hssc je syllabus pdf download 2023

hssc je syllabus pdf download 2023 with study material pdf Download .

अगर आप haryana hssc je syllabus खोज रहे है तो आपको हम देंगे je का full syllabus pdf और साथ में study material pdf भी आपको मिलेंगी। जो एग्जाम की तैयारी के लिए जरूरी है।

hssc je syllabus pdf download


HSSC JE Syllabus 2022

कुछ सब्जेक्ट जो सभी ब्रांच के लिए कॉमन होंगे पहले हम उन्हें देखते है। उसके बाद आपको ब्रांच के हिसाब से वो सब्जेक्ट की लिस्ट देंगे। जिन्हे आपको अपनी ब्रांच के हिसाब से पढ़ना होगा। 

English Subject :

  • Antonyms
  • Direct and Indirect Speech
  • Active and Passive voice
  • Sentence improvement
  • Theme detection
  • Vocabulary test
  • Spotting errors
  • Idioms and phrases
  • Double Synonyms
  • Synonyms
  • Reconstruction of sentences
  • Homonyms
  • A deriving conclusion from the passage
  • Choosing the correct/incorrect sentence
  • One word substitution
  • Comprehension
  • Rearrangement of a sentence in paragraph
  • Common errors
  • Sentence completion
  • Passage completion
  • Choosing the appropriate filler
  • Transformation
  • Passage correction
  • Spelling test

यहाँ से पढ़े : english 

Haryana Gk:

हरियाणा सामान्य ज्ञान के लिए आप haryana के पुराने पेपर को पढ़े।  हम आपको 170 से भी अधिक hssc previous year question paper hindi और इंग्लिश दोनों भाषा में सोलूशन के साथ दे रहे है आप डाउनलोड करके उन्हें पढ़ सकते है। 

यहाँ से पढ़े : Haryana gk In Hindi 

Math: 

  • Decision Making
  • Inference
  • Number Ranking
  • Numerical Ability
  • Unitary Method
  • Number System
  • HCF
  • Profit and Loss
  • Mensuration 2D and Mensuration 3D
  • Time and Distance
  • Average
  • Simplification
  • Decimal Fractions
  • Algebra
  • LCM
  • Time and Work
  • Ratio and Proportions
  • Simple Interest and Compound Interest
  • Percentage
यहाँ से पढ़े : Math Questions Answer

Reasoning:

  • Figure Matrix Questions
  • Analogy
  • Mirror Images
  • Number Series
  • Grouping Identical Figures
  • Problems on Age Calculation
  • Coding-Decoding
  • Test of Direction Sense
  • Blood Relations
  • Non-Verbal Series
  • Venn diagram
  • Arguments
  • Alphabet Series

Computer:

कंप्यूटर के लिए हमने आपको एक बहुत ही अच्छी बुक बताई थी है।  लुसेंट की कंप्यूटर की बुक आप पढ़े।  उस से ही स्बशी प्रश्न पूछे जाते है। हमने भी आपको महत्पूर्ण कंप्यूटर के पश्नों की पीडीऍफ़ दी हैं आप नीचे दिए हुवे लिंक से डाउनलोड कर सकते है। 

  • MS Windows
  • Introduction to Computer Science
  • Workplace Productivity Tools
  • The Internet
  • Data Structures
  • Database Management System
  • Internet Usage
  • MS Word & MS Excel etc.
  • MS PowerPoint
  • Boolean Algebra
  • Windows
  • Computer Software & Hardware
यहाँ से पढ़े : Computer 

India Gk:

इंडिया का सामान्य ज्ञान जरूरी है लेकिन आप आधुनिक भारत के इतिहास और भूगोल को ध्यान से पढ़े। इन्ही से अधिक पढ़न पूछे जाते है।  

Hindi:

