हरियाणा राष्ट्रीय आंदोलन सामान्य ज्ञान क्विज | Haryana rashtrey aandolan samany gyan gk

 इस आर्टिकल में हम आपको हरियाणा राष्ट्रीय आंदोलन सामान्य ज्ञान ( Haryana rashtrey aandolan samany gyan gk) प्रश्न उत्तर क्विज के रूप में देने वाले है| जो आगे होने वाली hssc cet exam और haryana police exam, hssc haryana clerk exam, htet, hpsc exam के लिए बहुत ही जरूरी है| इसे पहले आपको हमने हरियाणा इतिहास के सभी प्रश्न उत्तर दिए है जिसमे आपको आधुनिक मध्य और प्राचीन इतिहास से जुड़े सभी haryana gk quiz दी हुई मिलेगी| अगर आपने उन्हें नही पढ़ा है तो आप उन्हें जरुर पढ़े|


स्टडी मेटीरियल और govt job की update पाने के लिए आप हमारे telegram group को ज्वाइन कर सकते है| जिसमे आपको सभी update समय पर मिलती रहेगी| अभी हम हरियाणा राष्ट्रीय आंदोलन सामान्य ज्ञान (Haryana rashtrey aandolan samany gyan gk quiz in hindi) को ध्यानपूर्वक पढ़ते है| अगर आपको किसी सवाल में कोई गलती नजर आती है तो हमे जरुर बताए हम उसे जल्द से जल्द ठीक करेगे|


हरियाणा राष्ट्रीय आंदोलन सामान्य ज्ञान क्विज | Haryana rashtrey aandolan samany gyan gk


हरियाणा राष्ट्रीय आंदोलन सामान्य ज्ञान | Haryana rashtrey aandolan samany gyan gk


1. कांग्रेस के दूसरे 1886 ई. के कलकत्ता अधिवेशन में हरियाणा का प्रतिनिधित्व किसने किया था?

(a) पं. दीनदयाल शर्मा

(b) लाला मुरलीधर

(c) बालमुकुन्द गुप्त

(d) सभी

(d) सभी

2. लाला लाजपत राय ने हरियाणा के किस स्थान को अपना राजनीतिक और सामाजिक कार्य-क्षेत्र बनाया था?

(a) हिसार

(b) सोनीपत

(c) गुड़गाँव

(d) नूह

(a) हिसार

3. 1888 ई. में इलाहाबाद में आयोजित हुए कांग्रेस के चौथे अधिवेशन में किस महत्त्वपूर्ण राष्ट्र नेता ने जिला हिसार के प्रतिनिधि के रूप में भाग लिया था?

(a) लाला सुल्तान सिंह

(b) बलदेव सिंह

(c) लाला लाजपत राय

(d) बेनीसिंह

(c) लाला लाजपत राय

4. 8 अप्रैल, 1919 के दिन गाँधीजी हरियाणा में कहाँ से गिरफ्तार हुए थे?

(a) कैथल

(b) पलवल

(c) गुहला

(d) अम्बाला

(b) पलवल

5. रोहतक में पं. रामभज दत्त की अध्यक्षता में सम्मेलन का आयोजन कब हुआ था, जिसमें गाँधीजी के असहयोग आन्दोलन को कार्यरूप देने का निर्णय लिया गया था?

(a) जनवरी, 1919 में

(b) नवम्बर, 1919 में

(c) नवम्बर, 1920 में

(d) सितम्बर, 1921 में

(c) नवम्बर, 1920 में

6. हरियाणवी क्षेत्रों में यूनियनिस्ट पार्टी को लोकप्रिय बनाने के लिए चौधरी छोटूराम ने जोरदार अभियान चलाया। प्रदेश में इसे किस नाम से पुकारा जाता था?

a) जमींदारी लीग

(b) जमींदारी प्रथा

(c) हिन्दू-मुस्लिम

(d) इनमें से कोई नहीं

a) जमींदारी लीग

7. वर्ष 1916 में चौधरी छोटूराम ने रोहतक में किस साप्ताहिक का सम्पादन शुरू किया था?

(a) हिन्दू गजट

(b) सिख गजट

(c) जाट गजट

(d) इनमें से कोई नहीं

(c) जाट गजट

8. श्री फजली हुसैन के साथ मिलकर चौधरी छोटूराम ने पंजाब यूनियनिस्ट पार्टी की स्थापना कब की थी?

(a) वर्ष 1919 में

(b) वर्ष 1921 में

(c) वर्ष 1922 में

(d) वर्ष 1923 में

(d) वर्ष 1923 में

9. महात्मा गाँधी, मोहम्मद अली तथा शौकत अली के साथ रोहतक कब आए थे?

