अब आपको हमारी वेबसाइट पर हर दिन के mcq current affairs पढ़ने को मिलेंगे| आज हम आपको 27 December का Daily Current Affairs In Hindi Objective Question Answer 2021 दे रहे है| Show आंसर पर क्लिक करके आप Answer देख सभी करंट अफेयर्स के प्रश्नों का|
अगर आपने हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन नही किया है तो अभी करे| निचे आपको लिंक मिल जाएगा|
27 December Daily Current Affairs In Hindi Objective Question Answer 2021
Current Affairs Hindi Quiz : Exam Tyari Digital SEO life प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे कैंडीडेट और अध्यापकों के लिए हर दिन का करेंट अफेयर्स क्विज लेकर आता रहता है. आज 27 दिसम्बर के करेंट अफेयर्स क्विज में आपको सभी एग्जामिनेशन से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उतर पढने को मिलेगे जिन से सीधा ही प्रश्न आपके एग्जाम में आ सकता है|
27 December Current Affairs Hindi Quiz 2021
प्रश्न 1. रंगभेद के खिलाफ संघर्ष करने वाले किस देश के डेसमंड टूटू (Desmond Tutu) का 26 दिसंबर 2021 को निधन हो गया?
a. दक्षिण अफ्रीका
b. बांग्लादेश
c. पाकिस्तान
d. अमेरिका
a. दक्षिण अफ्रीका
इसे भी पढ़े : - रंगभेद के खिलाफ संघर्ष करने वाले दक्षिण अफ्रीका (South African) के डेसमंड टूटू (Desmond Tutu) का 26 दिसंबर 2021 को निधन हो गया. वे 90 साल के थे. डेसमंड टूटू को दक्षिण अफ्रीका में श्वेत अल्पसंख्यकों के शासन का मुकाबला करने के लिए 1984 में नोबेल शांति पुरस्कार दिया गया था. डेसमंड टूटू को रंगभेद के विरोध और एलजीबीटी अधिकारों के संघर्ष के लिए जाना जाता था.
प्रश्न 2. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) के किस राज्यसभा सदस्य का हाल ही में निधन हो गया है?
a. जीतन राम मांझी
b. उपेंद्र कुशवाहा
c. मुकेश सहनी
d. महेंद्र प्रसाद
d. महेंद्र प्रसाद
इसे भी पढ़े : - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) के राज्यसभा सदस्य महेंद्र प्रसाद का निधन हो गया है. महेंद्र प्रसाद का जन्म वर्ष 1940 में जहानाबाद के गोविंदपुर गांव में एक मध्यवर्गीय भूमिहार परिवार में हुआ था. महेंद्र प्रसाद साल 1985 से राज्यसभा सदस्य थे. वे पहली बार साल 1980 में लोकसभा के लिए चुने गए थे. तीन दशक से भी ज्यादा समय से वे संसद सदस्य रहे थे. सबसे पहले वे कांग्रेस की तरफ से पार्लियामेंट पहुंचे थे. इसके बाद वे जनता दल से जुड़ गए थे.
प्रश्न 3. किस देश के वैज्ञानिकों ने हाल ही में मानव जबड़े की मांसपेशियों के एक नए हिस्से की खोज की है?
a. चीन
b. स्विट्ज़रलैंड
c. रूस
d. जापान
b. स्विट्ज़रलैंड
इसे भी पढ़े : - स्विट्ज़रलैंड के बेसल विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने हाल ही में मानव जबड़े की मांसपेशियों के एक नए हिस्से की खोज की है. वैज्ञानिकों ने मास्सेटर मांसपेशी की इस संरचना को एक अतिरिक्त तीसरी परत के रूप में वर्णित किया है और इसे 'मस्कुलस मास्सेटर पार्स कोरोनीडिया' नाम देने का प्रस्ताव रखा है. मास्सेटर मांसपेशी को कान के नीचे महसूस किया जा सकता है. मास्सेटर मांसपेशी ही जबड़े के निचले हिस्से को ऊपर उठाती है और खाने को चबाने में इसकी अहम भूमिका होती है.
