Most Important December Current Affairs 2021 in hindi With PDF

अब आपको हमारी वेबसाइट पर हर दिन के mcq current affairs पढ़ने को मिलेंगे| आज हम आपको Most Important December का Current Affairs In Hindi Objective Question Answer 2021 दे रहे है| Show Answer पर क्लिक करके आप Answer देख सभी करंट अफेयर्स के प्रश्नों का|


अगर आपने हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन नही किया है तो अभी करे| निचे आपको लिंक मिल जाएगा|


अगर आप Most Important December Current Affairs 2021 in hindi PDF Download करना चाहते है तो निचे आपको पीडीऍफ़ का लिंक मिलेगा जिसमे आप प्रैक्टिस कर सकते है|


Most Important December Current Affairs 2021 in hindi With PDF


Most Important December Current Affairs In Hindi Objective Question Answer 2021


December Current Affairs Hindi  Most Important Quiz : Exam Tyari Digital SEO life प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे कैंडीडेट और अध्यापकों के लिए हर दिन का  करेंट अफेयर्स क्विज लेकर आता रहता  है. आज आपको पुरे दिसम्बर के करेंट अफेयर्स क्विज में आपको सभी एग्जामिनेशन से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उतर पढने को मिलेगे जिन से सीधा ही प्रश्न आपके एग्जाम में आ सकता है|


1 तरीके से 31 December का Most Important Current Affairs Hindi Quiz 2021


प्रश्न 1. रंगभेद के खिलाफ संघर्ष करने वाले किस देश के डेसमंड टूटू (Desmond Tutu) का 26 दिसंबर 2021 को निधन हो गया?

a. दक्षिण अफ्रीका

b. बांग्लादेश

c. पाकिस्तान

d. अमेरिका

a. दक्षिण अफ्रीका

इसे भी पढ़े : - रंगभेद के खिलाफ संघर्ष करने वाले दक्षिण अफ्रीका (South African) के डेसमंड टूटू (Desmond Tutu) का 26 दिसंबर 2021 को निधन हो गया. वे 90 साल के थे. डेसमंड टूटू को दक्षिण अफ्रीका में श्वेत अल्पसंख्यकों के शासन का मुकाबला करने के लिए 1984 में नोबेल शांति पुरस्कार दिया गया था. डेसमंड टूटू को रंगभेद के विरोध और एलजीबीटी अधिकारों के संघर्ष के लिए जाना जाता था.

प्रश्न 2. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) के किस राज्यसभा सदस्य का हाल ही में निधन हो गया है?

a. जीतन राम मांझी

b. उपेंद्र कुशवाहा

c. मुकेश सहनी

d. महेंद्र प्रसाद

d. महेंद्र प्रसाद

इसे भी पढ़े : - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) के राज्यसभा सदस्य महेंद्र प्रसाद का निधन हो गया है. महेंद्र प्रसाद का जन्म वर्ष 1940 में जहानाबाद के गोविंदपुर गांव में एक मध्यवर्गीय भूमिहार परिवार में हुआ था. महेंद्र प्रसाद साल 1985 से राज्यसभा सदस्य थे. वे पहली बार साल 1980 में लोकसभा के लिए चुने गए थे. तीन दशक से भी ज्यादा समय से वे संसद सदस्य रहे थे. सबसे पहले वे कांग्रेस की तरफ से पार्लियामेंट पहुंचे थे. इसके बाद वे जनता दल से जुड़ गए थे.

प्रश्न 3. किस देश के वैज्ञानिकों ने हाल ही में मानव जबड़े की मांसपेशियों के एक नए हिस्से की खोज की है?

a. चीन

b. स्विट्ज़रलैंड

c. रूस

d. जापान

b. स्विट्ज़रलैंड

इसे भी पढ़े : - स्विट्ज़रलैंड के बेसल विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने हाल ही में मानव जबड़े की मांसपेशियों के एक नए हिस्से की खोज की है. वैज्ञानिकों ने मास्सेटर मांसपेशी की इस संरचना को एक अतिरिक्त तीसरी परत के रूप में वर्णित किया है और इसे 'मस्कुलस मास्सेटर पार्स कोरोनीडिया' नाम देने का प्रस्ताव रखा है. मास्सेटर मांसपेशी को कान के नीचे महसूस किया जा सकता है. मास्सेटर मांसपेशी ही जबड़े के निचले हिस्से को ऊपर उठाती है और खाने को चबाने में इसकी अहम भूमिका होती है.

