Computer important question in hindi pdf 2023 | Personal computer operating system Part

आज हम आपके लिए personal computer operating system Part के quiz लेकर आये है जो एग्जाम के लिए बहुत ही महत्पूर्ण होते है सभी एग्जाम में इन पार्ट को लेकर बहुत बार प्रश्न पूछा गया है| आप इनकी pdf नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है| अभी हम quiz करते है|

Computer important question in hindi pdf 2022
Personal computer operating system Part

Computer important question in hindi pdf 2023

All Computer important question Quiz in hindi 2022 Pdf लिंक नीचे आपको मिलेगा quiz के लास्ट में जाकर डाउनलोड करे और पढ़े.

1............CPU के लिए सामान्य गणित परफार्म करता है।

(a) ALU

(b) DIMM

(c) BUS

(d) Register

(e) इनमें से कोई नहीं

(a) ALU

2. मदरबोर्ड के कंपोनेन्ट्स के बीच इन्फार्मेशन.....के माध्यम से ट्रेवल करता है।

(a) फ्लैश मेमरी

(b) CMOS

(c) बेज

(d) बसेज (Bus)

(e) पेरिफरल्स

(d) बसेज (Bus)

3. कम्प्यूटर का मुख्य पटल कहलाता है?

(a) फादर बोर्ड

(b) मदर बोर्ड

(c) की बोर्ड

(d) उपर्युक्त तीनों

(e) इनमें से कोई नहीं

(b) मदर बोर्ड

4. पी.सी. का पूरा नाम क्या है ?

(a) पर्सनल कम्प्यूटर

(b) प्राइवेट कम्प्यूटर

(c) पब्लिक कम्प्यूटर

(e) इनमें से कोई नहीं

(d) 1 तथा 2 दोनों

(a) पर्सनल कम्प्यूटर

5.. ..संपूर्ण कंप्यूटर प्रणाली के लिए संप्रेषण नियंत्रण करता है।

(a) अंकगणित-तार्किक यूनिट

(b) सेमी कंडक्टर

(c) मदरबोर्ड

(d) कोप्रोसेसर

(e) इनमें से कोई नहीं

(c) मदरबोर्ड

6. .......कंप्यूटर प्रणाली के लिए विस्तारण क्षमता प्रदान करते हैं।

(a) सांकेट्स

(b) स्लॉट्स

(c) बाइट

(d) बेज

(ez) इनमें से कोई नहीं

(b) स्लॉट्स

7. प्रोसेसिंग डिवाइज | उपकरण का उदाहरण होगा...

(a) चुंबकीय / मैग्नेटिक इंक रीडर

(b) टैबलेट PC

(c) विशेष कार्य कार्ड

(d) स्कैनर्स

(e) कुंजीपटले

(c) विशेष कार्य कार्ड

8. .......डिस्क को पढ़ने के लिए प्रयोग में आने वाला हार्डवेयर है।

(a) फ्लॉपी डिस्क

(b) हार्डवेयर

(c) सॉफ्टवेयर

(d) डिस्क ड्राइव

(e) CPU

(d) डिस्क ड्राइव

9. ........एक बॉक्स है जिसमें कंप्यूटर सिस्टम के सर्वाधिक महत्वपूर्ण भाग होते हैं।

(a) सोफ्टवेयर

(b) हार्डवेयर

(c) इनपुट डिवाइस

(d) सिस्टम यूनिट

(e) इनमें से कोई नहीं

(d) सिस्टम यूनिट

10. .......हार्ड ड्राइव सिस्टम यूनिट में परमानेन्टली लोकेटेड होते हैं और ये निकालने के लिए डिजाइन नहीं किये गये होते हैं, जब तक कि उन्हें रिपेर या रिप्लेस करने की जरूरत न हो।

(a) स्टेटिक

(b) इंटरनल

(c) एक्सटरनल

(d) रिमुव

(e) इनमें से कोई नहीं

(b) इंटरनल

11. इलेक्ट्रानिक कंपोनेन्टवाले थिन प्लेट या बोर्ड को कहते हैं।

(a) हार्ड डिस्क

(b) स्कैनर

(c) RAM

(d) ROM

(e) सर्किट बोर्ड

(e) सर्किट बोर्ड

12. निम्न में से कौन-सा सिस्टम यूनिट का भाग है ?

(a) मॉनिटर

(b) CPU

(c) CD-ROM

(d) फ्लॉपी डिस्क

(e) प्रिंटर

(b) CPU

13. एक्सपैंशन कार्ड ______में इन्सर्ट किए जाते हैं।

(a) स्लॉट

(b) पेरिफेरल डिवाइस

(c) CPU

(d) कंप्यूटर के पीछे

(e) पेग्स

(a) स्लॉट

14. मदरबोर्ड क्या है?

(a) कंप्यूटर के ऑन करने पर एक्सेस किया जानेवाला पहला चिप

(b) सर्किट बोर्ड जिसमें पेरिफेरल डिवाइसें होती हैं

(c) वही जो CPU चिप है

(d) सर्किट बोर्ड जिसमें CPU और अन्य चिप होते हैं

(e) प्रिंटर का भाग

(d) सर्किट बोर्ड जिसमें CPU और अन्य चिप होते हैं

15. कप्यूटर सिस्टम की घड़ी क्या है ?

(a) एक सॉफ्टवेयर है जो टास्क बार पर समय दिखाती है और परिवर्तित नहीं की जा सकती

(b) एक टाइमिंग डिवाइस है जो कंप्यूटर में सभी इन्स्ट्रक्शन इनपुट को प्रोसैस करती है

(c) एक टाइमिंग डिवाइस है जो कंप्यूटर के ऑपरेशनों को सिंकोनाइज करने के लिए इलेक्ट्रिकल पल्स पैदा करती है

(d) एक डिवाइस है जो कंप्यूटर सिस्टम में सबसे नई और सबसे आधुनिक है

(c) एक टाइमिंग डिवाइस है जो कंप्यूटर के ऑपरेशनों को सिंकोनाइज करने के लिए इलेक्ट्रिकल पल्स पैदा करती है

16. निम्न में से कौन सा CPU का भाग नहीं है ?

(a) ALU

(b) प्रीफेच यूनिट

(c) डीकोड यूनिट

(d) RAM

(e) इनमें से कोई नहीं

(d) RAM

17. कंप्यूटर की घड़ी की स्पीड की गणना.....में की जाती है।

(a) गीगाबाइट

(b) बिट

(c) मेगाहार्ट्ज

(d) गीगाहार्ट्ज

(e) इनमें से कोई नहीं

(b) बिट

Download Computer important question in hindi pdf