(a) 10 जनवरी, 1919 को

(b) 8 अक्टूबर, 1920 को

(c) 1 अक्टूबर, 1920 को

(d) 18 मार्च, 1920 को

(b) 8 अक्टूबर, 1920 को

10. अम्बाला मण्डल की डिविजनल पॉलिटिकल कॉन्फ्रेन्स, जिसमें महात्मा गाँधी अली भाइयों के साथ आए थे, भिवानी में कब हुई थी?

(a) मार्च, 1918 में

(b) जून, 1920 में

(c) अक्टूबर, 1919 में

(d) अक्टूबर, 1920 में

(d) अक्टूबर, 1920 में

11. 1892 ई. के लाहौर अधिवेशन में हिसार का प्रतिनिधित्व किस प्रसिद्ध नेता ने किया था?

(a) बालमुकुन्द गुप्त

(b) लाला मुरलीधर

(c) लाला लाजपत राय

(d) पं. दीनदयाल शर्मा

(c) लाला लाजपत राय

12. लाला लाजपत राय और सरदार अजीत सिंह को ब्रिटिश सरकार द्वारा गिरफ्तार करके माण्डले जेल में कब भेजा गया था?

(a) वर्ष 1907 में

(b) वर्ष 1904 में

(c) वर्ष 1902 में

(d) वर्ष 1906 में

(a) वर्ष 1907 में

13. कांग्रेस के नागपुर में हुए वार्षिक अधिवेशन में हरियाणा प्रान्त का प्रतिनिधित्व किसने किया था?

(a) सरदार बूटासिंह

(b)लाला उग्रसेन

(c) बाबू श्यामलाल

(d) पण्डित नेकीराम शर्मा

(b)लाला उग्रसेन

14. पंजाब प्रदेश में कांग्रेस के आदेश पर पूरे हरियाणा में स्वतन्त्रता दिवस कब मनाया गया?

(a) 12 जनवरी, 1932

(b) 10 दिसम्बर, 1932

(c) 15 अगस्त, 1935

(d) 26 जनवरी, 1932

(a) 12 जनवरी, 1932

15. हरियाणा में कांग्रेस की स्वर्ण जयन्ती कब मनाई गई थी?

(a) 18 अगस्त, 1930 को

(b) 30 जनवरी, 1935 को

(c) 28 दिसम्बर, 1935 को

(d) 10 दिसम्बर, 1936 को

(c) 28 दिसम्बर, 1935 को

16. आजाद हिन्द फौज से सम्बन्धित हरियाणा का वह शूरवीर कौन था, जिसने मणिपुर की भूमि पर सबसे पहले तिरंगा फहराया था?

(a) मेजर प्रताप सिंह

(b) मेजर सूरजमल

(c) दरबारा सिंह

(d) भजनलाल

(b) मेजर सूरजमल

17. वर्ष 1938 में जीन्द प्रजामण्डल की नींव जीन्द की राजधानी संगरूर में किस प्रसिद्ध देशभक्त ने डाली थी?

(a) राजेन्द्र कुमार जैन ने

(b) साधूराम ने

(c) हंसराज रहबर ने

(d) नन्दकिशोर ने

(c) हंसराज रहबर ने

18. गाँधीजी पलवल में कब गिरफ्तार हुए थे?

(a) 5 जनवरी, 1919 में

(b) 8 मई, 1920 में

(c) अप्रैल, 1919 में

(d) 17 अप्रैल, 1921 में

(c) अप्रैल, 1919 में

19. सनातन धर्म को पूरे उत्तर भारत में लोकप्रिय बनाने में महत्त्वपूर्ण योगदान देने वाले पं. दीनदयाल शर्मा हरियाणा में कहाँ के रहने वाले थे?

(a) झज्जर

(b) कैथल

(c) हिसार

(d) जीन्द

(a) झज्जर

20. स्वदेशी आन्दोलन का प्रचार करने 15 अक्टूबर, 1921 को कौन नेता रोहतक गए थे?

(a) मदनमोहन मालवीय

(b) मोहम्मद अली

(c) लाला लाजपत राय

(d) ‘a' और 'b' दोनों

(d) ‘a' और 'b' दोनों

21. हरियाणा के कौन-से नेता असहयोग आन्दोलन के पक्ष में नहीं थे?

(a) मौलिचन्द

(b) श्रीराम शर्मा

(c) जानकीदास

(d) चौधरी छोटूराम

(d) चौधरी छोटूराम

22. निम्न कथनों में से कौन-सा कथन असत्य है?