प्रश्न 4. हाल ही में किस टीम ने तमिलनाडु को हराकर पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी का खिताब जीत लिया है?
a. पंजाब
b. दिल्ली
c. हिमाचल प्रदेश
d. झारखंड
c. हिमाचल प्रदेश
इसे भी पढ़े : - हिमाचल प्रदेश ने विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में 26 दिसंबर 2021 को तमिलनाडु को वीजेडी प्रणाली से 11 रन से हराकर पहली बार खिताब अपने नाम किया. तमिलनाडु ने 316 रन बनाए थे, जबकि हिमाचल ने 47.3 ओवरों में 4 विकेट पर 299 रन बनाए थे, तभी खराब लाइट की वजह से मैच रोका गया और फिर हिमचाल को विजेता घोषित कर दिया गया. हिमाचल ने पहली बार कोई घरेलू टूर्नामेंट जीतने में सफल रही है. आपको बता दें कि भारतीय घरेलू क्रिकेट में लिस्ट ए, टी20 क्रिकेट और भारतीय महिलाओं के मैचों में बारिश, मौसम की मार या किसी अन्य तरह की बाधा के वक्त VJD Method का इस्तेमाल किया जाता है.
प्रश्न 5. आरबीएल बैंक के नए सीईओ एवं मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है?
a. राजीव आहूजा
b. विक्रम आहूजा
c. राहुल सचदेवा
d. प्रकाश अग्निहोत्री
a. राजीव आहूजा
इसे भी पढ़े : - आरबीएल बैंक के प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) विश्ववीर आहूजा ने अपना पद छोड़ दिया है, और बैंक ने राजीव आहूजा को तत्काल प्रभाव से अंतरिम एमडी एवं सीईओ नियुक्त किया है. इसके अलावा भारतीय रिजर्व बैंक ने अपने मुख्य महाप्रबंधक योगेश के दयाल को आरबीएल बैंक के बोर्ड में अतिरिक्त निदेशक के रूप में नियुक्त किया है.
प्रश्न 6. श्रीलंका जल्द ही ‘त्रिंकोमाली तेल टैंक फार्म’ (Trincomalee oil tank farm) को संयुक्त रूप से विकसित करने के लिए किस देश के साथ लंबे समय से चले आ रहे समझौते पर हस्ताक्षर करने जा रहा है?
a. चीन
b. रूस
c. नेपाल
d. भारत
d. भारत
इसे भी पढ़े : - रीलंका जल्द ही ‘त्रिंकोमाली तेल टैंक फार्म’ (Trincomalee oil tank farm) को संयुक्त रूप से विकसित करने के लिए भारत के साथ लंबे समय से चले आ रहे समझौते पर हस्ताक्षर करने जा रहा है. त्रिंकोमाली तेल टैंक फार्म सौदा एक प्रतिष्ठित परियोजना है, जो लंबे समय से विवादास्पद बनी हुई है. भारत और श्रीलंका इस परियोजना पर 16 महीने से बातचीत कर रहे हैं. यह कदम राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे की एक विशेष प्रयोजन वाहन स्थापित करने की मंजूरी के बाद उठाया गया है.
प्रश्न 7. भारत की पहली स्वदेश निर्मित मिसाइल कार्वेट INS खुकरी (P49) को 24 दिसंबर 2021 को विशाखापत्तनम में कितने साल की सेवा के बाद सेवामुक्त कर दिया गया?
a. 50 साल
b. 38 साल
c. 32 साल
d. 10 साल
c. 32 साल
इसे भी पढ़े : - भारत की पहली स्वदेश निर्मित मिसाइल कार्वेट INS खुकरी (P49) को 24 दिसंबर 2021 को विशाखापत्तनम में 32 साल की सेवा के बाद सेवामुक्त कर दिया गया. INS खुकरी को मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स ने 23 अगस्त, 1989 को बनाया था. इसने कुल मिलाकर 6,44,897 समुद्री मील से अधिक की दूरी तय की. यह जहाज भारतीय सेना के गोरखा ब्रिगेड से सम्बंधित था.
प्रश्न 8. सुशासन दिवस या Good Governance Day निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 10 जनवरी
b. 12 मार्च
c. 20 अप्रैल
d. 25 दिसंबर
d. 25 दिसंबर
इसे भी पढ़े : - अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर को हुआ था, उनके जन्म दिवस को सुशासन दिवस के रूप मनाया जाता है. इस दिवस को पहली बार साल 2014 में मनाया गया था. उन्हें भारतीय राजनीती के सर्वाधिक प्रभावशाली नेताओं में से एक माना जाता है. अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुआ था. उन्होंने ग्वालियर के विक्टोरिया कॉलेज (अब लक्ष्मी बाई कॉलेज) से स्नातक की पढाई की. उन्होंने इसके बाद DAV कॉलेज कानपूर से राजनीतिक विज्ञान में M.A. की डिग्री प्राप्त की.
d. 25 दिसंबर