैंदा की निधन हो गया है।
भारत की सबसे ऊंची और दुनिया की तीन सबसे ऊंची चोटियों में शुमार कंचनजंगा पर तिरंगा फहराने वाले पहले हरियाणवी कौन बन गए हैं – झज्जर के दुबलधन माजरा गांव के पर्वतारोही गौरव कादियान
हरियाणा की सात यूनिवर्सिटी केयू, एमडीयू रोहतक, महिला विवि खानपुर कलां सोनीपत, चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय भिवानी, आईजी विश्वविद्यालय मीरपुर, सीडीएलयू सिरसा और सीआरएसयू जींद में कॉमन प्रवेश परीक्षा के तहत होने वाले दाखिलों के लिए छात्र 15 जून तक अप्लाई कर सकते हैं।
अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए हरियाणा के किस खिलाडी का भारतीय क्रिकेट टीम में चयन हुआ है – करनाल के कस्बा तरावडी के 26 वर्षीय युवक नवदीप का
§ नवदीप को चोटिल मोहम्मद शमी की जगह टीम में लिया गया है। तेज गेंदबाद नवदीप इससे पहले दिल्ली की तरफ से रणजी खेल चूका है।
हरियाणा सरकार ने राज्य में सूक्ष्म और लघु उद्यमों को सस्ती बिजली आपूर्ति प्रदान करने के लिए कौन-सी योजना अधिसूचित की है जिसके तहत, ‘सी’ और ‘डी’ श्रेणी खंडों में सूक्ष्म और लघु उद्यमों को बिजली कनेक्शन जारी करने की तिथि से तीन वर्ष के लिए दो रुपये प्रति यूनिट की पावर टैरिफ सब्सिडी प्रदान की जाएगी – ‘पावर टैरिफ सब्सिडी योजना
हरियाणा के पूर्व आईएएस अधिकारी प्रदीप कासनी कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। वे कासनी चरखी दादरी जिले से ताल्लुक रखते हैं व अपनी लेखनी के लिए भी मशहूर हैं।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा 10वीं और 12वीं के सभी विषयों की कम्पार्टमेंट/आंशिक अंक सुधार/अतिरिक्त विषय एवं मर्सी चांस परीक्षाएं जुलाई-2018 एक ही दिन 14 जुलाई (शनिवार) को आयोजित की जाएगी।
भारत सरकार ने तुरंत प्रभाव से आदेश जारी कर किसे चंडीगढ़ पुलिस का डीजीपी नियुक्त किया है – आईपीएस अधिकारी संजय बैनीवाल को
§ बैनीवाल मौजूदा समय में स्पेशल पुलिस कमिश्नर हैं और स्पेशल यूनिट वुमेन और एयरपोर्ट का जिम्मा संभाल रहे हैं।
§ अब चंडीगढ़ पुलिस के डीजीपी तेजिंदर लूथरा दिल्ली के डीजीपी के तौर पर अपना कार्यभार संभालेंगे।
हरियाणा सरकार ने एक पुरस्कार योजना चलाने का निर्णय लिया है जिसके लिए 2017-18 के लिए प्रदेश निर्यातकों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस योजना के तहत 9 अलग-अलग उद्योग श्रेणियों में तीन-तीन लाख रुपये के कुल 18 उत्कृष्ट निर्यातक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इस योजना का क्या नाम है – राज्य निर्यात पुरस्कार योजना
20 जून से लेकर 15 जुलाई तक हरियाणा में किसानों को लेकर एक अभियान चलाया जाएगा, जिसका मकसद पराली न जलाना है। पराली न जलाने को लेकर किसानों में जागरूकता बढ़ाई जाएगी – किसान कल्याण अभियान
§ हरियाणा में सभी जिलों में कृषि विभागों से जुड़ी योजनाओं की जानकारी देने के लिए सेमिनार भी आयोजित किए जाएंगे।
देश का दूसरा तिरुपति बालाजी मंदिर हरियाणा में कहां बनकर तैयार हो गया है – धर्मनगरी कुरूक्षेत्र में