प्रश्न 4. हाल ही में किस टीम ने तमिलनाडु को हराकर पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी का खिताब जीत लिया है?

a. पंजाब

b. दिल्ली

c. हिमाचल प्रदेश

d. झारखंड

c. हिमाचल प्रदेश

इसे भी पढ़े : - हिमाचल प्रदेश ने विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में 26 दिसंबर 2021 को तमिलनाडु को वीजेडी प्रणाली से 11 रन से हराकर पहली बार खिताब अपने नाम किया. तमिलनाडु ने 316 रन बनाए थे, जबकि हिमाचल ने 47.3 ओवरों में 4 विकेट पर 299 रन बनाए थे, तभी खराब लाइट की वजह से मैच रोका गया और फिर हिमचाल को विजेता घोषित कर दिया गया. हिमाचल ने पहली बार कोई घरेलू टूर्नामेंट जीतने में सफल रही है. आपको बता दें कि भारतीय घरेलू क्रिकेट में लिस्ट ए, टी20 क्रिकेट और भारतीय महिलाओं के मैचों में बारिश, मौसम की मार या किसी अन्य तरह की बाधा के वक्त VJD Method का इस्तेमाल किया जाता है.

प्रश्न 5. आरबीएल बैंक के नए सीईओ एवं मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है?

a. राजीव आहूजा

b. विक्रम आहूजा

c. राहुल सचदेवा

d. प्रकाश अग्निहोत्री

a. राजीव आहूजा

इसे भी पढ़े : - आरबीएल बैंक के प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) विश्ववीर आहूजा ने अपना पद छोड़ दिया है, और बैंक ने राजीव आहूजा को तत्काल प्रभाव से अंतरिम एमडी एवं सीईओ नियुक्त किया है. इसके अलावा भारतीय रिजर्व बैंक ने अपने मुख्य महाप्रबंधक योगेश के दयाल को आरबीएल बैंक के बोर्ड में अतिरिक्त निदेशक के रूप में नियुक्त किया है.

प्रश्न 6. श्रीलंका जल्द ही ‘त्रिंकोमाली तेल टैंक फार्म’ (Trincomalee oil tank farm) को संयुक्त रूप से विकसित करने के लिए किस देश के साथ लंबे समय से चले आ रहे समझौते पर हस्ताक्षर करने जा रहा है?

a. चीन

b. रूस

c. नेपाल

d. भारत

d. भारत

इसे भी पढ़े : - रीलंका जल्द ही ‘त्रिंकोमाली तेल टैंक फार्म’ (Trincomalee oil tank farm) को संयुक्त रूप से विकसित करने के लिए भारत के साथ लंबे समय से चले आ रहे समझौते पर हस्ताक्षर करने जा रहा है. त्रिंकोमाली तेल टैंक फार्म सौदा एक प्रतिष्ठित परियोजना है, जो लंबे समय से विवादास्पद बनी हुई है. भारत और श्रीलंका इस परियोजना पर 16 महीने से बातचीत कर रहे हैं. यह कदम राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे की एक विशेष प्रयोजन वाहन स्थापित करने की मंजूरी के बाद उठाया गया है.

प्रश्न 7. भारत की पहली स्वदेश निर्मित मिसाइल कार्वेट INS खुकरी (P49) को 24 दिसंबर 2021 को विशाखापत्तनम में कितने साल की सेवा के बाद सेवामुक्त कर दिया गया?

a. 50 साल

b. 38 साल

c. 32 साल

d. 10 साल

c. 32 साल

इसे भी पढ़े : - भारत की पहली स्वदेश निर्मित मिसाइल कार्वेट INS खुकरी (P49) को 24 दिसंबर 2021 को विशाखापत्तनम में 32 साल की सेवा के बाद सेवामुक्त कर दिया गया. INS खुकरी को मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स ने 23 अगस्त, 1989 को बनाया था. इसने कुल मिलाकर 6,44,897 समुद्री मील से अधिक की दूरी तय की. यह जहाज भारतीय सेना के गोरखा ब्रिगेड से सम्बंधित था.

प्रश्न 8. सुशासन दिवस या Good Governance Day निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?

a. 10 जनवरी

b. 12 मार्च

c. 20 अप्रैल

d. 25 दिसंबर

d. 25 दिसंबर

इसे भी पढ़े : - अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर को हुआ था, उनके जन्म दिवस को सुशासन दिवस के रूप मनाया जाता है. इस दिवस को पहली बार साल 2014 में मनाया गया था. उन्हें भारतीय राजनीती के सर्वाधिक प्रभावशाली नेताओं में से एक माना जाता है. अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुआ था. उन्होंने ग्वालियर के विक्टोरिया कॉलेज (अब लक्ष्मी बाई कॉलेज) से स्नातक की पढाई की. उन्होंने इसके बाद DAV कॉलेज कानपूर से राजनीतिक विज्ञान में M.A. की डिग्री प्राप्त की.


d. 25 दिसंबर

प्रश्न 9. हाल ही में किस देश ने बिना एनओसी के विदेशियों की शादी पर रोक लगा दी है?

