अब आपको हमारी वेबसाइट पर हर दिन के mcq current affairs पढ़ने को मिलेंगे| आज हम आपको 28 December का Daily Current Affairs In Hindi Objective Question Answer 2021 दे रहे है| Show आंसर पर क्लिक करके आप Answer देख सभी करंट अफेयर्स के प्रश्नों का|
अगर आपने हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन नही किया है तो अभी करे| निचे आपको लिंक मिल जाएगा|
28 December Daily Current Affairs In Hindi Objective Question Answer 2021
28 December Current Affairs Hindi Quiz : Exam Tyari Digital SEO life प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे कैंडीडेट और अध्यापकों के लिए हर दिन का करेंट अफेयर्स क्विज लेकर आता रहता है. आज 28 दिसम्बर के करेंट अफेयर्स क्विज में आपको सभी एग्जामिनेशन से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उतर पढने को मिलेगे जिन से सीधा ही प्रश्न आपके एग्जाम में आ सकता है|
28 December Current Affairs In Hindi Quiz
1. हाल ही में किस देश ने बिना एनओसी के विदेशियों की शादी पर रोक लगा दी है?
a. नेपाल
b. चीन
c. श्रीलंका
d. जापान
c. श्रीलंका
श्रीलंका ने बिना एनओसी के विदेशियों की शादी पर रोक लगा दी है. सुरक्षा कारणों से श्रीलंका ने यह अनिवार्य किया है. नया कानून 1 जनवरी, 2022 से प्रभावी हो जाएगा. रजिस्ट्रार जनरल वीरासेकेरा ने 18 अक्टूबर को जारी किए एक सर्कुलर में कहा था कि यह फैसला सुरक्षा कारणों से लिया गया है. सर्कुलर के मुताबिक, संबंधित अधिकारियों ने विदेशियों के साथ श्रीलंकाई नागरिकों (Sri Lankan Citizen) की शादी से उत्पन्न होने वाले सुरक्षा खतरों को लेकर चर्चा की.
2. स्वास्थ्य सूचकांक 2021 में निम्न में से किस राज्य को लगातार चौथी बार प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है?
a. केरल
b. पंजाब
c. बिहार
d. झारखंड
a. केरल
नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, देश में केरल स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में सबसे आगे हैं, जबकि उत्तर प्रदेश इस सूची में सबसे नीचे है. केरल ने सभी मानकों पर स्वास्थ्य के क्षेत्र में सबसे पहला स्थाल हासिल किया है. नीति आयोग के चौथे स्वास्थ्य सूचकांक (Health Index 2021) में 2019-20 में केरल पहले पर, जबकि तमिलनाडु दूसरे और तेलंगाना तीसरे स्थान पर हैं. ये रिपोर्ट नीति आयोग के सरकारी थिंक टैंक द्वारा बनाई गई है.
3. हाल ही में किस पूर्व राजनयिक को देश का नया उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (डिप्टी एनएसए) बनाया गया है?
a. राहुल सचदेवा
b. विक्रम मिसरी
c. प्रकाश अग्निहोत्री
d. सोहन अग्रवाल
b. विक्रम मिसरी
चीन को लेकर खास विशेषज्ञता रखने वाले और पूर्व राजनयिक विक्रम मिसरी को देश का नया उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (डिप्टी एनएसए) बनाया गया है. वे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल को रिपोर्ट करेंगे. चीन के साथ मौजूदा संबंधों के मद्देनजर उनकी नियुक्ति को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. 1989 बैच के भारतीय विदेश सेवा (आइएफएस) अधिकारी मिसरी चीन में भारत के राजदूत भी रह चुके हैं. मिसरी विदेश मंत्रालय में अंडर सेक्रेटरी समेत कई पद संभाल चुके हैं.
4. आधुनिक युग के डार्विन कहे जाने वाले अमेरिका के किस प्रकृतिवादी का हाल ही में 92 साल की आयु में निधन हो गया है?
a. ईओ विल्सन
b. बर्ट होल्डोब्लर
c. जोसेफ कैरोल
d. रिचर्ड डॉकिन्स
a. ईओ विल्सन
आधुनिक युग के डार्विन समझे जाने वाले अमेरिकी प्रकृतिवादी ईओ विल्सन की 92 वर्ष की आयु में निधन हो गई है. वे सांस्कृतिक मामलों के बजाय आनुवंशिकी विज्ञान में ज्यादा रुचि लेते थे और उन्हें प्राकृतिक इतिहास व उसके संरक्षण के लिए दुनिया के अग्रणी लोगों में माना जाता था. उन्होंने ब्रिटिश प्रकृतिवादी डेविड एटनबरो के साथ मिलकर काम भी किया.
