Hssc Cet Mock Test 5 Free In Hindi 2022 On Based HSSC Exam Pattern 2023

 आज हम आपके लिए हरियाणा cet एग्जाम की तेयारी के लिए HSSC Cet Mock Test Free 5 in Hindi  लेकर आये है। जो हमने बहुत ही महंत से तेयार किया है. तो आप इसे शेयर जरुर करे।

Haryana CET Mock Test 5 In Hindi Based On HSSC Cet Exam Pattern अगर आप Hssc  Cet Exam की तैयारी कर रहे हो Haryana Gram Gachiv Patwari Canel Patwari Exam, Haryana Group D Exam की तैयारी कर रहे हो यह Mock Test आपके लिए बहुत ही फ़ायदे मदद रहेगा| 

नए Haryana CET Mock Test के लिए आप हमारे साथ जुड़े| हमारे टेलीग्राम ग्रुप में| PDF का लिंक आपको नीचे मिलेगी|

नॉट - अगर आपको किसी प्रश्न में गलती नजर आए तो हमे कमेंट करके बताए| और उसे ठीक करने में हमारा सहयोग करें|

ध्यान दे - हम आपके लिए डेली Current Affairs के Quiz भी डालते है| आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप को जरुर ज्वाइन करे| वहा से आपको जल्दी अपडेट मिलती रहेगी| Current अफेयर्स और HSSC Haryana CET Mock Test Free की| 

अभी आप टेस्ट दे अगर आपको किसी प्रश्न के उत्तर को देखना है तो नीचे दिए answer के बटन पर क्लिक करके आप देख सकते है| 

इसे भी देखे : Haryana  HSSC CET Syllabus 2023

Haryana CET Mock Test 5 In Hindi Based HSSC Exam Pattern 2022

Best Haryana CET Mock Test 5 In Hindi Based On HSSC Exam Pattern 2023


आपक के लिए हमने Haryana HSSC Cet Syllabus 2023 पर आधारित HSSC CET Mock Test Free  तैयार किया है इसे ईमानदारी से दे|  मैथ और रीजनिंग के प्रश्नो के हल अगर आप लेना चाहते है| तो नीचे कमेंट करें|

Free Haryana HSSC CET Mock Test 5 In Hindi


1. नई राष्ट्रीय कृषि नीति में कृषि विकास का लक्ष्य कितना प्रतिशत निर्धारित किया गया है?

(a) 4.5

(b) 3.5

(c) 4.0

(d) 3.0

(c) 4.0

2 कपास के कीट रोधी पौधे आनुवांशिक इंजीनियरी द्वारा एक जीन को निविष्ट कर निर्मित किए गए हैं, जो लिया गया है?

(a) विषाणु से

(b) जीवाणु से

(c) कीट से

(d) पोधो से

(b) जीवाणु से

3. ताजे जल के मछली उत्पादन में भारत का विश्व में कौन सा स्थान है?

(a) चौथा

(b) दूसरा

(c) छठा

(d) पहला

(b) दूसरा

4. पीड़कों को प्रतिरोध के अतिरिक्त वे कौनसी संभावनाएँ है, जिनके लिए आनुवांशिक रूप से रूपांतरित पदापों का निर्माण किया गया है ?

1. सूखा सहन करने के लिए उन्हें सक्षम बनाना

2. उत्पाद में पोषकीय मान बढ़ाना

3. अंतरिक्ष यानों और अंतरिक्ष स्टेशनों में उन्हें उगने और प्रकाश संश्लेषण करने के लिए सक्षम बनाना

4. उनकी शेल्फ लाइफ बढ़ाना

>>>निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए…

(a) केवल 1 और 2

(b) केवल 3 और 4

(c) केवल 1,2 और 4

(d) 1,2,3 और 4

(c) केवल 1,2 और 4

5. कुफरी किस फसल की किस्म है?

(a) आलू

(b) संतरा

(c) शलगम

(d) केला

(a) आलू

6. पंजाब के अलावा बासमती चावल के निर्यात क्षेत्र की स्थापना और किस राज्य में की गई है?

(a) पश्चिमी उ.प्र.

