29 December Current Affairs In Hindi Objective Question Answer 2021

अब आपको हमारी वेबसाइट पर हर दिन के mcq current affairs पढ़ने को मिलेंगे| आज हम आपको 29 December का Daily Current Affairs In Hindi Objective Question Answer 2021 दे रहे है| Show आंसर पर क्लिक करके आप Answer देख सभी करंट अफेयर्स के प्रश्नों का|


अगर आपने हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन नही किया है तो अभी करे| निचे आपको लिंक मिल जाएगा|


29 December Current Affairs In Hindi Objective Question Answer 2021


29 December Daily Current Affairs In Hindi Objective Question Answer 2021


29 December Current Affairs Hindi Quiz : Exam Tyari Digital SEO life प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे कैंडीडेट और अध्यापकों के लिए हर दिन का  करेंट अफेयर्स क्विज लेकर आता रहता  है. आज 29 दिसम्बर के करेंट अफेयर्स क्विज में आपको सभी एग्जामिनेशन से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उतर पढने को मिलेगे जिन से सीधा ही प्रश्न आपके एग्जाम में आ सकता है|


29 December Current Affairs Hindi Quiz 


1. निम्न में से किस बॉलीवुड अभिनेत्री को जानवरों के अनुकूल फैशन उद्योग के समर्थन में उनके काम के लिए पेटा के ‘2021 पर्सन ऑफ द ईयर’ नामित किया गया है?

a. आलिया भट्ट

b. करीना कपूर

c. कैटरीना कैफ

d. जूही चावला

a. आलिया भट्ट

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट को जानवरों के अनुकूल फैशन उद्योग के समर्थन में उनके काम के लिए पेटा के ‘2021 पर्सन ऑफ द ईयर’ नामित किया गया है. अभिनेत्री ने हाल ही में फ्लेदर के पीछे फूल कंपनी में निवेश किया था, जो मंदिर में फेंके गए फूलों से शाकाहारी चमड़ा बनाती है. आलिया भट्ट को बिल्ली और कुत्तों की वकालत करने के लिए भी जाना जाता है और वो मजबूत पशु संरक्षण कानून के लिए भी कई दफा आवाज उठा चुकी हैं.

2. केंद्र सरकार ने गुरु तेग बहादुर की 400वीं जयंती मनाने के लिए गठित उच्च स्तरीय समिति का किसे अध्यक्ष नियुक्त किया है?

a. राहुल गांधी

b. राजनाथ सिंह

c. अखिलेश यादव

d. पीएम नरेंद्र मोदी

d. पीएम नरेंद्र मोदी

गुरु तेग बहादुर की 400वीं जयंती मनाने के लिए बनाई गई उच्च स्तरीय समिति में केंद्र सरकार ने कुछ बदलाव किया है. अब इसमें 70 सदस्य होंगे, जबकि प्रधानमंत्री इसकी अध्यक्षता करेंगे. समिति में लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सदस्य हैं.

3. निम्न में से कौन सा भारतीय विकेटकीपर 26 मैचों में 100 शिकार करने वाले भारत के पहले विकेटकीपर बन गए हैं?

a. ऋद्धिमान साहा

b. ऋषभ पंत

c. केएल राहुल

d. दिनेश कार्तिक

b. ऋषभ पंत

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में खास रिकार्ड बनाया है. उन्होंने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में 100वां टेस्ट शिकार कर पूर्व भारतीय दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ा. टेस्ट क्रिकेट में ऋषभ पंत ने कुल 93 कैच लपके हैं जबकि 8 बल्लेबाजों को स्टंप किया है. उन्होंने इस तरह से टेस्ट में कुल 100 शिकार करने का कमाल कर दिखाया.

4. पर्यावरण वन व जलवायु परिवर्तन मंत्रालय में वन महानिदेशक और विशेष सचिव निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है?

a. राहुल सचदेवा

b. मुकेश अग्निहोत्री

c. चंद्र प्रकाश गोयल

d. प्रकाश मल्होत्रा

c. चंद्र प्रकाश गोयल

भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service) ने चंद्र प्रकाश गोयल को पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के वन महानिदेशक और विशेष सचिव के रूप में नियुक्त किया है. 1986 बैच के आईएफएस अधिकारी गोयल पहले उत्तर प्रदेश के वन विभाग के तहत प्रधान मुख्य वन संरक्षक थे.

5. विश्व भर में ‘अंतर्राष्ट्रीय महामारी तत्परता दिवस’ का आयोजन निम्न में से किस दिन किया गया?

a. 15 जनवरी

b. 12 अप्रैल

c. 27 दिसंबर

d. 10 मई

c. 27 दिसंबर

27 दिसंबर को विश्व भर में ‘अंतर्राष्ट्रीय महामारी तत्परता दिवस’ का आयोजन किया गया. इस दिवस का आयोजन पहली बार वर्ष 2020 में किया गया था, जब संयुक्त राष्ट्र महासभा ने महामारी के विरुद्ध तैयारियों, इसकी रोकथाम और साझेदारी के महत्त्व की वकालत करने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया था. संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, विभिन्न महामारियों के प्रबंधन से सबक लेना और महामारी की रोकथाम के लिये मज़बूत उपाय को लागू करना काफी महत्त्वपूर्ण है ताकि भविष्य में किसी भी प्रतिकूल स्थिति में सबसे उपयुक्त प्रतिक्रिया दी जा सके.

6. किस देश की सरकार ने हाल ही में आगामी तीन वर्षों (वर्ष 2025 तक) में देश के सभी परमाणु ऊर्जा संयंत्रों को बंद करने की घोषणा की है?

a. बेल्जियम

b. जर्मनी

c. इटली

d. स्पेन

a. बेल्जियम

बेल्जियम सरकार ने हाल ही में आगामी तीन वर्षों (वर्ष 2025 तक) में देश के सभी परमाणु ऊर्जा संयंत्रों को बंद करने की घोषणा की है. ऊर्जा संयंत्रों को बंद करने की यह प्रक्रिया वर्ष 2022 में शुरू की जाएगी. बेल्जियम के परमाणु बेड़े में सात दबावयुक्त जल रिएक्टर शामिल हैं.

7. किस देश के शतरंज मास्टर्स मैग्नस कार्लसन ने फिडे विश्व चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है?

a. फिनलैंड

b. स्वीडन

c. नॉर्वे

d. डेनमार्क

c. नॉर्वे

नॉर्वे के शतरंज मास्टर्स मैग्नस कार्लसन ने फिडे विश्व चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है. उन्होंने रूस के इयान नेपोमनियाच्ची को 7.5-3.5 से हराकर खिताब पर कब्जाक किया. कार्लसन का यह पाँचवाँ वैश्विक खिताब है. उन्होंने सात अंकों के लक्ष्य को पार करने के लिये ज़रूरी एक अंक हासिल कर नेपोमनियाच्ची को पराजित किया. 14 गेम की इस शृंखला की 11वीं बाजी कार्लसन ने तीन घंटे और 20 मिनट में जीती.

8. हाल ही में किस भारतीय तेज़ गेंदबाज़ ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे कम गेंदों में 200 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है?

a. मोहम्मद शमी

b. ईशांत शर्मा

c. दीपक चाहर

d. शार्दुल ठाकुर

a. मोहम्मद शमी

भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे कम गेंदों में 200 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है. सेंचुरियन टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी में शमी ने यह मुकाम हासिल किया और इसके लिए उन्होंने 9,896 गेंदें लीं. इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑफ-स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के नाम था जिन्होंने 10,248 गेंदें ली थीं.