5. हाल ही में किस भारतीय क्रिकेटर ने सभी प्रारूपों से सन्यास लेने की घोषणा की है?
a. ऋषभ पंत
b. हार्दिक पांड्या
c. रविन्द्र जडेजा
d. हरभजन सिंह
d. हरभजन सिंह
भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. उन्होंने 24 दिसंबर 2021 को सोशल मीडिया पर अपने संन्यास का एलान किया. हरभजन सिंह ने अपना पहला टेस्ट मैच 1998 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. हरभजन 2007 में टी20 और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के सदस्य थे. IPL में हरभजन के नाम 163 मैच में 150 विकेट दर्ज है.
6. दूरसंचार विभाग ने टेलिकॉम कंपनियों को उपभोक्ताओं के कॉल और इंटरनेट इस्तेमाल का रिकॉर्ड कितने वर्ष रखने का आदेश दिया है?
a. तीन वर्ष
b. दो वर्ष
c. चार वर्ष
d. पांच वर्ष
b. दो वर्ष
दूरसंचार विभाग (Department of Telecom) ने टेलीकॉम कंपनियों के लिए ग्राहकों के कॉल रिकॉर्ड और इंटरनेट इस्तेमान की जानकारी को स्टोर करके की मिनिमम अवधि को एक साल से बढ़ाकर दो साल कर दिया है. टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने अपने सर्कुलर में कहा कि लाइसेंसधारी नेटवर्क पर अदान-प्रदान किए गए कम्यूनिकेशन के रिकॉर्ड के साथ सभी कॉमर्शियल रिकॉर्ड/कॉल डीटेल्स रिकॉर्ड/एक्सचेंज डीटेल रिकॉर्ड/आईपी डीटेल रिकॉर्ड को बनाया जाएगा. ऐसे रिकॉर्ड सुरक्षा कारणों से लाइसेंसकर्ताओं द्वारा चांज के लिए कम से कम दो वर्षों के लिए संग्रहीत किए जाएंगे.
7. बैंक ऑफ़ अमेरिका सिक्योरिटीज ने वित्त वर्ष 2022-23 में भारत की जीडीपी वृद्धि दर निम्न में से कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है?
a. 4.5 प्रतिशत
b. 6.3 प्रतिशत
c. 8.2 प्रतिशत
d. 7.5 प्रतिशत
c. 8.2 प्रतिशत
बैंक ऑफ़ अमेरिका सिक्योरिटीज ने वित्त वर्ष 2022-23 में भारत की जीडीपी वृद्धि दर 8.2 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है. अमेरिकी ब्रोकरेज कंपनी ने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन की निचली दर और कोविड-19 का नया वेरिएंट ओमीक्रॉन ग्रोथ के लिए अनिश्चितता पैदा कर सकते हैं. अलग-अलग सेक्टर्स की बात करें तो बैंक ऑफ अमेरिका का अनुमान है कि कृषि, वानिकी और मत्स्यपालन क्षेत्र की ग्रोथ रेट अगले वित्त वर्ष में 3.5 प्रतिशत रहेगी. यह चालू वित्त वर्ष के चार प्रतिशत से कम है.
8. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 26 दिसंबर, 2021 को किस शहर में ब्रह्मोस एयरोस्पेस क्रूज मिसाइल निर्माण इकाई का उद्घाटन किया?
a. दिल्ली
b. पटना
c. रांची
d. लखनऊ
d. लखनऊ
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 26 दिसंबर, 2021 को लखनऊ में ब्रह्मोस एयरोस्पेस क्रूज मिसाइल निर्माण इकाई का उद्घाटन किया. इस अवसर पर रक्षा मंत्री ने दोहराया कि रूस भारत का रणनीतिक साझेदार है. उन्होंने भारत में बाहरी खतरों को रोकने के लिए भारत के परमाणु और अन्य सैन्य प्रतिरोधों का भी समर्थन किया. ब्रह्मोस मिसाइल (BrahMos Missile) मध्यम दूरी की रैमजेट सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल है. इसे जमीन, विमान, पनडुब्बी या जहाजों से लॉन्च किया जा सकता है.