(b) हरियाणा

(C) उतरांचल

(d) आंध्र प्रदेश

(C) उतरांचल

7. निम्नलिखित कौन सी एक क्रिया पर्यावरण के लिए अनुकूल है ?

(a) जैव कषि

(b) झूम कृषि

(c) अधिक उपज देने वाली किस्मों की खेती

(d) काँच घरों में पौधे उगाना

(a) जैव कषि

8.उस क्रांति को कौन सी संज्ञा प्रदान की गई है जिसके अंतर्गत कृषि क्षेत्र के सभी अवयवों का समन्वित विकास की अवधारणा समाहित है।

(a) खाद्यान्न शृंखला उत्पादन

(b) समन्वित क्रांति

(c) इन्द्र धनुषी क्रांति

(d) राउण्ड क्रांति

(c) इन्द्र धनुषी क्रांति

9. सूक्ष्म सिंचाई की पद्धति के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा / कौनसे कथन सही है/हैं?

1. मृदा से उर्वरक/पोषण हानि कम की जा सकती है।

2. यह वर्षाधीन खेती की सिंचाई का एकमात्र साधन है।

3. इससे कुछ कृषि क्षेत्रों में भौम जल स्तर को कम होने से रोका जा सकता है।

निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए :-

(a) केवल 1

(b) केवल 2 और 3

(c) केवल 1 और 3

(d) 1,2 और 3

(c) केवल 1 और 3

10. आयरन की सर्वाधिक मात्रा किसमें पाई जाती है?

(a) काजू

(b) अखरोट

(c) बादाम

(d) बेल

(a) काजू

11. डाटा के प्रेषण की गति को मापने के लिए सामान्यतः प्रयुक्त एकक है?

(a) मेगा हर्ट्स

(b) संप्रतिक प्रति सेकंड

(c) बिट प्रति सेकंड

(d) नैनो सेकंड

(c) बिट प्रति सेकंड

12. निम्न में से किस क्षेत्र में स्प्रेडशीट सॉफ्टवेयर अधिक उपयोगी होता है?

(b) प्रकाशन

(d) संदेश प्रेषण

(a) मनोविज्ञान

(c) सांख्यिकी

(c) सांख्यिकी

13. ग्रुपवेयर होता है?

(a) हाईवेयर

(b) नेटवर्क

(c) सॉफ्वेयर

(d) फर्मवेयर

(c) सॉफ्वेयर

14. संचार नेटवर्क जिसका प्रयोग बड़ी संस्थाओं द्वारा प्रादेशिक राष्ट्रीय और वैश्विक क्षेत्र में किया जाता है?

(a) LAN

(b) WAN

(c) MAN

(d) VAN

(b) WAN

15. पहले इलेक्ट्रॉनिक अंकीय कंप्यूटर में क्या था?

(a) ट्रांजिस्टर

(b) वाल्व

(c) क्रोड स्मृति

(d) अर्धचालक स्मृति

(b) वाल्व

16. माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का निजी सूचना प्रबंधक है?

(a) आउटलुक

(b) एक्सेस

(c) इन्टरनेट एक्सफ्लोरर

(d) आर्गनाइजर

(a) आउटलुक

17. एक व्हिसलब्लोअर की वेबसाइट विकिलीक्स एक अंतर्राष्ट्रीय संगठन है?

(a) यू.एस.ए में स्थित

(b) यू.के में स्थित

(c) स्वीडन में स्थित

(d) नार्वे में स्थित

(c) स्वीडन में स्थित

18. असम्बली भाषा में प्रयुक्त संकेत है?

(a) Codes

(b) Mnemonics

(c) Assembler

(d) Machine codes

(b) Mnemonics

19 HTML में NOSHADE प्रतीक है?

(a) रेखा की मोटाई को परिभाषित करता है

(b) रेखा का लाल रंग में प्रदर्शित करता है

(c) रेखा का गहरे धूसर रंग में प्रदर्शित करता है

(d) उदाहरण को लाल रंग में प्रदर्शित करता है

(c) रेखा का गहरे धूसर रंग में प्रदर्शित करता है

20. कंप्यूटर द्वारा किए जाने वाले प्रोग्राम और डाटा कहाँ उपलब्ध होता है?