Hindi भाषा से भी आप से प्रश्न पूछे जाऐगे। आपको हिंदी व्याकरण को पढ़ना है। 

यहाँ  से पढ़े : हिंदी 

अभी हम hssc je mechanical, electrical, civil engg syllabus को देखते है।  ऊपर वाले सब्जेक्ट को अच्छे से पढ़ने इनमें से 60 पतिशत तक आपको क्वेश्चन देखने को मिलेंगे।

hssc je mechanical syllabus

आपको जो mechanical syllabus में जो सब्जेक्ट बताए जा रहे है। अच्छी तैयारी के लिए आप कोई भी एक अच्छी सी बुक लें जिसमें आपको सॉर्ट में क्वेश्चन पढ़ने को मिलेंगे।  आप बुक स्टोर से ag के गैस पेपर ले कर उसे भी पढ़ सकते है। जिसमें आपको ऑप्शन टाइप और शार्ट क्वेश्चन आंसर मिलते है। 

  • Engineering Graphics 
  • General Chemistry 
  • Material Science
  • Manufacturing Processes
  • Applied Thermodynamics
  • Fluid Mechanics
  • I.C Engines and Gas Turbines
  • Introduction to Nanoscience and Nanotechnology
  • Solid Mechanics
  • Measurement and Meteorology
  • Heat Transfer
  • Machine Dynamics
  • Control systems
  • Automobile Engineering
  • Industrial Management

hssc je electrical syllabus

आपको जो electrical syllabus में जो सब्जेक्ट बताए जा रहे है। अच्छी तैयारी के लिए आप कोई भी एक अच्छी सी बुक लें जिसमें आपको सॉर्ट में क्वेश्चन पढ़ने को मिलेंगे।  आप बुक स्टोर से ag के गैस पेपर ले कर उसे भी पढ़ सकते है। जिसमें आपको ऑप्शन टाइप और शार्ट क्वेश्चन आंसर मिलते है। 

  • Circuits 
  • Communication Systems 
  • Control Systems 
  • Microelectronics or Photonics 
  • Signal Processing 
  • Nanotechnology 
  • Power and Energy Systems 
  • Remote Sensing and Power Sensing 
  • Electromagnetics 

hssc je civil syllabus 

आपको जो civil syllabus में जो सब्जेक्ट बताए जा रहे है। अच्छी तैयारी के लिए आप कोई भी एक अच्छी सी बुक लें जिसमें आपको सॉर्ट में क्वेश्चन पढ़ने को मिलेंगे।  आप बुक स्टोर से ag के गैस पेपर ले कर उसे भी पढ़ सकते है। जिसमें आपको ऑप्शन टाइप और शार्ट क्वेश्चन आंसर मिलते है। 

  • Civil Engineering Drawing
  • Building Technology
  • Structural Analysis
  • Fluid Mechanics
  • Fluids Laboratory
  • Engineering Geology
  • Environmental Engineering
  • Irrigation Engineering
  • Open Channel Hydraulic Machinery
  • Engineering Economics & Principles of Management
  • Design of Hydraulic Structures
  • Design and Drawing RC Structures
  • Advanced Structural Design
  • Advanced Foundation Design
  • Numerical Methods and Operations Research
  • Ground Water Hydrology
  • Building Maintenance
  • Advanced Surveying and Remote Sensing
  • Quantity Surveying and Valuation
  • Architecture and Town Planning
  • Construction Engineering and Management
  • Transportation Engineering
  • Earth and Rockfill Dam Engineering
  • Coastal Engineering and Marine Structures
  • Environmental Pollution Control Engineering
  • Finite Element Method

Download study material pdf :

निष्कर्ष:

ये hssc je syllabus में आपको आपकी ब्रांच के हिसाब से हमने आपको सिलेबस दिया है।  अगर आप अच्छे से तैयारी करते है।  तो आप को je बनने से कोई नहीं लोक सकता।  अच्छी तैयारी के लिए आप पुराने पेपर और करंट अफेयर्स को जरूर पढ़ना। 


मेरी तरफ से आपके लिए एक शेर :

तैयारी आपको करनी है।  कमयाभी आपकी होगी, जो मुड़ोगे पीछे तो लोगों द्वारा जी जाने वाली गालियाँ भी आपकी होगी। हुवे जो कामयाब तुम तो महौले में उठने वाली बातें भी आपकी होगी साबासि भी आपकी होगी, सादी भी आपकी होगी।