4 January Current Affairs Quiz In Hindi 2022

 अब आपको हमारी वेबसाइट पर हर दिन के mcq current affairs पढ़ने को मिलेंगे| आज हम आपको 4 January का Daily Current Affairs In Hindi Objective Question Answer 2021 दे रहे है| Show Ans पर क्लिक करके आप Answer देख सभी करंट अफेयर्स के प्रश्नों का|


अगर आपने हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन नही किया है तो अभी करे| निचे आपको लिंक मिल जाएगा|


4 January Current Affairs Quiz In Hindi 2022


4 January Daily Current Affairs In Hindi Objective Question Answer 2021


4 January Current Affairs Hindi Quiz : Exam Tyari Digital SEO life प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे कैंडीडेट और अध्यापकों के लिए हर दिन का  करेंट अफेयर्स क्विज लेकर आता रहता  है. आज 4 January  के करेंट अफेयर्स क्विज में आपको सभी एग्जामिनेशन से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उतर पढने को मिलेगे जिन से सीधा ही प्रश्न आपके एग्जाम में आ सकता है|


4 January Current Affairs Hindi Quiz 



प्रश्न . विश्व ब्रेल दिवस (World Braille Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?

a. 10 मार्च

b. 12 अप्रैल

c. 4 जनवरी

d. 20 अगस्त

c. 4 जनवरी

प्रति वर्ष विश्व ब्रेल दिवस 04 जनवरी को लुई ब्रेल के जन्मदिन के स्मरणोत्सव के रूप में मनाया जाता है. विश्व ब्रेल दिवस को संचार के साधन के रूप में ब्रेल के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने हेतु मनाया जाता है. विश्वभर में 04 जनवरी 2019 को पहला अंतरराष्ट्रीय ब्रेल दिवस मनाया गया था. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने विश्व ब्रेल दिवस के लिए 06 नवम्बर 2018 को प्रस्ताव पारित किया था.

प्रश्न . 1971 युद्ध में शामिल नौसेना के किस तत्कालीन वाइस एडमिरल का 100 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?

a. एसएच शर्मा

b. आर राजकुमार

c. अधीर अरोड़ा

d. रवनीत सिंह

a. एसएच शर्मा

पाकिस्तान के खिलाफ 1971 के युद्ध में नौसेना की पूर्वी कमान का नेतृत्व करने वाले वाइस एडमिरल एसएच शर्मा का सौ वर्ष की आयु में निधन हो गया. 1971 युद्ध में शर्मा ईस्टर्न फ्लीट के फ्लैग आफिसर कमांडिंग थे. शर्मा ईस्टर्न नौसेना कमांड के फ्लैग आफिसर के पद पर भी रहे थे.

प्रश्न . तीन ट्रिलियन डॉलर मार्केट वैल्यू वाली दुनिया की पहली कंपनी निम्न में से कौन बन गयी है?

a. एपल

b. फेसबुक

c. ट्विटर

d. इंस्टाग्राम

a. एपल

दिग्गज टेक कंपनी एपल ने सभी बड़ी कंपनियों को पीछे छोड़ते हुए इतिहास रच दिया है. 03 जनवरी को कंपनी की मार्केट वैल्यू 3 ट्रिलियन डॉलर पहुंच गई जो कि अब तक की सबसे अधिक वैल्यू है. द न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, 1976 में शुरू हुई एपल ने अगस्त 2018 में एक ट्रिलियन डॉलर का जादुई आंकड़ा छुआ था. उसे यह उपलब्धि हासिल करने में 42 साल का लंबा सफर तय करना पड़ा.

प्रश्न . पाकिस्तान क्रिकेट टीम के किस अंतरिम कोच ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है?

a. मैथ्यू हेडन

b. रमीज रजा

c. वकार यूनिस

d. सकलैन मुस्ताक

d. सकलैन मुस्ताक

पाकिस्तान के अंतरिम कोच सकलैन मुश्ताक ने अपने पद से इस्तीफा देते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को जानकारी दी है कि वह पूर्णकालिक तौर पर पाकिस्तान कोच का पद नहीं संभाल पाएंगे. पूर्व स्पिनर सकलैन मुश्ताक के अंडर में पाकिस्तान ने 3 सीरीज खेली और सभी में बेहतरीन प्रदर्शन किया. पाकिस्तान टी-20 विश्व कप में भारत और न्यूजीलैंड को हराते हुए सेमीफाइनल में पहुंची थी.

प्रश्न . आयुष मंत्रालय ने आयुष आहार योजना को हाल ही में लॉन्च किया. आयुष मंत्रालय के मंत्री कौन हैं?

a. तेजस्वी सूर्य

b. अश्विनी वैष्णो

c. सर्बानंद सोनोवाल

d. मनसुख मांडविया

c. सर्बानंद सोनोवाल

आयुष आहार आयुष मंत्रालय के मंत्री सर्बानंद सोनोवाल द्वारा लॉन्च किया गया. इस परियोजना का उद्देश्य पौष्टिक आहार के माध्यम से स्वस्थ जीवन को बढ़ावा देना है. इस योजना के अंतर्गत पोषक डाइट के माध्यम से स्वास्थ्य जीवन को प्रतोसहित किया जाएगा.

प्रश्न . प्रधानमंत्री द्वारा किस शहर में मेजर ध्याॉनचंद खेल विश्वआविद्यालय की आधारशिला रखी गई?

a. कानपुर

b. मेरठ

c. लखनऊ

d. गोरखपुर

b. मेरठ

प्रधानमंत्री द्वारा मेरठ में मेजर ध्यायनचंद खेल विश्व1विद्यालय की आधारशिला रखी गई. यह विश्व विद्यालय मेरठ के सरधना कस्बे् में सलावा और कैली गांवों में स्थायपित किया जा रहा है. इसके निर्माण पर लगभग 700 करोड़ रुपए का खर्च आने का अनुमान है.

प्रश्न . हाल ही में किस देश ने अंडर-19 एशिया कप क्रिकेट का खिताब जीत लिया है?

a. पाकिस्तान

b. भारत

c. बांग्लादेश

d. श्रीलंका

b. भारत

भारत ने अंडर-19 एशिया कप क्रिकेट का खिताब जीत लिया है. दुबई में हुए फाइनल मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 9 विकेट से हरा दिया. टॉस जीतकर पहले बल्ले बाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने 9 विकेट पर 106 रन बनाए. बारिश से बाधित मैच में डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर मैच 38 ओवर का कर दिया गया और भारतीय टीम ने 102 रन के संशोधित लक्ष्यर को 21 ओवर और तीन गेंद में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया.

प्रश्न . हाल ही में साहित्य अकादमी ने कितने भाषाओं में साहित्य अकादमी पुरस्कार 2021 की घोषणा की?

a. 20

b. 25

c. 30

d. 32

a. 20

हाल ही में साहित्य अकादमी ने 20 भाषाओं में साहित्य अकादमी पुरस्कार 2021 की घोषणा की. साहित्य अकादमी ने वर्ष 2021 के लिये युवा पुरस्कार और बाल साहित्य पुरस्कार की भी घोषणा की है. साहित्य अकादमी पुरस्कार वर्ष 1954 में स्थापित, एक साहित्यिक सम्मान है. यह पुरस्कार साहित्य अकादमी (नेशनल एकेडमी ऑफ लेटर्स) द्वारा प्रतिवर्ष प्रदान किया जाता है.