(a) प्रोसेसिंग यूनिट

(b) आउटपुट

(c) स्टोरेज

(d) इनपुट

(c) स्टोरेज

21. "किसी भी स्थिर या गतिशील वस्तु की स्थिति और दिशा में तब तक कोई परिवर्तन नहीं होता जब तक उस पर कोई बाह्य बल सक्रिय न हो।" यह है -

(aन्यूटन का गति विषयक प्रथम नियम

(b) न्यूटन का गति विषयक द्वितीय नियम

(c) न्यूटन का गति विषयक तृतीय नियम

(d) गैलीलियो का गति विषयक नियम

(aन्यूटन का गति विषयक प्रथम नियम

22. एक ए.सी. जनित्र (जनरेटर) में मुख्यतया होता है।

(a) आर्मेचर (कुंडली)

(b) क्षेत्रीय चुंबकत्व

(c) स्लिप रिंग और बुशेस

(d) सभी तीनों

(d) सभी तीनों

23. उद्जन (हाइड्रोजन) परमाणु की न्यूट्रॉन-संख्या है

(a) 1

(b) 2

(c) 0

(d) इनमे से कोई नही

(c) 0

24. कौन-सी धातु अन्य धातुओं के साथ मिलकर पारद बनाती है?

(a) सीसा

(b) पारा

(c) तांबा

(d) जस्ता

(b) पारा

25. आनुवंशिकी उत्परिवर्तन इनमें होता है

(a) डी.एन.ए.

(b) आर.एन.ए.

(c) क्रोमोसोम्स

(d) फुफ्फुस-क्षय

(c) क्रोमोसोम्स

26. उस रोग का चयन करें, जो कि एक मनुष्य से दूसरे मनुष्य में सीधे नहीं फैलता है?

(a) रोहिणी (डिप्थीरिया)

(c) खसरा

(b) धनुर्वात (टिटेनस)

(d) राइबोसोम्स

(b) धनुर्वात (टिटेनस)

27. 'डिफ्थीरिया' तथा 'इंफ्लुएंजा' बीमारी किन कारणों से होती है?

(a) वायरस तथा बैक्टीरिया क्रमशः

(b) बैक्टीरिया तथा वायरस क्रमश:

(c) बैक्टीरिया

(d) जल प्रदुषण

(b) बैक्टीरिया तथा वायरस क्रमश:

28. शरीर में निम्नलिखित में किसकी अधिकता से हृदयाघात (Heart attack) होता है?

(a) रक्त यूरिया (Blood Urea)

(b) कोलेस्ट्रॉल (Cholesterol)

(c) रक्त प्रोटीन (Blood Protein)

(d) रक्त शर्करा (Blood Sugar)

(b) कोलेस्ट्रॉल (Cholesterol)

29. प्रकाश संश्लेषण में किसका ऑक्सीकरण होता है?

(a) सूर्य प्रकाश

(b) कार्बन डाइऑक्साइड

(c) जल

(d) क्लोरोफिल

(c) जल

30. खाद्य ऊजां किसके द्वारा प्रदर्शित की जाती है?

(a) कैलोरी

(b) किलोग्राम

(c) मीटर

(d) kWh

(a) कैलोरी

31. सबसे पहले कौन-सा हड़प्पाकालीन स्थल खोजा गया था?

(a) हड़प्पा

(b) मोहनजोदड़ो

(c) लोथल

(d) सुत्कांगेडोर

(a) हड़प्पा

32. सिकंदर की मृत्यु कहाँ हुई ?

(a) पटाला

(b) तक्षशिला

(c) बेबीलोन

(a) गेड्रोशिया

(c) बेबीलोन

33. निम्नांकित में से कौन-सा नेता स्वतंत्रता पूर्व ' देशबंधु' के नाम से जाना जाता है?

(a) एस सी बोस

(b) एस. एन. बनर्जी

(c) राजा राममोहन राय

(d) इनमें से कोई नहीं

(d) इनमें से कोई नहीं

34. निम्नलिखित में से कौन गांधीवादी विचारधारा के अग्रणी प्रतिपादक थे?

(a) जे.एल. नेहरू

(b) एम. एन. राय

(c) विनोबा भावे

(d) जयप्रकाश नारायण

(c) विनोबा भावे

35. 'दिल्ली चलो' नारा किसने दिया?