a. नेपाल

b. चीन

c. श्रीलंका

d. जापान

c. श्रीलंका

श्रीलंका ने बिना एनओसी के विदेशियों की शादी पर रोक लगा दी है. सुरक्षा कारणों से श्रीलंका ने यह अनिवार्य किया है. नया कानून 1 जनवरी, 2022 से प्रभावी हो जाएगा. रजिस्ट्रार जनरल वीरासेकेरा ने 18 अक्टूबर को जारी किए एक सर्कुलर में कहा था कि यह फैसला सुरक्षा कारणों से लिया गया है. सर्कुलर के मुताबिक, संबंधित अधिकारियों ने विदेशियों के साथ श्रीलंकाई नागरिकों (Sri Lankan Citizen) की शादी से उत्पन्न होने वाले सुरक्षा खतरों को लेकर चर्चा की.

प्रश्न 10. स्वास्थ्य सूचकांक 2021 में निम्न में से किस राज्य को लगातार चौथी बार प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है?

a. केरल

b. पंजाब

c. बिहार

d. झारखंड

a. केरल

नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, देश में केरल स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में सबसे आगे हैं, जबकि उत्तर प्रदेश इस सूची में सबसे नीचे है. केरल ने सभी मानकों पर स्वास्थ्य के क्षेत्र में सबसे पहला स्थाल हासिल किया है. नीति आयोग के चौथे स्वास्थ्य सूचकांक (Health Index 2021) में 2019-20 में केरल पहले पर, जबकि तमिलनाडु दूसरे और तेलंगाना तीसरे स्थान पर हैं. ये रिपोर्ट नीति आयोग के सरकारी थिंक टैंक द्वारा बनाई गई है.

प्रश्न 11. हाल ही में किस पूर्व राजनयिक को देश का नया उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (डिप्टी एनएसए) बनाया गया है?

a. राहुल सचदेवा

b. विक्रम मिसरी

c. प्रकाश अग्निहोत्री

d. सोहन अग्रवाल

b. विक्रम मिसरी

चीन को लेकर खास विशेषज्ञता रखने वाले और पूर्व राजनयिक विक्रम मिसरी को देश का नया उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (डिप्टी एनएसए) बनाया गया है. वे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल को रिपोर्ट करेंगे. चीन के साथ मौजूदा संबंधों के मद्देनजर उनकी नियुक्ति को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. 1989 बैच के भारतीय विदेश सेवा (आइएफएस) अधिकारी मिसरी चीन में भारत के राजदूत भी रह चुके हैं. मिसरी विदेश मंत्रालय में अंडर सेक्रेटरी समेत कई पद संभाल चुके हैं.

प्रश्न 12. आधुनिक युग के डार्विन कहे जाने वाले अमेरिका के किस प्रकृतिवादी का हाल ही में 92 साल की आयु में निधन हो गया है?

a. ईओ विल्सन

b. बर्ट होल्डोब्लर

c. जोसेफ कैरोल

d. रिचर्ड डॉकिन्स

a. ईओ विल्सन

आधुनिक युग के डार्विन समझे जाने वाले अमेरिकी प्रकृतिवादी ईओ विल्सन की 92 वर्ष की आयु में निधन हो गई है. वे सांस्कृतिक मामलों के बजाय आनुवंशिकी विज्ञान में ज्यादा रुचि लेते थे और उन्हें प्राकृतिक इतिहास व उसके संरक्षण के लिए दुनिया के अग्रणी लोगों में माना जाता था. उन्होंने ब्रिटिश प्रकृतिवादी डेविड एटनबरो के साथ मिलकर काम भी किया.

प्रश्न  13. हाल ही में किस भारतीय क्रिकेटर ने सभी प्रारूपों से सन्यास लेने की घोषणा की है?

a. ऋषभ पंत

b. हार्दिक पांड्या

c. रविन्द्र जडेजा

d. हरभजन सिंह

d. हरभजन सिंह

भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. उन्होंने 24 दिसंबर 2021 को सोशल मीडिया पर अपने संन्यास का एलान किया. हरभजन सिंह ने अपना पहला टेस्ट मैच 1998 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. हरभजन 2007 में टी20 और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के सदस्य थे. IPL में हरभजन के नाम 163 मैच में 150 विकेट दर्ज है.

प्रश्न 14. दूरसंचार विभाग ने टेलिकॉम कंपनियों को उपभोक्ताओं के कॉल और इंटरनेट इस्तेमाल का रिकॉर्ड कितने वर्ष रखने का आदेश दिया है?

a. तीन वर्ष

b. दो वर्ष

c. चार वर्ष

d. पांच वर्ष

b. दो वर्ष

दूरसंचार विभाग (Department of Telecom) ने टेलीकॉम कंपनियों के लिए ग्राहकों के कॉल रिकॉर्ड और इंटरनेट इस्तेमान की जानकारी को स्टोर करके की मिनिमम अवधि को एक साल से बढ़ाकर दो साल कर दिया है. टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने अपने सर्कुलर में कहा कि लाइसेंसधारी नेटवर्क पर अदान-प्रदान किए गए कम्यूनिकेशन के रिकॉर्ड के साथ सभी कॉमर्शियल रिकॉर्ड/कॉल डीटेल्स रिकॉर्ड/एक्सचेंज डीटेल रिकॉर्ड/आईपी डीटेल रिकॉर्ड को बनाया जाएगा. ऐसे रिकॉर्ड सुरक्षा कारणों से लाइसेंसकर्ताओं द्वारा चांज के लिए कम से कम दो वर्षों के लिए संग्रहीत किए जाएंगे.