(a) अम्बाला के लाला मुरलीधर ने अपना रायबहादुरी का पद छोड़ा

(b) गोकुलचन्द्र और नैनसुख दास ने 'कुर्सी नसीनी मेडल' सरकार को वापस किया

(c) बहादुरगढ़ के रामचन्द्र प्रमुख छात्र नेता थे

(d) हिसार, सिरसा और भिवानी के व्यापारियों ने विदेशी कपड़ा न बेचने की सलाह को अस्वीकार कर दिया

(d) हिसार, सिरसा और भिवानी के व्यापारियों ने विदेशी कपड़ा न बेचने की सलाह को अस्वीकार कर दिया

23. कहाँ की नगरपालिका ने प्रस्ताव पारित कर 'प्रिंस ऑफ वेल्स' के आगमन का बहिष्कार किया?

(a) हिसार

(b) रोहतक

(c) रेवाड़ी

(d) गुड़गाँव

(b) रोहतक

24. लाला लाजपत राय की मृत्यु के बाद मार्च, 1929 में रोहतक में आयोजित हुई सभा में मुख्य अतिथि कौन थे?

(a) डॉ. सत्यपाल

(b) मोतीलाल नेहरू

(c) महात्मा गाँधी

(d) जवाहरलाल नेहरू

(b) मोतीलाल नेहरू

25. कहाँ की तहसीलदारी छोड़कर हीरासिंह चिनारिया ने प्रजामण्डल आन्दोलन का नेतृत्व किया?

(a) पटौदी रियासत

(b) महेन्द्रगढ़ रियासत

(c) जीन्द रियासत

(d) दुजाना रियासत

(c) जीन्द रियासत

26. 1843 ई. में कैथल के राजा उदय सिंह की मृत्यु के बाद किसने उसकी गद्दी पर हक जताया?

(a) सूरज कौर

(b) साहिब कौर

(c) गुलाबसिंह

(d) इनमें से कोई नहीं

(c) गुलाबसिंह

27. कैथल के राजा उदय सिंह की पत्नी का नाम था

(a) साहिब कौर

(b) जागीर कौर

(c) गुरजीत कौर

(d) सूरज कौर

(d) सूरज कौर

28. अंग्रेजों ने 10 अप्रैल, 1843 को किस नगर के चारों ओर सात चौकियाँ स्थापित कर नाकाबन्दी कर दी?

(a) लाडवा

(b) कैथल

(c) भिवानी

(d) बलावली

(b) कैथल

29. 1880 ई. में स्वामी दयानन्द ने कहाँ पर आर्य समाज की एक शाखा स्थापित की?

(a) रेवाड़ी

(b) हिसार

(c) सिरसा

(d) भिवानी

(a) रेवाड़ी

30. लाला लाजपत राय ने कहाँ 1886 ई. में आर्य समाज के शाखा स्थापित की?

(a) झज्जर

(b) भिवानी

(c) हिसार

(d) सिरसा

(c) हिसार

31. किस जिले के जाटों पर आर्य समाज का प्रभाव अधिक था?

(a) करनाल

(b) रोहतक

(c) भिवानी

(d) झज्जर

(b) रोहतक

32. निम्न कथनों में से कौन-सा कथन गलत है?

(a) राय मुरलीधर के प्रयास से 1886 ई. में अम्बाला में कांग्रेस की शाखा स्थापित हुई

(b) मुरलीधर के इस प्रयास को सार्थक बनाने के लिए लाल लाजपत राय ने 1887 ई. में हिसार कांग्रेस की स्थापना के

(c)' अक्टूबर, 1886 को रोहतक में कांग्रेस की पहले सार्वजनिक सभा हुई.

(d) उक्त सभी की अध्यक्षता बालमुकुन्द गुप्त ने की

(d) उक्त सभी की अध्यक्षता बालमुकुन्द गुप्त ने की

33. वर्ष 1909 के सुधारों के तहत कहाँ के जिला बोर्डी तथा कमेटियों को पंजाब विधानसभा के लिए सदस्य चुने जाने की अनुमति दी गई?

(a) रोहतक

(b) गुड़गाँव

(c) हिसार

(d) ये सभी

(d) ये सभी

(34.)सुमेलित कीजिए

सूची I सूची II

A. कोहिनूर अखबार 1. दीनदयाल शर्मा

B. भारत प्रताप 2. विशम्भर दयाल शर्मा

c. मथुरा अखबार 3. दीनदयाल शर्म

D. हरियाणा में आर्य समाज का प्रभाव 4. लाला लाजपत राय

@कूट:

A B c D

(a) 1, 4, 3, 2

(b) 1, 2, 3, 4

(c) 2, 4, 3, 1

(d) 4, 3, 2, 1

(b) 1, 2, 3, 4

35. हरियाणा में होमरूल लीग का कार्य असफल हो जाने पर नेकीराम शर्मा लोकमान्य तिलक को बुलाने कहाँ गए थे?