(b) जवाहरलाल नेहरू

(c) सुभाष चन्द्र बोस

(d) महात्मा गांधी

(c) सुभाष चन्द्र बोस

36. राष्ट्रपति लोक सभा को भंग कर सकता है

(a) प्रधानमंत्री की सलाह पर

(b) उपराष्ट्रपति की सलाह पर

(c) लोक सभा के अध्यक्ष की सलाह पर

(d) सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की सलाह पर

(a) प्रधानमंत्री की सलाह पर

37. जब संसद के दोनों सदनों में किसी साधारण विधेयक में मतभेद हो, तो इस गतिरोध को ............. द्वारा सुलझाया जाता है।

(a) दोनों सदनों की संयुक्त बैठक

(b) उच्चतम न्यायालय की संविधानिक न्यायपीठ

(c) भारत के राष्ट्रपति

(d) लोक सभा के अध्यक्ष

(a) दोनों सदनों की संयुक्त बैठक

38. निम्नलिखित में से कौन महान्यायवादी (Attorney General) को नियुक्ति करता है?

(a) राष्ट्रपति

(b) प्रधानमंत्री

(c) मुख्य न्यायाधीश

(d) उपराष्ट्रपति

(a) राष्ट्रपति

39. तदर्थं (Ad-hoc) का क्या अर्थ है ?

(a) पहले जैसा ही

(b) इस उद्देश्य के अतिरिक्त व्यवस्था

(c) इसी अवधि में

(d) इनमें से कोई नहीं

(b) इस उद्देश्य के अतिरिक्त व्यवस्था

40. वर्ष 2003 को संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित किया गया था?

(a) अंतरराष्ट्रीय चावल वर्ष

(b) महिला सशक्तिकरण वर्ष

(c) अंतरराष्ट्रीय शुद्ध जल वर्ष

(d) गुणवत्ता वर्ष

(c) अंतरराष्ट्रीय शुद्ध जल वर्ष

41. लोकटक झील किस प्रांत स्थित है?

(a) सिक्किम

(b) मणिपुर

(c) त्रिपुरा

(d) मिजोरम

(b) मणिपुर

42. कौन-सी नदी बंगाल की खाड़ी में मिलती है ?

(a) चंबल

(b) ताप्ती

(c) महानदी

(d) इनमें से कोई नहीं

(c) महानदी

43, कान्हा राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है?

(a) छत्तीसगढ़

(b) मध्य प्रदेश

(c) असम

(d) राजस्थान

(b) मध्य प्रदेश

44. भारत में विश्व का सर्वाधिक उत्पादन होता है?

(a) अभ्रक

(b) कोयला

(c) सिक्का

(d) टिन

(a) अभ्रक

45. खासौ और गारो जनजातियाँ मुख्य रूप से रहती हैं?

(a) केरल

(b) मेघालय

(c) छोटानागपुर

(d) तमिलनाडु

(b) मेघालय

46. विषुवत पर एक दिन की अवधि -

(a) 10 घंटे को होती है

(b) 12 घंटे की होती है

(c) 14 घंटे की होती है

(d) 16 घंटे की होती है

(b) 12 घंटे की होती है

47. राष्ट्रीय आहार संस्थान कहाँ स्थित है?

(a) चेन्नई

(b) बंगलुरू

(c) नई दिल्ली

(e) इनमें से कोई नहीं

(d) हैदराबाद

(d) हैदराबाद

48. एयर इंडिया में विमान नामक चालक बनने वाली प्रथम महिला कौन हैं?

(a) सौदामिनी देशमुख

(b) हरप्रीत अहलूवालिया

(c) निर्जल राय

(d) सीमा कपूर

(a) सौदामिनी देशमुख

49. भारत में प्रथम टेलीविजन कार्यक्रम का प्रसारण कब हुआ था?

(a) 1959

(b) 1960

(c) 1961

(d) 1962

(a) 1959

50. ऑल इंडिया रेडियो की स्थापना किस वर्ष में हुई थी?

(a) 1942

(b) 1966

(c) 1937

(d) 1936

(d) 1936

51. नाहर सिंह स्टेडियम (मयूर) हरियाणा के किस जिले में स्थित है ?