प्रश्न 15. बैंक ऑफ़ अमेरिका सिक्योरिटीज ने वित्त वर्ष 2022-23 में भारत की जीडीपी वृद्धि दर निम्न में से कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है?

a. 4.5 प्रतिशत

b. 6.3 प्रतिशत

c. 8.2 प्रतिशत

d. 7.5 प्रतिशत

c. 8.2 प्रतिशत

बैंक ऑफ़ अमेरिका सिक्योरिटीज ने वित्त वर्ष 2022-23 में भारत की जीडीपी वृद्धि दर 8.2 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है. अमेरिकी ब्रोकरेज कंपनी ने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन की निचली दर और कोविड-19 का नया वेरिएंट ओमीक्रॉन ग्रोथ के लिए अनिश्चितता पैदा कर सकते हैं. अलग-अलग सेक्टर्स की बात करें तो बैंक ऑफ अमेरिका का अनुमान है कि कृषि, वानिकी और मत्स्यपालन क्षेत्र की ग्रोथ रेट अगले वित्त वर्ष में 3.5 प्रतिशत रहेगी. यह चालू वित्त वर्ष के चार प्रतिशत से कम है.

प्रश्न 16. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 26 दिसंबर, 2021 को किस शहर में ब्रह्मोस एयरोस्पेस क्रूज मिसाइल निर्माण इकाई का उद्घाटन किया?

a. दिल्ली

b. पटना

c. रांची

d. लखनऊ

d. लखनऊ

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 26 दिसंबर, 2021 को लखनऊ में ब्रह्मोस एयरोस्पेस क्रूज मिसाइल निर्माण इकाई का उद्घाटन किया. इस अवसर पर रक्षा मंत्री ने दोहराया कि रूस भारत का रणनीतिक साझेदार है. उन्होंने भारत में बाहरी खतरों को रोकने के लिए भारत के परमाणु और अन्य सैन्य प्रतिरोधों का भी समर्थन किया. ब्रह्मोस मिसाइल (BrahMos Missile) मध्यम दूरी की रैमजेट सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल है. इसे जमीन, विमान, पनडुब्बी या जहाजों से लॉन्च किया जा सकता है.


प्रश्न 17. निम्न में से किस बॉलीवुड अभिनेत्री को जानवरों के अनुकूल फैशन उद्योग के समर्थन में उनके काम के लिए पेटा के ‘2021 पर्सन ऑफ द ईयर’ नामित किया गया है?

a. आलिया भट्ट

b. करीना कपूर

c. कैटरीना कैफ

d. जूही चावला

a. आलिया भट्ट

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट को जानवरों के अनुकूल फैशन उद्योग के समर्थन में उनके काम के लिए पेटा के ‘2021 पर्सन ऑफ द ईयर’ नामित किया गया है. अभिनेत्री ने हाल ही में फ्लेदर के पीछे फूल कंपनी में निवेश किया था, जो मंदिर में फेंके गए फूलों से शाकाहारी चमड़ा बनाती है. आलिया भट्ट को बिल्ली और कुत्तों की वकालत करने के लिए भी जाना जाता है और वो मजबूत पशु संरक्षण कानून के लिए भी कई दफा आवाज उठा चुकी हैं.

प्रश्न  18. केंद्र सरकार ने गुरु तेग बहादुर की 400वीं जयंती मनाने के लिए गठित उच्च स्तरीय समिति का किसे अध्यक्ष नियुक्त किया है?

a. राहुल गांधी

b. राजनाथ सिंह

c. अखिलेश यादव

d. पीएम नरेंद्र मोदी

d. पीएम नरेंद्र मोदी

गुरु तेग बहादुर की 400वीं जयंती मनाने के लिए बनाई गई उच्च स्तरीय समिति में केंद्र सरकार ने कुछ बदलाव किया है. अब इसमें 70 सदस्य होंगे, जबकि प्रधानमंत्री इसकी अध्यक्षता करेंगे. समिति में लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सदस्य हैं.

