Basics of general science related to general knowledge in Hindi famous books on it

 Basics of general science related to general knowledge in Hindi famous books on it -मानव रक्त संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी प्रश्न-उत्तर | Important information about Human Blood Questions and Answers in Hindi.

Basics of general science related to general knowledge in Hindi famous books on it


Basics of general science related to general knowledge in Hindi famous books on it

  • रक्त एक प्रकार का तरल संयोजी उत्तक (Fluid connective Tissue) होता है।
  • मानव शरीर के कुल भार के 07 प्रतिशत मात्रा में रक्त उसके शरीर में मौजूद होता है।
  • सम्पूर्ण शरीर में रक्त का परिसंचरण (Blood Circulation) हृदय (Heart) करता है।
  • पीएच मान (pH Value) मानव 7.4 रक्त को एक क्षारीय विलियन (Alkaline Solutions) बनाता है।
  • मनुष्य के शरीर में रक्त की मात्रा शरीर के भार का लगभग 07 प्रतिशत  होता है।
  • एक मनुष्य के शरीर में लगभग 05-06 लीटर रक्त रहता है।
  • पूरे शरीर में एक बार रक्त संचरण (Blood Circulation) में लगभग 23 सेकण्ड का समय लगता है।
  • रक्त समूह (Blood Group) की खोज सन् 1901 में लैण्ड स्टीनर (Karl Landsteiner) ने किया था।
  • मनुष्य में चार (A, B, AB, O) रक्त समूह पाया जाता है।
  • रक्त समूह O (Blood Group) – सर्वदाता (Universal Blood Donor) कहलाता है।
  • रक्त समूह AB (Blood Group) – सर्वग्राही (Universal Blood Recipient) होता है।
  • एक स्वस्थ्य मनुष्य का रक्तदाब (Blood pressure) पारे पर 120/80mm होता है।
  • श्वसन में शर्करा (Glucose) का आक्सीकरण होता है।
  • मानव शरीर में होने वाली क्रियाओं का नियमन (Regulation) और नियंत्रण (Control) तंत्रिका तंत्र (Nervous System) द्वारा होता है।
  • एक वयस्क मनुष्य में रक्त की औसत मात्रा 05-06 लीटर होता है। महिलाओं में पुरूषों के मुकाबले 1/2 लीटर रक्त कम होता है।
  • रक्त का मृत तरल भाग प्लाज्मा (Plasma) कहलाता है, यह रक्त का लगभग 60 प्रतिशत होता है।
  • प्लाज्मा (Plasma) का 90 प्रतिशत भाग जल (Water), 07 प्रतिशत प्रोटीन (Protein), 0.9 प्रतिशत लवण (Salt) तथा 0.1 प्रतिशत भाग ग्लूकोज (Glucose) होता है।
  • पचे हुए भोजन एवं हार्मोन का शरीर में संवहन प्लाज्मा का मुख्य कार्य है।
  • जब प्लाज्मा से फाइब्रिनोजेन (Fibrinogen) अलग कर दिया जाता है तो शेष बचा हुआ भाग सेरम (Serum) कहलाता है।
  • रक्त के 40 प्रतिशत भाग में रूधिकाणु (Blood Corpuscles) पाये जाते हैं, जो कि तीन (03) प्रकारों में – लाल रक्त कण (Red Blood Cell), श्वेत रक्त कण (White Blood Cell), एवं रक्त बिंबाणु (Blood Platelets) में विभक्त हैं