(a) अम्बाला

(b) गुडगाँव

(c) फरीदाबाद

(d) रोहतक

(c) फरीदाबाद

52. हरियाणा पंचायती राज अधिनियम, 1994 किस तारीख से प्रभावी हुआ?

(a) 22 अप्रैल, 1994

(c) 22 जुलाई, 1994

(b) 25 अप्रैल, 1995

(d) इनमें से कोई नहीं

p>(a) 22 अप्रैल, 1994

53. निम्न में से कौन सा एक शाल का प्रकार नहीं है?

(a) फुलकारी

(b) बाग

(c) Durir

(d) चौपे

(c) Durir

54. एक राजकीय घोषणा-पत्र 'जन-एकता विज्ञप्ति' किसके द्वारा प्रकाशित किया था?

(a) मुबाशीर हसन

(b) अभिनव

(c) विष्णु दत्त

(d) अल्ताफ हुसैन हाली

(a) मुबाशीर हसन

55. विद्वानों के अनुसार, हरियाणा किसका अपभ्रंश है ?

(a) दील्लिका

(b) हरिनामा

(C) अहिराणा

(d) इनमें से कोई नहीं

(C) अहिराणा

56. हरियाणा राज्य के पुलिस कमिशनरी के संदर्भ में बेमेल का चयन कीजिए।

(a) रोहतक

(b) गुरुग्राम

© झझर

(d) पलवल

(d) पलवल

57. अनिल विज द्वारा घोषित हरियाणा राज्य की नई खेल नीति के अनुसार ओलम्पिक में स्वर्ण पदक विजेता को कितनी राशि दी जाएगी?

(a) छ करोड़

(b) चार करोड़

(c) तीन करोड़

(d) इनमें से कोई नहीं

(a) छ करोड़

58. अशोक कालीन टोपरा (हरियाणा के यमुनानगर जिले) अभिलेख को किसने दिल्ली के फिरोजशाह कोटला में स्थापित किया था?

(a) फिरोजशाह तुगलक

(b) सुल्तान नसिरुद्दीन

(c) इब्राहीम लोदो

(d) इनमें से कोई नहीं

(a) फिरोजशाह तुगलक

59. भारत के प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पं. जसराज का जन्म कहाँ हुआ?

(a) रोहतक

(b) हिसार

(c) झज्जर

(d) जींद

(b) हिसार

60. हरियाणा सरकार में निम्नलिखित सभी मंत्रालय रामबिलास शर्मा को आबंटित है, सिवाय

(a) प्रवासन

(b) आतिथ्य

(c) वित्त

(d) संसदीय मामले

(c) वित्त

61. हरियाणा का कौन सा जिला 'चावल का कटोरा' नाम से जाना जाता है?

(a) करनाल

(b) भिवानी

(c) पानीपत

(d) अम्बाला

(a) करनाल

62. हरियाणा का ऐसा जिला जिसमें रेलवे लाइन नहीं है

(a) चरखी दादरी

(b) नूह

(c) कैथल

(d) इनमें से कोई नहीं

(b) नूह

63. कर्णम मल्लेश्वरी का नाम निम्न किस खेल के लिए सुप्रसिद्ध है?

(a) कुश्ती

(b) भारोत्तोलन

(c) एथलेटिक्स

(d) जिम्नास्टिक्स

(b) भारोत्तोलन

64. कैथल की स्थापना कथित रूप से महाभारत के किस मिथकीय पात्र के द्वारा दी गई थी?

(a) भीम

(c) भीष्म पितामह

(d) युधिष्ठिर

(b) द्रोणाचार्य

(b) द्रोणाचार्य

65. हरियाणा में किसानों की शिकायतों का निराकरण किसके द्वारा किया जाएगा?

(a) किसान पंचायत

(b) ग्राम पंचायत

(c) राज्य सरकार

(d) इनमें से कोई नहीं

(a) किसान पंचायत

66. 'अस्थल बोहर' पेंटिंग शैली की हैं।

(a) मुगल

(b) राजपूत

(c) काँगड़ा

(d) इनमें से कोई नहीं

(b) राजपूत

67. हरियाणा की पहली महिला कुश्तीबाज जिसने राष्ट्रमण्डल खेलों में स्वर्ण पदक जीता है?