प्रश्न 19. निम्न में से कौन सा भारतीय विकेटकीपर 26 मैचों में 100 शिकार करने वाले भारत के पहले विकेटकीपर बन गए हैं?

a. ऋद्धिमान साहा

b. ऋषभ पंत

c. केएल राहुल

d. दिनेश कार्तिक

b. ऋषभ पंत

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में खास रिकार्ड बनाया है. उन्होंने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में 100वां टेस्ट शिकार कर पूर्व भारतीय दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ा. टेस्ट क्रिकेट में ऋषभ पंत ने कुल 93 कैच लपके हैं जबकि 8 बल्लेबाजों को स्टंप किया है. उन्होंने इस तरह से टेस्ट में कुल 100 शिकार करने का कमाल कर दिखाया.

प्रश्न 20. पर्यावरण वन व जलवायु परिवर्तन मंत्रालय में वन महानिदेशक और विशेष सचिव निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है?

a. राहुल सचदेवा

b. मुकेश अग्निहोत्री

c. चंद्र प्रकाश गोयल

d. प्रकाश मल्होत्रा

c. चंद्र प्रकाश गोयल

भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service) ने चंद्र प्रकाश गोयल को पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के वन महानिदेशक और विशेष सचिव के रूप में नियुक्त किया है. 1986 बैच के आईएफएस अधिकारी गोयल पहले उत्तर प्रदेश के वन विभाग के तहत प्रधान मुख्य वन संरक्षक थे.

प्रश्न  21. विश्व भर में ‘अंतर्राष्ट्रीय महामारी तत्परता दिवस’ का आयोजन निम्न में से किस दिन किया गया?

a. 15 जनवरी

b. 12 अप्रैल

c. 27 दिसंबर

d. 10 मई

c. 27 दिसंबर

27 दिसंबर को विश्व भर में ‘अंतर्राष्ट्रीय महामारी तत्परता दिवस’ का आयोजन किया गया. इस दिवस का आयोजन पहली बार वर्ष 2020 में किया गया था, जब संयुक्त राष्ट्र महासभा ने महामारी के विरुद्ध तैयारियों, इसकी रोकथाम और साझेदारी के महत्त्व की वकालत करने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया था. संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, विभिन्न महामारियों के प्रबंधन से सबक लेना और महामारी की रोकथाम के लिये मज़बूत उपाय को लागू करना काफी महत्त्वपूर्ण है ताकि भविष्य में किसी भी प्रतिकूल स्थिति में सबसे उपयुक्त प्रतिक्रिया दी जा सके.

प्रश्न  22. किस देश की सरकार ने हाल ही में आगामी तीन वर्षों (वर्ष 2025 तक) में देश के सभी परमाणु ऊर्जा संयंत्रों को बंद करने की घोषणा की है?

a. बेल्जियम

b. जर्मनी

c. इटली

d. स्पेन

a. बेल्जियम

बेल्जियम सरकार ने हाल ही में आगामी तीन वर्षों (वर्ष 2025 तक) में देश के सभी परमाणु ऊर्जा संयंत्रों को बंद करने की घोषणा की है. ऊर्जा संयंत्रों को बंद करने की यह प्रक्रिया वर्ष 2022 में शुरू की जाएगी. बेल्जियम के परमाणु बेड़े में सात दबावयुक्त जल रिएक्टर शामिल हैं.

प्रश्न 24. किस देश के शतरंज मास्टर्स मैग्नस कार्लसन ने फिडे विश्व चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है?

a. फिनलैंड

b. स्वीडन

c. नॉर्वे

d. डेनमार्क

c. नॉर्वे

नॉर्वे के शतरंज मास्टर्स मैग्नस कार्लसन ने फिडे विश्व चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है. उन्होंने रूस के इयान नेपोमनियाच्ची को 7.5-3.5 से हराकर खिताब पर कब्जाक किया. कार्लसन का यह पाँचवाँ वैश्विक खिताब है. उन्होंने सात अंकों के लक्ष्य को पार करने के लिये ज़रूरी एक अंक हासिल कर नेपोमनियाच्ची को पराजित किया. 14 गेम की इस शृंखला की 11वीं बाजी कार्लसन ने तीन घंटे और 20 मिनट में जीती.

प्रश्न 25. हाल ही में किस भारतीय तेज़ गेंदबाज़ ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे कम गेंदों में 200 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है?

a. मोहम्मद शमी

b. ईशांत शर्मा

c. दीपक चाहर

d. शार्दुल ठाकुर

a. मोहम्मद शमी

भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे कम गेंदों में 200 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है. सेंचुरियन टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी में शमी ने यह मुकाम हासिल किया और इसके लिए उन्होंने 9,896 गेंदें लीं. इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑफ-स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के नाम था जिन्होंने 10,248 गेंदें ली थीं.

