Basics of general science related to general knowledge in Hindi famous books on it -मानव रक्त संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी प्रश्न-उत्तर | Important information about Human Blood Questions and Answers in Hindi.
Basics of general science related to general knowledge in Hindi famous books on it
- रक्त एक प्रकार का तरल संयोजी उत्तक (Fluid connective Tissue) होता है।
- मानव शरीर के कुल भार के 07 प्रतिशत मात्रा में रक्त उसके शरीर में मौजूद होता है।
- सम्पूर्ण शरीर में रक्त का परिसंचरण (Blood Circulation) हृदय (Heart) करता है।
- पीएच मान (pH Value) मानव 7.4 रक्त को एक क्षारीय विलियन (Alkaline Solutions) बनाता है।
- मनुष्य के शरीर में रक्त की मात्रा शरीर के भार का लगभग 07 प्रतिशत होता है।
- एक मनुष्य के शरीर में लगभग 05-06 लीटर रक्त रहता है।
- पूरे शरीर में एक बार रक्त संचरण (Blood Circulation) में लगभग 23 सेकण्ड का समय लगता है।
- रक्त समूह (Blood Group) की खोज सन् 1901 में लैण्ड स्टीनर (Karl Landsteiner) ने किया था।
- मनुष्य में चार (A, B, AB, O) रक्त समूह पाया जाता है।
- रक्त समूह O (Blood Group) – सर्वदाता (Universal Blood Donor) कहलाता है।
- रक्त समूह AB (Blood Group) – सर्वग्राही (Universal Blood Recipient) होता है।
- एक स्वस्थ्य मनुष्य का रक्तदाब (Blood pressure) पारे पर 120/80mm होता है।
- श्वसन में शर्करा (Glucose) का आक्सीकरण होता है।
- मानव शरीर में होने वाली क्रियाओं का नियमन (Regulation) और नियंत्रण (Control) तंत्रिका तंत्र (Nervous System) द्वारा होता है।
- एक वयस्क मनुष्य में रक्त की औसत मात्रा 05-06 लीटर होता है। महिलाओं में पुरूषों के मुकाबले 1/2 लीटर रक्त कम होता है।
- रक्त का मृत तरल भाग प्लाज्मा (Plasma) कहलाता है, यह रक्त का लगभग 60 प्रतिशत होता है।
- प्लाज्मा (Plasma) का 90 प्रतिशत भाग जल (Water), 07 प्रतिशत प्रोटीन (Protein), 0.9 प्रतिशत लवण (Salt) तथा 0.1 प्रतिशत भाग ग्लूकोज (Glucose) होता है।
- पचे हुए भोजन एवं हार्मोन का शरीर में संवहन प्लाज्मा का मुख्य कार्य है।
- जब प्लाज्मा से फाइब्रिनोजेन (Fibrinogen) अलग कर दिया जाता है तो शेष बचा हुआ भाग सेरम (Serum) कहलाता है।
- रक्त के 40 प्रतिशत भाग में रूधिकाणु (Blood Corpuscles) पाये जाते हैं, जो कि तीन (03) प्रकारों में – लाल रक्त कण (Red Blood Cell), श्वेत रक्त कण (White Blood Cell), एवं रक्त बिंबाणु (Blood Platelets) में विभक्त हैं