(a) पूना

(b) बम्बई

(c) दिल्ली

(d) कलकता

(a) पूना

36. पानीपत में अक्टूबर, 1920 में पहली राजनीतिक सभा का आयोजन किसने किया था?

(a) लका उल्लाह खाँ

(b) नेकीराम शर्मा

(c) खैर मोहम्मद

(d) सूफी इकबाल

(a) लका उल्लाह खाँ

37. असहयोग आन्दोलन के दौरान हरियाणा में किसने राय बहादुरी का पद छोड़ा?

(a) लाला मुरलीधर

(b) गोकुल चन्द्र

(c) नाजिर बेग

(d) गणपत राय

(a) लाला मुरलीधर

38. स्वतन्त्रता के पश्चात् पंजाब में पंजाबी और हिन्दी भाषा बोल-वालों के मध्य किस प्रश्न पर विरोध खड़ा हो गया?

(a) धर्म के प्रश्न पर

(b) जाति के प्रश्न पर

(c) आर्थिक प्रश्न पर

(d) भाषा के प्रश्न पर

(d) भाषा के प्रश्न पर

39. पंजाब में सच्चर फॉर्मूला कब लागू किया गया?

(a) 1 अक्टूबर, 1947

(b) 2 सितम्बर, 1948

(c) 1 अक्टूबर, 1949

(d) 2 सितम्बर, 1950

(c) 1 अक्टूबर, 1949

40. वर्ष 1955 में कहाँ के पुलिस उपाधीक्षक के दुर्व्यवहार के विरुद्ध बहुत जलसे-जुलूस हुए?

(a) रेवाड़ी

(b) सिरसा

(c) महेन्द्रगढ़

(d) मेवात

(b) सिरसा

41. अप्रैल, 1955 में प्रदेश सीमा निर्धारण के लिए आयोग का आगमन कहाँ हुआ?

(a) हिसार

(b) रोहतक

(c) सिरसा

(d) गुड़गाँव

(b) रोहतक

42. हिन्दी क्षेत्रीय समिति का अध्यक्ष किसे बनाया गया?

(a) फजल अली

(b) गोपीचन्द्र भार्गव

(c) बलवन्त तायल

(d) इनमें से कोई नहीं

(c) बलवन्त तायल

43. सिखों के नेता मास्टर तारासिंह ने पंजाबी सूबे के लिए कब आन्दोलन शुरू किया?

(a) वर्ष 1955

(b) वर्ष 1957

(c) वर्ष 1960

(d) वर्ष 1962

(c) वर्ष 1960

44. निम्न में से कौन 1916 में रोहतक कांग्रेस कमेटी के मन्त्री बने तथा लाहौर षडयन्त्र केस में इन्होंने क्रान्तिकारियों की पैरवी की?

(a) लाला दौलत राम

(b) राधा कृष्ण वर्मा

(c) लाला श्याम लाल

(d) बलदेव सिंह

(c) लाला श्याम लाल

45. वर्ष 1924 में जमींदार लीग की स्थापना किसने की?

(a) चौधरी देवीलाल

(b) बदलुराम

(c) चौधरी छोटूराम

(d) बाबू दयाल शर्मा

(c) चौधरी छोटूराम

46. 1886 ई. में निम्न में से प्रयास से अम्बाला में कांग्रेस की एक शाखा बनी?

(a) राय बहादुर मुरलीधर

(b) चूडामणि

(c) तुर्राबाज खाँ

(d) नेकी राम शर्मा

(a) राय बहादुर मुरलीधर

47. निम्न में से किस वर्ष तक हरियाणा के प्रत्येक जिले में कांग्रेस की शाखा खुल चुकी थी?

(a) 1902 ई.

(b) 1907 ई.

(c) 1888 ई.

(d) 1911 ई.

(b) 1907 ई.

48. झज्जर से प्रकाशित 'मथुरा अखबार क्या था?

(a) उर्दू साप्ताहिक पत्र

(b) उर्दू दैनिक पत्र

(c) हिन्दी मासिक पत्र

(d) इनमें से कोई नहीं

(a) उर्दू साप्ताहिक पत्र

49. निम्न में से किसके विरोधस्वरूप बाल मुकुन्द गुप्त द्वारा 'शिवशम्भू का चिट्ठा' नामक लेख लिखा गया?

(a) माण्टेग्यू चेम्सफोर्ड सुधार

(b) माले मिण्टो सुधार

(c) सेडिशन कमेटी

(d) रॉलेट एक्ट

(b) माले मिण्टो सुधार

50. हरियाणा में आरम्भिक क्रान्तिकारी गतिविधियों का केन्द्र था?

(a) पानीपत

(b) झज्जर

(c) अम्बाला

(d) हिसार

(c) अम्बाला

Download Haryana rashtrey aandolan samany gyan gk pdf in hindi