Chemical Reactions and Equations In Hindi | रासायनिक अभिक्रिया एवं समीकरण के प्रश्न उत्तर

Chemical Reactions and Equations In Hindi | बहुत से एग्जाम में पूछे जाते है रासायनिक अभिक्रिया एवं समीकरण के प्रश्न उत्तर, तो आप इन्हें ध्यान पूर्वक पढ़े|

नॉट - किसी प्रश्न का उत्तर अगर आपको लगता है की गलत है, तो हमे जरूर बताए हम उसे जल्द से जल्द ठीक करेंगे| आपके सहयोग से|

हमारे इसे आर्टिकल Chemical Reactions and Equations In Hindi | रासायनिक अभिक्रिया एवं समीकरण के प्रश्न उत्तर शेयर जरूर करें|

रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण [ Chemical Reactions and Equations in Hindi ]

Chemical Reactions and Equations In Hindi | रासायनिक अभिक्रिया एवं समीकरण के प्रश्न उत्तर

Chemical Reactions and Equations In Hindi - रासायनिक अभिक्रिया एवं समीकरण के प्रश्न उत्तर

1. रासायनिक अभिक्रियाएँ (Chemical Reactions) - वे परिवर्तन जिनमें किसी पदार्थ पदार्थो का रासायनिक संघटन परिवर्तित होता है।

अथवा

एक परिवर्तन जिसमें एक या एक से अधिक रासायनिक तत्व या योगिक, नए यौगिक बनाते हैं।

2. रासायनिक समीकरण (Chemical Equation) - किसी रासायनिक समीकरण को प्रतीकों तथा सूत्रों की सहायता व्यक्त करना, रासायनिक समीकरण कहलाता है।

3. कंकाली रासायनिक समीकरण (Skeletal Chemical Equation) - असंतुलित रासायनिक समीकरण को कंकाली रासायनिक समीकरण कहते हैं।

4. संतुलित रासायनिक समीकरण (Balanced Chemical Equation) - एक रासायनिक समीकरण जिसमें प्रत्येक तत्व के परमाणुओं की संख्या अभिकारक तथा उत्पादों की ओर बराबर होती है।

5. किण्वन (Fermentation) सूक्ष्मजीवों या एंजाइमों की सहायता से जटिल कार्बनिक पदार्थों का सरल कार्बनिक पदार्थो में ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में परिवर्तन, किण्वन कहलाती है।

6. श्वसन (Respiration) - कोशिकाओं शरीर में ग्लूकोज के ऑक्सीकरण की प्रक्रिया से ऊर्जा उत्सर्जित होना।

7.) अभिकारक (Reactants) - ये पदार्थ जो परस्पर क्रिया करके नए पदार्थ (तत्त्व यौगिक) बनाते हैं।

8. उत्पाद (Products) - ये पदार्थ जो अभिकारकों की अभिक्रिया के परिणामस्वरूप बनते हैं।

9. संयोजन अभिक्रियाएँ (Combination Reactions) - वे अभिक्रियाएं जिनमें दो या दो से अधिक अभिकारकों से केवल एक ही उत्पाद बनता है।

10. विस्थापन अभिक्रियाएँ (Displacement Reactions) - ये अभिक्रियाएँ जिनमें कोई परमाणु या परमाणुओं का समूह किसी अन्य (यौगिक में से) परमाणु या परमाणुओं के समूह को विस्थापित कर देता है।

11. द्विविस्थापन अभिक्रियाएँ (Double Displacement Reactions) - वे अभिक्रियाएं जिनमें अभिकारकों के बीच आयनों का आदान-प्रदान होता है, उन्हें द्विविस्थापन अभिक्रियाएं करते हैं।

12. ऊष्माक्षेपी अभिक्रियाएँ (Exothermic Reactions) - ये अभिक्रियाएँ जिनमें उत्पादों के साथ-साथ ऊष्मा भी उत्सर्जित होती है। 

13. ऊष्माशोषी अभिक्रियाएँ (Endothermic Reactions) - वे अभिक्रियाएँ जो ऊष्मा अवशोषण के साथ संपन्न होती हैं, उन्हें ऊष्माशोषी अभिक्रियाएँ कहते हैं।