(a) बबीता फौगाट

(b) गीता फोगाट

(c) साक्षी मलिक

(d) इनमें से कोई नहीं

(b) गीता फोगाट

68. सूरजकुण्ड क्राफ्ट मेला प्रथम बार किस वर्ष आरम्भ हुआ था?

(a) 1987

(b) 1991

(c) 2001

(d) 1961

(a) 1987

69. निम्न में से कौन-कौन से जिले हरियाणा के दक्षिण (पुलिस) क्षेत्र में आते हैं?

(a) मेवात

(b) पलवल

(c) महेंद्रगढ़

(d) यह सभी

(d) यह सभी

70. हरियाणा साहित्य संगम का प्रथम संस्करण किस शहर में सम्पन्न हुआ?

(a) पंचकुला

(b) रेवाड़ी

© रोहतक

(d) करनाल

(a) पंचकुला

71. कैथल के फरल गाँव में किस मेले का आयोजन होता है?

(a) फल्गु मेला

(b) पेहोवा मेला

(c) कपाल मोचन मेला

(d) ये सभी

(a) फल्गु मेला

72. हरियाणा नागरिक उड्डयन संस्थान का विलय पूर्व करनाल उड्डयन क्लब, हिसार उड्डयन क्लब तथा पिंजौर उड्डयन क्लब के साथ एकसाथ किया गया था?

(a) 1 अप्रैल, 1999 को

(b) 11 नवंबर, 1999 को

(c) ये पृथक् निकाय हैं

(d) इनमें से कोई नहीं

(a) 1 अप्रैल, 1999 को

73. किस जिले को श्रीकांधा कहा जाता है?

(a) पानीपत

(b) गुरुग्राम

(c) कुरुक्षेत्र

(d) भिवानी

(c) कुरुक्षेत्र

74. हरियाणा राज्य में कितने नवोदय विद्यालय मौजूद हैं ?

(a) 20

(b) 30

(c) 50

(d) इनमें से कोई नहीं

(a) 20

75. स्वतंत्रता सेनानी, जो बाद में हरियाणा राज्य के मुख्यमंत्री बन गये :

(a) किशन लाल भट्ट

(b) रणबीर सिंह हुड्डा

(c) ओमप्रकाश चौटाला

(d) चौ. देवीलाल

(d) चौ. देवीलाल

76. भारत और श्रीलंका किसके द्वारा अलग होते हैं?

(a) मन्नार की खाड़ी

(b) पाल्क स्ट्रेट

(c) मन्नार की खाड़ी और पाल्क स्ट्रेट दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

(c) मन्नार की खाड़ी और पाल्क स्ट्रेट दोनों

77. अंग्रेजों ने तीसरा मैसूर युद्ध किससे किया ?

(a) निजाम

(b) टीपू सुल्तान

(d) मराठों

(b) टीपू सुल्तान

78. निम्न में से कौन सा सामान्य रूप से पोलिएमाइड कहा जाता है?

(a) नायलोन

(b) एल्कोहल

(c) ओरलीन

(d) टेरीलीन

(a) नायलोन

79. लोकसभा के पहले अध्यक्ष कौन थे?

(a) जी.वी. मावलंकर

(b) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

(c) भीमराव आंबेडकर

(d) नेहरु

(a) जी.वी. मावलंकर

80. ZIY2 : 2Y1Z :: 4J1Z : ?

(a) 27J9

(c) 2315

(b) X5J8

(d) Z1J4

(d) Z1J4

81. ATHLL …….CVJN, DWKO, EXLP

(a) DWKP

(b) BWLP

(c) BUIM

(d) BVLO

(c) BUIM

82. गोपी ने विकी से कहा, "वह व्यक्ति मेरी माँ के एकमात्र भाई का पिता है।" वह उसे क्या युलाएगी?

(a) मामा

(b) नाना

(c) पिता

(d) इनमें से कोई नहीं

(b) नाना

83. दक्षिण-पूर्व बनता है पूर्व, उत्तर-पूर्व बनता है उत्तर और आगे इसी तरह, पश्चिम क्या बनेगा?