प्रश्न 26. उत्तर प्रदेश सरकार ने झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर निम्न में से क्या रखने की घोषणा की है?

a. वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन

b. मनु रेलवे स्टेशन

c. मणिकर्णिका रेलवे स्टेशन

d. भागीरथीबाई रेलवे स्टेशन

a. वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन

उत्तर प्रदेश सरकार ने एक और रेलवे स्टेशन का नाम बदल दिया है. अब झांसी रेलवे स्टेशन का नाम वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन रख दिया गया है. उत्तर प्रदेश सरकार के नाम परिवर्तित करने के प्रस्ताव को केंद्र सरकार द्वारा मंजूरी मिलने के बाद शासनादेश जारी कर दिया गया है. सरकार की तरफ ये तर्क दिया जा रहा है कि स्टेशन का नाम बदलने से भी क्षेत्र में पर्यटन की संभावनाएं बढ़ सकती हैं. बुंदेलखंड इलाके में भी इसका लाभ देखने को मिल सकता है.

प्रश्न  28. भारतीय सेना ने हाल ही में किस राज्य के महू में ‘क्वांटम प्रयोगशाला’ की स्थापना की?

a. तमिलनाडु

b. असम

c. मध्य प्रदेश

d. कर्नाटक

c. मध्य प्रदेश

भारतीय सेना ने हाल ही में मध्य प्रदेश के महू में ‘क्वांटम प्रयोगशाला’ की स्थापना की, जो उभरते हुए टेक्नोलॉजी डोमेन में स्थिर और महत्वपूर्ण प्रगति को उजागर करती है. इस क्वांटम प्रयोगशाला की स्थापना राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय (NSCS) की सहायता से की गई है. यह प्रमुख विकासशील क्षेत्र में अनुसंधान और प्रशिक्षण का नेतृत्व करने के उद्देश्य से महू में मिलिट्री कॉलेज ऑफ टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (MCTE) में स्थापित किया गया है.

3. उत्तर प्रदेश राज्य के नए मुख्य सचिव के रूप में निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है?

a. राहुल सचदेवा

b. दुर्गाशंकर मिश्रा

c. मोहन अग्रवाल

d. प्रकाश अग्निहोत्री

b. दुर्गाशंकर मिश्रा

उत्तर प्रदेश के नए मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने काम संभाल लिया है. दुर्गा शंकर मिश्रा 1984 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी हैं. इतना ही नहीं मिश्रा दिल्ली मेट्रो के चेयरमैन भी हैं. मिश्रा ने आईआईटी कानपुर से इंजीनियरिंग की. उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टर्न सिडनी से एमबीए किया है. इतना ही नहीं मिश्रा केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार में कई अहम पदों पर भी रहे हैं.

4. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् की तरफ से जारी अटल नवाचार रैंकिंग 2021 में किस आईआईटी संस्थान को लगातार तीसरी बार शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है?

a. आईआईटी दिल्ली

b. आईआईटी कानपुर

c. आईआईटी खड़गपुर

d. आईआईटी मद्रास

d. आईआईटी मद्रास

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ने अटल नवाचार रैंकिंग (ARIIA) 2021 जारी कर दी है. इसमें आईआईटी मद्रास ने लगातार तीसरी बार शीष स्थान हासिल किया है. जबकि, आईआईटी बॉम्बे को दूसरा और आईआईटी दिल्ली को तीसरा स्थान हासिल हुआ है. नवाचार और एंटरप्रेन्योरशिप को बढावा देने वाली इस रैंकिंग के टॉप-10 केंद्रीय संस्थानों में से 7 आईआईटी और आईआईएससी शामिल हैं.

5. भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) के महानिदेशक संजय अरोड़ा को निम्न में से किस विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है?

a. सशस्त्र सीमा बल

b. सीमा सुरक्षा बल

c. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल

d. राष्ट्रीय जांच एजेंसी

a. सशस्त्र सीमा बल

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) के महानिदेशक संजय अरोड़ा को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. एसएसबी के प्रमुख कुमार राजेश चंद्र 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. बिहार कैडर के 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी चंद्र ने जनवरी, 2019 में सशस्त्र सीमा बल(एसएसबी) के महानिदेशक के रूप में पदभार संभाला था.

6. भारत और किस देश की सरकार ने हाल ही में सभी पात्र यात्रियों को दोनों देशों के बीच यात्रा करने की अनुमति देने के लिए एक एयर बबल समझौते को अंतिम रूप दिया है?

a. पाकिस्तान

b. बांग्लादेश

c. चीन

d. सऊदी अरब

d. सऊदी अरब

भारत सरकार और सऊदी अरब सरकार ने सभी पात्र यात्रियों को दोनों देशों के बीच यात्रा करने की अनुमति देने के लिए एक एयर बबल समझौते को अंतिम रूप दिया है. एयर बबल समझौता दोनों देशों के बीच 01 जनवरी, 2022 से उड़ानों की अनुमति देगा. एयर बबल समझौता दो देशों के बीच अस्थायी व्यवस्था है. इस तरह की व्यवस्था का उद्देश्य वाणिज्यिक यात्री सेवाओं को फिर से शुरू करना है, अगर नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानें निलंबित हैं.