14. उपचयन/ऑक्सीकरण अभिक्रियाएँ (Oxidation Reactions) - यदि किसी पदार्थ को अभिक्रिया के दौरान ऑक्सीजन का लाभ होता है या हाइड्रोजन की हानि, तो उस पदार्थ को ऑक्सीकृत हुआ मानते हैं तथा उन अभिक्रियाओं को उपचयन/ऑक्सीकरण अभिक्रियाएँ कहते हैं। पदार्थ शब्द का प्रयोग तत्त्व तथा यौगिकों के लिए किया जाता

15. अपचयन अभिक्रिया (Reduction Reaction) - यदि किसी पदार्थ को अभिक्रिया के दौरान ऑक्सीजन की हानि होती है या हाइड्रोजन का लाभ तो उस अभिक्रिया को अपचयन अभिक्रिया कहते हैं।

16. उपोपचयी अभिक्रियाएँ (Redox Reactions) - वे अभिक्रियाएँ जिनमें ऑक्सीकरण तथा अपचयन साथ-साथ होता है, उन्हें उपोपचयी अभिक्रियाएँ कहते हैं।

17. संक्षारण (Corrosion) - धातुओं तथा धात्विक पदार्थों का पर्यावरणीय प्रभाव से कमजोर हो जाना संक्षारण कहलाता है।

18. विकृतगंधिता (Rancidity) - वसा युक्त अथवा तैलीय सामग्री जब लंबे समय तक रखी रह जाती है, तो तेलों के ऑक्सीकरण के कारण उसके स्वाद में परिवर्तन हो जाता है, तो उसे विकृतगंधिता कहते हैं।

19. तापीय अपघटन (Thermal Decomposition) - जब अपघटन को ऊष्मा के द्वारा करवाया जाए तो उसे तापीय अपघटन कहते हैं।

20. विद्युत अपघटन (Electrolysis) - वे अपघटन प्रक्रियाएँ जो विद्युत धारा के प्रभाव से संपन्न होती हैं, विद्युत अपघटन कहलाती हैं।

21. वियोजन/अपघटन अभिक्रियाएँ (Decomposition Reactions) - वे अभिक्रियाएं जिनमें एकल अभिकारक दो या इससे अधिक उत्पाद बनाता है।

जब रासायनिक अभिक्रिया विद्युत अपघट्य में से धारा प्रवाहित करने पर होती है।

23. अवक्षेपी अभिक्रियाएँ (Precipitation Reactions) - वे रासायनिक अभिक्रियाएँ जिनमें अवक्षेप बनता है, उन्हें अवक्षेपी अभिक्रियाएं कहते हैं।

24. प्रतिऑक्सीकारक (Antioxidants) - वे पदार्थ जो ऑक्सीकरण क्रिया की दर को कम कर देते हैं।

25. ऑक्सीकारक (Oxidising Agents) - वे पदार्थ जो ऑक्सीकरण क्रिया करते हैं तथा स्वयं अपचयित हो जाते हैं।

26. अपचायक (Reducing Agents) - वे पदार्थ जो अपचयन क्रिया करते हैं तथा स्वयं ऑक्सीकृत हो जाते हैं।

आप से एक बार फिर हम अनुरोध करते है, की आप हमारे इस आर्टिकल Chemical Reactions and Equations In Hindi - रासायनिक अभिक्रिया एवं समीकरण के प्रश्न उत्तर को जरुर शेयर करे facebook, whatsapp group, telegram group या आप जहा भी इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना चाहे|

अगर आपको हमारा आर्टिकल Chemical Reactions and Equations In Hindi - रासायनिक अभिक्रिया एवं समीकरण के प्रश्न उत्तर कैसा लगा हमे कमेंट करके जरुर बताए|

आपको इसमें किसी तरह की कोई गलती नजर आती है तो कमेंट करके जरुर बताए| या हमे हमारे फेसबुक पेज पर मसेज करके उसकी सुचना दे|

हमारा फेसबुक page exam tyari अभी हमारे साथ जुड़े, और नई पोस्ट की जानकारी फेसबुक की मदद भी ले फ्री में|

अगर आपको Chemical Reactions and Equations In Hindi | रासायनिक अभिक्रिया एवं समीकरण के प्रश्न उत्तर की pdf भी चाहिए है तो कमेंट में हमे बता देना हम इसकी pdf भी आपको देगे|