(a) उत्तर-पूर्व

(b) उत्तर-पश्चिम

(c) दक्षिण-पूर्व

(d) दक्षिण-पश्चिम

(b) उत्तर-पश्चिम

84. दो संख्याओं का योग 184 है। यदि एक संख्या का 1/3 दूसरी के 10 से 8 अधिक हो, तो छोटी संख्या क्या है?

(a) 62

(b) 72

(c) 70

(d) 65

(b) 72

85. यदि एक वर्ग की भुजा 8 से.मी. तक बढ़ाई जाती है तो उसका क्षेत्रफल 120 वर्ग सेमी. तक बढ़ता है, तो वर्ग की भुजा है?

(a) 5 सेमी.

(b) 4.5 सेमी.

(c) 3.5 सेमी.

(d) 3 सेमी.

(c) 3.5 सेमी.

86. 19.99 x 9.9 + 99.9 का मूल्य है

(a) 129.79

(b) 297.801

(c) 297.810

(d) 296.910

(b) 297.801

87. A और B ने 1600 में एक काम लिया। A अकेला इसे 6 दिन में पूरा कर सकता है जब B अकेला इसे 8 दिन में पूरा कर सकता है। C की मदद से वे इसे 3 दिन में पूरा करते हैं।c का हिस्सा कितना है?

(a) 125

(b) 110

(c) 90

(d) 75

(d) 75

88, रासायनिक समीकरणों का संतुलन

(a) स्थिर अनुपात का नियम

(b) आयतन संयोजन का नियम

(c) द्रव्यमान संरक्षण का नियम

(d) स्थिर अनुपात का नियम और द्रव्यमान संरक्षण का नियम

(c) द्रव्यमान संरक्षण का नियम

89. मानव हृदय के दाएँ हिस्से में

(a) ऑक्सीजनयुक्त रक्त होता है।

(b) मिश्र रक्त होता है।

(c) डीऑक्सीजीनेटेड रक्त होता है।

d) रक्त नहीं होता है।

(c) डीऑक्सीजीनेटेड रक्त होता है।

90. जिस दृष्टि की कमी में व्यक्ति आसपास की वस्तुओं को स्पष्ट रूप से देख सकता है लेकिन बहुत दूर की वस्तुओं को नहीं, कहा जाता है?

(a) हाइपरमेट्रोपिया

(b) मायोपिया

(c) मोतियाबिंद

(d) दृष्टिवैषम्य

(b) मायोपिया

91. What is the synonym of 'persevere?

(a) Endure

(b) Embrace

(c) Refrain

(d) Reuse

(a) Endure

92. What is the antonym of 'suburb?

(a) Outskirt

(b) Centre,

(c) Region

(d) Limit

(b) Centre,

93. Give one word substitute of 'a governmen by the people'.

(a) Pantisocracy

(b) Autocracy

(c) Democracy

(d) Oligar

(c) Democracy

94. Fill in the blank with correct article

Election duty is______national service.

(a) a

(b) an

(d) no article

(c) the

(a) a

95. Fill in the blank with correct conjunction :

Reena reads comics_____she does not read story books.

(a) otherwise

(b) already

(c) either

(d) but

(d) but

96. पेड़ से पत्ता टूटा। रेखांकित्त में कौन सा कारक है?

(a) सम्प्रदान कारक

(b) अपादान कारक

(c) अधिकरण कारक

(d) कर्म कारक

(b) अपादान कारक

97. स्त्री शब्द का पर्यायवाची है

(a) रजनी

(b) चंचला

(c) कान्ता

(d) भारती

(c) कान्ता

98, विपद शब्द का विलोम शब्द है

(a) सम्पद

(b) आपद

(c) अपद

(d) निर्पद

(a) सम्पद

99. सर्वोत्तम में कौन सा समास है?

(a) हं समास

(b) अव्ययीभाव समास

(c) तत्पुरुष समास

(d) द्विगु समास

(c) तत्पुरुष समास

100, 'शुभेच्छा' का संधि-विच्छेद है

(a) सु + इच्छा

(b) शुभ. इच्छा

(c) शुभ + येच्छा

(d) शुभ + अच्छा

(b) शुभ. इच्छा

Download HSSC Mock Test PDF Free 2023