7. निम्न में से किस राज्य में विवादित कानून AFSPA को अगले छह महीने (जून 2022) तक के लिए बढ़ा दिया गया है?

a. असम

b. मणिपुर

c. मिजोरम

d. नगालैंड

d. नगालैंड

नगालैंड में विवादास्पद सशस्त्र बल विशेष अधिकार कानून (AFSPA) को छह महीनों के लिए और बढ़ा दिया गया है. यह कानून सुरक्षाबलों को व्यापक अधिकार देता है. AFSPA की मियाद को ऐसे समय बढ़ाया गया है जब 4 दिसंबर को उग्रवाद विरोध अभियान के दौरान 'गलती' से आम नागरिकों की मौत के मामले में आर्मी कोर्ट ऑफ इंक्वायरी कर रही है. AFSPA (सशस्त्र सेना विशेषाधिकार कानून) सशस्त्र सेना विशेषाधिकार कानून (AFSPA) की जरूरत उपद्रवग्रस्त पूर्वोत्तर में सेना को कार्यवाही में मदद के लिए 11 सितंबर 1958 को पारित किया गया था.

8. हाल ही में बॉलीवुड के किस प्रसिद्ध फिल्म निर्माता का निधन हो गया है?

a. सलीम खान

b. विजय गलानी

c. कबीर खान

d. राम गोपाल वर्मा

b. विजय गलानी

बॉलीवुड के जाने माने प्रोड्यूसर विजय गलानी (Vijay Galani) का निधन हो गया है. 50 साल की उम्र में उन्होंने लंदन के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली. विजय गलानी बीते काफी समय से कैंसर से पीड़ित थे और लंदन में अपना इलाज करा रहे थे. प्रोड्यूसर विजय गलानी सलमान खान, अक्षय कुमार सहित बॉलीवुड के कई दिग्गज निर्माताओं और सितारों संग काम किया है. उन्होंने गोविंदा, मनीषा कोईराला की फिल्म 'अचानक' को भी प्रोड्यूस किया है.

प्रश्न 1. दक्षिण अफ्रीका के किस खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट से तत्काल प्रभाव से सन्यास लेने की घोषणा की है?

a. मार्को जेनसन

b. क्विंटन डिकॉक

c. डीन एल्गर

d. टेम्बा बावुमा

b. क्विंटन डिकॉक

दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज़ क्विंटन डिकॉक ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान किया है. बता दें कि डिकॉक दक्षिण अफ्रीका के लिए वनडे और टी20 क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे. उन्होंने 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था. वह इस फॉर्मेट में दक्षिण अफ्रीका टीम के कप्तान भी रहे हैं. बता दें कि डिकॉक ने साउथ अफ्रीका के लिए कुल 54 टेस्ट खेले. इस दौरान उन्होंने 38.82 की औसत से 3300 रन बनाए.

2. बीजिंग में होने वाले शीतकालीन ओलंपिक की दो अलग-अलग स्पर्धाओं के लिए क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय निम्न में से कौन बन गए हैं?

a. अल्पाइन स्कीयर गुल देव

b. अल्पाइन स्कीयर हिरा लाल

c. अल्पाइन स्कीयर हिमांशु ठाकुर

d. अल्पाइन स्कीयर आरिफ मोहम्मद खान

d. अल्पाइन स्कीयर आरिफ मोहम्मद खान

जम्मू-कश्मीर के अल्पाइन स्कीइर आरिफ खान ने शीतकालीन ओलंपिक खेलों के लिए एक और इवेंट में क्वालीफाई कर लिया है. वह अगले साल बीजिंग में होने वाले शीतकालीन ओलंपिक के दो अलग-अलग स्पर्धाओं के लिए क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय एथलीट बन गए हैं. शीतकालीन ओलंपिक खेलों का आयोजन अगले साल चीन के बीजिंग में 4 से 20 फरवरी तक किया जाएगा. कश्मीर के हाजीबल तनमर्ग इलाके के आरिफ ने महीने भर पहले दुबई में हुई क्वालिफाइंग स्पर्धा में इन खेलों के लिए पहला टिकट हासिल किया था.

प्रश्न 3. वर्ष 2021 के लिए किसे हिंदी भाषा का साहित्य अकादमी पुरस्कार प्रदान किया गया है?

a. दया प्रकाश सिन्हा

b. नमिता गोखले

c. अनुराधा सरमा पुजारी

d. डीएस नागभूषण

a. दया प्रकाश सिन्हा

हिंदी साहित्य में साहित्य अकादमी सम्मान के लिए वरिष्ठ लेखक और नाटककार दया प्रकाश सिन्हा को प्रदा किया जाएगा. उनके नाटक ‘सम्राट अशोक’ को इस पुरस्कार के लिए चुना गया है. दया प्रकाश सिन्हा का जन्म 2 मई, 1935 का उत्तर प्रदेश के कासगंज में हुआ था. वे अवकाशप्राप्त आईएएस अधिकारी होने के साथ-साथ हिन्दी के प्रतिष्ठित लेखक, नाटककार, नाट्यकर्मी, निर्देशक व चर्चित इतिहासकार हैं.

