Computer Mock Test in Hindi Part 4

Computer Mock Test in Hindi 2021 Part 4 - सभी एग्जाम के लिए बहुत ही जरूरी बन गया है कंप्यूटर सब्जेक्ट सभी सरकारी नौकरियों के एग्जाम में पूछे जाते है कंप्यूटर के प्रश्न उत्तर| 

Computer Mock Test in Hindi For All Exams

Computer Mock Test in Hindi 2021 Part 2

प्रश्‍न 1- LCD का पूरा नाम क्‍या है ।

उत्‍तर - Lead Crystal Device !

प्रश्‍न 2- Ctrl , Shift और Alt को ………….. कुंजिया कहते है।

उत्‍तर - मोडिफायर की ।

प्रश्‍न 3- OCR का पूर्ण रूप क्‍या है।

उत्‍तर - Optical Character Recognition !

प्रश्‍न 4- मॉनिटर के डिस्‍प्‍ले आकार को कैसे मापा जाता है।

उत्‍तर - डायगोनली ।

प्रश्‍न 5- पहला कम्‍प्‍यूटर माउस किसने बनाया था ।

उत्‍तर - डगलस एन्‍जलबर्ट ।

प्रश्‍न 6- जब PC पर किसी डाक्‍यूमेन्‍ट पर कार्य करते है।, तब डाक्‍यूमेन्‍ट अस्‍थायी रूप से स्‍टोर होता है।

उत्‍तर - RAM में ।

प्रश्‍न 7- सुपर कम्‍प्‍यूटर के फ्लॉपी की क्षमता कितनी होती है।

उत्‍तर - 500 M !

प्रश्‍न 8- कम्‍प्‍यूटर का कौन सा भाग फाइलों की केवल अस्‍थाई स्‍टोरेज उपलब्‍ध करता है।

उत्‍तर - ROM मेमोरी ।

प्रश्‍न 9- C.D.-R.O.M. का पूर्ण रूप है।

उत्‍तर - कम्‍पेक्‍ट डिस्‍क्‍- रीड ओनली मेमोरी ।

प्रश्‍न 10- कौन से मीडिया में डाटा/जानकारी, उनमें यूजर द्वारा एक से ज्‍यादा बार स्‍टोर करने (लिखने) की क्षमता है।

उत्‍तर - सीडीआर (CD-RW) डिस्‍क ।

प्रश्‍न 11- सर्वाधिक तेज गति वाला प्रिंटर है

उत्‍तर - लेजर प्रिंटर !

प्रश्‍न 12- C A D का तात्पार्य है।

उत्‍तर - कंप्यू्टर एडेड डिजाइन से !

प्रश्‍न 13- वह बिन्दुं जिस पर डाटा कंप्यूटर में प्रवेश करता है या निकलता है उसे क्या कहते है।

उत्‍तर - टर्मिनल !

प्रश्‍न 14- पहले से चल रहे कम्यूटर को रीस्टा्र्ट करना कहलाता है ।

उत्‍तर - रीबूटिंग !

प्रश्‍न 15- सीपीयू का वह भाग जो अन्य सभी कंपोनेन्टस की गतिविधियों को कोआर्डिनेट करता है।

उत्‍तर - कंट्रोल यूनिट !

प्रश्‍न 16- माइक्रोप्रोसेसर जो कम्यूटर का मस्तिष्क होता है उसे कहते है।

उत्‍तर - माइक्रोचिप !

प्रश्‍न 17- प्वाइंट एंड ड्रा डिवाइस किसे कहा जाता है।

उत्‍तर - माउस को !

प्रश्‍न 18- सॉफ्ट कॉपी एक आउटपुट है तो हार्ड कॉपी क्या है।

उत्‍तर - प्रिंटेड आउटपुट !

प्रश्‍न 19- HTML डॉक्यूमेन्ट बनाने के लिये किसकी आवश्यकता पडती है

उत्‍तर - टैक्ट एडीटर की !

प्रश्‍न 20- भारत मे निर्मित प्रथम कम्यूटर का नाम क्या है।

उत्‍तर - सिद्धार्थ !