PDF Download 14 January Current Affairs Quiz In Hindi 2022

अब आपको हमारी वेबसाइट पर हर दिन के mcq current affairs पढ़ने को मिलेंगे| आज हम आपको 14 January का Daily Current Affairs In Hindi Objective Question Answer 2022 दे रहे है| Show Ans पर क्लिक करके आप Answer देख सभी करंट अफेयर्स के प्रश्नों का|


अगर आपने हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन नही किया है तो अभी करे| निचे आपको लिंक मिल जाएगा|


PDF Download 14 January Current Affairs Quiz In Hindi 2022


14 January Current Affairs Hindi Quiz : Exam Tyari Digital SEO life प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे कैंडीडेट और अध्यापकों के लिए हर दिन का  करेंट अफेयर्स क्विज लेकर आता रहता  है. आज 14 January  के करेंट अफेयर्स क्विज में आपको सभी एग्जामिनेशन से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उतर पढने को मिलेगे जिन से सीधा ही प्रश्न आपके एग्जाम में आ सकता है|


14 January Current Affairs Hindi Quiz 2022



1. एनडीटीवी के किस मशहूर पत्रकार का 14 जनवरी 2022 को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है?

a. ब्रजेश मिश्रा

b. प्रणय रॉय

c. श्रीनिवासन जैन

d. कमाल खान

d. कमाल खान

एनडीटीवी के मशहूर पत्रकार कमाल खान का 14 जनवरी 2022 को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. वे 61 साल के थे. कमाल खान अपने रिपोर्टिंग करने के तरीके तथा विषयों की बारीक जानकारी को सरल शब्दों में पेश करने के लिए जाने जाते थे. कमाल खान NDTV के उत्तर प्रदेश ब्यूरो में कार्यकारी संपादक थे. कमाल खान बीते तीन दशकों से पत्रकारिता में थे और 22 साल से एनडीटीवी से जुड़े थे.

2. हाल ही में किस देश ने भारत के साथ दुनिया की सबसे तेज सुपरसोनिक एंटी शिप क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस (BrahMos missile) की खरीद को मंजूरी दे दी है?

a. फिलीपींस

b. जापान

c. जर्मनी

d. चीन

a. फिलीपींस

फिलीपींस ने भारत के साथ दुनिया की सबसे तेज सुपरसोनिक एंटी शिप क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस (BrahMos missile) की खरीद को मंजूरी दे दी है. यह पूरी मिसाइल डील लगभग 37 करोड़ 40 लाख डॉलर की होगी. दोनों देशों के बीच इस संबंध में जल्दल ही समझौते पर हस्ता क्षर होगा. यह ब्रह्मोस मिसाइल के लिए पहला विदेशी आर्डर है. ब्रह्मोस मिसाइल ध्वनि की गति से लगभग तीन गुना तेज उड़ान भर सकती है.

3. संयुक्त राष्ट्र (यूएन) ने चालू वित्त वर्ष में भारत की आर्थिक वृद्धि दर निम्न में से कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है?

a. 7.3 प्रतिशत

b. 6.5 प्रतिशत

c. 4.2 प्रतिशत

d. 8.6 प्रतिशत

b. 6.5 प्रतिशत

संयुक्त राष्ट्र ने हाल ही में कहा कि चालू वित्त वर्ष में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 6.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है जो एक साल पहले के 8.4 प्रतिशत पूर्वानुमान से कम है. संयुक्त राष्ट्र की तरफ से जारी विश्व आर्थिक स्थिति एवं संभावना (डब्ल्यूईएसपी) रिपोर्ट के अनुसार भारत कोविड-19 महामारी के दौरान तीव्र टीकाकरण अभियान चलाकर वृद्धि के 'ठोस मार्ग' पर अग्रसर है. यह रिपोर्ट भारत की वृद्धि के आने वाले वित्त वर्ष 2022-23 में और भी गिरकर 5.9 फीसदी रहने का अनुमान जताती है.

4. दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज निम्न में से कौन बन गए हैं?

a. दिनेश कार्तिक

b. केएल राहुल

c. ऋषभ पंत

d. ईशान किशन

c. ऋषभ पंत

भारत के विकेटकीपर ऋषभ पंत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में भारत की दूसरी पारी में 133 गेंदों पर शतक जड़ते हुए अपना चौथा टेस्ट शतक बनाया. इसके साथ ऋषभ पंत दक्षिण अफ्रीका में शतक बनाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बन गए. ऋषभ पंत का यह टेस्ट क्रिकेट में चौथा शतक है. वहीं यह विदेश में उनका तीसरा टेस्ट शतक है. इससे पहले वे इंग्लैंड एवं ऑस्ट्रेलिया में भी शतक जड़ चुके हैं. ऋषभ पंत इंग्लैंड में शतक लगाने वाले इकलौते भारतीय विकेटकीपर हैं.

5. हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2022 में भारत को निम्न में से कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है?

a. 83वें स्थान

b. 87वें स्थान

c. 89वें स्थान

d. 93वें स्थान

a. 83वें स्थान

भारतीय पासपोर्ट के ग्लोबल इंडेक्स में 83वें नंबर आने के बाद अब भारतीय बिना वीजा के ही 59 देशों की यात्रा कर सकते हैं. पासपोर्ट को दी जाने वाली यह रैंकिंग इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट ऑथोरिटी (IATA) के डेटा पर आधारित होती है. इस इंडेक्स में पहले स्थान पर जापान और सिंगापुर है. इस देश के नागरिक बिना वीजा के 192 देशों में घूम सकते हैं. दूसरे नंबर पर जर्मनी और साउथ कोरिया है.

6. असम सरकार ने हाल ही में किस नेशनल पार्क का आकार बढ़ाने का फैसला किया है?

a. काजीरंगा नेशनल पार्क

b. मानस नेशनल पार्क

c. डिब्रू सैखोवा नेशनल पार्क

d. ओरंग नेशनल पार्क

d. ओरंग नेशनल पार्क

असम सरकार ने हाल ही में ओरंग नेशनल पार्क का आकार बढ़ाने का फैसला किया है. इस पार्क का तीन बार विस्तार किया जायेगा. असम ओरंग राष्ट्रीय उद्यान में 200.32 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को जोड़ेगा. ओरंग गैंडों का प्रमुख आवास है. यह 2016 में एक बाघ अभयारण्य बन गया था. असम में अन्य राष्ट्रीय उद्यान देहिंग पटकाई, डिब्रू-सैखोवा, मानस, काजीरंगा, नामेरी, रायमोना हैं.

7. संयुक्त राष्ट्र ने हाल ही में किस देश के लिए सबसे बड़ी देश विशिष्ट अपील (country specific appeal) शुरू की है?

a. चीन

b. भारत

c. अफगानिस्तान

d. अमेरिका

c. अफगानिस्तान

संयुक्त राष्ट्र ने हाल ही में अफगानिस्तान के लिए सबसे बड़ी देश विशिष्ट अपील (country specific appeal) शुरू की है. अफगानिस्तान में बैंकिंग प्रणाली को पुनर्जीवित करने हेतु पाकिस्तान द्वारा अंतर्राष्ट्रीय संगठन काम आवहन करने के बाद यह अपील शुरू की गई थी. यह 5 बिलियन डॉलर की अपील है. यानी संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों के अनुसार अफगानिस्तान को बचाने के लिए 5 अरब डॉलर की जरूरत है. अफगानिस्तान दुनिया में सबसे खराब मानवीय संकट का सामना कर रहा है.

8. माया एंजेलो किस देश के सिक्के पर दिखाई देने वाली पहली अश्वेत महिला बनीं?

a. नेपाल

b. अमेरिका

c. चीन

d. रूस

b. अमेरिका

माया एंजेलो अमेरिकी सिक्के पर दिखाई देने वाली पहली अश्वेत महिला बनीं. अमेरिकी महिला क्वार्टर कार्यक्रम के एक भाग के रूप में अमेरिकी टकसाल द्वारा यह सिक्का जारी किया गया है. सिक्के के एक तरफ माया और दूसरी तरफ अमेरिका के पहले राष्ट्रपति जॉर्ज वाशिंगटन हैं. सिक्के में माया को बाज के साथ दिखाया गया है.

Download PDF