प्रश्न 4. भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने वर्ल्डवन के किस कंपनी में 96 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है?

a. टाटा मोटर्स

b. टेक महिंद्रा

c. जिंदल पावर

d. इंफोसिस

c. जिंदल पावर

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने वर्ल्डवन के जिंदल पावर में 96 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी. जिंदल स्टील एंड पावर लि. (JSPL) ने जुलाई में जिंदल पावर में 96.42 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण के एवज में वर्ल्डवन से 7,401 करोड़ रुपये प्राप्त करने की सूचना दी थी. कंपनी ने बताया था कि इस धनराशि में से 3,015 करोड़ रुपये का भुगतान कैश में होगा.

प्रश्न 5. साल 2021 में विश्व में सबसे अधिक बार डाउनलोड किया जाने वाला ऐप निम्न में से कौन बन गया है?

a. टिक-टॉक

b. स्नैपचैट

c. मोज

d. इंस्टाग्राम

a. टिक-टॉक

टिकटॉक (Tiktok) ने दुनिया की दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल (Google) को लोकप्रियता के मामले में पीछे छोड़ दिया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, टिकटॉक 2021 की सबसे पॉपुलर वेबसाइट (Most popular website) बन गई है. आईटी सिक्योरिटी कंपनी क्लाउडफ्लेयर (Cloudflare) ने यह रिपोर्ट जारी की है. यह एक आईटी सिक्योरिटी कंपनी है.

प्रश्न 6. ब्रिक्स नव विकास बैंक ने निम्न में से किस देश को अपने नए सदस्य के रूप में शामिल किया है?

a. सऊदी अरब

b. क़तर

c. मिस्त्र

d. इजरायल

c. मिस्त्र

ब्रिक्स नव विकास बैंक (एनडीबी) ने 29 दिसंबर 2021 को मिस्त्र को नए सदस्य के रूप में शामिल किए जाने की घोषणा की. मिस्त्र एनडीबी में शामिल होने वाला चौथा नया सदस्य है. उससे पहले बांग्लादेश, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और उरुग्वे को सदस्य के रूप में शामिल किया गया था.

प्रश्न 7. तमिलनाडु सरकार ने महंगाई भत्ते को 17 प्रतिशत से बढ़ाकर निम्न में से कितने प्रतिशत करने का निर्णय लिया है?

a. 25 प्रतिशत

b. 31 प्रतिशत

c. 28 प्रतिशत

d. 35 प्रतिशत

b. 31 प्रतिशत

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने सरकारी कर्मचारियों, अध्यापकों एवं पेंशनभोगियों को एक जनवरी, 2022 से 14 प्रतिशत की बढ़ी हुई दर (Dearness Allowance Hike) से महंगाई भत्ते के भुगतान का आदेश दिया. इसके साथ ही स्टालिन ने सी एवं डी श्रेणी के कर्मचारियों को पोंगल के मौके पर 3,000 रुपये, विशेष वेतन श्रेणी वाले कर्मचारियों को 1,000 रुपये और पेंशनभोगियों को 500 रुपये का त्योहारी उपहार देने की भी घोषणा की. राज्य सरकार की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक, महंगाई भत्ते को 17 प्रतिशत से बढ़ाकर 31 प्रतिशत करने से सरकारी खजाने पर 8,724 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा.

प्रश्न 8. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 दिसंबर को उत्तराखंड के हल्द्वानी में 17,500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कितने परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया?

a. 23

b. 30

c. 34

d. 40

a. 23

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 दिसंबर को उत्तराखंड के हल्द्वानी में 17,500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली 23 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इनमें से सबसे अहम लखवाड़ बहुउद्देशीय परियोजना का शिलान्यास था, जिसके बारे में पहली बार 1976 में सोचा गया था और यह कई दशकों से लंबित थी. इस परियोजना के तहत देहरादून जिले में यमुना नदी पर 204 मीटर ऊंचा कंक्रीट का बांध बनाना प्रस्तावित है, जिससे 300 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा.

नोट - पीडीऍफ़ बनाई जा रही है आपको स्याम को मिल जाएगी श्याम 7 बजे के बाद आप आकर डाउनलोड कर सकते है

Download करने से पहले ध्यान दे :
पहले इसे अपने Whatsapp ग्रुप में शेयर करो कम से कम 4 में उसके बाद आप इसे डाउनलोड कर पाएगे